Purane note bechne ki website | पुराने नोट व पुराने सिक्के बेचने की वेबसाइट क्या है?

पुराने नोट ऑनलाइन कैसे बेचें?

Purane note bechne ki website; बहुत से लोगों को हमेशा पुराने जमाने के नोट और सिक्‍कों को सहेज कर रखने का शौक होता है। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए कई बार तो वो दशकों पुराने नोट और सिक्‍कों का कलेक्‍शन जमा कर लेते हैं।

यद‍ि आपके पास भी इस समय दशकों पुराने नोट और सिक्‍के मौजूद हैं तो हमारे इस लेख को आप अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन नोटों और सिक्‍कों को बेचकर लखपति और करोड़पति तक बन सकते हो। तो चालिए जानते हैं पुराने नोट बेचने की वेबसाइट क्‍या है।

पुराने नोट किन्‍हें कहते हैं?

पुराने नोट बेचने की वेबसाइट के बारे में आपको हम जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको बताते हैं किे पुराने नोट वास्‍तव में होते कौन से हैं। क्‍योंकि बहुत से लोग मानते हैं कि पुराना नोट उसे कहा जाता है। जो कि गलने या फटने वाला हो गया हो।

लेकिन यहां इसका मतलब ये नहीं है। यहां पुराने नोट का मतलब ये है जो कि अब चलन से बाहर हो गए हैं। जैसे क‍ि 1947 के आस पास के कुछ नोट और सिक्‍के जिन्‍हें अब दुकानदार नहीं लेते हैं। यदि इस तरह की भारतीय मुद्रा किसी इंसान के पास होती है, तो वो आज के समय में बाजार में कई गुना दाम में बिकती है। जिसके बारे में आप कल्‍पना तक नहीं कर सकते हैं। आपके पास नोट जितना पुराना होगा उसकी कीमत उतनी ही ज्‍यादा लगाई जाएगी। फिर चाहे वो एक रूपए का नोट ही क्‍यों ना हो।

पुराने नोट बेचने को लेकर आरबीआई की गाइडलाइन

पुराने नोट कैसे बेचें इस बारे में तो हम आपको आगे बताएंगे ही, लेकिन उससे पहले पुराने नोटों को बेचने को हाल ही में जारी हुई आरबीआई की गाइडलाइन को भी जान लेते हैं। आरबीआई ने हाल ही में एक बयान जारी करके कहा था कि पुराने नोट या सिक्‍के बेचने या खरीदने को लेकर उसके पास कोई नियम नहीं है। ना ही वो इस तरह का काम करती है।

इसलिए यदि कोई इंसान ऐसा करता है। तो वह पूरी तरह से अपनी जिम्‍मेदारी पर करे। यानि कि आरबीआई इस तरह के नोट नहीं लेता है। इसलिए इस सदंर्भ में उसके पास किसी तरह की गाइडलाइन भी नहीं है।

पुराने सिक्के बेचने की वेबसाइट

पुराना नोट कितने में बिकता है?

अब जब आप इतना कुछ जान ही गए हैं तो चलिए एक बार हम आपको ये भी जानकारी दे दें कि पुराना नोट और सिक्‍का बाजार में कितने में बिकता है। इसके बाद आपको बता देंगे कि पुराने सिक्के बेचने की वेबसाइट क्‍या है।

किसी भी नोट और सिक्‍के का बाजार में कोई रेट तय नहीं है। यह इस बात पर निर्भर करता है किे आपके पास जो नोट या सिक्‍का पड़ा हुआ है वो कितना पुराना है। साथ ही आप उसे कहां बेच रहे हैं। यदि हम अंदाजा लगाकर आपको बताएं तो यदि आपके पास आज से पचास साल पहले का कोई नोट या सिक्‍का पड़ा हुआ है तो उसकी की कीमत 1 लाख से 2 लाख तक हो सकती है। यहां हम आपको एक और बात बता दें कि इसके अंदर नोट के पुराने या गले होने का कोई ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ता है। बस आपके पास नोट होना बेहद जरूरी है। जो कि पूरी तरह से असली हो।

इसे भी पढ़ें: गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए

पुराने नोट बेचने की वेबसाइट?

आइए आपको अब हम बताते हैं किे Purane note bechne ki website क्‍या है। जिसकी मदद से आप अपना नोट ऑनलाइन आसानी से बेच सकते हैं। इसके अंदर आपको आज के समय में कई वेबसाइट देखने को मिल जाएगीं।

जिसमें सबसे बड़ा नाम OLX, Quikr, India mart, Coin Bazzar, Ebay, आदि पर आप अपना नोट या सिक्‍का बेच सकते हैं। खास बात ये है कि आप अपना एक ही नोट या सिक्‍का एक साथ कई वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। जिससे आपको कीमत तो ज्‍यादा मिलेगी ही साथ ही आपक नोट बिक भी जल्‍दी जाएगा।

इन वेबसाइट पर दाम और समय का कोइ तय नहीं होता है। बस ये बात आपके नोट और किस्‍मत पर निर्भर करती है कि आपका नोट कितनी जल्‍दी और कितना महंगा बिक जाता है। साथ ही इन वेबसाइट पर आपकी बिक्री का कोई हिस्‍सा भी नहीं लिया जाता है।

नोट या सिक्‍का बेचने का पूरा Process

अब आपने जान लिया कि पुराने सिक्के बेचने की वेबसाइट कौन कौन सी हैं। इसके बाद आइए अब हम आपको पुराने नोट कैसे बेचें इसका Step By Step बताते हैं। जिससे आप अपना नोट या सिक्‍का आसानी से बेच सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने फोन में इनमें से किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं। यदि आप चाहें तो इनकी वेबसाइट पर चले जाएं या इनकी एप्‍लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों एक जैसी बात ही होगी।
  • अकाउंट बनाने के लिए आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगीं। आप वो सभी देते हुए खुद को Seller के तौर पर यहां रजिस्‍टर करें।
  • अब आपके पास जो भी नोट या सिक्‍का हो उसका साफ सा फोटो ले लें। फोटो एक के बजाय कई सारे ले लें। ताकि देखने वाला हर तरह से देख सके।
  • इसके बाद उस नोट से जुड़ी और उसकी आप क्‍या कीमत चाहते हैं। सभी बातें वेबसाइट पर डाल दें। साथ ही आप अपना पता और कुछ और जानकारी भी दे दें। यहां आप अपना मोबाइल नंबर कभी ना दें।
  • इसके बाद जिसे भी आपका नोट चाहिए होगा वो आपसे Chat करेगा और यदि आपको उसका भाव पसंद आता है तो आप उससे मोबाइल पर बात भी कर सकते हैं।
  • इस तरह की वेबसाइट पर बेहद सावधानी से लेन देन करना चाहिए। अन्‍यथा आपकी एक गलती की वजह से आपके जीवन की सारी जमा पूंजी साफ हो सकती है। उन सावधानियों के बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।

क्‍या ऑफलाइन भी बेच सकते हैं पुराने नोट?

यदि आप इंटरनेट के जरिए अपना पुराना नोट या सिक्का नहीं बेच सकते हैं। तो इसके ऑफलाइन बेच पाना बेहद कठिन काम है। क्‍योंकि इस तरह से नोट बेचन वाले और खरीदने वाले केवल कुछ लोग ही होते हैं। ऐसे में इसका केवल एक ही समाधान है कि आपके आसपास कोई इस तरह के नोट लेता हो तो पता कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान आप ध्‍यान रखें कि किसी जालसाज के बहकावे में ना आ जाएं।

इसके अलावा आप ये नोट किसी बैंक या दुकान और शौरूम में नहीं दे सकते हैं। क्‍योंकि वहां ये नोट मान्‍य नहीं होते हैं। इसलिए इस तरह की कभी कोशिश भी ना करें। हो सकता है इस तरह से आप पुलिस के पचड़े में भी फंस जाएं।

पुराने नोट बेचने का सही तरीका

यदि आपने अपना पुराना नोट वेबसाइट पर डाल दिया है तो इसे बेचने का सबसे सही तरीका यही है कि अब आप खरीददार का इंतजार कीजिए। इसके बाद जैसे ही कोई ग्राहक मिलता है और आपका रेट उसे पसंद आता है। तो उसे अपने घर या किसी सार्वजनिक स्‍थान पर बुला लीजिए।

वहां जैसे ही बात पक्‍की हो जाए उससे पूरा पैसा कैश में या ऑनलाइन माध्‍यम से ले लीजिए। लकिन यदि ये कीमत 50-60 हजार से ज्‍यादा है तो आप उसे अपने अपने घर पर ही बुलाइए। ताकि किसी तरह के धोखा होने की गुजांइश बेहद कम हो जाए।

इसे भी पढ़ें: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

पुराने नोट बेचने के दौरान जरूरी सावधानी

आगे हम आपको कुछ सावधानियां बताने जा रहे हैं। जिन्‍हें आप ध्‍यान से पढ़ें भी और उनका पालन भी करें। भले ही आप कितने भी समझदार क्‍यों ना हों। क्‍योंकि देश में हर रोज कोई ना कोई नोट बेचने के नाम पर ठगी का शिकार हो जाता है।

  • यदि कोई इंसान आपकी मुंह मांगी कीमत से ज्‍यादा कीमत देने को तैयार है। तो समझ जाइए वो इंसान खरीददार नहीं बाल्कि जालसाज है। जो कि आपको अपने जाल में फंसाना चाहता है।
  • यदि कोई इंसान आपको फोन करके कहता है कि मैं आपका नोट खरीद लूंगा, लेकिन उसके लिए आपको पहले मेरे खाते में दस हजार बीस हजार रूपए भेजने होंगे। यह मेरी कंपनी का रजिस्‍ट्रेशन फार्म होगा। इस तरह के लोग भी ग्राहक के रूप में ठग होते हैं।
  • यदि कोई इंसान आपको नोट या सिक्‍का लेकर अपने घर या किसी सूनसान जगह पर बुलाता है, तो आप कभी भी ना जाएं। कोशिश करें कि उससे सारा लेन देन अपने घर में ही करें।
  • कई बार इस तरह के लोग आपको भरोसे में लेने के लिए खुद को फौजी या देश के किसी बड़े पद का अधिकारी तक बता देते हैं। जो कि एकदम गलत जानकारी होती है। वो लोग अपना पहचान पत्र और फोटो भेजते हैं। जिसके बहकावे में आप कभी भी ना आएं।
  • जालसाज लोग कई बार भुगतान करने के लिए आपके पास किसी तरह का लिंक या OTP आदि भेजते हैं। आप इनपर ना तो क्‍लिक करें ना ही इनको अपना OTP बताएं। ये सिर्फ आपका बैंक खाता साफ करने का तरीका होता है।
  • यदि आप इस तरह के मामलों में पुलिस के भरोसे रहते हैं और सोचते हैं कि यदि आपके साथ धोखा होगा तो आप पुलिस में शिकायत दे देंगे। तो हम आपको बता दें कि इस तरह की धोखाधड़ी के केस में पुलिस भी हाथ खड़े कर देती है। इसलिए सावधानी ही सबसे सर्वोत्‍तम है।

Conclusion

आशा है कि अब आप जान चुके होंगे कि Purane note bechne ki website कौन कौन सी हैं। यदि आप समझ चुके हैं कि पुराने नोट बेचने की वेबसाइट व पुराने सिक्के बेचने की वेबसाइट कौन सी है, तो हमारे इस लेख को अपने दोस्‍तों तक भी अवश्‍य शेयर करें। ताकि वो भी जान सकें कि पुराने नोट कैसे बेचें। यदि इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट करें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment