Phone pe se paise kaise bheje | Phone Pe से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

PhonePe से ऑनलाइन पैसा कैसे भेजें?

Phone pe se paise kaise bheje; आज का जमाना पूरी तरह से ऑनलाइन का होता जा रहा है। चाहे कोई कामकाज हो या पैसा भेजने की बात हर कोई सबसे पहले ऑनलाइन का नाम ही लेता है। लेकिन बहुत से लोग हैं। जिन्‍हें अभी तक ऑनलाइन पैसा भेजना नहीं आता है। जो लोग जानते हैं उन्‍हें हमेशा ऑनलाइन ठगी का डर लगा रहता है। ऐेसे में वो लोग चाहते हुए भी ऑनलाइन पैसा नहीं भेज पाते हैं।

यदि आपको भी ऑनलाइन पैसा भेजना नहीं आता है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Phone pe se paise kaise bheje, फोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें। साथ ही वो सावधानी भी बताएंगे जिससे आप कभी भी ऑनलाइन ठगी का शिकार नहीं होंगे।

PhonePe क्‍या होता है?

Phone pe se paise kaise bheje इस बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको बताते हैं कि PhonePe होता क्‍या है। यह एक एप्‍लीकेशन है। जिससे आप पैसे के लेन देन संबधी सभी कार्य अपने घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। खास बात ये है यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए इसे आप अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर में जाकर निसंकोच डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके बाद यह आपके बैंक खाते से लिंक हो जाता है और आप जब भी कहीं लेन देन करते हैं। तो वो पैसा सीधा आपके बैंक खाते से कट जाता है। फोन पे के जरिए आप पैसा भेजने के साथ प्राप्‍त भी कर सकते हैं। वो भी सिर्फ अपना मोबाइल नंबर बताकर। आप इसकी मदद से जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं।

फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें

Phone pe se paise kaise bheje- पहला तरीका

Phone pe se paise kaise bheje इसका पहला और सबसे आसान तरीका ये है कि आप अपने फोन पे के जरिए किसी को उसके QR Code Scan करके उसके खाते में पैसा भेज दें। यह सबसे आसान है। बाजार में खरीददारी करते समय यह आपको दुकान के बाहर देखने को मिल जाएगा। इसके लिए आपको हम आगे जो Step बताने जा रहे हैं। उनका पालन करना होगा।

  • इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन पे की Home screen पर आइए। वहां आपको ऊपर कोने में एक Camera की तरह दिखाई देगा। आप इसके ऊपर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद आपके फोन का कैमरा खुल जाएगा। आप कैमरे के सामने उस QR code को लाइए जिसकी मदद से आप पैसा भेजना चाहते हैं। जैसे ही आपका कैमरा उसे Scan कर लेगा तो आपके सामने उस इंसान का नाम और राशि भरने को कहेगा।
  • यदि नाम सही है तो आप जितनी राशि भेजना चाहते हैं उतनी राशि लिख दीजिए।
  • इसके बाद यदि आपके फोन पे से एक से ज्‍यादा बैंक अकाउंट लिंक हैं तो आपके सामने उनके नाम आ जाएंगे। आप जिस भी बैंक से पैसा भेजना चाहते हैं। उसे पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपको अपना पिन नंबर भरना होगा। यदि आप सही पिन भरकर आगे बढ़ जाते हैं। तो आपके सामने लिखा आ जाएगा कि आपका भुगतान पूरा हो चुका है।
  • इसके बाद आप उसे अपने फोन की स्‍क्रीन दिखा दीजिए या कह दीजिए। वो अपने फोन में देख लेगा।

इसे भी पढें: PhonePe से ऑनलाइन सोना कैसे खरीदें

Phone pe se paise kaise bheje- दूसरा तरीका

Phone pe se paise kaise bheje में यदि आप पहले तरीके से पैसे नहीं भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आप दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं। जिसके लिए जरूरी है कि आपके पास उस इंसान का फोन नंबर और नाम पता हो। जिसे आप ऑनलाइन पैसा भेजना चाहते हैं।

  • इसके लिए आपको Home screen पर लिखा दिखाई देगा कि ‘To Mobile number’ आप यहां पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद आपके सामने ऊपर एक नंबर भरने का Box आ जाएगा। वहां जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं यदि उसका नंबर आपके फोन में सेव है तो उसका नाम लिख दीजिए। अन्‍यथा आप उस मोबाइल नंबर को लिख दीजिए। जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको पैसा भरने के लिए कहा जाएगा जितना आप भेजना चाहते हैं। आप उस पैसे को भरकर आसानी से उस इंसान को पैसा भेज सकते हैं।
  • अंत में आपके सामने लिखा आ जाएगा कि आपका पैसा भेज दिया गया है।
  • बस अब यदि वो आपके सामने है वो उसे अपने फोन की स्‍क्रीन दिखा दीजिए। अन्‍यथा आप उसे बता दीजिए कि पैसा भेज दिया है, वो एक बार चेक कर ले।

Phone pe se paise kaise bheje- तीसरा तरीका

Phone pe se paise kaise bheje इसके लिए आप तीसरा तरीका भी अपना सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके उस इंसान के बैंक खाते से जुड़ी सारी जानकारी मौजूद हो। जिसके बैंक खाते में आप अपना पैसा भेजना चाहते हैं। इस तरीके को हमेशा सबसे अंत में ही रखें। क्‍योंकि यहां बेहद सावधानी के साथ भेजना होता है।

  • इसके लिए आपको Home screen में दूसरे नंबर आप To Bank लिखा दिखाई देगा। आप उसके ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद नीचे की तरफ आपको + का साइन दिखाई देगा। वहां पर क्लिक करके आप उस बैंक को चुन लीजिए। जिस बैंक में आपको अपना पैसा भेजना है। आप चाहें तो सीधा बैंक का नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • बैंक चुनने के बाद आपको वो खाता संख्‍या भरनी होगी। जिसमें आप अपना पैसा भेजना चाहते हैं। आप यहां अपना खाता नंबर दो बार भरिए। इसके बाद जिसे भी आप पैसा भेजना चाहते हैं उसका पूरा नाम भर दीजिए।
  • अब आपको अगले पेज पर पैसा भरने के लिए कहा जाएगा। आप यहां जितना भी पैसा भेजना चाहते हैं। उस राशि को भर दीजिए। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कीजिए।
  • अंत में जैसे की आपका पैसा भेज दिया जाएगा आपके सामने लिखा आ जाएगा कि आपका पैसा सामने वाले के बैंक खाते में भेज दिया गया है।
  • यहां ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप तुरंत एक बार सामने वाले को फोन करके बता दीजिए कि आपने उसके खाते में पैसा भेज दिया है। क्‍या उसे वो पैसा प्राप्‍त हो चुका है।
  • यदि आपको ज्‍यादा पैसा भेजना है तो पहले उसे एक रूपया भेजकर पता कीजिए। यदि वो पहुंच जाता है तो आप उसके बाद सारी राशि भेज दीजिए।

Phone pe se paise kaise bheje- चौथा तरीका

यदि आप ऊपर बताए गए तीनों तरीके से पैसा नहीं भेज पाए तो आपके लिए चौथा और अंतिम तरीका भी है। जिसके लिए जरूरी है कि आपके पास सामने वाले आदमी की UPI ID मौजूद हो जो कि  Email की तरह होती है। आप उसे भरकर सामने वाले के खाते में पैसा भेज सकते हैं।

  • इसके लिए आपको Home screen पर दिखाई दे रहे To UPI पर‍ क्लिक करना होगा। इसके बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे।
  • यहां आपको एक बार साइड स्‍क्रोल करके UPI ID पर लाना होगा।
  • इसके बाद आपको जिस किसी के फोन पे पर पैसा भेजना होगा आप उसकी यूपीआई आइडी भरिए। इसके बाद उसका नाम और फोटो आपके सामने आ जाएगा। आप इसे मिला लीजिए।
  • यदि ये सब सही रहता है तो आप आगे बढ़ जाइए और जितना पैसा आपको भेजना है वो राशि भर दीजिए। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कीजिए।
  • अंत में जैसे ही आपका पैसा भेज दिया जाएगा। आपके सामने लिखा आ जाएगा कि आपका भुगतान किया जा चुका है।
  • इसके बाद आप उस इंसान को जानकारी दे दीजिए कि आपने पैसा भेज दिया है।

https://youtu.be/gMD9bgYSWCo

PhonePe से जुड़ी कुछ जरूरी सावधानी

  • जब भी आप किसी इंसान को फोन पे के जरिए पैसा भेजें तो तो सबसे पहले उसके नाम का मिलान कर लें। इसके बाद ही आप पैसा भेजें। क्‍योंकि यदि आपने एक बार गलत खाते में पैसा भेज दिया तो उसे वापिस नहीं ला सकते हैं।
  • यदि आप किसी के बैंक खाते में पैसा भेजना चाहते हैं तो खाता नंबर बेहद सावधानी से और सही सही भरें। क्‍यों‍कि इसके अंदर सामने वाले का नाम लिखा नहीं आएगा। इसलिए यदि आपने गलत खाता भर दिया होगा तो आपका पैसा गलत जगह चला जाएगा।
  • कोई भी इंसान यदि आपको कैश बैक लॉटरी या आपका फोन पे बंद होने का डर दिखाकर आपके पास कोई लिंक आदि भेजता है तो कभी भी उसे Accept या Yes ना करें। इससे आपके पैसे कट सकते हैं।
  • फोन पे पर आपने जो भी Lock लगाया है उसे हमेशा पूरी तरह गोपनीय रखें। इसकी जानकारी केवल आपको ही होनी चाहिए। यदि आपको लगता है कि इसे कोई जान चुका है तो तुरंत अपना लॉक बदल लें।
  • कभी भी अपने फोन का PIN या सुरक्षा से जुड़ी अन्‍य जानकारी फोन में ही लिखकर ना रखें। साथ ही जब आप अपना फोन बदलें या बेचें। तो उसमें से अपनी पुरानी सभी जानकारी पूरी तरह से हटा दें।
  • यदि आपको कोई इंसान पैसा भेजता है तो केवल उसके Screenshot से संतुष्‍ट ना हो जाएं। उसके बाद आप अपने फोन पे में चेक कर लें कि क्‍या वाकई आपके खाते में पैसा आया भी है या नहीं।
  • यदि आपको कभी भी फोन पे से जुड़ी कोई शिकायत या जानकारी चाहिए हो तो आप उनके आधिकारिक नंबर 08068727374, 02268727374 पर ही संपर्क करें। गूगल पर हेल्‍पलाइन नंबर देखकर ना फोन करें।

इसे भी पढें: UPI 123PAY से बिना इंटरनेट के पैसा कैसे ट्रांसफर करें

Conclusion

आशा है कि आप समझ गए होंगे कि Phone pe se paise kaise bheje, फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें, फोन पे से मनी ट्रांसफर कैसे करें। इसे जानने के बाद अब आप दुकान, बाजार या अपने किसी दोस्‍त को आसानी से ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं। यदि आपको फोन पे से जुड़ा हमारा ये लेख पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्‍तों के साथ भी अवश्‍य शेयर करें। साथ ही अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्‍स में जरूर साझा करें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment