Paytm Postpaid kya hai | पेटीएम पोस्टपेड Activate कैसे करें?

Paytm Postpaid kya hai?

Paytm Postpaid :- भारत में ऑनलाइन पेमेंट करने के Paytm app सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले apps में से एक है। और आज भारत में पेटीएम उपयोगकर्ताओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। Paytm हमेशा से ही अपने ग्राहकों के लिए बहुत सारी सेवाओं को लांच करता आ रहा है। और इन्हीं सेवाओं की तरह ही अभी हाल ही में पेटीएम ने बाय नाउ एंड पे लेटर सेवा का विस्तार करते हुए पेमेंट की झंझट को खत्म करने के लिए Paytm Postpaid सर्विस को प्रारंभ किया है।

इस लांच के बाद पेटीएम उपयोगकर्ता को ₹60000 तक का लोन मिलता है, जिसका वह पहले बिना पैसे चुकाए चीजों को खरीदते वक्त ऑनलाइन भुगतान में कर सकते हैं। इस क्रेडिट राशि का भुगतान हमको 30 दिनों के बाद करना होता है ऐसे में अब आपके मन में सवाल आता है कि आखिर आप Paytm Postpaid सेवा को कैसे उपयोग कर सकते हैं? तो इसी के लिए आज के इस लेख में हमने Paytm Postpaid से जुड़ी सभी जानकारियां, जैसे Paytm Postpaid क्या है? इसको कैसे यूज़ करें. तथा इससे कौन-कौन से फायदे मिलते हैं। को विस्तार पूर्वक बता रखा है तो चलिए जानते हैं.

पेटीएम पोस्टपेड क्या हैं?

Paytm Postpaid यूजर्स के लिए एक तरह की डिजिटल क्रेडिट सेवा है जिसको आप अपने क्रेडिट कार्ड की तरह यूज कर सकते हैं Paytm Postpaid का इस्तेमाल करना बिल्कुल मुफ्त है इसके लिए आपको किसी भी तरह के शुल्क को नहीं देना होता है क्रेडिट कार्ड की तरह ही पेटीएम पोस्टपेड की मदद से आप बिना पहले पैसे को खर्च करे बगैर, किराना, रिटेल आउटलेट, बिल भुगतान तथा सभी तरह के ऐप्स से चीजों को खरीद सकते हैं।

इसके लिए हर बार की तरह आपको क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग सेवा के इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस क्रेडिट राशि का भुगतान आप अगले महीने कर सकते हैं। आप रोजाना होने वाले बहुत से खर्चों का भुगतान Paytm Postpaid सेवा की मदद से करते हैं। और इन सभी सेवाओं को आप पेटीएम ऐप की मदद से यूज कर सकते हैं। इस Paytm Postpaid सेवा को Paytm तथा ICICI बैंक ने आपस में मिलकर शुरू किया है। जिसमें पेटीएम पोस्टपेड सेवा की मदद से खरीदी करने पर राशि का भुगतान ICICI बैंक द्वारा किया जाता है.

यदि आप ऑनलाइन चीजों को खरीदना पसंद करते हैं और आप बार-बार क्रेडिट कार्ड या या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप Paytm Postpaid की मदद ले सकते हैं। जिसमें आपको रु60000 तक का भुगतान करने की सेवा प्रदान की जाती है। तथा इस क्रेडिट राशि का भुगतान आपको अगले 37 दिनों के भीतर करना होता है। इस सेवा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको उधार लिये गये पैसे पर किसी भी तरह का अतिरिक्त ब्याज नहीं देना होता है.

ये भी पढ़ें: मोबाइल से लोन कैसे ले?

पेटीएम पोस्टपेड के फायदे

  • Paytm Postpaid सेवा के आ जाने से यूजर को ऑनलाइन भुगतान करने में काफी आसानी हुई है। इस सेवा के चालू होने के बाद आप इस लाभकारी सेवा से कई तरह के लाभ ले सकते हैं। नीचे हमने Paytm Postpaid सेवा में प्राप्त होने वाले कुछ प्रमुख फायदों के बारे में बता रखा है.
  • वे लोग जो चीजों को खरीदने के लिए नगद से अधिक डिजिटल लेनदेन करना पसंद करते हैं। उन यूजर्स के लिए तो Paytm postpaid एक बड़ी रात के रूप में सामने आता है।
  • यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसके पास पैसे की कमी हैं, तो आप पेटीएम पोस्टपेड की मदद से 30 दिनों तक रू60,000 तक के ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। जिसके लिए आपको कोई ब्याज नहीं चुकाना हैं।
  • Paytm Postpaid एक बिल्कुल मुफ्त सेवा है। जिसका इस्तेमाल करने से आप भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य payment gateway की सर्विस में लगाए जाने वाले शुल्क से बच सकते हैं।
  • Paytm Postpaid सेवा में यूजर को इस्तेमाल के लिए उधार ली गई राशि को 12 आसान मासिक किस्तों में बदलकर उसका भुगतान करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है.
  • Paytm Postpaid की मदद से भुगतान करने और उसका इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा Documents submit करने की जरूरत नहीं होती हैं. जिससे आप documents submission के झंझट से बच जाते हैं.

यदि आप भी Paytm द्वारा लांच किए गए paytm postpaid सेवा से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के योग्य होना होगा। तो चलिए जानते हैं कि Paytm सेवा का लाभ लेने के लिए क्या-क्या योग्यता चाहिए।

  1. पेटीएम पोस्टपेड सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. Paytm Postpaid सेवा का उपयोग आप तभी कर पाएंगे जब आपके पास paytm अकाउंट हो।
  3. आपके पेटीएम अकाउंट की KYC ( Know Your Customer) पूरी होनी चाहिए।
  4. इसके अलावा आपको पेटीएम पोस्टपेड के सभी terms और conditions को फॉलो करना होगा।

Paytm postpaid को activate कैसे करें?

आप अपने मोबाइल फोन की मदद से पेटीएम पोस्टपेड को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे विस्तार पूर्वक बता रखी है तो चलिए जानते हैं।

  • Paytm Postpaid सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको प्ले स्टोर से paytm ऐप को डाउनलोड कर लेना।
  • उसके बाद आपको Paytm में लॉगिन कर लेना।
  • लॉग इन करने के बाद आपको ऐप के Home page पर पेटीएम पोस्टपेड का ऑप्शन देखने को मिलेगा। आपको इस पर क्लिक कर देना।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपनी KYC को कंप्लीट कर लेना है। केवाईसी पूरा करने के लिए आपको अपना नाम, जन्म तिथि, पैन तथा आधार कार्ड का नंबर डाल देना है। अन्य क्रेडिट सेवाओं की तरह इसमें KYC करने के लिए आपको किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट को सबमिट नहीं करना होता है।
  • इस प्रकार आपका Paytm Postpaid अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है। इसके बाद आपको 60,000 तक की क्रेडिट लिमिट अपने वॉलेट अकाउंट में देखने को मिल जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=q2xl4Q9_lL4

Paytm postpaid charges in hindi

हालाँकि Paytm द्वारा Paytm postpaid को free बताया गया है, और यह कुछ हद तक सही भी है। यदि आप paytm पोस्टपेड का इस्तेमाल करते हुए कुछ खरीदते है तो यदि आप payment अगले महीने की 7 तारीख तक कर देते है तो आपसे किसी पारकर का धुलक नहीं लिया जाता है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि चाहे आप खरीददारी एक जनवरी को करे या 31 जनवरी को आपको इसका payment 7 फ़रवरी तक करना होगा। यदि आप समय से पेमेंट नहीं करते है तो आपसे अतिरिक्त चार्ज लिया जायेगा जिसकी जानकारी हमने नीचे दे रखी है।

Outstanding Amount Late Fees(per month)
Upto Rs. 100
Rs. 0
Rs. 101 to Rs. 250 Rs. 10
Rs. 251 to Rs. 500 Rs. 25
Rs. 501 to Rs. 1000 Rs. 50
Rs. 1001 to Rs. 2000 Rs. 100
Rs. 2001 to Rs. 5000 Rs. 250
Rs. 5001 and above Rs. 500
The Late Fees are inclusive of applicable taxes

ये चार्जेज समय के साथ बदल भी सकते है letest charges के लिए इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते है।

Paytm postpaid service के प्रयोग

Paytm Postpaid सेवा का उपयोग करके ऑनलाइन लेन-देन में भुगतान करना बेहद ही आसान है। इस सेवा को मैं खुद भी काफी समय से यूज करता आ रहा हूं। पेटीएम पोस्टपेड की मदद से चीजों को ऑनलाइन खरीदने पर भुगतान करने के लिए आपको ओटीपी तथा पासवर्ड जैसे झंझट से राहत मिलती है पेमेंट भुगतान करने के लिए आपको बस एक बटन पर क्लिक करना होता है। इसके साथ ही इस सेवा का उपयोग आप कहां कहां कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे पॉइंट्स में बता रखी है।

  1. मोबाइल रिचार्ज तथा डीटीएच रिचार्ज का बिल भुगतान करने के लिए।
  2. एलपीजी सिलेंडर का बिल का भुगतान करने के लिए।
  3. सभी तरह के बिल जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल, फ्लाइट टिकट, ट्रेन टिकट बुकिंग तथा बस टिकट के बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  4. Paytm Postpaid से आप पेट्रोल पंप पर भी भुगतान कर सकते हैं।
  5. किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चीजों को खरीदने के लिए भी आप इस paytm postpaid सेवा की मदद ले सकते हैं।

सवाल जवाब

Paytm Postpaid की लिमिट को कैसे बढ़ाये?

Paytm Postpaid सेवा में भुगतान के लिए मिलने वाली राशि की लिमिट 60,000 होती है। यदि आप इस लिमिट को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आनलाइन भुगतान करते वक्त आपको Paytm एप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना होता है। इसके अलावा बकाया राशि का भुगतान समय पर करते रहने से भी आप इस लिमिट को बढ़ा सकते हैं।

Paytm Postpaid कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Paytm से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के हल के लिए आप नीचे दिये गये, कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
बैकिंग लेन देन में – 0120-4456-456
Paytmmall.com पर खरीदारी से सम्बन्धित – 0120-4606060
होटल और टिकट बुकिंग से सबंधित – 0120-4880-880

पेटीएम पोस्टपेड सेवा को कब शुरू किया गया था?

Paytmy ने साल 2018 में Paytm Postpaid सेवा को शुरू किया था.

Paytm Postpaid में क्रेडिट राशि का भुगतान कब और कैसे करना है.

Paytm Postpaid सेवा की मदद से बिल भुगतान करने के लिए क्रेडिट बैलेंस का भुगतान आपको महीने की 7 तारीख को करना होता है। इसके लिए आप Debit/Credit card, net banking इत्यादि पेमेंट मेथड का उपयोग कर सकते हैं.

क्या Paytm Postpaid सेवा से पैसे को निकाला जा सकता है?

पेटीएम पोस्टपेड का उपयोग आप पैसे को निकालने में नहीं कर सकते हैं। इसकी मदद से आप केवल ऑनलाइन लेन-देन कर सकते हैं।

क्या क्रेडिट बैलेंस पर हमें कोई interest देना होता है?

यदि आप महीने के 7 तारीख तक क्रेडिट बैलेंस का भुगतान कर देते हैं। तो इसके लिए आपको क्रेडिट बैलेंस पर कोई भी interest नहीं देना होता है। इसके अलावा यदि आप 7 तारीख के बाद क्रेडिट बैलेंस का भुगतान करते हैं, तो इसके लिए आपको तय राशि का भुगतान लेट फीस के रूप में करना होता है।

Conclusion

आज के इस महत्वपूर्ण लेख Paytm Postpaid क्या है? में हमने आप सभी को Paytm Postpaid सर्विस से जुड़ी हुई। सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तृत रूप से बताया है, हम आशा करते हैं कि आज के इस लेख में बताई गई जानकारी। आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

इसी के साथ यदि आपका आज के इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न है? तो आप उसे हमें नीचे दिए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे। इसी के साथ आज के इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ ले सके.

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

4 thoughts on “Paytm Postpaid kya hai | पेटीएम पोस्टपेड Activate कैसे करें?”

  1. Paytm postpaid se ki gyi raashi ko emi me Kaise badla jata hai? Kya paytm postpaid ko activate karne k bad istemal karna zaruri hota hai?

    Reply

Leave a Comment