MPHW full form | MPHW course details in Hindi

MPHW course details in Hindi: अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में कोई जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए MPHW कोर्स एक अच्छा करियर ऑप्शन बन सकता है, यह 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे 10 वीं कक्षा के बाद भी किया जा सकता है इसलिए बहुत से लोग इस कोर्स को करके अपना करियर बिल्ड करना चाहते हैं।

आज हम आपको MPHW Full Form के बारे में जानकारी देने वाले हैं, यहां हम आपको बताएंगे कि MPHW Course Details In Hindi क्या है, इस कोर्स को कैसे किया जाता है और इस कोर्स को करने के फायदे क्या हैं। तो चलिए सबसे पहले ये जानते हैं कि MPHW Full form

MPHW Full Form In Hindi

MPHW का इंग्लिश फूल फॉर्म Multi- Purpose Health Worker होता है और हिंदी फूल फॉर्म बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता होता है –

M

Multi

P

Purpose

H

Health

W

Worker

जैसा कि इसके फूल फॉर्म से पता चलता है कि यह ऐसा कोर्स है जिसमें कई तरह के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है जैसे कि नर्सिंग, साइकोलॉजी, सूक्ष्म जीव विज्ञान आदि।

MPHW Course Details In Hindi

MPHW एक ऐसा कोर्स है जिसे 10 वीं के बाद या 12 वीं के बाद भी किया जा सकता है, वे छात्र जिन्हें ये नहीं पता कि मेडिकल के क्षेत्र में उनके लिए कौन सा कोर्स करना सही रहेगा, वे इस कोर्स पर विचार कर सकते हैं।

इस कोर्स की ये विशेषता है कि इस कोर्स की फीस कम है और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आसानी से कहीं भी जॉब मिल जाती है, साथ ही MPHW की सैलरी भी बहुत अच्छी होती है।

जब आप इस कोर्स को कंप्लीट करेंगे तो आपको एक सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा जिसकी मदद से आप किसी भी स्वास्थ्य संस्था में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। यह कोर्स इसलिए भी पॉपुलर है क्योंकि 10 वीं के बाद इस कोर्स को करने में सिर्फ 2 साल का समय लगता है, वहीं अगर आप 12 वीं के बाद इस कोर्स को करते हैै तो एक साल के अंदर ही कोर्स पूरा कर सकते हैं, एक बात आपको और ध्यान रखनी है कि यह कोर्स सेमेस्टरवाइज होता है जिसे 4 भागों में बाटा जाता है।

MPHW कोर्स का उद्देश्य

बहुत से स्थान ऐसे हैं जहां अभी तक चिकित्सालय आदि की पहुंच नहीं है यानी जहां अभी भी स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है, ज्यादातर गांव में ही इस तरह की स्थिति देखी जाती है इस कारण से MPHW कोर्स को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है ताकि देश के युवाओं को स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण देकर ऐसे स्थानों तक पहुंचाया जा सके और उन स्थानो के लोगों को हेल्थ से जुड़ी सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाया जा सके।

MPHW course details in Hindi

MPHW कोर्स के लिए योग्यता

MPHW कोर्स के लिए आपको तभी अप्लाई करना चाहिए जब आप इसके लिए एलिजिबल हों, अगर आप इस कोर्स के पात्र नहीं होंगे तो आपको कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाएगा, आइए जानते है कि MPHW Course Eligibility क्या है –

  • स्टूडेंट को 10 वीं कक्षा में कम से कम 50% अंको से पास होना होगा।
  • 12 वीं कक्षा के बाद यह कोर्स करने के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट 12 वीं कक्षा में कम से कम 45% अंको से पास हो।
  • स्टूडेंट की उम्र 17 साल से 25 साल के बीच होना चाहिए।

MPHW कोर्स के लिए एडमिशन कैसे होता है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि MPHW Course के लिए आपको 10 वीं या 12 वीं की परीक्षा पहले पास करनी होगी उसके बाद ही आपको कॉलेज में MPHW के लिए एडमिशन मिल पाएगा। अगर आपने 10 वीं या 12 वीं की परीक्षा पास कर ली है तो आपको ये तय करना होगा कि आप किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। कई कॉलेज ऐसे होते हैं जहां एंट्रेस एग्जाम के बाद MPHW कोर्स के लिए एडमिशन लिया जाता है और कई कॉलेज ऐसे होते हैं जहां डायरेक्ट एडमिशन या मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन होता है।

अगर आप ऐसे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं जहां मेरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश दिया जाता है तो आपको 10 वीं या 12 वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने होंगे क्योंकि इन्हीं अंको के आधार पर आपको एडमिशन मिलेगा। अगर आप ऐसे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं जहां एंट्रेंस एग्जाम होता है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम के लिए एप्लीकेशन देना होगा और उसे क्लियर करना होगा।

MPHW Course Syllabus

MPHW Course में कई सब्जेक्ट्स होते हैं, यहां स्वास्थ्य से जुड़े सिलेबस की अधिकता होती है, इस कोर्स में निम्नलिखित सिलेबस होते हैं –

  • English 1
  • English 2
  • General Foundation 1
  • General Foundation 2
  • Community Health Nursing Paper 1
  • Health Promotion Paper 2
  • Primary Health Nursing Paper 3
  • Midwifery Paper 1
  • Child Health Nursing Paper 2
  • Health Center Management Paper 3

MPHW Course Fees

MPHW Course की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है, राष्ट्रीय स्तर के कॉलेज में अगर आप एडमिशन लेंगे तो आपको 1 लाख रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है, वहीं स्टेट लेवल के कॉलेज में MPHW की फीस 25,000 रुपए से 45,000 रुपए तक हो सकती है।

MPHW Course Document

हर विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स को एडमिशन देते वक्त कुछ दस्तावेजों की मांग की जाती है, इसी प्रकार MPHW कोर्स में एडमिशन के लिए भी आपको कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स आपको सबमिट करने होंगे जैसे कि –

  • 10 वीं या 12 वीं कक्षा का मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • बर्थ सर्टिफिकेट

MPHW Course कहां से करें?

हमारे देश में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जहां से MPHW कोर्स किया जा सकता है, बस इन विश्वविद्यालय की फीस में अंतर हो सकता है। अगर आप किसी बड़े कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपको ज्यादा फीस लगेगी और अगर आप किसी छोटे कॉलेज से यह कोर्स करते हैै तो काफी कम पैसे में कोर्स पूरा किया जा सकता है।

अगर हम बात करें MPHW कोर्स कराने वाले बेस्ट कॉलेज की तो इसमें कई ऐसे कॉलेज हैै जो स्टेट लेवल के हैं और कई नेशनल कॉलेज भी हैं, दोनों ही प्रकार के कॉलेज में मिलने वाली फैसिलिटी में अंतर होता है और उस वजह से फीस में भी अंतर पाया जाता है। MPHW कोर्स के लिए राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली पैरामेडिकल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज कोलकाता, पटना मेडिकल कॉलेज और दिल्ली मेडिकल कॉलेज बेस्ट हैं।

MPHW कोर्स करियर ऑप्शन

आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि MPHW कोर्स करके आप आगे क्या कर सकते हैं तो हम आपको बता दें कि अगर आपने ये कोर्स कर लिया तो आपके सामने कई सारे करियर ऑप्शन  आ जाएंगे जो निम्न लिखित हैं –

  1. आप ANM Course कर सकते हैं।
  2. GNM Course कर सकते हैं।
  3. B Sc Nursing कर सकते हैं।
  4. मेंटल हेल्थ काउंसलर के रूप में काम कर सकते हैं।
  5. हेल्थ एजुकेटर बन सकते हैं।
  6. हैल्थ सर्विस मैनेजर बन सकते हैं।
  7. सोशल सर्विस ऑक्युपेशन का काम कर सकते हैं।

MPHW Job Salary

MPHW का काम करके आप अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं हालाकि ये आपके काम पर भी निर्भर करता है। अगर आपको किसी बड़े हॉस्पिटल में जॉब मिल जाती है तो आप आराम से 20 हजार से 25 हजार रुपए वेतन प्राप्त कर सकते हैं और जैसे – जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

वहीं अगर आपको किसी छोटी संस्था में जॉब मिलती है तो आपको 10 हजार रूपए तक सैलरी मिल सकती है, वहीं अगर आपको कोई सरकारी जॉब मिल गई तो आपको कहीं ज्यादा सैलरी मिल सकती है।

FAQ

MPHW किस तरह का कोर्स है?

MPHW का मतलब Multipurpose Health Worker है जो कि एक नर्सिंग कोर्स है और इसमें स्टूडेंट्स को हेल्थ से जुड़ी शिक्षा और प्रशिक्षण दी जाती है।

MPHW कोर्स करने के लिए क्या जरूरी है?

MPHW कोर्स के लिए 10 वीं या 12 वीं कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना जरूरी है, साथ ही ये भी जरूरी है कि आपकी उम्र 17 साल से 25 वर्ष के बीच हो।

MPHW Course Full Form In English And Hindi

MPHW Course Full Form Multi Purpose Health Worker है और इसे हिंदी में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता कहते हैं।

MPHW Salary?

MPHW की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आपको किस प्रकार की जॉब मिली है जैसे कि अगर आपको प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिलती है तो आपको सैलरी 25 हजार तक हो सकती है और अगर आपको सरकारी संस्था में जॉब मिलती है तो आपकी सैलरी कहीं ज्यादा हो सकती है।

1 साल का कोर्स कौन सा है?

1 साल का कोर्स MPHW का है जिसे 12 वीं कक्षा पास करने के बाद किया जा सकता है, अगर आप ये कोर्स 10 वीं के बाद करना चाहते हैं तो आपके लिए इस कोर्स की अवधि 2 साल की होगी।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आज हमने जाना कि MPHW Full Form क्या है और MPHW Course Details In Hindi क्या है, उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आप भी 10 वीं या 12 वी कक्षा में हैं और मेडिकल के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स के ऊपर भी विचार करना चाहिए क्योंकि इस कोर्स में कई तरह के करियर स्कोप छुपे हुए हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये सारी जानकारियां पसंद आई होंगी और आगे आपके काम आएंगी, इसी प्रकार और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे साथ लगातार जुड़े रहना होगा क्योंकि आगे भी हम इस तरह की उपयोगी जानकारी आपके लिए लेकर आते रहेंगे।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment