NFT क्‍या है? | NFT से कैसे कमायें लाखों

NFT क्‍या है? NFT से कैसे कमायें लाखों

NFT हाल के दिनों में तेजी से उभरता हुआ नाम निकलकर आया है। क्‍योंकिे आपने सुना होगा कि NFT से लोग चंद मिनटों में करोड़ों रूपए कमा लेते हैं, वो भी घर बैठे बैठे। लेकिन यदि आप इस उभरते हुए बाजार के बारे में नहीं जानते तो हमारी ये पोस्‍ट आप अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको NFT के बारे में विस्‍तार से जानकारी देंगे। जिसके बाद आप ना सिर्फ NFT के माध्‍यम से पैसा कमा सकते हैं, बाल्कि आप अपनी लोकप्रियता भी बढ़ा सकते हैं। तो आइए जानते हैं क्‍या है ये NFT और कैसे इसके माध्‍यम से बन सकते हैं अमीर।

NFT क्‍या है

NFT एक तरह से कॉपीराइट से मिलता जुलता है। इसके अंदर आप चाहे तो यदि आपके अंदर कोई कौशल है तो उसे रजिस्‍टर कर सकते हैं। जिसके बाद एक तरह से उस चीज पर पूरी तरह से आपका अधिकार होगा। साधारण भाषा में यह एक तरह डिजिटल चीजों का लॉकर है। इसके बाद यदि किसी को आपकी बनाई हुई चीज पसंद आती है तो वो आपसे उसकी कीमत पूछेगा और यदि आप उस कीमत पर संतुष्‍ठ होते है तो उसे वो चीज बेच सकते हैं।

खास बात ये है आपकी खरीदी हुई चीज को जब वो आगे बेचेगा तो भी आप चाहे में तो उसमें पांच से दस प्रतिशत कमीशन तय कर सकते हैं। जिसके बाद वो चीज जितनी बार भी आगे बिकेगी उसमें से आपका कमीशन आपके पास आता रहेगा। साथ ही खरीदने वाला ये भी जान सकता है कि इस चीज को पहली बार किसने बेचा था।

इस तरह समझें NFT उपयोग

मान लीजिए आप कोई चित्रकार या पेंटर हैं। आपने कोई तस्वीर बनाई जिस पर आपने अपना समय, पैसा और शक्ति खर्च की। इसके बाद आपने वो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दी। लोगों ने उसकी खूब तारीफ की और आप खुश हो गए। लेकिन कुछ महीनों के बाद आप देखते हैं कि आपकी बनाई हुई तस्वीर लोग अपने फेसबुक पर डाल रहे हैं, Whats app पर लगा रहे हैं। लेकिन उसमें आपका कहीं कोई नामो निशान तक नहीं है।

जिससे लोग जान सकें कि आखिर ये तस्‍वीर बनाई किसने है। बहुत से छोटे चित्रकार तो उसे खुद की बनाई हुई तस्वीर तक बता रहे हैं। अब आप चाह कर भी किसी को नहीं कह सकते कि वो जो तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है वो आपकी ही बनाई हुई है। क्योंकि आपके पास तो उसका कुछ है ही नहीं। यहां आप सोच सकते हैं कि उस तस्‍वीर के बीच में यदि अपना नाम डाल देंगे त‍ो जब भी वो तस्‍वीर आगे जाएगी तो पता चलता रहेगा कि वो तस्‍वीर किसने बनाई है। लेकिन तकनीक की मदद से लोग आपके नाम की जगह अपना नाम तक लगा लेंगे।

अब सोचिए आप एक दूसरी नई तस्वीर बनाते हैं। अब आपको NFT और डिजिटल बाजार का पूरी तरह से ज्ञान हो चुका है। आपको पता चल चुका है कि आपकी बनाई तस्वीर इतनी अच्छी होती है कि लोग हाथों हाथ ले लेते हैं। अब आपने फिर से एक बेहतरीन तस्वीर बनाई और उसे NFT पर रजिस्टर कर दिया। जिसका आपको Digital licence भी मिल गया।

अब आप एक बार फिर उस तस्वीर को लोगों के सामने ये कहते हुए रखते हैं कि ये तस्वीर मेरी बनाई हुई है और ये इस तस्वीर का मेरे पास Digital Licence है। जो कि मेरे नाम से NFT पर रजिस्टर है। यदि कोई इसे खरीदना चाहे तो खरीद सकता है। अब कोई NFT पर कारोबार करने वाला आदमी सोचेगा कि इसकी बनाई हुई तस्वीर पिछले साल खूब वायरल हुई थी, इससे लगता है कि इसकी तस्वीर लोग खूब पसंद करेंगे।

अब वो आपको इस तस्वीर को खरीदने के लिए 5 लाख का ऑफर देता है। आप इस ऑफर पर ये कहते हुए राजी हो जाते हैं कि इस तस्वीर को वो आगे जितनी भी बार बेचा जाएगा उसका 5 प्रतिशत मेरा होगा। साथ ही 5 लाख आपको तुरंत मिलेंगे। अब आपका सौदा पूरा हो गया और आपकी बनाई हुई तस्वीर 5 लाख देने वाले की हो गई। अब वो आगे फिर 7 लाख, फिर 10 लाख,  फिर 12 लाख में बेचता है।

इसका भी आपको 5 प्रतिशत मिलेगा और खास बात ये है कि खरीदने वाले को पता भी होगा कि सबसे पहली बार ये तस्वीर किसने बनाई थी। ये एक डिजिटल बाजार है इसलिए यहां लेन देन crypto currency में ही होगा। जिसे आप बदलकर अपने बैंक खाते हैं भी ला सकते हैं। इस तरह से आप समझ सकते हैं कि आपकी पहली बार बनाई गई तस्वीर और दूसरी बार बनाई गई तस्वीर से NFT के माध्यम से किस तरह आप पैसा कमा सकते हैं।

इन लोगों ने NFT में करोड़ों में बेची अपनी Digital Art

सुल्‍तान गुस्‍ताफ जो कि इंडोनेशिया के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 22 साल है और ये एक समय में लगातार पांच साल तक रोजाना कंम्‍प्यूटर पर बैठकर सेल्‍फी लेते थे। NFT पर इन्‍होंने इन सेल्‍फी का एलबम बना दिया और डाल दिया। अब इनकी ये सेल्‍फी करोड़ों रूपए में जाकर बिकी है।

इसी तरह अमेरिका के रहने वाले एक व्यक्ति ने एक दस सेकिंड का विडियो पांच करोड़ में खरीदा था और इसे ही आगे चलकर दस करोड़ में बेच दिया। यानि बैठे बैठे पांच करोड़ का फायदा कमा लिया।‍

ये भी पढ़ें: कम लागत का बिजनेस

NFT से कमाई कैसे होती है

इस पर कुल चार तरीके से आपकी कमाई हो सकती है। चारों ही तरीके बेहद महत्‍वपूर्ण है और पैसे कमाने में बेहद मददगार सिद्ध हो सकती है। लेकिन हमारी सलाह है कि आप केवल एक ही तरीका अपनाएं और धैर्य के साथ लंबे समय तक लगे रहें। क्‍योंकि यहां पैसे की जगह आपको धैर्य दिखाने की जरूरत होती है।

पहला तरीका

पहला तरीका ये है कि आप अपनी खुद की NFT बनाइए। यानि काई ऐसी Digital Art बनाइए जो कि केवल आपके द्वारा ही बनाई जा सकती हो। इसमें कोई ग्राफिक्‍स, एनीमेशन या आपके हाथ की कोई कलाकारी भी हो सकती है। इसके बाद आप इसे लोकप्रिय कीजिए। जिसके बाद यदि किसी को लगता है कि आपकी बनाई हुई चीज वाकई दूसरों से अलग और बेहतर है तो उसे जरूर खरीदेंगे। इस तरह से यदि आपकी चीज एक बार बिक जाती है तो आने वाले समय में आपकी बनाई चीज हर बार बिक जाएगी और देखते ही देखते आप एक सुपरस्‍टार की तरह हो जाएंगे।

दूसरा तरीका

दूसरा तरीका ये है कि आप शेयर बाजार की तरह NFT बाजार में जाइए और जो भी NFT आपको सस्‍ते दाम में मिले उसे खरीद लीजिए। इसके बाद जब इसके दाम बढ़ जाएं तो आप इसे महंगे दाम में बेच दीजिए। इससे आपको काफी फायदा हो सकता है। लेकिन ये तभी संभव है जब आपको ये पता हो कि कौन सी NFT इस दौरान अभी सस्‍ते में मिल रही है और आगे चलकर इसका दाम बढ़ेगा ही। यदि ऐसा नहीं है तो आपको घाटा भी उठाना पड़ सकता है। क्‍योंकि ये शेयर बाजार की तरह है इसलिए इसमें आपको फायदे के साथ नुकसान के लिए भी तैयार रहना चाहिए।

तीसरा तरीका

तीसरा तरीका ये है कि आप NFT के डिजाइनर बन सकते हैं। आप कुछ मशहूर लोगों से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद वो आपको किसी भी तरह की NFT डिजाइन करने को कहेंगे और आप उन्‍हें NFT डिजाइन करके दे दीजिए। आप इस दौरान अपने काम का मुंह मांगा पैसा ले सकते है। जो कि एक तरह से आपकी आमदनी हो जाएगी।

ऐसा नहीं है कि ये काम केवल कुछ दिनों का होगा। ये काम लगातार चलता रहता है क्‍योंकि बहुत से लोग लगातार NFT में अपनी Digital art लगाते रहते हैं। लेकिन इस दौरान आपको एक बात पर ध्‍यान देना चाहिए कि आप जो कुछ भी बनाएंगे उस पर पूरा अधिकार उसी का होगा जिसके लिए आप वो चीज बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: पैसे कमाने का एप्प

कोई आपकी NFT क्यों खरीदेगा

पहला कारण

इसका सबसे पहला कारण तो है कि यदि NFT कोई मशहूर व्यक्ति बेचता है तो लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं। क्‍योंकि उन्‍हें पता होता है कि इस व्यक्ति की इतनी लोकप्रियता है कि इसकी बनाई हुई चीज कैसी भी क्‍यों ना हो लोग आज नहीं तो कल इसके पीछे लोग पागल हो जाएंगे। जिससे आपको फायदा ही फायदा होगा।

दूसरा कारण

दूसरा कारण ये है कि जब किसी चीज के प्रति इतना माहौल बन जाता है कि उसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जाती है। लोग भी इसी माहौल का शिकार हो जाते हैं और उन्‍हें लगता है कि यदि उन्‍होंने यह नहीं खरीदा तो कहीं वो बहुत बड़े नुकसान में ना चले जाएं। लोग इसी चक्‍कर में आकर उसे खरीद लेते हैं।

इसे ठीक इस तरह से समझ सकते हैं कि जब हम सड़क पर जा रहे होते हैं और कहीं भीड़ लगी होती है तो हम अपना वाहन उस जगह पर जरूर रोक कर देखते हैं कि आखिर वहां क्‍या हो रहा है। भले ही हमें बाद में लगे कि बेवजह हम यहां रूक गए। भारत में इन दिनों क्रिप्‍टोंकरेंसी में निवेश करने वाले लोगों के साथ भी ऐसा ही हो रहा है।

तीसरा कारण

तीसरा कारण ये है कि बहुत से लोगों को शौक होता है कि वो NFT को जोड़ कर रखें। ठीक उसी तरह से जैसे एक जमाने में लोग पूराने सिक्‍के और नोट जोड़ कर रखते थे। ये सिक्‍के उन्‍हें पता होता था कि किसी काम के नहीं हैं पर वो फिर भी इसे संभाल कर रखते थे। इसी तरह बहुत से शौकीन लोग NFT खरीद कर रखते हैं भले ही उसकी उन्‍हें कीमत क्‍यों ना चुकानी पड़े।

साथ ही कई बार इस तरह से लोग एक दूसरे की देखा देखी भी NFT खरीद लेते हैं। इसे और आसान भाषा में इस तरह समझ सकते हैं कि जब भारत में पांच सौ और एक हजार के नोट चलते थे तो हर किसी के पास होते थे। लेकिन वो नोट आज जिसके पास होंगे वो उन्‍हें बहुत संभाल कर रखेगा और हो सकता है कि आज के दस बीस साल बाद लोग उसे पाने और देखने के लिए पैसे भी चुकाने को तैयार हो जाएं।

चौथा कारण

अंत में हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो लोगों में NFT खरीदने का सबसे बड़ा कारण है। क्‍योंकि लोग इस तरह से सस्‍ते में NFT खरीदते हैं और महंगे दामों में बेच देते हैं। जो कि आज बहुत से लोग करते हैं। क्‍योंकि इससे उन्‍हें फायदा होता है। जो कि उन्‍हें बार बार ये काम करने को मजबूर करता है।

ये भी पढ़ें: PhonePe से ऑनलाइन सोना कैसे खरीदें

crypto currency में होता है लेन देन

यदि आपको ऊपर बताई गई हमारी सभी बातों से सहमत हैं तो और NFT पर अपनी डिजिटल आर्ट बेचना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि NFT पर लेन देन crypto currency के अंदर ही होता है। इसलिए आपको crypto currency के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। ताकि आप जब लेन देन करें तो किसी तरह के धोखा ना खा जाएं। इसके लिए आपको एक दूसरा अकाउंट बनाना पड़ेगा जहां आप इस तरह की करेंसी को बदला सकें।

NFT में निवेश के लाभ

  • इसका सबसे पहला लाभ तो ये है कि यहां आपकी बनाई और सृजित की हुई डिजिटल चीजों पर आपका एकाधिकार मिलता है। जो कि अबतक केवल बड़े कलाकार ही ले पाते थे। साथ ही इसका खर्चा भी मामूली सा होगा। जो कि एक आम आदमी के लिए फायदे की बात होगी।
  • दूसरा लाभ ये है कि आप इन चीजों को बेच भी सकते हैं। जिससे आपकी भारी भरकम आमदनी हो सकती है। क्‍योंकि यदि आपके अंदर कला है तो आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते कि इसकी कीमत क्‍या हो सकती है।
  • इसमें आपको अपनी बनाई हुई चीज का Digital Licence भी दिया जाता है। जो कि ये दर्शाता है कि ये चीज पूरी तरह से आपकी है और आप इसे जब चाहे बेच या रख सकते हैं।

NFT में निवेश के नुकसान

  1. NFT में निवेश का पहला नुकसान तो यही है कि ये प्रक्रिया बेहद जटिल है। जो कि कई बार आम आदमी समझ तक नहीं पाता। इससे जरूरी नहीं कि हर आदमी NFT में निवेश कर सके और लाभ उठा सके।

2. NFT में जो भी लेन देन होता है वो crypto currency में ही होता है। ऐसे में कुछ देश तो ऐसे हैं जिन्होंने crypto currency को पूरी तरह से बैन कर दिया है। वहां इससे होने वाले लेन देन किसी भी तरह से मान्य नहीं रहेंगे। जबकि यदि हम भारत की बात करें तो हाल ही में जब संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन् के द्वारा 2022-23 का बजट पेश किया गया था तो उसमें कहा गया था कि यदि अब से कोई crypto currency में लेन देन करता है और यदि उसे फायदा होता है तो सरकार उस पर 30% टैक्स लेगी।

यानि कि यदि आपको NFT से जो फायदा होता है तो उसका 30% सीधे सीधे सरकार की जेब में चला जाएगा। संभावना तो यहां तक जताई जा रही है कि आने वाले समय में इस कमाई पर 20% आयकर विभाग भी टैक्स लगा सकता है। जिसके बाद ये टैक्स कुल 50 प्रतिशत हो जाएगा। जिससे आपकी आमदनी आधी हो जाएगी।

3. तीसरा नुकसान ये है कि NFT का बाजार अभी अभी शुरू हुआ है। ऐसे में यह इसका केवल शुरूआती रूझान है जो कि हम देख रहे हैं। इस तरह से शुरूआती रूझान देखकर हम किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते। क्‍यों‍कि शुरूआती रूझान देखकर ही भारत के बहुत से लोग crypto currency में निवेश कर बैठे थे और अब उन्‍हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।

साथ ही NFT इस समय पूरी तरह से Black chain पर आधारित सिस्टम है। जिसके चलते इसका नियंत्रण किसी एक के पास नहीं है। ऐसे में संभव है कि आने वाले समय में इसमें काई कमी भी दिखाई दे जिसका समय के साथ पता चलेगा।

4. चौथा नुकसान है कि NFT और crypto currency के नियंत्रण में बहुत ज्यादा बिजली की खपत होती है। जिससे हमारे पर्यावरण को नुकसान होता है। यानि यदि ये बाजार जोर पकड़ता है तो सीधे सीधे हमारे पर्यावरण को नुकसान होगा।

Conclusion

आज आपने विस्तार पूर्वक जाना NFT क्या है? हालाँकि आपको यह अवश्य ध्यान में रखना होगा कि जितना आसान nft में निवेश करना लगता है उतना है नहीं। इसीलिए तैश में आकर कही भी निवेश करने से पहले पूरी जानकारी सही से पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment