Online padhai kaise kare [2024] | घर बैठे पढाई कैसे करें?

Online padhai kaise kare? घर बैठे पढाई कैसे करें?

घर बैठे पढाई कैसे करें-आज का समय इंटरनेट का है। ऐसे में हमारी बहुत सी समस्याएं इंटरनेट दूर कर दी है। छोटी सी बड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए अब हमें किसी को ढूंढने की जरूरत नहीं है। हम चुटकी भर में गूगल पर सर्च करके मौजूदा जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। अब ऐसे में लोगों का प्रश्न रहता है कि घर बैठे पढाई कैसे करें या Online padhai kaise kare.

जैसे-जैसे हम आधुनिक होते जा रहे हैं वैसे वैसे एक से बढ़कर एक एक गैजेट हमारी सुविधा के लिए अवेलेबल होते जा हैं। इसकी सहायता से हम घर बैठे पढ़ाई भी कर सकते हैं और इसमें और इसके जरिए पढ़ाई करने का तरीका भी काफी शानदार होता है।

घर बैठे पढ़ाई करने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है ,और बच्चों की क्रिएटिविटी में भी पंख लग जाते हैं। तो चलिए आज हम पढ़ाई करने के कुछ ऐसे ही नए तरीको के बारे में जानते है।जिसके जरिए हम घर Online Padhai kaise kare?

Online Padhai kaise kare?

ऑनलाइन पढ़ाई फोन या लैपटॉप के माध्यम से की जाती है। ऑनलाइन पढ़ना ठीक वैसा ही काम है जैसे आप घर में बैठकर टीवी पर समाचार देखते हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान टीचर आपको आपके फोन या लैपटॉप पर विडियो के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाता है। इन्हें देखकर आप अपने कमजोर विषय को मजबूत कर सकते हैं।

Online padhai के लिए जरूरी चीजें

स्मार्टफोन या लैपटाॅप

● सही इंटरनेट कनेक्शन

घर बैठे ऑनलाइन पढाई ( Online study) करने के कुछ शानदार तरीके

Previous Question Papers को सॉल्व करके

आपने होशियार बच्चों को देखा होगा कि वह previous question पेपर को अच्छे से एनालिसिस करते हैं और उसी से पढ़ाई करते हैं । इससे उन्हें महत्वपूर्ण प्रश्नों का अंदाजा लग जाता है । यही वजह है कि वे उन प्रश्नों कि अच्छे से तैयारी कर लेते हैं । जो छात्र घर बैठे पढ़ाई करने के विषय में विचार कर रहे हैं उनके लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन साबित होता है।

Audio Files को सुनकर नोट्स बनाकर

आजकल आपको पढ़ाई करने के ढेरों विकल्प मिलेंगे उन्हीं में से एक विकल्प है। ऑडियो फाइल के जरिए पढ़ाई करना कभी-कभी स्टूडेंट वीडियो देखकर बोर महसूस करते हैं, तो ऐसे में वह ऑडियो सुनकर भी स्टडी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें वीडियो को ऑनलाइन ऑडियो में कन्वर्ट कर के सुनना होता है।

ऑडियो के सुनने के दौरान आप जो चीज ऑडियो में सुनते हैं । उसका नोट्स बना कर ऑडियो रिकॉर्ड करके उसे बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको वह चीज हमेशा के लिए दिमाग में बैठ जाएगी।

आपने इंटरनेट पर देखा होगा की वीडियो से ऑडियो में कन्वर्ट करने के लिए गूगल पर बहुत सारे वेबसाइट और टूल्स आप को मुहैया होते हैं। जिसकी सहायता से आप बेहद आसानी से फाइल को ऑडियो में कन्वर्ट करके घर बैठे अपनी तैयारी कर सकते हैं।

Online Mock Test देकर पढ़ाई करे

बड़े-बड़े कंपटीशन की तैयारी आज कर लोग घर बैठे कर रहे है। अब आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि बिना कोई कोचिंग के भला ऐसे कैसे तैयारी कर सकते हैं ?तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आजकल कई ऐसे ऐप आ गए हैं जिसके जरिए आप Mock Test देकर घर बैठे तैयारी कर सकते हैं।

टेस्ट से गुजरने के बाद आप की प्रैक्टिस पहले की अपेक्षा और स्ट्रांग होती जाएगी। Mock test एक प्रकार से क्वेश्चन पेपर की तरह होता है, जो कि आप की प्रैक्टिस को मजबूती देता है।

Online Query Solve के जरिए

आजकल छात्रों के पास ऑनलाइन स्टडी करने के लिए सैकड़ों ऑप्शन मौजूद हो गए हैं। जिसके जरिए वह घर बैठे पढ़ाई कर सकता है । आमतौर पर स्टूडेंट को पढ़ाई करते समय कोई एक प्रश्न कंफ्यूज कर देता है। आप इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए Query solve technique का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज के समय में तो ऐसे कई ऐप भी अवेलेबल हो चुके हैं ,जो कि आपको घर बैठे आपके किसी प्रश्न का जवाब देने में सक्षम है।

स्टूडेंट की क्वेरी को सॉल्व करने के लिए एक ऑनलाइन ऐप BRAINLY ह। ये काफी प्रभावी ऐप है । इसमें आप किसी भी सब्जेक्ट पर आधारित प्रश्न का जवाब पा सकते हैं।

Live Webinar में खुद को एनरोल करके

पढ़ाई करने के शानदार आइडिया में Live Webinar भी काफी प्रभावी ऑप्शन लोगों के पास मौजूद है। इसके जरिए आप दुनिया के किसी कोने में Live Webinar के जरिए कुछ नया सीख सकते हैं। आपका इंटरेस्ट जिस भी विषय में होता है, उस सब्जेक्ट पर आधारित Webinar आप ज्वाइन कर सकतें है और उससे जुड़े आप किसी भी प्रश्न का जवाब ले सकते हैं।

Live Webinar के लिए स्टूडेंट को कई एप रखने की आवश्यकता होती है । जिनमें Google Meet, Zoom और Skype जैसे ऐप अपने सहूलियत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं। Live Webinar को ऑर्गेनाइज करने वाला होस्ट आपको पार्टिकुलर topic से संबंधित सारी इनफार्मेशन मुहैया कराता है।

Facebook में एजुकेशन ग्रुप ज्वाइन करके

आज के दौर में लोग पढ़ाई करने के लिए लोग सोशल मीडिया का भी सहारा लेते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई एजुकेशनल ग्रुप होते हैं । जो स्टूडेंट को पढ़ाई से संबंधित मटेरियल प्रोवाइड करते रहते हैं । स्टूडेंट को चाहिए कि वह पढ़ाई से संबंधित ग्रुप को ज्वाइन करें जिससे कि उसे समय-समय पर पढ़ाई से संबंधित पोस्ट मिलते रहे।

Websites के घर बैठे पढाई कैसे करे

गूगल पर आपको लाखों की संख्या में एजुकेशन वेबसाइट मिल जाएगी । जहां पर आपको पढ़ाई से संबंधित ढेरों जानकारी प्राप्त होगी। आपको जिस भी सब्जेक्ट की जानकारी प्राप्त करनी होती है। इसके लिए आपको बस google करना होगा।

आप अपनी रुचि के मुताबिक किसी भी वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कुछ वेबसाइट में आजकल आपको मॉक टेस्ट भी प्रैक्टिस करने के लिए मिल जाएगा।

Mobile Applications के जरिए घर बैठे पढाई कैसे करे

लोगों का मानना है कि मोबाइल के जरिए केवल समय की बर्बादी होती है । जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, यदि इस गैजेट का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए ,तो यह पढ़ाई के लिए काफी उपयोगी साबित होता है।

पढ़ाई करने के लिए आजकल कई प्रकार के एप्लीकेशन मौजूद है, जिसकी सहायता से स्टूडेंट घर बैठे पढ़ाई कर सकता है। उसे कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होती है। चलिए अब मै आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन के नाम बताता हूँ जिनसे आपके सवाल घर बैठे पढाई कैसे करे का जवाब मिल जायेगा।

घर बैठे पढाई के लिए कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन

UNACADEMY

Online padhai app में सबसे लोकप्रिय नाम UNACADEMY APP का नाम आता है। इस ONLINE APP पर आपको हर विषय और हर परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लास मिल जाएगी। इस online padhai app को आप अपने Play store से डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के बाद इस पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर आप अपने विषय और परीक्षा के हिसाब से कोर्स खरीद सकते हैं। इस App पर कुछ क्लास फ्री में भी उपलब्ध होती हैं। जिन्हें भी आप देख सकते हैं।

YOU TUBE

Online padhai app में You tube भी आज बेहद कारगर सिद्ध हो रहा है। online padhai app You tube में आज बहुत सारे चैनल हैं जैसे Wifi study, examपुर, utkarsh classes, Rakesh Yadav sir इन चैनलों से आप लगातार मुफ्त में ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं।

इसके साथ ही आप You tube पर आप जो टॉपिक पढ़ना चाहते हैं उसे सीधा भी सर्च कर सकते हैं। सर्च करने के बाद उससे जुड़े तमाम विडियो आपके सामने आ जाएंगे। आप उनमें से जो अच्छा लगे उसे देख सकते हैं।

GOOGLE

Online padhai app में Google भी बहुत मददगार सिद्ध हो सकता है। Google पर आप जो भी जानना चाहते हैं उसे सर्च कर सकते हैं। उससे जुड़े तमाम आर्टिकल आपके सामने खुलकर आ जाएंगे। आप उन्हें पढ़कर अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं।

इसके साथ ही Google पर आपको तमाम PDF और Photos भी मिल जाएगें। जिनकी मदद से आप और आसानी से उस टाॅपिक को समझ सकते हैं।

Zoom app

लॉकडाउन में घर पर रहकर भी यदि आपको क्लास जैसा माहौल चाहिए तो zoom App आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। इस Online padhai app के जरिए आप अपनी क्लास या दोस्तों के साथ Group Discuss भी कर सकते हैं।

इससे आपका अकेलापन तो दूर होगा ही। साथ ही दोस्तों के साथ अपनी पढ़ाई से जुड़ी तमाण बातचीत करके अपना तनाव भी दूर कर सकते हैं।

Online padhai karne के फायदे

● Online padhai करने का सबसे बड़ा फायदा तो ये होता है कि आपको घर से बाहर कहीं जाना नहीं पडता। साथ ही इसे आप किसी भी समय अपनी क्लास ले सकते हैं।

● Online padhai app से करने के दौरान आप एक ही क्लास को कितनी भी बार देख सकते हैं। जबकि ऑफलाइन क्लास के दौरान आपको ये सुविधा नहीं मिलती।

● Online padhai से यदि आप पढ़ते हैं तो आपका खर्चा भी बेहद कम लगता है। उदाहरण के तौर पर आप 3 से 5 हजार में बहुत अच्छे टीचर का कोर्स भी खरीद सकते हैं। जबकि ऑफलाइन उसी टीचर से पढ़ने के लिए आपका रहने खाने और फीस को जोड़कर एक लाख तक का खर्च भी आ सकता है।

● Online padhai से करने के दौरान आप देशभर के किसी भी टीचर से पढ़ सकते हैं, जबकि ऑफलाइन आप अपने शहर या गांव के आसपास ही मौजूद कोचिंग, स्कूल और कॉलेज तक सीमित हो जाते हैं।

● Online Padhai से करने के दौरान यदि आप टीचर से कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके उसे भी पूछ सकते हैं।

● Online padhai से करने के दौरान हमारे पास Test series भी देने का विकल्प भी होता है। जिसमें हम घर बैठे हजारों बच्चों में अपनी Rank जान सकते हैं।

Online Padhai करने के नुकसान

● Online class के दौरान आपको Offline class का अहसास नहीं मिल पाता।

● Online Padhai app से करने के दौरान हमारी आंखों पर जोर पड़ता है, इसलिए फोन पर कभी भी हम लगातार कई घंटों तक पढ़ाई नहीं कर सकते।

● Online class के दौरान टीचर हमें देख नहीं सकता इसलिए कई बार हम Class को पूरी एकाग्रता से नहीं लेते, जिसका बाद में हमें नुकसान भी उठाना पड़ता है।

● Online Padhai app से करने के दौरान यदि आपका इंटरनेट धीरे या बंद हो जाता है, तो उसी के साथ आपकी क्लास भी बंद हो जाती है।

● Online padhai app से करने के दौरान कई बार क्लास के बीच में फोन काॅल या मैसेज आ जाता है तो हमारा बहुत सारा समय उसी में खराब हो जाता है।

● Online Padhai एक ऐसा शब्द है जिस बारे में अधिकतर स्टूडेंट्स जो स्कूल जाने में सक्षम है, online Padhai को बेहतर नहीं मानते। विशेषज्ञों का ऐसा भी मानना है की online padhai से क्षात्रों के व्यक्तित्व का विकाश सही तरीके से नहीं हो पता।

किन छात्रों को करनी चाहिए Online padhai?

Online padhai kaise kare जानने के बाद आइए आपको बताते हैं कि किन छात्रों को ऑनलाइन क्लास लेनी चाहिए और किन्हें नहीं। Online padhai खासतौर पर उनके लिए फायदेमंद होती है जो खुद से पढ़कर कुछ करके दिखाना चाहते हैं।

साथ ही यदि आप आर्थिक तौर पर कमजोर हैं और आपके आसपास पढ़ने के लिए अच्छी कोचिंग या टीचर आदि उपलब्ध नहीं है तो आप Online Padhai करके आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन यदि आप आर्थिक तौर पर समृद्ध हैं और आसपास अच्छे कोचिंग संस्थान भी मौजूद हैं तो बेहतर रहेगा आप ऑफलाइन पढ़ाई ही करें।

कैसे करें टीचर का चुनाव?

● आनलाइन पढाई के दौरान सबसे अहम होता है टीचर का चुनाव। क्योंकि एक सही टीचर ही हमें अपनी मंजिल तक पहुंचा सकता है। इसलिए टीचर का चुनाव करते समय कभी भी उसकी लोकप्रियता और उसकी बातों को देखकर ना करें।
● हमेशा ये देखें कि क्या वो जो पढ़ा रहा है वो परीक्षा के लिए उपयोगी है। साथ ही क्या उसने कभी खुद से कोई परीक्षा पास की है। अक्सर देखा जाता है कि ऑनलाइन ऐसे भी बहुत से टीचर मौजूद हैं जिनका पढ़ाया कभी परीक्षा के लिए उपयोगी सिद्ध नहीं होता।

Online padhai के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

● हमेशा नियमित क्लास लें।
● तमाम टीचरों से पढ़ने की बजाय एक विषय हमेशा एक ही टीचर से पढ़ें। जिससे टीचर और आपकी समझ अच्छी बन जाएगी।
● Test Series के जरिए अपना मूल्यांकन अवश्य करते रहें।

अंतिम शब्द

Online padhai करते समय आपको अपनी आँखों का ख़ास ख्याल रखना चाहिए क्योकि लम्बे समय तक पढाई करने से mobile या लैपटॉप से निकलने वाली लाइट आपकी आँखों को नुकसान पंहुचा सकती है।

यदि लाइव क्लास ना चल रही हो तो बीच बीच में ब्रेक अवश्य ले जिससे आपकी ओंखों को रेस्ट मिलता रहे। लैपटॉप या कंप्यूटर पर पढाई करते समय अपनी कुर्सी का एंगल करते रहे ताकि आपकी आँखों का एंगल भी change होता रहे जिससे आँखों पर दबाव कम पड़ेगा।

इस लेख से आपने यह जाना कि Online padhai kaise kare? और कुछ online padhai app के बारे में, online padhai के फायदे और नुकसान के बारे में, यदि आपका कोई दोस्त online पढाई करना चाहता है तो उसके साथ ये आर्टिकल जरूर शेयर करे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment