Resume kaise banaye | जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनाये?

नौकरी के लिए रिज्यूम कैसे बनाये?

Resume kaise banaye; आज के दौर में किसी भी पढें लिखे नौजवान के लिए एक अच्छी और मनपसंद नौकरी पाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, हमारी शिक्षा के आधार पर ही हमें अपनी मनपसंद नौकरी प्राप्त होती है लेकिन जब भी हम किसी बड़ी कंपनी या किसी संस्था में इंटरव्यू के लिए जाते हैं, तो उस दौरान हमारा सबसे जरूरी document Resume होता है।

हमारा Resume ही किसी नौकरी को पाने के लिए पहली सीढ़ी के समान होता है, Resume देखके interviewer को हमारे बारे में जानने को मिलता है। यदि हमारा resume अच्छा होगा तो interviewer  पर अच्छा impression पड़ेगा, कभी-कभी हमारे resume में कमी हो जाती है जिस वजह से हम एक अच्छी नौकरी पाने का अवसर खो देते हैं।

इतना सुनने के बाद आप सोच रहे होंगे कि आखिर Resume क्या है? Resume kaise banaye? दोस्तों अगर आप ही सोच रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए है क्योंकि आज के इस ब्लॉग के अंदर हम आपको Resume kya hai, रिज्यूमे कैसे बनाये और ये भी बताएंगे कि आप जॉब के लिए रिज्यूमे कैसे बनाये? जिससे कि आप जिस भी कंपनी में अप्लाई करेंगे आपका Selection जरूर हो जाए।

Resume क्या है?

Resume एक प्रकार का formal document होता है, जो कि नौकरी को पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Resume के द्वारा कैंडिडेट अपनी Skills, career background, qualification, experience और achievement को बताता है। इसमें कैंडिडेट अपनी professional details और personal details को शॉर्ट यानी संक्षेप में लिखता है। आपके दिए हुए resume को देखकर ही किसी भी कंपनी का HR यह सुनिश्चित करता है कि आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाए या नहीं।

क्योंकि आपके resume से ही interviewer आपके Work Efficiency, Skills and experience को परखता है। किसी भी जॉब को प्राप्त करने के लिए resume बहुत ही महत्वपूर्ण है, आपका अच्छा resume कंपनी के HR पर अच्छा प्रभाव डालता है और इसी से आपको नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

रिज्यूमे कैसे बनाये

जॉब के लिए रिज्यूमे कैसे बनाये?

जॉब के लिए रिज्यूमे कैसे बनाये? ये एक ऐसा सवाल है, जो आज अकसर हर एक मन में आता है जो job के लिए अप्लाई कर रहे है। आपको बता दे कि एक अच्छा resume आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से ही बना सकते हैं, अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से resume बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको MS Word या फिर Google Doc software की मदद लेनी होगी।

इसके अलावा आप किसी Resume maker Online Website का भी सहारा ले सकते है जैसे canva,  Resumebuilder, novo resume. यदि आप अपना रिज्यूम मोबाइल से बनाना चाहते हैं तो इसके लिए प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर resume बनाने वाले कई ऐप मौजूद हैं जिन्हें डाउनलोड करके आप फ्री में automatic Resume बना सकते हैं।

इसे भी पढें: बायोडाटा किसे कहते हैं?

लैपटॉप से Resume कैसे बनाएं?

जॉब के लिए रिज्यूमे कैसे बनाये की इस सीरीज में पहले हम आपको यहां पर MS Word से resume बनाने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं, MS Word से customization resume बनाने के लिए हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर MS Word को open करें, जिसके बाद आपके सामने होम पेज खोलकर आएगा उस पर new पर क्लिक करें।
  • इस स्टेप पर search box में जाकर resume लिखकर सर्च करें, इसके बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के resume template खुल कर आ जाएंगे।
  • अब आप इन template में से किसी एक को चुनकर, resume के सामने create के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपका सिलेक्ट किया हुआ template MS Word के text area में edit करने के लिए खुलकर आ जाएगा, इसमें आप अपनी जानकारी डालकर बदलाव कर सकते हैं।
  • अपना नाम, पता, ईमेल आईडी, फोन नंबर डालकर next बटन पर क्लिक करें।
  • इस स्टेप पर अपने बारे में संक्षेप में जानकारी दें।
  • अब आप अपने resume में अपनी हाल ही की फोटो खींची हुई फोटो अपलोड करें, फोटो को अपलोड करने से पहले क्रॉप जरूर कर ले।
  • इतना करने के बाद यदि आपने इससे पहले कहीं पर नौकरी करी है या आपके पास work experience है तो उसके बारे में लिखें।
  • इसके बाद आप अपनी educational qualification के बारे में जानकारी डाल दें।
  • इस स्टेप पर आप अपनी achievement और अपनी skills के बारे में बताएं।
  • इतना करने के बाद आपका एक अच्छा सा resume बन कर तैयार हो जाएगा, अपने resume को save करने के लिए file पर क्लिक करें और save as ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप फाइल का नाम लिखें और जिसे Folder में सेव करना चाहते हैं। उसका चयन करें। इसके बाद आप जिस भी Format में फाइल को सेव करना उसका चयन करें। जैसे कि Word, PDF आदि। अंत में Save पर Click कर दें।

इसे भी पढें: घर बैठे रोजगार के तरीके

मोबाइल से Resume कैसे बनाएं? Resume maker app

आज के समय में प्ले स्टोर एप्लीकेशन में बहुत सारे ऐसे ऐप हैं जो आपको मोबाइल में automatic resume बनाने में मदद करते हैं। यहां पर हम आपको resume builder app से resume बनाने की प्रक्रिया बता रहे हैं। और जैसे हम आपको यहां स्टेप बता रहे बिल्कुल ऐसे ही आप अन्य ऐप्स पर भी आसानी से resume बना सकते है। आप चाहे तो सीधा इन ऐप को वेबसाइट पर भी Resume maker app सर्च कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में resume बनाने के लिए सबसे पहले resume builder app को इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद create विकल्प पर क्लिक करें जिसमें आपको कई सारे सेक्शन मिल जाएंगे, जहां आपको अपनी जानकारी देनी होगी।
  1. Personal details: – Personal details में आपको अपने बारे में जानकारी देनी है जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, पता, ईमेल आईडी आदि। इसके अलावा आपको अपनी एक फोटो भी अपलोड करनी होगी।
  2. Objective: – इस सेक्शन में आपको अपने career objective के बारे में कुछ शब्द लिखने होंगे।
  3. Educational details: – इस सेक्शन में आपको अपनी educational जानकारी देनी होगी।
  4. Skills: – इस सेक्शन में आप अपने skills के बारे में बता सकते हैं।
  5. Work experience: – यदि आप पहले कहीं नौकरी कर चुके हैं तो आप इस सेक्शन को भर सकते हैं और अपना work experience शेयर कर सकते हैं।
  • अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद आप इस ऐप के view resume के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना resume जिस भी template या format में चाहिए उसका चुनाव करें।
  • इतना करने के बाद आपका resume बनकर तैयार हो जाएगा इसे डाउनलोड करने के लिए आप डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें।

Resume बनाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें

  • जब भी आप अपना resume बनाएं तो लिखते वक्त किसी ने शब्द को short form में ना लिखें, क्योंकि यह informal तरीका है और समझने में भी दिक्कत होती है।
  • Resume बनाते वक्त bullets का इस्तेमाल करें देखने में अच्छा लगता है और समझने में भी दिक्कत नहीं होती।
  • अपने resume में कभी भी नेगेटिव बात ना लिखें क्योंकि आपको नहीं पता होता कि सामने वाला व्यक्ति आपकी बात को किस तरह से ले रहा है आपको नहीं पता होता।
  • अपने resume में font size और font style दोनों का बहुत ही अच्छे से चुनाव करें।
  • अपने resume में किसी भी बात को कॉपी करके ना लिखें क्योंकि सामने वाला व्यक्ति हमेशा समझ जाता है इससे आपका impression खराब होता है।
  • अपने resume में सिर्फ जरूरत की बात बताएं, अनावश्यक बात लिखने से बचें। 

Resume बनाने वाले एप्स के नाम Resume maker Mobile app

आपकी सुविधा के लिए यहां पर हम आपको कुछ अच्छे resume बनाने वाले मोबाइल एप्स के नाम बता रहे हैं।

  • Canva
  • CV Maker Resume Builder
  • Free Resume Builder
  • Resume PDF Maker

Conclusion

अब अगर आप यहां तक आ ही गए हैं तो हम समझ सकते हैं कि आपको रिज्यूमे क्या है, Resume kaise banaye या जॉब के लिए रिज्यूमे कैसे बनाये? के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। लेकिन अगर अभी भी आपको Resume kaise banaye के बारे में और कुछ जानना है तो आप हमें नीचे Comment Section में बता सकते हैं और साथ ही इस इंफॉर्मेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि आपका कोई भी दोस्त जो जॉब के लिए अप्लाई करना चाहता है तो वह जान पाए कि जॉब के लिए रिज्यूमे कैसे बनाये?

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment