निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें? | Niwas Praman Patra Download

निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड (Online)

Niwas Praman Patra Download: यदि आपने अपने निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है और अब आप निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं। तो हमारे इस लेख को आप अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ऑनलाइन माध्यम से अपना Niwas Praman Patra Download कर सकते हैं। साथ ही Digi Locker के माध्‍यम से निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का तरीका भी बताएंगे।

हम किसी भी राज्‍य में रहते हों हमारे पास उसका निवास प्रमाण पत्र होना सबसे जरूरी है। इससे हम उस राज्‍य के स्‍थाई निवासी के तौर पर तो जाने जाते ही हैं। साथ ही उस राज्‍य में चल रही तमाम योजनाओं का लाभ भी हम आसानी से ले सकते हैं। इसके अलावा राज्‍य सरकार की तरफ से आरक्षण का लाभ भी हमें तभी दिया जाता है। जब हमारे पास उस राज्‍य का स्‍थाई निवास प्रमाण पत्र होता है।

वेबसाइट से निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?

सबसे पहले हम आपको Niwas Praman patra Download करने का तरीका यूपी सरकार की अधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से बताने जा रहे हैं। यहां से आप कितनी भी बार अपना निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही ये तरीका पूरी तरह से सु‍रक्षित और नि:शुल्‍क है।

  • निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको यूपी सरकार की E District वेबसाइट पर आ जाना होगा। खास बात ये है कि निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए आप सीधा अपने फोन या लैपटॉप में इस वेबसाइट को खोल लीजिए।
  • अब जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आएंगे तो आपको Home Page पर ‘प्रमाण पत्र का सत्‍यापन’ लिखा दिखाई देगा। जिसके आगे नीले रंग का टिक भी लगा होगा। आपको यहां पर क्लिक कर देना होगा।

Niwas Praman Patra Download

  • इसके बाद आपको एक Pop UP दिखाई देगा। जिसमें आपको दो चीजें भरने को कहा जाएगा। पहले खाने में आपको Application No और दूसरे कॉलम में आपको Certificate ID भरनी होगी। ये सभी चीजें आपके उस पेज पर होगीं जो कि आपको आवेदन करने के बाद दिया गया था। लेकिन ध्‍यान ये रखें Niwas Praman patra Download करने से पहले आप ये देख लें कि आपका निवास प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो गया है या नहीं। इसके लिए आप ऑनलाइन इसी वेबसाइट पर भी देख सकते हैं या इसकी जानकारी आपको आपके फोन पर मैसेज भेजकर भी दे दी जाती है।
  • सब कुछ भरने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे Search Icon पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लगभग एक मिनट का समय लेगा और फिर आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा। जो कि आपका निवास प्रमाण पत्र होगा। आप इसे यहां से सीधा डाउनलोड करके कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं। खास बात ये हैं कि इसे डानलोड करने के बाद आपको इस पर किसी तरह की स्‍टांप भी नहीं लगवानी होगी। इसलिए आप अब इसका प्रिंट आउट किसी भी विभाग में दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Digi Locker से कैसे डाउलोड करें निवास प्रमाण पत्र

इसके बाद हम आपको Niwas Praman patra Download करने का दूसरा तरीका बताते हैं। यह भी भारत सरकार की तरफ से पूरी तरह मान्‍य है। इसलिए यहां भी आपको किसी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। Digi Locker की खास बात ये है कि आप यदि चाहे तो अपने कागजात भी यहां सुरक्षित रख सकते हैं। इसके बाद आपको जब भी किसी कागज की जरूरत पड़ेगी तो आप यहां से सीधा उसे ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। ये सुविधा भी पूरी तरह से फ्री है।

DigiLocker से निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप के गूगल में Digi Locker लिखकर Search करना होगा। अब आप पहले लिंक पर क्लिक कर दीजिए। आप चाहे तो Digi Locker की Application भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब आपको सबसे पहले इस पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपको अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर ईमेल आइडी और आधार नंबर देना होगा। साथ ही इसमे आपको एक 6 अक्षर का पिन भी बनाना होगा जो कि आप जब भी Log in करेंगे तो आपको भरना होगा। ये सब भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको इसे भरना होगा। इसे भरने के बाद आपको User ID बनाने को कहा जाएगा। यहां ध्‍यान ये रखें कि आपको एक ऐसी User ID बनानी है जो कि पहले किसी की ना हो।
  • अब आप दोबारा से Log in Page पर आना होगा और अपने Digi Locker ID और password को भरकर Submit कर देना होगा। इसके बाद आपके फोन पर एक OTP भेजा जाएगा। इसे भरते ही आप Sign in हो जाएंगे।
  • अब आपको आपका नाम लिखा दिखाई दे जाएगा। इससे बाद आपको अपना निवास प्रमाण पत्र Search करने के लिए आपको दाहिने हाथ ही तरफ दिखाई दे रहे तीन लाइनों पर क्लिक करना होगा। यहां क्‍लिक करने के बाद आपके सामने कई विकल्‍प आ जाएंगे। इसमें आपको तीसरे नंबर का विकल्‍प Browse Document पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Search पर क्लिक कर देना होगा। यहां आपको Residence Certificate लिखना होगा। इसके बाद आपके सामने तमाम राज्‍यों के नाम आ जाएंगे इसमें आपको यूपी वाले नाम पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना Application No और Certificate No भरना होगा। इसके बाद आपको Check Box पर Tick करके Get Document पर क्लिक करना होगा।
  • अब लगभग 1 मिनट तक आपका निवास प्रमाण पत्र Search करेगा। इसके बाद आपके सामने आपका निवास प्रमाण पत्र दिखाई दे जाएग। आप इसे यहां से सीधा अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो अपने Digi Locker में Save भी कर सकते हैं। इससे आपको आगे जब भी काम पड़ेगा तो ये आपको Digi Locker में दिखाई दे जाएगा। साथ ही इसमें आपका कागजात पूरी तरह से सुरक्षित भी रहेगा।

ये भी पढ़ें: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं?

अन्‍य राज्‍यों के निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड लिंक

अब आगे हम कुछ हिन्‍दी भाषी राज्‍यों के निवास प्रमाण पत्र डाउलोड करने के आपको वेबसाइट लिंक दे रहे हैं। यहां से आप सीधे उस राज्‍य की निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की वेबसाइट पर चले जाएंगे। इसके बाद आप उस राज्‍य का निवास प्रमाण पत्र बेहद आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आप चाहे तो यहां से आवेदन भी कर सकते हैं।

राज्य

वेबसाइट

Uttar Pradesh https://edistrict.up.gov.in/

Haryana

https://saralharyana.gov.in/

Delhi

https://edistrict.delhigovt.nic.in/

Punjab

https://connect.punjab.gov.in

Rajasthan

https://swcs.rajasthan.gov.in/

Bihar

https://serviceonline.bihar.gov.in/

Himachal Pradesh

https://edistrict.hp.gov.in/

Conclusion

आज पाने जाना कि निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें। जानकारी किस्तानी उपयोगी लगी आप हमें कमेंट में जरुर बताएं। और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment