PMJJBY ka paisa kab milega: भारत सरकार की तरफ से नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं। जिनसे गरीब लोगों को फायदा मिलता रहता है। ऐसी ही एक योजना ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ है। जिसके तहत हर नागरिक का 2 लाख का बीमा किया जाता है।
ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का पैसा कब मिलेगा, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जीवन ज्योति बीमा का पैसा लेने का पूरा तरीका साथ ही इस योजना से जुड़ी कई अन्य तरह की जानकारी भी साझा करेंगे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है?
जीवन ज्योति बीमा का पैसा कब मिलेगा इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको इस योजना का संक्षिप्त परिचय दे दें। तो हम आपको बता दें कि भारत सरकार की यह एक बीमा योजना है। जिसके अंदर हर नागरिक का 2 लाख का बीमा किया जाता है।
खास बात ये है कि इस योजना के अंदर कोई भी इंसान जो 18 से 50 साल के बीच में है आसानी से शामिल हो सकता है। जिससे जब भी वो कभी इस दुनिया से चला जाता है तो उसके परिवार के सदस्यों को सरकार 2 लाख रूपए दे देगी। जिससे उनके ऊपर आर्थिक संकट नहीं आएगा।
PMJJBY का लक्ष्य?
PMJJBY का उद्देश्य सरकार की तरफ से बिल्कुल स्पष्ट है कि यदि किसी भी परिवार का सदस्य किसी तरह से चला जाता है तो उसके परिवार के ऊपर आर्थिक बोझ ना पड़़े। क्योंकि जाने वाले इंसान को तो कोई भी वापिस नहीं ला सकता है। इसलिए सरकार की ये कोशिश रहती है कि यदि उसे ये आर्थिक मदद दे दी जाएगी तो उसे किसी तरह की तंगी का सामना नहीं करना होगा।
- संबल कार्ड कैसे बनवाएं?
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- सुकन्या समृद्धि योजना में 500 या 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
PMJJBY बीमा लेने की योग्यता?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का पैसा कब मिलेगा इसे जानने से पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि इस योजना में शामिल होने की योग्यता क्या है। ताकि आप समझ सकें कि यह पैसा किसे मिलेगा।
- आवेदक भारत का नागरिक हो।
- आवेदक का किसी भी एक सरकारी या प्राइवेट बैंक में खाता हो।
- आवेदक की आयु 18 साल से लेकर 50 साल के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदक हर साल भरी जाने वाली बीमा की राशि का वहन कर सकता हो।
PMJJBY की सालाना किस्त?
यदि हम PMJJBY की सालाना किस्त की बात करें तो यह कुल 436 रूपए है। जो कि आपके खाते से हर साल कटती जाएगी। यह किस्त उस समय से कटना शुरू होगी जब आप बीमा के अंदर अपना नाम लिखवाएंगे। साथ ही ये राशि आपके खाते से कुल 55 साल तक कटेगी। इसके बाद बंद हो जाएगी। क्योंकि 55 साल के बाद कोई भी इंसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
किस्त का पैसा कैसे कटता है?
यदि हम इस बीमा के अंदर किस्त का भुगतान करने की बात करें तो इसके अंदर आपको केवल एक बार बैंक में अपना नाम लिखवाना होता है। इसके बाद आपके खाते से हर साल मई माह में किस्त के पैसे काट लिए जाते हैं। खास बात ये है नाम लिखवाते समय आपको किसी तरह का मेडिकल आदि भी नहीं देना होता है। हालांकि, यदि आपके खाते में कभी पैसे नहीं होते हैं तो आप स्वत: ही इस योजना से बाहर हो जाएंगे। ऐसा प्रावधान नहीं है कि इस साल के पैसे अगले साल काट लिए जाएंगे।
45 दिन का करना होगा इंतजार
जीवन ज्योति बीमा का पैसा लेने के लिए आपको हमेशा 45 दिनों का इंतजार करना होता है। जैसे कि यदि आपके किसी जानकार आदमी ने आज प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंदर नाम लिखवाया। साथ ही उसने किस्त भी जमा कर दी है। इसके बाद मान लीजिए उसकी 10 दिन बात किसी कारणवंश मौत हो जाती है तो उसे पैसा नहीं दिया जाएगा।
क्योंकि इस योजना के अंदर नियम ये है कि किसी भी इंसान को 45 दिन से पहले बीमा राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। इसलिए जरूरी है कि उस इंसान को कम से कम बीमा करवाए 45 दिन बीत चुके हों। ताकि उसके पीछे बाकी सदस्यों को ये पैसा मिल सके।
किन लोगों को पैसा नहीं मिलता है?
काफी सारे लोग ऐसे भी होते हैं जिनको जीवन ज्योति बीमा का पैसा नहीं मिलता है। इसकी कई वजह हैं। आइए एक बार हम आपको उन कारणों की जानकारी भी दे दें।
- यदि आवेदन के 45 दिन के अंदर ही आवेदक की मृत्यु हो जाती है।
- आवेदक का बैंक खाता किसी कारणवंश बंद हो चुका है।
- आवेदक के खाते में न्यूनतम इतनी राशि नहीं बची हो कि वो बीमा की किस्त में जा सके।
- आवेदक की आयु 55 साल से ज्यादा हो चुकी हो।
- आवेदक ने किसी कारणवंश इस योजना से बीच में नाम कटवा लिया हो।
- जिस साल आवेदक की मृत्यु हुई उस साल की किस्त खाते से किसी कारणवंश ना कटी हो।
किस तरह से मृत्यु होने पर पैसा मिलेगा?
आपने कई बार बीमा के अंदर सुना होगा कि उसके अंदर बहुत सारी नियम व शर्ते होती हैं। ऐसे में सवाल आता है कि जीवन ज्योति बीमा का पैसा पाने के लिए क्या शर्त है। तो हम आपको बता दें कि इस बीमा के अंदर आवेदक की यदि किसी भी तरह से मृत्यु हो जाती है तो उसे पूरे 2 लाख रूपए दिए जाएंगे। चाहे वह मृत्यु स्वंय, बीमारी या सड़क हादसे से हुई हो।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज?
आइए अब हम आपको जीवन ज्योति बीमा का पैसा पाने के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी देते हैं। जिसके आधार पर आप जीवन ज्योति बीमा का पैसा पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र।
- मृतक की बैंक पासबुक, आधार कार्ड और पैन कार्ड।
- नॉमिनी (Nominee) का आधार कार्ड, बैंक की पासबुक।
- नॉमिनी और मृतक की पासपोर्ट साइज फोटो।
- नॉमिनी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।
जीवन ज्योति बीमा का पैसा कैसे पाएं?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि यदि आपके किसी जानकार ने जीवन ज्योति बीमा का पैसा लेना है तो उसका क्या तरीका है। यहाँ हम आपको चरण दर चरण जानकारी देंगे। ताकि आपको जीवन ज्योति बीमा का पैसा आसानी से मिल सके।
बीमा का पता लगाएं
जीवन ज्योति बीमा का पैसा लेने के लिए जिस इंसान की मृत्यु हो गई है सबसे पहले आपको उसके बैंक में जाना होगा। जहां से उसने इस बीमा को चालू करवाया था। वहां आप बैंक कापी को दिखाकर पूछना होगा कि क्या इस इंसान ने जीवन ज्योति बीमा योजना में नाम लिखवा रखा है। इसके बाद वो आपको जानकारी दे देंगे।
साथ ही आपको ये भी पूछना होगा कि क्या इस साल की किस्त का भुगतान हुआ है। यदि वो ‘हॉ’ कहते हैं तो समझिए आप बीमा का पैसा लेने के लिए योग्य हैं। इसके बाद आप बैंक से बीमा का पैसा लेने के लिए आवेदन फार्म ले लीजिए। यह हर बैंक में आपको आसानी से मिल जाता है। साथ ही आप इसे इंटरनेट से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
दस्तावेज पूरे कर लीजिए
इसके बाद आपको चाहिए कि आप जीवन ज्योति बीमा का पैसा लेने के लिए सभी दस्तावेज जोड़ लीजिए। जिसमें सबसे पहले मृत व्यक्ति का आधार कार्ड, उसका मृत्यु प्रमाण पत्र, साथ ही उसकी बैंक की पासबुक जिसमें से हर साल पैसा कटता था। उसे ले लीजिए।
इसके अलावा उस फार्म के अंदर फोटो चिपका दीजिए। साथ ही आप उस फार्म को पूरा भर लीजिए। ताकि आपको बैंक में जाकर फार्म भरने में समय खराब ना करना पड़े। अब आप सभी दस्तावेज उस फार्म के पीछे लगा दीजिए।
इसके अलावा इस बीमा योजना में जिस इंसान को नॉमिनी बनाया गया है उसके सभी दस्तावेज भी फार्म में लगा दीजिए। जैसे कि उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक की पासबुक। खास बात ये है कि जरूरी नहीं है कि नॉमिनी का उसी बैंक में खाता हो। दूसरे बैंक में खाता होने पर भी उसे आसानी से पैसा मिल जाएगा।
दस्तावेज बैंक में जमा कर दें
इसके बाद आपको चाहिए कि आप सभी दस्तावेज बैंक में जमा कर दें। ये आप किसी भी दिन जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सभी दस्तावेज बैंक में लेकर जाने होंगे। साथ ही जो भी इंसान नॉमिनी के रूप में रजिस्टर हो उसे भी साथ लेकर जाना होगा। ताकि यदि उसके हस्ताक्षर का अंगूठे के निशान की जरूरत पड़ती है तो लगा सके।
30 दिन का इंतजार करें
सभी दस्तावेज बैंक में जमा करवाने के बाद आपको कम से कम 30 दिन का इंतजार करना होता है। क्योंकि दस्तावेजों की बैंक अपने स्तर पर जांच करेगा। इसके बाद यदि सबकुछ सही पाया जाता है तो बैंक इन्हें आगे बीमा कंपनी में भेज देगा। ताकि आपका पैसा नॉमिनी के बैंक खाते में आ सके।
30 दिन पूरे होने पर आप चाहें तो बैंक में जाकर पूछ भी सकते हैं कि क्या आपके दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है। वो आपको इस बारे में जानकारी दे देंगे कि हॉ अब वो आगे बीमा कंपनी को भेजे जा चुके हैं या नहीं। यदि वो कहते हैं कि अब आपके दस्तावेज बीमा कंपनी को भेज दिए हैं तो सही है। वरना आपके दस्तावेज में जो कमी रहती है उसे दूर कर लीजिए।
30 दिन का और इंतजार करें
जीवन ज्योति बीमा का पैसा पाने के लिए अब आपको 30 दिन और इंतजार करना होगा। क्योंकि बैंक से दस्तावेज भेजे जाने के बाद बीमा कंपनी भी दस्तावेजों की जांच करती है ताकि किसी कोई इंसान गलत तरीके से पैसा ना ले सके।
साथ ही पैसा भी हमेशा सही खाते में ही जाए। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि बीमा कवर को पाने के लिए काफी सारे लोग गलत तरीकों का भी प्रयोग करते हैं। जिसमें जिंदा इंसान को भी मृत दिखा दिया जाता है।
Nominee का बैंक खाता चेक करें
बीमा कंपनी के पास दस्तावेज जाने के बाद आपको 30 दिन के बाद अपना बैंक खाता चेक करना चाहिए। यहां आपको जो पैसा मिलेगा वो नॉमिनी के बैंक खाते में मिलेगा। जो कि आपने दस्तावेज में दिया होगा। इसके बाद यदि उसके खाते में 2 लाख रूपए आ जाते हैं तो आप उसे निकलवा सकते हैं।
अन्यथा आप उसी समय बैंक में जाएं, वहां आपको पूरी जानकारी दे दी जाएगी। कि आपका पैसा कब आएगा। साथ ही अभी तक क्यों नहीं आया है। क्योंकि कई बाद दस्तावेज में किसी तरह की कमी होने पर आपका पैसा रोक भी लिया जाता है। जिसे जानने के लिए आपको बैंक में जाना जरूरी होता है।
कितनी किस्त में पैसा मिलेगा?
जैसा कि आप जानते हैं कि जीवन ज्योति बीमा का पैसा 2 लाख मिलता है। ऐसे में यदि आप सोच रहे हैं कि दो लाख कई किस्तों में आएंगे तो आप गलत हैं। आपका ये सारा पैसा एक ही बार में नॉमिनी के बैंक खाते में डाल दिया जाएगा। जो कि उसने आवेदन के समय बैंक खाता दिया होगा।
कितने दिनों के अंदर आवेदन करना जरूरी होता है?
संभव है कि आप सोच रहे हों कि मृतक व्यक्ति की मृत्यु होने के कितने दिनों के अंदर बैंक में आवेदन करना जरूरी होता है। तो हम आपको बता दें कि इसका कोई तय समय नहीं है। लेकिन यह जरूरी है कि जब आप आवेदन कर रहे हों तो मृतक की आयु 55 को पार ना कर गई हो। हमारा सुझाव यही रहेगा कि आप 1 से 2 महीने के अंदर अपना आवेदन बैंक में कर दें। ताकि आपका पैसा जल्दी से जल्दी मिल जाए।
मृत्यु ना होने पर पैसे का क्या होगा?
जैसा कि आपने जाना कि यह 2 लाख का बीमा होता है। जिसकी हर साल आपके बैंक खाते से 436 रूपए कि किस्त कटती है। लेकिन कल्पना कीजिए कि आपकी आयु 55 साल हो गई और आपको भगवान की दया से कुछ नहीं हुआ। तो आप सोच रहे होंगे कि क्या आपको 436 के हिसाब से सारा पैसा जोड़कर वापिस मिलेगा।
तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। यदि आपकी मृत्यु नहीं होती है तो आपके खाते से कटे हुए पैसे का एक रूपया भी आपको वापिस नहीं मिलेगा। खास बात ये है कि ये पैसा आपकी मृत्यु पर ही दिया जाएगा। यानि यदि आप चोटिल हो जाते हैं तो ना तो इलाज का पैसा मिलेगा ना ही कोई सहायता राशि दी जाएगी।
कुछ जरूरी बातें
- पैसा पाने के लिए जरूरी है कि नॉमिनी के बैंक खाते और आधार कार्ड में वही हो, जो कि उसने नॉमिनी बनते समय लिखा हो।
- नाम के एक दो अक्षर गलत होने पर आपको बैंक में एक एफिडेविट (Affidavit) देना होगा। जिससे ये समस्या नहीं आएगी।
- इस राशि को आप केवल 55 साल की आयु तक ही ले सकते हैं। फिर आपकी मृत्यु चाहे किसी भी तरह से क्यों ना हुई हो।
- बीमा राशि को पाने की समय सीमा आवेदन के 60 से 70 दिन के अंदर तय की गई है। इसलिए आप इससे ज्यादा इंतजार ना करें।
- जीवन ज्योति बीमा का पैसा लेने की प्रक्रिया केवल ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध है। इसलिए ऑनलाइन आवेदन के चक्कर में परेशान ना हों।
- यदि आपकी किस्त कटने के बाद भी बैंक पैसा देने से मना करता है, तो आप इसकी शिकायत आगे कर सकते हैं।
FAQ
PMJJBY का पैसा कब मिलेगा?
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का पैसा तब मिलता है जब आवेदन की मृत्यु 55 साल की उम्र से पहले हो जाए। साथ ही उसने उस साल की किस्त जमा कर रखी हो।
PMJJBY में कितना पैसा मिलता है?
जीवन ज्योति बीमा के अंदर मृतक के नॉमिनी को 2 लाख रूपए दिए जाते हैं। जो कि सीधे नॉमिनी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
PMJJBY में आवेदन कैसे करें?
PMJJBY के अंदर आपको बैंक में जाकर आवेदन करना होता है। जब आवेदक की मृत्यु हो जाती है।
PMJJBY का पैसा कितने दिनों में मिल जाता है?
जीवन ज्योति बीमा का पैसा नॉमिनी को आवेदन के 60 दिनों के अंदर मिल जाता है। ऐसा ना होने पर वह इसकी शिकायत भी कर सकता है।
PMJJBY का पैसा किन्हें नहीं मिलता है?
जीवन ज्योति बीमा का पैसा उन लोगों को नहीं मिलता है जिनकी आयु 55 साल से ज्यादा हो गई हो या उनकी किस्त उस साल बैंक खाते से ना कटी हो।
मृत्यु ना होने पर क्या होगा?
यदि आपकी 55 साल की आयु होने तक मृत्यु नहीं होती है तो बैंक से आपकी किस्त कटना बंद हो जाएगी। साथ ही आपने जो पैसा भरा है वो पूरी तरह से बीमा कंपनी का हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें:
- बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
- किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
- Pre Approved Credit Card क्या होता है?
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का पैसा कब मिलेगा। साथ ही जीवन ज्योति बीमा का पैसा लेने के लिए कौन योग्य है और कौन योग्य नहीं है इस बारे में भी जान गए होंगे। इन सब जानकारियों के बाद भी हम आपको बताना चाहेंगे कि ये एक सरकारी काम है। लिहाजा आपके पास कुछ दिन का समय जरूर होना चाहिए। क्योंकि सरकारी काम में कई बार अनुमान से ज्यादा समय लग जाता है।