Skip to content
आल इन हिंदी
  • पैसे कैसे कमाये
  • शेयर बाज़ार
  • बिज़नेस
  • जानकारी
  • लोन
  • कैरियर
  • टेक्नोलॉजी
  • जमीन कैलकुलेटर

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें?  |  Punjab National Bank online account opening

Last Updated on: March 10, 2023 by Ravi
PNB online saving account
4.8
(298)

PNB Bank में खाता कैसे खुलवाएं?

Punjab National Bank online account opening: दोस्तों जैसा की आप अब जानते ही है, की आज का समय डिजिटल का है और आज के समय में हर काम डिजिटल के माध्यम से हो रहा है। ऐसे में “पंजाब नेशनल बैंक” आपको घर बैठे ही बहुत सी सुविधायें मोहिया करवाती है। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको “Punjab National Bank” से जुडी कुछ जानकारियां देने की कोशिश करेंगे। जैसे की पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें, Punjab National Bank Online Account Opening।

इसके अलावा अगर आप PNB बैंक में खाता खुलवाना चाहते है, तो PNB Online Saving Account Required Documents और बैंक में बैलेंस चेक करने से लेकर PNB बैंक के अकाउंट चार्जे क्या है। इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारियां आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में देने की कोशिश करेंगे। अगर आप भी “पंजाब नेशनल बैंक” में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।

Contents show
PNB Bank में खाता कैसे खुलवाएं?
PNB Bank में कितने प्रकार के खाते खुलवा सकते हैं?
Punjab National Bank Savings Account Online Eligibility
PNB Online Saving Account Required Documents
PNB Bank Account Charges
Punjab National Bank Online Saving Account Helpline Number
Punjab National Bank में मिलने वाली सुविधा कौन-कौन सी है?
ऑनलाइन KYC में जरूरी दस्‍तावेज?
पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Account Opening
Conclusion
Related

PNB Bank में कितने प्रकार के खाते खुलवा सकते हैं?

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की आप “पंजाब नेशनल बैंक” में अनेकों प्रकार के अकाउंट ओपन करवा सकते है, जिसके बारे में हमने आपको नीच निम्नलिखित तरीके से बताने की कोशिश की है।

  • PNB Pension Sweep Scheme
  • PNB Rakshak Scheme
  • PNB Pension Savings Account
  • Basic Saving Bank Deposit Account
  • PNB Vidyarthi Savings Fund Account
  • New Salary Saving Products
  • PNB Junior SF Account

punjab national bank online account opening

इसे भी पढें: बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

Punjab National Bank Savings Account Online Eligibility

  • सबसे पहले PNB में खाता खुलवाने वाले आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • PNB में खाता खुलवाने वाले आवेदक की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।
  • PNB में खाता खुलवाने के लिए आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होने चाहिए।

PNB Online Saving Account Required Documents

  • पहचान पत्र के लिए – आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
  • Residence Proof – वोटर कार्ड / बिजली बिल
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

PNB Bank Account Charges

  • हर महीने 50 से ज्यादा Debit Transaction होने पर PNB बैंक एक ट्रांजैक्शन पर ₹5 रूपए चार्जे लेता है।
  • PNB बैंक में मेट्रो सिटी धारको को बैंक में 10 हजार रुपये से कम बैलेंस होने पर 600 रुपये प्रति तिमाही देने होंगे।
  • अगर कोई धारक PNB बैंक में Current Account खोलता है और उसे 14 दिन के अंदर ही बंद कर देता है। तब ऐसी स्थिति में PNB बैंक उससे 800 रुपये फाइन चार्ज करती है।

Punjab National Bank Online Saving Account Helpline Number

अगर आपको “पंजाब नेशनल बैंक” में अपने Online Saving Account से संबधित कोई भी परेशानी आती है, तो आप इस नंबर पर अपने बैंक से तुरंत सम्पर्क कर सकते है और अपनी समस्याओं का निवारण पूछ सकते है और वो नंबर है – (1800-103-2222)

Punjab National Bank में मिलने वाली सुविधा कौन-कौन सी है?

  • आप एक महीने में 50 Debit Transaction कर सकते है।
  • अगर आपके PNB बैंक के बचत खाते में 50 लाख रूपए है, तो आपको PNB बैंक की तरफ से हर साल आपके जमा किये गये पैसों पर ही 3% ब्याज मिलता है।
  • “पंजाब नेशनल बैंक” में खाता खोलने के बाद आप एक दिन में 1 लाख रुपये तक का Transaction कर सकते है।
  • PNB बैंक में खाता खुलवाने से बैंक आपको फ्री में Internet Banking Service मुहिया करवाता है।
  • अगर आपको पैसों की जरूरत है, तो आप “पंजाब नेशनल बैंक” से 25 हजार रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तक का लोन आसानी ले प्राप्त कर सकते है।
  • अगर आपका PNB बैंक में सेविंग अकाउंट है, तो बैंक आपके जमा किये गये पैसों के ऊपर सालाना25% से लेकर 3.80% तक का ब्याज देता है।

ऑनलाइन KYC में जरूरी दस्‍तावेज?

अगर आपके पास समय का अभाव है और आप अपने PNB बैंक नहीं जा सकते है, तो आप घर या फिर ऑफिस में बैठे भी ऑनलाइन के माध्यम से भी KYC करवा सकते है। जिसमें आपको ऑनलाइन के माध्यम से PNB बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर कुछ जरूरी दस्तावेजों की कॉपी को SUBMIT करना होता है। जो हमने आपको निचे बताये है।

  • मोबाइल नंबर
  • पेन से हस्ताक्षर किए गए श्वेत पत्र की कॉपी
  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • पैन कार्ड

पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Account Opening

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही अकाउंट खुलवाना चाहते है, तो हमने आपको इसके बारे में निचे विस्तार से बताने की कोशिश की है। आप इन्हें Step by Step फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको “Punjab National Bank” की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने PNB बैंक का होम पेज खुलकर सामने आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको PNB Online Account Opening Portal पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक Form खुल कर आ जाएगा और आपको इस फॉर्म को Fill करना होगा। जिसमें आपको अपनी जानकारियां ऑनलाइन के माध्यम से Submit करना होगा।
  • इन सब Process होने के बाद आपका Registration हो जाता है और आपके Email-Id तथा Mobile Number पर एक TCRN नंबर का मैसेज चला जाता है।
  • इस TCRN नंबर को फॉर्म में भरकर Submit कर दे। इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपसे पूछा जायेगा की आपने किस प्रकार का Account खुलवाना है। आप अपने मनपसंद के अनुसार उसे Select करके। फिर फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों कों Submit कर दे।
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेजों के स्कैन की कॉपी को ऑनलाइन के माध्यम से Submit कर दे और आपके Mobile में Online Saving Account खुलने का Successful मैसेज आ जाता है।
  • इसके बाद आपको सभी दस्तावेजों को, जो आपने ऑनलाइन के माध्यम से भरे थे। उन सभी के Original कॉपी को अपने PNB बैंक की शाखा में ले जाना होगा और वहाँ ऑफलाइन के माध्यम से KYC करवा कर आपको अपने ACCOUNT को एक्टिव करवाना होगा।
  • PNB बैंक द्वारा 7 दिन के भीतर ही KYC एक्टिव हो जाने के बाद बैंक आपको पासबुक, डेबिट कार्ड, चेकबुक इत्यादि आपको सौंप देता है।

इसे भी पढें: नया एटीएम कैसे चालू करें

Conclusion

अगर आप इस ब्लॉग को ऊपर से नीचे तक सही ढंग से पढ़कर आये है तो हम समझ सकते हैं कि आपको पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें? PNB Bank Account Charges, Punjab National Bank Online Account Opening या PNB online saving account के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। लेकिन अगर अभी भी आपको पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें? के बारे में और कुछ जानना है तो आप हमें नीचे Comment Section में बता सकते हैं हम उस सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे

यह पोस्ट आपके लिए कितना उपयोगी है?

स्टार पर क्लिक करके हमें बताये!

औसत रेटिंग 4.8 / 5. कुल वोट 298

Related

Categories जानकारी
Ravi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

More

Category

  • कैरियर
  • जानकारी
  • टेक्नोलॉजी
  • पैसे कैसे कमाये
  • बिज़नेस
  • लोन
  • शेयर बाज़ार

Trending

घर बैठे पैकिंग का काम देने वाली कंपनी Contact Number
2023 में इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाएं –  100% working
शेयर मार्केट का गणित | स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाने के Top 15 सूत्र
Successful Youtuber कैसे बनें?
ईकार्ट लॉजिस्टिक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? – How to get Ekart Logistics Franchise

Latest

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर कैसे चुने?
अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप (Ultratech Cement Dealership) कैसे लें?
अमेज़न में जॉब कैसे पाये?
शेयर बाजार से करोड़पति कैसे बने?
शेयर बाजार में करियर कैसे बनाएं?
  • Home
  • Blog
  • Privacy Policy
  • DMCA
  • Terms And Conditions
  • About us
  • Contact Us
  • Disclaimer
© 2023 आल इन हिन्दी | सर्वाधिकार सुरक्षित