Online Ticket Booking with Railway pass in Hindi

रेल कर्मचारी E-pass से Online टिकट कैसे Book करें 

Online Ticket Booking with Railway pass- E-paas मिल गया? तो अब ये भी जान लीजिए कि रेल कर्मचारी E-pass से Online टिकट कैसे Book करें?

यदि आप railway employee है तो आपको पता चल चुका होगा कि अब सभी प्रकार के Pass और PTO आनलाइन जारी किये जा रहें है। जिन्हें E-PASS या इलेक्ट्रॉनिक पास कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि E-PASS का उपयोग काउंटर के साथ-साथ online टिकट बुक करने में किया जा सकता है। काउंटर से टिकट बुक करवाते समय आप UPN( Unique pass number) और OTP को फॉर्म में लिखकर के टिकट बुक करा सकते हैं। परंतु काउंटर से टिकट बुक करवाते समय आपको कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा, जैसे कभी समय से OTP नही आया और OTP आया तो काउंटर पहुंचते ही आपका ओटीपी expire हो गया।

इस समस्या से निपटने के लिए आप अपने ईपास का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन www.irctc.co.in और IRCTC RAIL CONNECT app के द्वारा अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

online ticket booking with railway pass

Step 1:-

HRMS की वेबसाइट hrms.indianrail.gov.in पर या HRMS Application पर अपने User Id और Password का इस्तेमाल करते हुए Login करें।

Step 2:-

Login करने के बाद E-Pass पर क्लिक करें।

E-Pass पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे application status और issued passes

Step 3:- Issued Passes पर क्लिक करें।

यहां आपको जितने भी Passes Issue किए गए हैं सभी दिखाई देंगे।

online ticket booking with railway pass Step 4:-

Generate Otp पर क्लिक करें।

Generate Otp पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपका UPN अर्थात Unique pass number और बुकिंग OTP लिखा होगा। ध्यान दें कि आपका UPN Numbers में होगा और आप का ओटीपी Number और alphabet का मिक्स रहेगा ।

online ticket booking with railway pass Step 5:

www.irctc.co.in या IRCTC RAIL CONNECT app पर अपने IRCTC User Id और Password का इस्तेमाल करते हुए Login करें।

Step 5:-

Login करने के बाद Plan My journey पर क्लिक करें

Step 6:-

अपनी यात्रा detail डालें और railway pass concession पर Tick करके search Train पर क्लिक करें।

online ticket booking with railway pass Step 7:-

अब अपनी सुविधा अनुसार ट्रेन और क्लास का चुनाव करें और passanger Details पर क्लिक करें।

अगला पेज खुलेगा और Add New का ऑप्शन दिखाई देगा ।

Step 8:-

Add New पर क्लिक करें और यात्रा करने वाले व्यक्ति की डिटेल डालें। UPN और OTP भी आपको यहीं पर डालना होगा। सभी डिटेल डाल देने के बाद ऐड पैसेंजर पर क्लिक करें।

इसी तरीके से यदि कोई दूसरा व्यक्ति भी आपके साथ ट्रेवल कर रहा है जिसका नाम पास में है उसकी भी डिटेल दोबारा से Add New पर क्लिक करके डाली जा सकती है।

Step 9:-

पैसेंजर Add करने के बाद अपना मोबाइल नंबर और address नीचे के पेज में भरें। अब Review journey पर क्लिक कर दें।

Step 10:

अगले पेज पर आपके Pass के अनुसार छूट के बाद आपको कितना पेमेंट करना है उसकी डिटेल दिखाई देगी अपने पेमेंट का मेथड चुने और पेमेंट कर दें । यदि आपके पास पर पूरी छूट है तो आपके पेमेंट सेक्शन में ₹0 दिखाई देगा इस दशा में आपको कुछ भी pay करने की जरूरत नहीं है पेमेंट पर क्लिक करते ही आपका रेल टिकट बुक हो जाएगा जिसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।

 

आज आपने सीखा  online ticket booking with railway pass, जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment