नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले | नाम से आधार कार्ड निकालना

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले- नमस्‍कार दोस्‍तों, आधार कार्ड आज हमारे लिए एक बेहद ही महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज बन गया है। जिसकी जरूरत हमें सिर्फ सरकारी कामों में ही नहीं, बाल्‍कि बहुत बार राह चलते भी पड़ जाती है। लेकिन हमारी परेशानी तब बढ़ जाती है, जब हमारे पास ना तो आधार कार्ड होता है ना ही उसका नंबर।

ऐसी स्थिति में ज्‍यादातर हमें अपना काम अधूरे में ही छोड़ कर घर वापिस आधार कार्ड लेने आना पड़ता है। लेकिन अब आपको आगे से ऐसा नहीं करना होगा, क्‍योंकि आज हम अपनी इस पोस्‍ट में आपको बताने जा रहे हैं कि आप केवल अपने नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले।

नाम से आधार कार्ड निकालना बहुत ही आसान है बस आपके पास सही जानकारी और इंटरनेट की सुविधा होनी चहिये। तो चलिये जानते है नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले?

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले- तरीका

  • अपना आधार कार्ड नाम से डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप आधार कार्ड की ओफिशियल वेबसाइट ‘UIDAI’ पर आना होगा। इस वेबसाइट को आप अपने फोन या लैपटॉप में भी खोल सकते हैं।
  • इसके बाद आपको ‘My adhaar’ पर क्‍लिक करना होगा, जो कि होम पेज पर सबसे ऊपर ही आपको लिखा दिखाई देगा।
  • इस पर क्‍लिक करने के बाद आपको बहुत से ऑप्‍शन दिखाई देंगें। जिसमें आपको ‘Retrieve lost or EID/UID/ खोया ईआईडी/यूआईडी प्राप्त करे’ का चुनाव करके उस पर क्लिक करना होगा।

नाम से आधार कार्ड

  • इस ऑप्‍शन पर क्‍लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलता हुआ दिखाई देगा, जो कि एक फार्म के रूप में होगा। इसमें आपसे कई सारी जानकारी मांगी जा रही होंगी।
    नाम से आधार कार्ड 2
  • इस फार्म में सबसे ऊपर आपको अपने आधार कार्ड का नाम भरना होगा जैसे कि आपका नाम ‘MOHAN DAS’ है तो इसमें ठीक उसी तरह से MOHAN DAS ही भरना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल भरनी होगी, ध्‍यान रखें कि मोबाइल नंबर या ईमेल वहीं भरें जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो।

यदि आपका मोबाइल नंबर Aadhaar card के साथ लिंक नहीं है तो आप हमारा आर्टिकल आधार कार्ड से Mobile लिंक करने का तरीका पढ़ सकते है।

  • सब कुछ भरने के बाद अंत में दिखाई दे रहा कैप्‍चा भर दें, कैप्‍चा भरने के दौरान छोटे बड़े अक्षरों और गिनती का विशेष ध्‍यान रखें।
  • कैप्‍चा भरने के बाद आप अंत में नीले रंग के बॉक्‍स में दिखाई दे रहे ‘Send OTP’ पर क्‍लिक कर दें। इस पर क्‍लिक करते ही आपके सामने पेज के नीचे की साइड एक नया ऑपशन आ जाएगा जहां आपसे ओटीपी भरने को कहा जाएगा। यहां पर अपने मोबाइल पर प्राप्‍त हुए ओटीपी को भर दीजिए।
  • यदि आप सही ओटीपी भरते हैं तो आपको अगले पेज पर ले जाया जाएगा और वहां आपके सामने ‘E adhaar Download’ लिखा दिखाई देगा, आप जैसे ही इस लिंक पर क्‍लिक करेंगे आपके फोन में आपका आधार कार्ड पीडीएफ फार्म में डाउनलोड हो जाएगा। लेकिन ध्‍यान रखें क‍ि आपके फोन में डाउनलोड हुई ये पीडीएफ फाइल लॉक है।
  • इसी के साथ आपके मोबाइल नंबर पर आपका आधार नंबर भी भेज दिया गया होगा।
  • इस पीडीएफ फाइल को जैसे ही आप खोलेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा। ये पासवर्ड आपका नाम और जन्‍मतिथि है। जैसे कि आपका नाम ‘MOHAN DAS’ और आपकी जन्‍मतिथि का साल ‘1992’ है तो आपके पासवर्ड में आप ‘MOHA1992’ भरेंगे। इस पासवर्ड को बनाने में आपके नाम के शुरूआती चार अक्षर और आपका पूरा जन्म वर्ष भरना होगा। ध्‍यान रखें कि हमने ये पासवर्ड आपको एक उदाहरण के तौर पर बताया है आपको इसी तरह अपना एक अलग पासवर्ड बनाकर भरना होगा तभी आपका आधार कार्ड खुलेगा।

क्या आधार कार्ड Download करने का चार्ज लगता है?

जी नहीं, आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने का कोई चार्ज नहीं लगता परन्तु यदि आप आधार card को PVC कार्ड के रूप में स्पीड पोस्ट द्वारा मगवाना चाहते है तो आपको प्रति कार्ड 50 रुपये का चार्ज online pay करना पड़ता है।

अंतिम शब्द

आज अपने जाना कि नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले? आपको यह लेख कितना उपयोगी लगा आप हमें कमेंट या rating देकर बता सकते है। आपको हमेशा यह ध्यान में रखना चाहिए कि आपके मोबाइल पर आया हुआ OTP किसी और के हाथ ना लगाने पाए।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

13 thoughts on “नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले | नाम से आधार कार्ड निकालना”

  1. SIR MERA ADHAR CARD KHO GAYA HAI.USME MOBILE NUMBER BHI LINK NAHI HAI AUR N HI MUJHE ADHAR NUMBER YAD HAI.MUJHE ADHAR NIKALNA HAI

    Reply

Leave a Comment