अपना राशन कार्ड कैसे देखें? | Ration card kaise dekhen

अपना राशन कार्ड कैसे देखें?

Ration card kaise dekhen: सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए Ration Card की जरूरत हमें सबसे पहले पड़ती है। खासतौर पर बात जब राज्‍य सरकार की किसी सेवा के लाभ लेने की बात हो। ऐसे में यदि आप UP से हैं और आपने Ration Card के लिए आवेदन कर दिया है। लेकिन आप अब ये जानना चाहते हैं कि आपका Ration Card अभी बना है या नहीं तो हमारी इस पोस्‍ट को आप अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपना राशन कार्ड कैसे देखें?

अपना राशन कार्ड कैसे देखें?

ध्यान दें कि हमने जो तरीका बताया है यह UP राज्य के के लिए है। यदि आप किसी अन्य राज्य के लिए राशन कार्ड देखना चाहते है तो हमने अन्य राज्यों के लिए नीचे लिंक दे रखी है उस पर क्लिक करके आप इसी तरीके से राशन कार्ड देख सकते है.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको सरकार की खाद्य एंव आपूर्ति विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर आ जाना होगा। यदि आपके पास कंम्‍प्‍यूटर नहीं है तो आप इसे अपने फोन में भी खोल सकते हैं।
  • इसके बाद इस वेबसाइट के Home Page पर दिखाई दे रहे ‘राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें’ पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप यहां क्लिक कर देते हैं। तो आप अगले पेज पर चले जाएंगे। यहां आपको Ration Card का Status देखने के दो विकल्‍प दिखाई देंगे। जिनमें पहला होगा कि आप ‘राशन कार्ड संख्‍या से’ और दूसरा ‘राशन कार्ड अन्‍य विवरण से’। आपको दोनों में से जो सही लगे उसका चुनाव कर लीजिए।
Ration card kaise dekhen

  • यदि आप Ration Card संख्‍या से अपने Ration Card को Status जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आप आप 12 अंकों का अपना Ration Card नंबर भ‍र दीजिए। इसके बाद आप स्‍क्रीन पर दिखाई दे रहे Captcha Cade को भर दीजिए। इसके बाद ‘खोजें’ पर क्‍लिक कर दीजिए।
राशन कार्ड कैसे देखें

  • लेकिन यदि आपके पास Ration Card का नंबर नहीं है तो आप दूसरा विकल्‍प चुन सकते हैं। इसमें आपको सबसे पहले अपना जिला, क्षेत्र और फिर बताना होगा कि आप शहरी क्षेत्र से हैं या ग्रामीण क्षेत्र से। इसके बाद आपको भरना होगा कि आपने जो Ration Card बनवाने के लिए दिया है वो किस प्रकार का है। इसके बाद Ration Card के मुखिया का नाम और उसके पिता का नाम भरना होगा। यदि आप चाहें तो मुखिया के पिता का नाम खाली भी छोड़ सकते हैं। नाम भरते समय आप ध्‍यान रखें कि आप वही नाम भरें जो Ration Card में लिखवाया गया है। अंत में आप captcha code भरकर ‘खोजें’ पर क्लिक कर दीजिए।
  • दोनों में आप जिस भी विकल्‍प को चुनते हैं तो आपके सामने अंत में आपके Ration Card से जुड़ी सारी जानकारी निकल कर आ जाएगी। जिसे आप अच्‍छे से पढ़ कर जान सकते हैं कि वर्तमान में आपके Ration Card का Status क्‍या है।
  • यदि आपको दिखाता है कि आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो चुका है तो आप खाद्य एंव आपूर्ति विभाग में जाकर उसे ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है?

अन्‍य राज्‍यों का अपना राशन कार्ड कैसे देखें?

ऊपर हमने जो तरीका बताया उसमे दी गयी वेबसाइट द्वारा सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य का राशन card देख सकते है। यदि आप किसी अन्य राज्य में निवास करते है तो आप नीचे दी गयी वेबसाइट पर जाकर अपना राशन कार्ड देख सकते है। तरीका वही रहेगा बस आपको अपने राज्य की वेबसाइट पर जाना होगा।

राज्य वेबसाइट
दिल्‍ली खाद्य एंव आपूर्ति विभागhttps://nfs.delhigovt.nic.in/
हरियाणा खाद्य एंव आपूर्ति विभागhttps://haryanafood.gov.in/
पंजाब खाद्य एंव आपूर्ति विभागhttp://foodsuppb.gov.in/
राजस्‍थान खाद्य एंव आपूर्ति विभागhttps://food.raj.nic.in/
बिहार खाद्य एंव आपूर्ति विभागhttp://epds.bihar.gov.in/
मध्‍य प्रदेश खाद्य एंव आपूर्ति विभागhttp://www.food.mp.gov.in/en
हिमाचल प्रदेश खाद्य एंव आपूर्ति विभागhttps://food.hp.nic.in/

Conclusion

आशा है कि इस लेख “अपना राशन कार्ड कैसे देखें?” द्वारा आप यह समझ चुकें होंगे कि आप अपने राशन card का status कैसे चेक करे। बिभिन्न राज्यों के लिए अलग अलग वेबसाइट पर दिए गए तरीके का स्तेमाल करके आप अपने राशन कार्ड को देख सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment