Paytm से Business लोन कैसे लें?
Paytm का प्रयोग हम सभी करते हैं। लेकिन हम में से ज्यादतर लोग Paytm का प्रयोग लेन देन के लिए ही करते हैं या फोन रिचार्ज के लिए करते हैं। क्योंकि हमें इसके बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसी Paytm के माध्यम से लाखों रूपए तक का लोन भी ले सकते हैं, वो भी चंद मिनटों में।
यदि आप इसके बारे में नहीं जानते तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढि़ए। इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप Paytm से Business loan कैसे ले सकते हैं। साथ ही इसके क्या फायदे और खूबियां होती हैं। जो कि आपके बिजनेस को आगे ले जाने में मददगार सिद्ध हो सकते हैं।
Paytm से Business लोन से जुड़ी जरूरी बातें
- Paytm Business Loan लेने के लिए आपको Play store से ‘Paytm for Business’ Application को डाउनलोड करना होगा।
- Paytm Business Loan के लिए केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्हें Business loan लेने के लिए Paytm की तरफ से ऑफर होता है। यदि आपके पास अभी ऑफर नहीं आया है तो हम इस पोस्ट के अंत में आपको ये भी बताने जा रहे हैं कि आप जल्दी से ऑफर कैसे पा सकते हैं।
- Paytm Business Loan के माध्यम से आप कितना लोन लेंगे ये आप नहीं बाल्कि Paytm खुद तय करता है। इसलिए ये लोन हजारों में भी हो सकता है और लाखों में भी। अधिकतम ये लोन आपको पांच लाख तक दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 मिनट में लोन लेने के 4 तरीके
Paytm Business Loan – आवेदन का तरीका
- सबसे पहले आप अपने फोन में Paytm Business Application को खोलिए और नीचे Scroll करते ही आपको दिखाई देगा Business loan यदि आपको ये नहीं दिखाई देता है तो View more पर क्लिक करके आप इसे देख सकते हैं।
- इसके बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे और आपके सामने लोन की राशि दिखाई देगी। यदि ये नहीं दिखाई देती और लिखा आता है कि Coming Soon यानि कि अभी आप लोन लेने के लिए योग्य नहीं हुए हैं। आपको इसके लिए अभी इंतजार करना होगा।
- यदि आपके सामने लोन लेने वाली राशि दिखाई देती है तो आप इसे इसी के नीचे दिखाई दे रहे Slider की मदद से कम ज्यादा भी कर सकते हैं।
- ठीक इसी के नीचे आपको कई और जानकारी भी दिखाई देंगी जिसमें आपको सबसे पहले दिखाई देगी की आपके खाते में लोन लेने पर कुल कितना पैसा आएगा। यानि आप यदि दस हजार रुपए लोन लेते हैं तो उस पर कुछ प्रोसेसिंग फीस लगेगी जो कि आपको पास होने वाले लोन से ही काटी जाएगी।
- इसके नीचे आपको लोन की ब्याज दर दिखाता है साथ ही आपको दिखाता है कि आपको ब्याज दरों सहित कुल कितनी राशि का भुगतान करना होगा। यानि आप दस हजार रुपए लोन देते है तो अगर आपको बारह हजार का भुगतान करना है तो दो हजार आपके लोन का ब्याज होगा।
- इसके नीचे दिखाता है कि आपको लोन के लिए हर दिन कितने रूपए का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद आपको दिखाता है कि आपको अभी ये लोन कितने दिनों के लिए दिया जा सकता है। हालांकि आप यदि बीच में भी चाहे तो अपना पूरा लोन चुका सकते हैं।
- यदि आपको ये सभी चीजें पसंद हैं तो आप अपनी लोन राशि सेलेक्ट करके Check box पर टिक करके Get Started पर क्लिक कर दीजिए।
- अगली Slide पर आपको आपका पेन कार्ड का नंबर जन्म की तारीख और आपका Email Address दिखाई देगा। यदि आपको ये जानकारी नहीं दिखाई देती है तो आप अपनी सभी जानकारी भर दें और Proceed for offer confirmation पर क्लिक कर दीजिए।
- अब आपको KYC के लिए सेल्फी अपलोड करनी होगी जिसके लिए आपको स्क्रीन पर कुछ बातें लिखी होगीं आप उन्हें ध्यान में रखकर ही सेल्फी अपलोड करें और Take a selfie now पर क्लिक कर दें।
- अब आप अपने उस खाता संख्या को भरें जिसमें आप अपने लोन की राशि चाहते हैं। अब आप Verify and link account पर क्लिक करें।
- अब आप अपने फाइनल सब्मिट से पहले अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारी दोबारा से चेक करें और यदि सब कुछ सही है तो Accept and transfer money to bank पर क्लिक कर दें। इस पेज के बाद आप किसी भी जानकारी में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं।
- अब आपके दिए गए अकाउंट में जल्द ही पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे जिसे निकलवा कर आप अपने बिजनेस को और भी आगे बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड पर लोन
Paytm Loan लेते समय ली जाने वाली सावधानी
- Paytm Business Loan आप तभी लें जब आपको पता हो कि आगे चलकर आप इस लोन को ब्याज समेत पूरी तरह से चुका देंगे। अन्यथा लोन आपके लिए आगे चलकर एक बोझ बन जाएगा।
- Paytm Business Loan के दौरान आपको जो भुगतान करना होता है वो दूसरी Application से काफी अलग है। यहां आपके लोन के हिसाब से आपके Paytm से हर दिन के हिसाब से पैसे काट लिए जाते हैं। जिसमें आपको किसी तरह की इजाजत भी नहीं देनी पड़ती है।
- Paytm Business Loan पर आप अधिकतम पांच लाख तक का लोन ले सकते हैं। लकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने Paytm से रोजाना कितना लेन देन करते हैं। आप जितना ज्यादा लेन देन करेंगे आपको उतना ज्यादा लोन और कम ब्याज दरों के साथ लंबे समय तक के लिए मिल सकता है।
- Paytm Business Loan की एक खास बात है कि इसमें आप कभी भी पूरा लोन एक साथ चुका सकते हैं। जैसे कि आपने कोई लोन एक साल के लिए लिया था लेकिन आपके पास लोन चुकाने के पैसे छह महीने में ही आ गए तो आप उसी समय पूरा लोन चुका सकते हैं। इसमें आपसे आगे का ब्याज भी नहीं लिया जाएगा।
- यदि आपको पेटीएम बिजनेस लोन के लिए किसी तरह का फोन या ईमेल आता है तो ये पूरी तरह से फर्जी है। आपको लोन के लिए सिर्फ एप्लीकेशन के अंदर ही दिखाता है। इसलिए ऐसी चीजों पर आप कभी भी भरोसा ना करें।
Conclusion
आज आपने यह जाना कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन paytm से business लोन ले सकते है? यदि आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। हम जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।