पीडीएफ कैसे बनाते हैं? | 2024 me PDF banane ka tarika

पीडीएफ कैसे बनाते हैं?

PDF kaise banate hain- PDF फाइल आज हम सभी के लिए एक जाना पहचाना नाम है। इसकी वजह ये है कि आज जब भी हमें कही कोई कागज आदि की फोटो भेजनी होती है तो फोटो की बजाय लोग सीधा PDF मांग लेते हैं। क्‍योंकि इसके कई फायदे हैं। यही वजह है कि आज PDF का नाम लोगों की जुबान पर चढ़ सा गया है।

यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो PDF फाइल को पसंद तो खूब करते हैं लेकिन परेशानी ये है कि आप PDF फाइल बनाना नहीं जानते तो आज हम आपकी ये परेशानी हम खत्‍म करने जा रहे हैं। क्‍योंकि अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने फोन के जरिए किस तरह से PDF फाइल बना सकते हैं और लोगों को उसे भेज सकते हैं। पीडीएफ कैसे बनाते हैं? यह जानने से पहले चलिए जानते है कि PDF क्या है और इसके क्या फायदे है?

PDF फाइल के क्‍या हैं?

जिस प्रकार इमेज की अलग (jpeg, png, raw, webp) फ़ाइल एक्सटेंशन होती है उन सभी एक्सटेंशन के अलग अलग फायदे होते है। ठीक उसी प्रकार एक document के भी अलग अलग एक्सटेंशन होते है। और उनमे से एक PDF भी है जिसके अपने अलग फायदे है।

PDF फाइल के फायदे

वैसे तो PDF फाइल के अनेकों फायदे हैं। यही वजह है कि इसकी लोकप्रियता आज चरम पर है। इसका सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि आप आपके वहुत सारे कागज इसमें एक साथ आ जाते हैं वो भी किसी किताब की तरह नंबरों के आधार पर। इससे हमें किसी विशेष कागज को ढूंढने में परेशानी भी नहीं रहती है।

साथ ही PDF फाइल को एक साथ हम कहीं भी भेज सकते हैं। इसे रखने में भी हमें कोई परेशानी नहीं रहती है। क्‍योंक‍ि ये एक फाइल ऐसी होती है जो कि हमारे सभी दस्‍तावेज अपने अंदर रखती है।

लेकिन इसका एक नुकसान भी है वो ये कि जब हम सभी कागजों की एक PDF बना लेते हैं तो ना चाहते हुए भी जब हम किसी को भेजते हैं तो उस फाइल के सभी कागज भेजने पड़ते हैं। हालांकि आप चाहे तो पीडीएफ बनाने के बाद भी उसमें आप कोई कागज जोड़ या हटा सकते हैं।

फोन से पीडीएफ कैसे बनाते हैं?

यदि आपका सवाल है कि मोबाइल से PDF kaise banate hain? तो आपको बता दे कि फोन से PDF फाइल बनाने के अनेकों तरीके हैं। जिसके लिए आज Play Store पर बहुत सी Application मौजूद हैं। लेकिन यहां हम आपको चुनिंदा Application और वेबसाइट के नाम बताने जा रहे हैं जिनके द्वारा आप अपने फोन से PDF फाइल बना सकते हैं और लोगों को भेज सकते हैं।

PDF kaise banate hain

फोन से PDF banane ka tarika

  • फोन से PDF banane ka tarika बहुत ही आसान है। सबसे पहले आप जिस भी कागज या फोटो की PDF बनाना चाहते है, उसकी फोटो खींच लें। फोटो साफ और सीधी खींचे।
  • इसके बाद आप अपने फोन की गैलरी में जाकर देखें कि वा‍कई सभी फोटो साफ और अच्‍छे आए हैं ना।
  • अब आप अपने के Play Store में जाकर ‘JPG to PDF Converter’ को सर्च करें यह एक Application है जिसे अब तक 5 मिलियन से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसे 4.3 की रेटिंग दी हुई है।
  • इसके बाद आप जैसे ही इस Application को खोलते हैं तो आपके सामने होम स्‍क्रीन दिखाई देगी इसमें सबसे ऊपर आपको Files लिखा दिखाई देगा। आप यहां क्लिक कर दीजिए।
  • Files पर क्लिक करते ही आप अपने फोन की गैलरी में चले जाए्ंगे और यहां आपसे उन फोटो को चुनने को कहा जाएगा जिनकी आप PDF फाइल बनाना चाहते हैं। फोटो का चुनाव करने के दौरान आप इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि आप जिस फोटो पहले चुनेंगे वो आपको PDF फाइल में उसी क्रम में लगा हुआ दिखाई देगा
  • फोटो के चुनाव के बाद आप ऊपर Done के बटन पर क्लिक कर दीजिए। इस Application के माध्‍यम से आप एक साथ 9999 फोटो की PDF फाइल एक बार में बना सकते हैं।
  • इसके बाद आप अगले पेज पर आ जाएंगे जिसमें आपको कुछ चीजें दिखाई देगीं जिनमें आप तभी कुछ करें जब आप अपनी PDF में कुछ बदलाव करना चाहते हों। अन्‍यथा आप ‘Convert To PDF’ पर क्लिक कर दीजिए।
  • Convert to PDF पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी बनाई हुई PDF खुल जाएगी और आप चाहे तो इसे फोन में सेव कर लीजिए और चाहे तो यही से किसी को फेसबुक या व्‍हटसऐप पर शेयर भी कर दीजिए।
  • इस Application की खास बात ये है कि आपको इसके द्वारा बनाई गई PDF में कहीं भी Watermark नहीं दिखाई देगा। साधारण भाषा में इस Application का PDF के अंदर नाम आदि नहीं दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें: Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद करें

I Love PDF वेबसाइट से पीडीएफ कैसे बनाते हैं?

यदि आप ये जानना चाहते है कि बिना किसी app को download किये PDF kaise banate hain तो नीचे दी गयी जानकारी आपके लिए है।

I Love PDF एक वेबसाइट है जिसे आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर PDF बनाने के साथ आपको अनेकों सुविधाएं दी जाती है वो भी बिना किसी दूसरी Application के डाउनलोड किए। जो लोग किसी Application के डाउनलोड करने के झंझट से बचना चाहते हैं। वो इस वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं।

इस वेबसाइट का यदि आप उपयोग करते हैं तो आपको PDF बनाने के साथ साथ ये सुविधाएं भी मिलेगीं जिसमें Merge PDF, Split PDF, Compress PDF, PDF to Word, PDF to Powerpoint, PDF to Excel, Word to PDF ,Powerpoint To PDF, Excel To PDF, Edit PDf, PDF to JPG, JPG to PDF, Page Number, Watermark, Rotate PDF, HTML to PDF, Protect PDF इस वेबसाइट पर आपको ये सब चीजें मुफ्त में मिलती हैं।

यानि कि इसके लिए आपको किसी तरह की Membership नहीं लेनी पड़ती है। इसलिए यदि आपको हर दिन कई तरह के काम होते हैं तो तमाम तरह की एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने की बजाय एक वेबसाइट पर चले जाइए। i Love PDF द्वारा फोन से PDF banane ka tarika भी काफी आसान है।

PDF kaise banate hain अन्य तरीके

यदि आपको इसके अलावा भी दूसरी एप्‍लीकेशन को पीडीएफ बनाने के लिए प्रयोग करनी हैं तो अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर मे जाकर टाइप करें ‘Photo To PDF’ इसके बाद आपके सामने बहुत सारी एप्‍लीकेशन खुल कर आ जाएंगी।  अब आप इनमें से जिसे चाहे अपने फोन में डाउनलोड कर लें और पीडीएफ बनाने के काम में ले सकते हैं। ध्‍यान रखें कि बहुत सी एप्‍लीकेशन आपसे पीडीएफ बनाने के पैसे चार्ज करती हैं आप ऐसी एप्‍लीकेशन को डाउनलोड ना करें।

सवाल जवाब

मोबाइल में पीडीएफ कैसे बनता है?

मोबाइल में PDF बनाने के लिए Play store पर ऐसे सैकड़ों App उपलब्ध है जिनकी मदद से 1 से 2 मिनुत में pdf बनाया जा सकता है। CamScanner, PDF Converter, Image to PDF Converter और JPG to PDF Converter इत्यादि कुछ मुख्य एप्लीकेशन है जिनके माध्यम से PDF बनाया जा सकता है।

वेबसाइट से पीडीएफ कैसे बनाते हैं?

I Love PDF एक बहुत ही पोपुलर वेबसाइट है जहा विजिट करके आप अपने Mobile या कंप्यूटर से बिना किसी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को Download किये पीडीऍफ़ बना सकते है।

Conclusion

आज आपने जाना कि PDF banane ka tarika क्या है? कैसे आप अपने फोन से या वेबसाइट के द्वारा pdf आसानी से बना सकते है। यदि आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट में लिखे हम इसका जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

2 thoughts on “पीडीएफ कैसे बनाते हैं? | 2024 me PDF banane ka tarika”

Leave a Comment