प्रधानमंत्री विकलांग/दिव्यांग रोजगार योजना (NHFDC) के माध्यम से लोन कैसे लें?

NHFDC se vikalang Loan: एक समय था जब दिव्‍यांग लोगों को बड़ा ही असहाय समझा जाता था। लोग उन्‍हें बड़ी ही हीन भावना के साथ देखते थे। लेकिन आज समय बदल गया है। आज दिव्‍यांग लोग असहाय की बजाय की आत्‍मनिर्भर बन रहे हैं।

ऐसे में यदि आप समझना चाहते हैं कि दिव्यांग रोजगार योजना या प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना क्‍या है। इसके जरिए कैसे आवेदन किया जा सकता है, यह दिव्‍यांग लोगों की कैसे मदद कर सकती है। तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री विकलांग योजना के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Contents show

प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना क्‍या है?

यदि हम दिव्यांग रोजगार योजना या प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना के बारे में जानकारी दें तो यह दिव्‍यांग लोगों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए लाई गई है। जो कि साल 2019 में सरकार ने लांच की थी। इस योजना का मकसद ये है कि दिव्‍यांग लोगों को कम ब्‍याज दर में लोन उपलब्‍ध करवाना।

जिससे दिव्‍यांग भाई बहन भी आगे चलकर आसानी से लोन लेकर अपना कोई कारोबार शुरू कर सकें। साथ ही उसकी मदद से वो अपना जीवन तो बेहतर बना ही सकें, साथ ही अन्‍य लोगों को भी रोजगार देने का काम कर सकें। इस योजना के आने के बाद से काफी सारे दिव्‍यांग लोग आत्‍मनिर्भर बन रहे हैं।

‘दिव्‍यांग’ लोग कौन होते हैं?

यदि हम दिव्‍यांग लोगों की बात करें तो इन्‍हें कुछ साल पहले ‘विकलांग’ कहा जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अपील के बाद अब इन्‍हें दिव्‍यांग के नाम से जाना जाता है। दिव्‍यांग लोगों की श्रेणी में वो लोग आते हैं जो कि अपने शरीर से 40 प्रतिशत अक्षम होते हैं।

यानि यदि किसी इंसान के शरीर का 40 फीसदी भाग काम करने में समर्थ नहीं है तो उसे आप दिव्‍यांग कह सकते हैं। इसके लिए सरकार उन्‍हें दिव्‍यांगता सर्टिफिकेट जारी करती है। जो कि डॉक्‍टर की तरफ से पूरी तरह से जांच करने के बाद ही जारी किया जाता है। ऐसा नहीं है कि शरीर के किसी खास अंग के काम ना करने पर ही इंसान दिव्‍यांग होगा। ये दिव्‍यांगता कई प्रकार की होती है।

लोन लेने के लिए कितने % दिव्‍यांग होना जरूरी है?

दिव्यांग रोजगार योजना के लिए यह तो जरूरी है ही कि आप दिव्‍यांग हों। लेकिन इसके साथ इसका एक खास नियम भी है। कहने का मतलब ये है कि आप यहां दिव्यांग रोजगार योजना में लोन के लिए तभी आवेदन कर सकते हैं जब आप कम से कम 40 फीसद दिव्‍यांग हों।

इसकी जानकारी आपके दिव्‍यांग प्रमाण पत्र पर देखने को मिल जाएगी। लेकिन यदि आपके पास ये प्रमाण पत्र नहीं है तो आप किसी भी सरकारी अस्‍पताल में जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं। वहां आपको जानकारी दे दी जाएगी कि आप कितने प्रतिशत दिव्‍यांग हैं। खास बात ये है कि 40 प्रतिशत का मतलब 40 प्रतिशत ही है।

किन कामों के लिए मिल सकता है दिव्‍यांग लोन?

दिव्यांग रोजगार योजना के अंतर्गत सरकार ने कई सारे ऐसे काम दिए हैं, जिनके लिए कोई भी दिव्‍यांग भाई बहन लोन ले सकता है। आइए एक बार उन कामों के बारे में जानकारी देते हैं।

  • सेवा या कोई व्यापार का व्यवसाय करने के लिए लोन की सुविधा।
  • व्यावसायिक वाहन खरीदने के लिए लोन।
  • लघु औद्योगिक इकाई की स्थापना करने हेतु लोन।
  • कृषि गतिविधियों को चलाने के लिए लोन।
  • मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए लोन।
  • दिव्यांग/ विकलांग व्यक्तियों की शिक्षा या किसी तरह के प्रशिक्षण के लिए लोन।

लोन लेने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • आपका आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • दिव्‍यांग प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

कौन सी बैंक NHFDC लोन देती हैं?

  • नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन।
  • ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
  • पंजाब एण्ड सिंध बैंक।

NHFDC के तहत मिलने वाला लोन और ब्‍याज दरें

क्रम

लोन राशि

ब्‍याज दर (सालाना)

1.

50 हजार रूपए से कम का लोन

5 प्रतिशत

2.

50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन

6 प्रतिशत

3.

5 लाख से लेकर 15 लाख तक का लोन

7 प्रतिशत

4.

15 लाख से लेकर 25 लाख तक का लोन

8 प्रतिशत

नोट: NHFDC के तहत 25 लाख से अधिक का लोन नहीं दिया जाता है।

महिलाओं को कम ब्‍याज पर मिलता है लोन

यदि आप प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना के तहत आवेदन करने वाली एक दिव्‍यांग महिला हैं तो आपको अन्‍य लोगों के मुकाबले कम ब्‍याज दर पर लोन दिया जाता है। इसमें आपको पुरूषों के मुकाबले 1 प्रतिशत की छूट दी जाती है। उदाहरण के लिए यदि कोई पुरूष 50 हजार तक का लोन लेता है तो उसे 5 प्रतिशत का ब्‍याज देना होगा। लेकिन यदि लोन यदि महिला आवेदन करती है तो 4 प्रतिशत का ब्‍याज देना होगा।

क्‍या ब्‍याज दरें हमेशा स्थिर रहती हैं?

दिव्यांग रोजगार योजना से जुड़ा यह लेख हम 31 अगस्‍त 2024 को लिख रहे हैं। और आज की तारीख में आपको जो ब्‍याज दरें देखने को मिलेंगी उसकी जानकारी हमने आपको ऊपर साझा कर दी है। लेकिन यह हमेशा एक जैसी नहीं रहती हैं। इसलिए जब आप आवेदन करें तो इनकी वेबसाइट पर जाकर एक बार ताजा ब्‍याज दरें अवश्‍य देख लें।

इसके अलावा आप चाहें तो उस समय की ब्‍याज दरें फोन करके भी जानकारी ले सकते हैं। क्‍योंकि यह RBI के अधीन आता है। हालांकि, हम आपको एक बात स्‍पष्‍ट कर दें कि जब आप एक बार लोन ले लेते हैं तो आपकी ब्‍याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाता है।

प्रधानमंत्री विकलांग लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया?

यदि आप प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना के अंदर आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी सारी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आइए ऑनलाइन आवेदन करने का पूरा तरीका समझते हैं।

स्‍टेप 1: सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना होगा। जो कि आप गूगल में Nhfdc.nic.in लिखकर सर्च करके आ सकते हैं।

दिव्यांग रोजगार योजना

स्‍टेप 2: इसके बाद आपको वेबसाइट के सबसे ऊपर मेन्‍यू में ‘Online Facilities’ का विकल्‍प दिखाई देगा आपको सीधा वहीं पर क्लिक कर देना होगा।

दिव्यांग रोजगार योजना

स्‍टेप 3: इसके बाद आप दूसरे पेज पर चले जाएंगे। वहां आपको कई तरह के लोन के लिए विकल्‍प दिखाई देंगे। आपको सबसे पहले विकल्‍प पर क्लिक कर देना होगा। जो‍ कि प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना से जुड़ा होगा। नीचे आप फोटो में भी देख सकते हैं।

दिव्यांग रोजगार योजना

स्‍टेप 4: इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा। आपका काम होगा कि इसके अंदर सारी जानकारी भर दीजिए। जैसे कि आपका नाम, ईमेल, पता, लोन राशि, दिव्‍यांग प्रमाण पत्र की जानकारी, अपना मोबाइल नंबर और अपने फोटो और हस्‍ताक्षर अपलोड कर दीजिए।

दिव्यांग रोजगार योजना

स्‍टेप 5: इसके बाद आप फार्म को सब्मिट कर दीजिए। जिसके बाद आपके सामने एक रजिस्‍ट्रेशन नंबर आ जाएगा आप उसे नोट कर लीजिए।

स्‍टेप 6: अब आप अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपने फार्म का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं। अन्‍यथा यदि आप ये नहीं कर सकते हैं तो इनके हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन करके भी जानकारी ले सकते हैं। जो कि हमने आपको नीचे दिया है।

NOTE: NHFDC की वेबसाइट केवल लैपटॉप या कंम्‍प्‍यूटर में ही सही से काम करती है। इसलिए आप आवेदन फार्म मोबाइल से ना भरें।

NHFDC लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

यदि हम NHFDC लोन के पास होने के समय की बात करें तो इसका कोई तय समय नहीं है। क्‍योंकि इसके लिए सबसे पहले आपको अपने दस्‍तावेजों के साथ आवेदन करना होता है। इसके बाद आपके दस्‍तावेजों की जांच की जाती है। यदि सभी चीजें सही पाई जाती हैं तो आपका लोन पास होने की प्रक्रिया में चला जाता है। अन्‍यथा आपको वो दस्‍तावेज सही करना होता है।

क्‍या NHFDC के तहत लोन लेना सही है?

इसका एक लाइन में जवाब है ‘हॉ’ क्‍योंकि यदि आप आज की तारीख में किसी बैंक से लोन लेने जाते हैं तो वहां आपको 10 से 12 प्रतिशत तक का ब्‍याज चुकाना होगा। साथ ही लोन पास होना भी काफी कठिन काम है। इसलिए यदि आप NHFDC से लोन लेने के योग्य हैं तो आप यहां से अवश्‍य आवेदन कर दें। खास बात ये है कि यहां पर आपको पूरे 10 साल तक लोन मिल जाता है। जबकि बैंक आमतौर पर 5 साल के लिए ही आसानी से लोन पास करते हैं।

NHFDC हेल्‍पलाइन नंबर?

यदि आपको प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना के अंदर फार्म भरने में किसी तरह की समस्‍या आती है तो इनकी हेल्‍पलाइन नंबर पर भी फोन करके संपर्क कर सकते हैं। इनका टेलीफोन नंबर 011-45803730 है। जबकि ईमेल आईडी [email protected]  है। आप यहां भी मेल लिखकर भेज सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप NHFDC के दफ्तर जाना चाहते हैं तो इनके दफ्तर का पता National Handicapped Finance and Development Corporation, Red Cross Bhawan, Sector-12, Faridabad है। आप यहाँ पर किसी भी कार्यदिवस में जाकर पूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

कुछ जरूरी सावधानी

  • NHFDC के माध्‍यम से लोन लेने से पहले आप अपना बिजनेस प्‍लान अवश्‍य समझ लें। ऐसा ना हो कि आपको बाद में लोन चुकाना कठिन हो जाए।
  • लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन फार्म काफी सावधानी से भरें। ताकि आपका फार्म रद्द ना हो।
  • लोन राशि का चुनाव करते समय आप इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि यदि 5.50 लाख का आवेदन कर रहे हैं तो उसे 5 लाख ही कर दें। ताकि आपके ऊपर ब्‍याज का ज्‍यादा बोझ ना पड़े।
  • लोन की समय सीमा आप अपने हिसाब से थोड़ा ज्‍यादा ही लेकर चलें। क्‍योंकि इसे आगे कम तो किया जा सकता है। पर बढ़ाया नहीं जा सकता है।
  • लोन के लिए आवेदन करने के बाद आपको एक Registration Number दे दिया जाता है। आप हर 10 दिन में उससे अपना स्‍टेटस चेक करते रहें।
  • यदि आपको लोन लेने में किसी तरह की समस्‍या आती है तो इनकी हेल्‍पलाइन नंबर या ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।
  • कई बार NHFDC के नाम पर लोन दिलवाने के लिए फर्जी फोन या ईमेल आते हैं। आप उनके झांसे में कभी ना आएं। NHFDC लोन के लिए कभी किसी को फोन नहीं करता है।

FAQ

प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना क्‍या है?

प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना विकलांग लोगों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए चलाई गई है। जिसके तरत विकलांग लोगों को 1 हजार से लेकर 25 लाख तक का लोन दिया जाता है।

प्रधानमंत्री विकलांग योजना में आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री विकलांग योजना में लोन के लिए आपको ऑनलाइन वेबसाइट के माध्‍यम से आवेदन करना होता है। इसका पूरा तरीका हमने पोस्‍ट में ऊपर साझा किया है।

NHFDC से कितने साल तक के लिए लोन मिलता है?

प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना के अंतर्गत किसी भी इंसान को 10 साल के लिए आसानी से लोन मिल सकता है।

NHFDC हेल्‍पलाइन नंबर?

यदि आप NHFDC में फोन करके कुछ पूछना चाहते हैं तो 011-45803730 पर कर सकते हैं। इसके अलावा आप [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना और दिव्यांग रोजगार योजना क्‍या है। जिसके जरिए आप लोग आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही कम ब्‍याज दर में लोन पा सकते हैं। खास बात ये है कि किसी बैंक से लोन लेने के मुकाबले ये लोन काफी आसान से पास हो जाता है। जिससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Disclaimer

इस लेख में कई जगह दिव्‍यांगों को संबोधित करते हुए ‘विकलांग’ शब्‍द का प्रयोग किया गया है, जो कि अब चलन से बाहर हो गया है। इसलिए इससे हमारा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाना ना होकर केवल आसान भाषा में बात को समझाना ही है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment