My whatsapp number is Banned how to Unbanned in Hindi: व्हट्सऐप यूजर के साथ इन दिनों एक समस्या तेजी से बढ़ रही है कि उनके नंबर बैन कर दिए जा रहे हैं। जिसके बाद वो चाहते हुए भी अपने नंबर से व्हट्सऐप नहीं चला पा रहे हैं। क्योंकि व्हट्सऐप की तरफ से वो नंबर बैन कर दिया गया होता है।
ऐसे में यदि आप जानना चाहते हैं कि My whatsapp number is Banned how to Unbanned in Hindi कैसे करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि Whatsapp Unbanned kaise kare
बैन (Ban) क्या होता है?
My whatsapp number is Banned how to Unbanned in Hindi के बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि बैन क्या होता है। तो हम आपको बता दें कि बैन को हिन्दी में ‘पाबंदी’ कहा जाता है।
यदि यह किसी भी चीज या नंबर पर लगा दी जाती है तो आप उस नंबर से उस चीज का प्रयोग नहीं कर सकते हैं। जब तक कि उसे हटा ना दिया जाए। इसलिए इसका एक सीधा सा तरीका है कि आप उसे अनबैन (Unban) करवाइए। फिर जाकर उस चीज का प्रयोग करिए।
व्हट्सऐप नंबर बैन क्यों करता है?
ऐसा नहीं है कि व्हट्सऐप किसी भी नंबर को ऐसे ही बैन कर देता है। इसके पीछे कई कारण होते हैं। आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि वो कौन से कारण हो सकते हैं। जिनसे आपका नंबर बैन होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
- यदि आप किसी भी अपराध में लिप्त हैं और पुलिस या साइबर क्राइम की टीम की तरफ से व्हट्सऐप को मैसेज भेजा जाता है कि इस नंबर को बैन कर दो।
- यदि आप अपने व्हट्सऐप नंबर से किसी को चाइल्ड पोर्न (Child Porn) या किसी अन्य तरह की अश्लील चीजें बार बार भेजते हैं।
- यदि आप एक ही मैसेज को बार बार कई लोगों को भेजते हैं तो आपका नंबर बैन होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
- आप यदि ज्यादातर मैसेज ऐसे लोगों को भजते हैं। जिनके फोन में आपका नंबर सेव नहीं है। तो यह स्पैम (Spam) माना जाता है और नंबर बैन होने की संभावना बढ़ जाती है।
- आपने यदि कुछ गलत नामों से ग्रुप बना रखें हैं तो संभव है कि आपका व्हट्सऐप नंबर बैन कर दिया जाए। क्योंकि व्हट्सऐप ग्रुप के नाम पढ़ सकता है।
- यदि आपके नंबर को काफी सारे लोग रिपोर्ट करते हैं तो व्हट्सऐप उसे देखता है और कुछ गलत पाए जाने पर उस नंबर को बैन कर देता है।
बैन कितने प्रकार का होता है?
व्हट्सऐप नंबर बैन दो प्रकार से होते हैं। जिसमें सबसे पहला बैन है टेम्परेरी बैन (Temporary Ban) और दूसरा है परमानेंट बैन (Permanent Ban) दोनों तरह के बैन अलग अलग चीजों को देखकर किए जाते हैं। आइए इनके बारे में आपको संक्षेप में जानकारी देते हैं।
Temporary Ban
यदि हम इस प्रकार के बैन की बात करें तो आमतौर पर 90 प्रतिशत नंबर इसी तरह से बैन किए जाते हैं। जिनमें यदि यूजर खुद व्हट्सऐप से गुजारिश करता है तो उस बैन को हटा दिया जाता है। जिसके बाद वो यूजर अपने नंबर से आसानी से व्हट्सऐप का प्रयोग कर सकता है। लेकिन यदि एक ही नंबर से बार बार वही हरकत की जा रही है तो उसे आगे चलकर परमानेंट बैन भी किया जा सकता है।
Permanent Ban
इस तरह का बैन केवल 10 प्रतिशत नंबरों पर लगाया जाता है। जो कि तभी लगाया जाता है जब यूजर किसी गंभीर तरह का अपराध या कोई गलत चीज कर रहा हो। जिससे समझौता नहीं किया जा सकता हो। ऐसे यूजर के नंबर को गुजारिश के बाद भी अनबैन (Unban) नहीं किया जा सकता है। क्योंकि इनकी हरकतों से देश या समाज पर बहुत बड़ा खतरा आ सकता है।
Whatsapp Unbanned kaise kare?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि Whatsapp Unbanned kaise kare My whatsapp number is Banned how to Unbanned in Hindi यहां हम आपको कुल दो तरीके बताने जा रहे हैं आप उन दोनों तरीकों को एक साथ अपनाएं। ताकि आप नंबर व्हट्सऐप अनबैन (Unban) किया जा सके।
पहला तरीका
- सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हट्सऐप खोलना होगा। जिसमें फिलहाल कोई अकाउंट ना बना हो।
- इसके बाद आपको भाषा का चुनाव करना होगा।
- अब आपके सामने ऊपर तीन बिंदु दिखाई दे रहे होंगे। वहां क्लिक करने के बाद हैल्प (Help) पर जाना होगा।
- अब आपको अपनी समस्या लिखनी होगी। साथ ही जो नंबर आपका बैन हो गया है। उसका स्क्रीन शॉट लेना होगा उसे अपलोड कर देना होगा।
NOTE: इमेल में लिखा जाने वाला मैटर हमने नीचे दिया है। आप उसे सीधा कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं। लेकिन वहां मोबाइल नंबर और नाम अवश्य लिख दें।
- इसके बाद आप सीधे जीमेल (Gmail) में चले जाएंगे। आपको वहां से सीधे मेल भेज देनी होगी।
- इसके बाद आपको 48 घंटे तक इंतजार करना होगा। संभव है कि कोई जवाब भी आए या सीधे आपका नंबर अनब्लॉक कर दिया जाए।
- यदि कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आता है तो समझ जाइए कि आपका नंबर परमानेंट बैन कर दिया गया है। लिहाजा अब आपको कोई दूसरा रास्ता अपनाना होगा।
दूसरा तरीका
तीसरे तरीके के अंदर आपको कोई भी काम नहीं करना है। बस आपको हर दो महीने बाद जो नंबर आपका व्हट्सऐप की तरफ से बैन किया है, उससे व्हट्सऐप बनाकर देखना है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि व्हट्सऐप की तरफ से कुछ नंबर बैन भी किए जाते हैं। और बाद में उसे खोल भी दिया जाता है। इसलिए आप जब दोबारा उस नंबर से व्हट्सऐप बनाकर देखेंगे तो आपको इस बारे में जानकारी मिल जाएगी।
Email Matter
Hello sir,
My WhatsApp number has been banned by you. While I have not violated the rules of WhatsApp in any way. Finally, you are requested to check it once again. Also please try to remove the ban on my number.
Name: ABCD
Mobile Number: 1234
कितने घंटे में नंबर से बैन हट जाता है?
Whatsapp Unbanned kaise kare इसे समझने के बाद आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि यदि आपने ये सब कर लिया तो कितने घंटे में आपके व्हट्सऐप नंबर से बैन हट सकता है। तो हम आपको बता दें कि इसका कोई सटीक जवाब नहीं है।
क्योंकि आपकी शिकायत के बाद व्हट्सऐप की टीम आपके नंबर को दोबारा से देखती है। इसके बाद यदि उन्हें लगता है कि हॉ आप सही बात बोल रहे हैं। तो आपके नंबर से बैन हटा दिया जाता है। अन्यथा उसे बैन ही रहने दिया जाता है। सामान्यत: इस काम में 4 घंटे से लेकर 24 से 48 घंटे तक का समय लग सकता है। इसलिए आप कम से कम 48 घंटे का इंतजार करें।
अपने नंबर को बैन होने से कैसे बचाएं?
यदि आप चाहते हैं कि आप नंबर आगे कभी भी बैन ना हो तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने नंबर को बैन होने से बचा सकते हैं। जिससे आपको आगे कभी समस्या नहीं आएगी।
- कभी भी अपने पर्सनल नंबर (Personal Number) से किसी अपराधी या गलत आदमी को संदेश ना भेजें।
- कभी भी व्हट्सऐप की मदद से किसी को पोर्न या अश्लील कंटेंट ना भेजें। इससे आपका नंबर बहुत जल्दी बैन होता है।
- कभी भी गलत नामों से ग्रुप ना बनाएं। जिससे व्हट्सऐप को लगे कि ये ग्रुप गलत कामों के लिए प्रयोग हो रहे हैं।
- व्हट्सऐप के जरिए किसी भी तरह की देश के खिलाफ या समाज को तोड़ने वाली बात ना करें।
- कभी भी एक ही मैसेज सैकड़ों अनजान लोगों को ना भेजें। इससे व्हट्सऐप को आप सदिग्ध लगते हैं।
- हमेशा अपना व्हट्सऐप खुद ही प्रयोग करें। अन्य लोगों को उसे प्रयोग करने की इजाजत ना दें।
- यदि आपका फोन खो जाता है और उसमें व्हट्सऐप है तो उस नंबर को बंद करवा के नया व्हट्सऐप बना लें।
- एक ही नंबर से हद से ज्यादा मैसेज ना भेजें। जिससे व्हट्सऐप को आपके ऊपर शक हो जाए।
मार्केटिंग से जुड़े लोग क्या करें?
बहुत से लोग व्हट्सऐप के जरिए डिजिटल मार्केटिंग करने का काम करते हैं। लेकिन जैसे ही व्हट्सऐप को पता चल जाता है कि यहां से एक साथ कई सारे मैसेज अनजान लोगों को भेजे जा रहे हैं तो उसे बैन कर देता है। आइए उससे बचने का तरीका आपको हम बताते हैं।
- हमेशा अपने पास कई सारे नंबर रखें। ताकि एक नंबर बैन हो तो दूसरा प्रयोग कर सकें।
- कभी भी मार्केटिंग के लिए अपना निजी नंबर प्रयोग ना करें। इससे आपको समस्या हो सकती है।
- कभी भी एक ही मैसेज को कई लोगों ना भेजें। हर 100-200 लोगों के बाद उसमें कुछ बदलाव कर दें।
- मार्केटिंग वाले नंबर पर आप डीपी (DP) और स्टेटस (Status) और साथ में कुछ नंबर भी सेव कर लें। ताकि व्हट्सऐप को शक ना हो।
- संभव हो तो हर मैसेज कुछ जानने वालों के पास भी भेजें। जिससे आपके मैसेज को स्पैम ना समझा जाए।
- कभी भी एक साथ मैसेज ना भेजें। हमेशा एक मैसेज भेजने के बाद 10 सेकिंड का इंतजार कर लें।
- हर दिन अलग अलग नंबर से मैसेज भेजें। जैसे कि एक सप्ताह में 7 दिन 7 अलग अलग नंबर से मैसेज भेजें।
- यदि नंबर बैन हो जाए तो उसे खुलवाने की बजाय आप दूसरा नंबर खरीद लें और उससे मार्केटिंग करनी शुरू कर दें।
FAQ
व्हट्सऐप नंबर से बैन कैसे हटाएं?
व्हट्सऐप नंबर से बैन हटाने के लिए आपको व्हट्सऐप को लिखना होगा। जिसके बाद उनकी टीम आपकी शिकायत को देखेगी और उचित समाधान करेगी।
व्हट्सऐप से कितने घंटे में बैन हटता है?
सामान्यत: व्हट्सऐप से 24 से 48 घंटे में बैन हटा दिया जाता है। लेकिन कई बार यह समय ज्यादा भी लग जाता है।
व्हट्सऐप नंबर से कब बैन नहीं हटता है?
जब कोई नंबर व्हट्सऐप की तरफ से परमानेंट बैन (Permanent Ban) कर दिया जाता है। तो उसे शिकायत के बाद भी नहीं हटाया जाता है।
व्हट्सऐप नंबर को बैन होने से कैसे बचाएं?
व्हट्सऐप नंबर को बैन होने से बचाने के लिए आपको कभी व्हट्सऐप के नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। जिससे आपका नंबर बैन होने की नौबत आए।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Whatsapp Unbanned kaise kare, My whatsapp number is Banned how to Unbanned in Hindi इसे जानने के बाद आप आसानी से अपने नंबर से व्हट्सऐप बैन हटा सकते हैं। जिसके बाद आप दोबारा से उस नंबर से व्हट्सऐप बना सकते हैं और अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं। लेकिन यदि आपका बैन नहीं हटता है तो आप बेहतर होगा कि दूसरे नंबर से व्हट्सऐप बनाएं और अपने दोस्तों को वो नंबर दे दें।