Pati ko kabu kaise kare | अपने पति को काबू कैसे करें?

पति को काबू में करने के आसान तरीके?

Pati ko kabu kaise kare; पति और पत्‍नी के बीच लड़ाई होना बेहद आम बात है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पति अपनी पत्‍नी के लिए सिद दर्द बन जाता है। जब देखो तब वो पत्‍नी से लड़ाई करता रहता है। ऐसे में पत्‍नी के सामने केवल दो रास्‍ते बचते हैं कि या तो अपने पति से अलग हो जाएं या पति को किसी तरह से काबू में कर ले।

इसमें सबसे बेहतर रास्‍ता होता है कि पति को काबू में कर लिया जाए। जिससे घर की बात घर में ही रह जाती है और पत्‍नी को पति परेशान भी नहीं करता है। यदि आप भी अपनी पति को काबू में करने के तरीके जानना चाहती हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अपने पति को काबू कैसे करें?

Contents show

पति को काबू करने की जरूरत कब होती है?

अपने पति को काबू में कैसे करें इस बारे में तो हम आपको आगे जानकारी देंगे ही। लेकिन एक बार उससे पहले हम आपको बता देते हैं कि आखिर पति को काबू करने की जरूरत कब आती है। क्‍यों‍कि ऐसा ना हो कि अपने पति को काबू करने के चक्‍कर में हम उसकी आजादी को छीन लें। इससे कभी भी पति पत्‍नी का रिश्‍ता बेहतर नहीं कहा जा सकता है।

पति‍िको काबू करने की जरूरत तब पड़ती है जब आपको लगे कि पति किसी गलत संगत में पड़ चुके हैं। पति जिन लोगों के साथ उठते बैठते हैं वो लोग बेहतर नहीं हैं। साथ ही पति यदि नशे के आदि हो जाएं या उनकी संगत से जुड़े लोग उन्‍हें नशा करने के लिए प्रेरित करें। तो जरूरी हो जाता है कि आप अपने पति को काबू करें।

इसके अलावा यदि आपको लगता है कि पति हर फैसला अपने आप ले लेते हैं। जिन फैसलों में आपको लगता है कि आपकी राय लेनी बेहद जरूरी थी। परन्‍तु पति ने नहीं ली तो आपको जरूरी हो जाता है कि आप अपने पति को काबू में लाएं। ताकि उनके द्वारा लिया गया हर फैसला आपकी पूरी सहमति और जानकारी के अंदर लिया गया हो।

इसे भी पढ़ें: शादी के लिए लड़की या लड़का कैसा होना चाहिए

पति के काबू से बाहर जाने के कारण

Pati ko kabu mein kaise Karen इसे जानने के लिए सबसे पहले हमें इस बात को समझना होगा कि पति काबू से बाहर जानें के कौन से प्रमुख कारण होते हैं। आइए उन कारणों को एक बार हम बिंदुवार तरीके से समझते हैं।

  • पति के काबू से बाहर जाने का सबसे बड़ा कारण ये होता है कि यदि आपके घर में कोई बड़ा बुजुर्ग नहीं है तो संभव है कि आपका पति आपके काबू से बाहर चला जाए।
  • यदि आपका पति गलत दोस्‍तों के साथ उठता बैठता है और उनके द्वारा गलत शिक्षा दी जाती है तो भी संभव है कि पति आपकी बात को ना मानते हुए काबू से बाहर चला जाए।
  • हो सकता है आपके पति बेरोजगार हो जिसके चलते वो किसी तरह से गलत दिशा में या उनके मन में गलत विचार आने लगे हों और वो आपके काबू से बाहर चले गए हों।
  • यदि आपके पति के संबध किसी दूसरी औरत के साथ हैं तो भी संभव है कि आपका पति आपकी बात को ना माानते हुए आपके काबू से बाहर चला जाए।
  • यदि आपके पति की कम आमदनी है और उससे ज्‍यादा खर्च करती हैं तो भी संभव है कि आपका पति आपसे नाराज हो जाए और काबू से बाहर चला जाए।
  • यदि आपका पति शराब या जुआ खेलने का आदि है तो भी वो आपके हाथ से बाहर निकल सकता है। साथ ही आपकी बात ना मानते हुए आपसे लड़ाई झगड़ा करने लगता हो।

Pati ko kabu mein kaise karen

पति को काबू में करने के तरीके | Pati ko kabu kaise kare

आइए अब हम सीधे मुद्दे की बात पर आते है कि Pati ko kabu mein kaise Karen आगे हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने पति को काबू कर सकती हैं। लेकिन यहां हर तरीका समस्‍या के आधार पर दिया गया है। इसलिए किसी भी तरीके को अपनाने से पहले आप अपनी समस्‍या को भी जान लें। इसके बाद ही तरीका अपनाएं।

पति की स्‍वभाव को समझें

Pati ko kabu mein kaise Karen इसके अंदर सबसे पहले और सबसे जरूरी काम आपको ये करना चाहिए कि आप अपने पति के स्‍वभाव को समझें कि आपके पति किसी तरीके के हैं।

जैसे कि आपके पति हिंसक प्रवृति के हैं या आपके पति केवल लड़ाई झगड़े करने वाले हैं। इसके अलावा बहुत से पति ऐसे होते हैं कि वो हर बात पर लड़ाई झगड़ा ना करके मिल बैठकर बात करने में यकीन रखते हैं।ऐसे में जरूरी है कि यद‍ि आप अपने पति के स्‍वभाव को समझ पाती हैं तो उनके साथ उसी तरह का बर्ताव करें।

पति के साथ विचार विमर्श करें

यदि आपका पति किसी खास बात को लेकर आपको लगता है कि वो काबू से बाहर जा रहे हैं तो आपको चाहिए कि आप उनके साथ बैठकर उस बात पर विचार विमर्श करें। साथ ही उन्‍हें अपनी बात को बताएं। संभव है क‍ि वो आपकी बात को समझें और आगे से आपकी बात का ध्‍यान रखें।जिससे आपको लगेगा कि आपका पति आपकी किसी बात को नजर अंदाज नहीं करता है।

पति के साथ जिद्द ना करें

कई बार हम अपनी किसी बात को लेकर पति के साथ जिद्द बहस करने के मूड में आ जाते हैं। हमें हमेशा इन चीजों से बचना चाहिए। क्‍येंकि इससे आपका पति आपके काबू से और बाहर चला जाएगा।

इसलिए जरूरत इस बात की है कि आप अपने पति को जो भी बात समझाना चाहती हैं वो पूरे शांत तरीके से समझाएं। यदि वो नहीं समझते हैं तो आप अपने पैर पीछे खींच लें और दूसरी बात करने लगें।

बुरे समय में हमेशा पति का साथ दें

समय कभी एक जैसा नहीं रहता है। इसलिए यदि आपको लगता है कि आपके पति किसी बात को लेकर परेशान हैं तो आप अपने पति के साथ बैठें और उस पर बात करें। उन्‍हें धैर्य से काम लेने और मजबूत इच्‍छा शाक्ति दिखाने को कहें।

यदि आप ऐसा करती हैं तो आपके पति को समझ आएगा कि आप वाकई एक जिम्‍मेदार औरत हैं। इसलिए आपकी बात और आपका महत्‍व हमेशा उनके जीवन में एक अलग तरीके का रहेगा। जिससे आपको कभी नहीं लगेगा कि आपके पति काबू से बाहर जा रहे हैं।

पुरानी और बुरी बातों का जिक्र ना करें

औरतों की कई बार आदत होती है कि वो बीच बीच में बाप और दादा की बातों का जिक्र कर बैठती हैं। जो कि हर बार सही नहीं लगती हैं। इसलिए आपको हमेशा इस बात का ध्‍यान रखने की जरूरत होती है कि आप अपने पति के सामने खास तौर पर उस समय जब वो किसी बात को लेकर परेशान हों तो आप उनके सामने गड़े मुर्दें उखाड़ने का काम ना करें। आपका ये काम आग में घी डालने का काम करेगा।

अपने सास ससुर की सेवा करें

हो सकता है कि आपके पति आपसे इसलिए नाराज हों क्‍योंकि आप उनके मा‍ता पिता की सेवा ना करती हों। इसके लिए जरूरी है कि आप उनके माता पिता की सेवा अपने पूरे मन से करें। वैसे भी बुर्जग लोगों की सेवा ही जीवन में सबसे बड़ा पुण्‍य का काम होता है।

यदि आप उनके माता पिता की सेवा करेंगी तो इससे आपके पति तो खुश होंगे ही साथ ही यदि किसी बात पर कोई विवाद हो जाएगा तो उनके माता पिता भी उस विवाद में हमेशा आपका पक्ष लेंगे। लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि आप उनका साथ पाकर अपने पति पर हावी हो जाएं। क्‍योंकि माता पिता आपका साथ हमेशा नहीं दे सकते हैं। अंतत: आपको अपने पति के साथ ही अपना जीवन व्‍यतीत करना है।

पति की किसी से चुंगली ना करें

यदि आपके पति की कोई बात पसंद भी नहीं आती है तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पति कि किसी से चुंगली ना करें। क्‍योंकि इस आदत को कभी सही नहीं माना जाता है।

आपकी चुंगली करने के बाद जब आपके पति को पता चलेगा कि आपने उनके बारे में किसी से इस तरह की बात कही है, तो उनके मन में आपके प्रति गलत धारणा बन जाएगी। जिससे वो हमेशा आपके प्रति एक नफरत भरी भावना से देखेंगे। इससे आपके घर में तनाव ही बढ़ेगा।

समाज में अपनी बेहतर छवि बनाएं

समाज में एक स्‍त्री की छवि बेहद महत्‍वपूर्ण होती है। इसलिए यदि स्‍त्री की छवि पर कभी दाग लगता है तो उससे सबसे ज्‍यादा पति को धक्‍का लगता है। जिससे घर का माहौल खराब होता है।

इसलिए जरूरी है कि आप अपने आसपास और अपने रिश्‍तेदारों में अपनी अच्‍छी छवि बनाएं। इसमें आप उन लोगों की अच्‍छी इज्‍जत करें। जब भी आपके घर कोई आए तो उसके सम्मान में उसे खाने और पानी को जरूर पूछें। इससे उन्‍हें लगेगा कि आप वाकई एक गृहस्‍थ जीवन बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं और वो लोग आपके पति के सामने जब आपकी तरीफ करेंगे तो आपके पति का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। लेकिन यहां इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आप किसी को कितनी इज्‍जत देनी है उसके हिसाब से ही दें।

बजट के अनुसार ही खर्च करें

आज के इस मंहगाई भरे दौर पर पैसा लड़ाई की सबसे बड़ी वजह है। इसलिए जरूरी है कि जब भी आप कहीं बाहर जाएं तो सोच समझ कर खर्च करें। खासतौर पर तब जब आपकी आमदनी कम हो।

इसमें आप बाजार या शौक शिंगार की चीजों पर यदि फालतू का खर्चा करेंगी तो संभव है कि आपके पति इससे आपको आपको गुस्‍सा करें। जिससे आपके घर में लड़ाई शुरू हो जाए। इसलिए हमेशा जरूरत की चीजों पर ही खर्च करें।

पति के साथ समय बिताएं

यदि आपके पति के पास समय नहीं रहता है और महीने में कभी कभी छुट्टी मिलती है तो जरूरी है क‍ि आप खाली समय में उनके साथ ही अपना समय बिताएं। जैसे कि यदि उनकी रविवार की छुट्टी रहती है, तो आप अपने सारे काम पहले से खत्म कर लें। साथ ही ऐसा भी ना हो कि आप रविवार के दिन कहीं बाहर निकल जाएं। जिससे आप अपने पति को समय ही ना दे पाएं।

पति को उल्‍टा जवाब ना दें

बहुत सी औरतों की आदत होती है कि वो हर बात में पति को उल्‍टा जवाब दे देती हैं। जिससे छोटी छोटी बातों पर ही लड़ाई शुरू हो जाती है। यदि आप भी ऐसा करती हैं तो आपको सुझाव है किे आप ऐसा बिल्‍कुल भी ना करें। इससे आपके संस्‍कार पर भी सवाल खड़े होने लगते हैं।

हमेशा पति की बात को पूरे ध्‍यान से सुनें। भले ही आपको वो बात अच्‍छी ना लगे पर कभी भी उसका उल्‍टा जवाब ना दें। खास तौर पर जब वो किसी के सामने आपको कुछ कह रहे हों। यदि आपको उनकी किसी बात पर आपत्ति है भी तो आप उन्‍हें अकेले में उस पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकती हैं।

पति के लिए मनपंसद खाना बनाएं

अपनी मनपसंद का भोजन किसी का भी दिल मोह सकता है। इसलिए यदि आपके पति आपसे नाराज रहते हैं या काबू से बाहर हैं तो उनके लिए उनकी पसंद का खास भोजन तैयार करें। इससे वो कभी भी आपसे नाराज नहीं होंगे। साथ ही आपकी हर बात भी मानेंगे।

इसे भी पढें: पिंपल्‍स को जड़ से ख़त्म करने के 5 घरेलु उपाय

पति का विश्‍वास जीतें

विश्‍वास सबसे बड़ी चीज होती है। इसलिए यदि आप अपने पति को काबू में करना चाहती हैं तो जरूरी है कि आप अपने पति का विश्‍वास जीतें। विश्‍वास कैसे जीत सकती हैं। इसके लिए आपको उनकी नजर में ऐसा बनना होगा कि आप उनकी बहुत कद्र करती हैं। उनकी बात पर भरोसा करती हैं।

साथ ही यदि आपको वो कोई काम देते हैं तो आपको चाहिए कि आप वो काम समय से पूरा करें। जिससे आपके पति को लगेगा कि आप वाकई एक जिम्‍मेदार औरत हैं। आप कभी भी उनका भरोसा नहीं तोड़ सकती हैं।

पति पर शक ना करें

पति को काबू में करने के लिए जरूरी है कि आप उनके ऊपर ना तो किसी तरह का शक करें। ना ही उनके बारे में कोई ऐसी बात कहें जो उन्‍हें पसंद ना हो। इससे आप अपने पति को आसानी से काबू कर सकती हैं।

मायके में पति की शिकायत ना करें

जब भी आप अपने मायके में जाएं तो कभी वहां अपने पति की शिकायत ना करें। बेहतर होगा कि आपको यदि पति से कोई शिकायत है तो उन्हीं से करें। यदि आप मायके में जाकर करती हैं तो समाधान की बजाय आपको पति के गुस्‍से का सामना करना पड़ सकता है।

पति के आने से पहले सारा काम खत्‍म कर लें

आपको चाहिए कि जब आपके पति बाहर से काम करके आएं तो आप अपने घर का सारा काम खत्म कर लें। खास तौर पर तब जब आप कहीं नौकरी ना करती हों। क्‍योंकि इससे आपके पति को आपके ऊपर गुस्‍सा आएगा। जिससे हर रोज एक नया बवाल घर पर होना तय होगा।

पति की बात ध्‍यान से सुनें

आपके पति जब भी कुछ कहें तो आपको उनकी बात को बड़े गौर से सुनना चाहिए। साथ ही यदि उस बात को किसी को ना कहने की बात कहते हैं तो आप उसे आगे ना बढ़ने दें। संभव है कि इससे आपके पति अपने जीवन हर बात आपसे साझा करें। साथ ही आपको अपने जीवन में बराबर का महत्‍व दें।

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप अबाउट Quotes

Conclusion

आशा है कि अब आप जान चुकी होगीं कि Pati ko kabu kaise kare, Pati ko kabu mein kaise Karen यदि आप समझ चुकी हैं कि अपने पति को काबू कैसे करें तो हमारे इस लेख को अपनी सहेलियों तक भी अवश्‍य शेयर करें। साथ ही इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट करें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment