Platform Ticket Online Booking Process
Platform Ticket Online Kaise Book Kare: रेलवे में टिकट लेने की लंबी लंबी लाइनों को हम सभी ने अच्छे से देखा होगा। यदि बात महानगरों की करें तो कई बार हमें घंटों घंटों लाइन में महज एक प्लेटफार्म टिकट लेने के लिए खड़ा रहना पड़ता है। लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना होगा। क्योंकि आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में जानकारी देने जा रहे हैं कि प्लेटफार्म टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें। (Platform Ticket Online Kaise Book Kare)
इसे जानने के आप बेहद आसानी से अपना प्लेटफार्म टिकट केवल एक मिनट बुक कर सकते हैं। वो भी अपने फोन से ही। इसलिए पूरे तरीके को समझने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को बड़े ध्यान से अंत तक पढ़ें।
Platform Ticket क्या होता है?
आपने कई बार सोचा होगा कि आखिर प्लेटफार्म टिकट रेलवे की तरफ से क्यों लगाया जाता है। जबकि प्लेटफार्म तो वैसे भी खाली ही रहता है। कोई भी आए और चला जाए। तो हम आपको बता दें कि प्लेटफार्म टिकट का मकसद रेलवे स्टेशन पर आने वाली भीड़ को कम करना होता है।
ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि कई बार त्यौहारी सीजन में एक आदमी को बैठाने के लिए कई कई लोग आ जाते हैं। जिससे प्लेटफार्म पर व्यवस्था खराब होने का भय रहता है। जिसके चलते आपने कई बार हादसे होते भी देखे होंगे। इसलिए हम सभी की ये नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि कभी भी किसी इंसान को रेल में बैठाने के लिए एक से ज्यादा आदमी घर से उसके साथ ना जाएं। और यदि जाए भी तो सभी लोग अपना प्लेटफार्म टिकट अपने घर से ही बुक कर लें। क्योंकि आगे हम आपको प्लेटफार्म टिकट ऑनलाइन बुक करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
Platform Ticket Price
यदि हम प्लेटफार्म टिकट के रेट की बात करें तो यह फिलहाल 50 रूपए का कर दिया गया है। संभव है कि कुछ छोटे स्टेशनों पर आपको यह 30 रूपए का भी मिल जाए। साथ ही हम आपको बता दें कि समय समय पर रेलवे की तरफ से प्लेटफार्म टिकट के रेट में बदलाव भी किए जाते रहते हैं। जिसकी जानकारी आपको जब आप टिकट बुक करेंगे तो ऑनलाइन ही मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: एक मिनट में प्लेटफार्म टिकट online Book करें
प्लेटफार्म टिकट कैसे बुक करें?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि Platform Ticket Online Kaise Book Kare इसे आप अपने फोन से ही बेहद आसानी से ही बुक कर सकते हैं। साथ ही हम आपको बता दें कि यह रेलवे की तरफ से यह तरीका अधिकारिक तौर पर बताया गया है। इसलिए आपको किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।
- सबसे पहले आपको यूटीएस एप्लीकेशन (UTS Application) को आपको अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। इस एप्लकेशन को आप प्ले स्टोर से आसानी से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
- इसके बाद आप एप्लीकेशन को खोलिए और वहां जो भी परमिशन मांगे उसे दे दीजिए। क्योंकि यह रेलवे का एप्लीकेशन है इसलिए यहां आपका डाटा चोरी होने का खतरा नहीं रहता है।
- अब आपको UTS Application पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय आपके Mobile Number पर एक OTP आएगाl जिसे आपको भरकर Verify करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर आप एप्लीकेशन के अंदर लॉगिन (Log in) कर लेंगेl
- एक बार log in हो जाने के बाद आप Online Platform Ticket बुक करने के लिए Home Screen पर दिखाई दे रहे Platform Ticket Booking पर आपको क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Platform ticket online Book करने के दो विकल्प दिखाई देंगेl पहला Book & Travel (Paperless) का और दूसरा Book & Print (Paper)
Note: Book & Travel (Paperless) के option के द्वारा आप टिकट तब ही बुक कर सकते हैं। जब आप station अन्दर ना हों और आप स्टेशन के 2 किलोमीटर के दायरे में खड़ें हों।
Note: Book & Print (Paper) के option के द्वारा आप टिकट कहीं से भी बुक कर सकतें है। लेकिन जब आप प्लेटफार्म पर जाएंगे तो इसे अपने घर से प्रिंट करवा के ले जाएंगे। अन्यथा आपको बेटिकट माना जाएगा।
- Book & Travel (Paperless) विकल्प पर क्लिक करते ही आप जिस रेलवे स्टेशन के आसपास होंगे उसका नाम आ जाएगाl इसके बाद आप उसके ऊपर क्लिक कर देंगे।
- लेकिन यदि आप दूसरे विकल्प के साथ जाते हैं तो जिस भी station के लिए आपको प्लेटफार्म टिकट बुक करना है। उस स्टेशन का नाम भरकर उसे चुन लेंगे।
- अब आपको जितने लोगों के लिए प्लेटफार्म टिकट ऑनलाइन बुक करना है। उतने लोगों को सेलेक्ट कर लेंगे। इस तरह से आप एक बार में अधिकतम 4 लोगों के लिए ही टिकट बुक कर सकते है।
- इसके बाद आप अंत में आपको टिकट की कीमत दिखाई देगी। साथ ही भुगतान का तरीका दिखाई देगा। आप अपनी सुविधा अनुसार भुगतान का माध्यम चुन सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं।
- जैसे ही आप भुगतान कर देंगे तो टिकट आपके सामने आ जाएगा इसे आप प्रिंट करवाइए और फिर बफ्रिक होकर अपने परिजनों को रेलवे प्लेटफार्म तक छोड़कर आइए।
कुछ सावधानी
- यदि आपको इंटरनेट की अच्छी जानकारी नहीं है तो बेहतर होगा आप लाइन में लगकर ही टिकट खरीदें। अन्यथा आप संभव है भुगतान भी कर दें और टिकट भी ना ले पाएं।
- यदि आपका भुगतान होने के बाद भी टिकट नहीं मिलता तो तुरंत आप दूसरा भुगतान ना करें। संभव है कि आपको टिकट कुछ समय बाद दिखाई दे जाए।
- रेलवे की तरफ से प्लेटफार्म टिकट लेने के लिए किसी तरह के दस्तावेज की जरूरत नहीं है। इसलिए इस टिकट पर कोई भी जा सकता है।
- एक प्लेटफार्म टिकट लेने के बाद से यह दो घंटे तक मान्य रहता है। लेकिन यदि आप अपने घर से बुक करते हैं। तो इसमें आपको रियायत दी जाती है।
- यदि आप महंगा होने की वजह से प्लेटफार्म टिकट खरीदने से बचना चाहते हैं। तो अपने सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन का टिकट खरीद लीजिए। ये आपको सस्ता भी पड़ेगा और प्लेटफार्म पर जाने के लिए मान्य भी होगा।
- कभी भी बिना प्लेटफार्म टिकट के किसी भी प्लेटफार्म पर ना जाएं। क्योंकि इससे आपको जुर्माना लगाने के साथ सजा भी दी जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: रेलवे में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है?
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Platform Ticket Online कैसे बुक करें। इसे जानने के बाद आप अपने घर बैठे आसानी से प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते हैं। इससे आप किसी तरह के जुर्माने से तो बचेंगे ही साथ ही आपका ये योगदान रेलवे को और ज्यादा सुविधाएं देने में आर्थिक रूप से मदद भी करेगा।
यदि आपको हमारा ये लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें।