Resume (बायोडाटा) me skill me kya likhe?

Resume Me Skill Me Kya Likhe: नौकरी की तलाश में घूम रहे बेरोजगार युवाओं के लिए Resume हमेशा से सबसे अहम चीज बनता है। जब भी वो कहीं नौकरी मांगने जाते हैं तो उनसे सबसे पहले रिज्‍यूम ही मांगा जाता है। इसी रिज्‍यूम के आधार पर तय किया जाता है कि उन्‍हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा या नहीं। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने रिज्‍यूम के अंदर अपनी Skills का जिक्र अवश्‍य करें। ताकि आपको आगे की प्रक्रिया के लिए अवश्‍य रूप से बुलाया जाए।

लेकिन यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि अपनी Skills को कैसे लिख सकते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि Resume (बायोडाटा) me skill me kya likhe साथ ही skill क्‍या होती है।

Resume क्‍या होता है?

Resume (बायोडाटा) me skill me kya likhe इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि रिज्‍यूम क्‍या होता है। क्‍योंकि जब तक आप सही मायने में ये नहीं समझ पाएंगे कि रिज्‍यूम क्‍या होता है तब तब आप Skills को नहीं समझ सकते हैं।

तो हम आपको बता दें कि रिज्‍यूम एक तरह से आपके जीवन का आईना होता है। जिसके अंदर आपका पूरा जीवन दिखाई देता है। यानि आप कौन हैं? आपने क्‍या किया है? आप सामने वाले के लिए क्‍या कर सकते हैं? ये बात आपके रिज्‍यूम से आसानी से समझी जा सकती है। इसलिए आपकी नौकरी में रिज्‍यूम का सबसे अहम योगदान होता है। लेकिन आइने में तो हमेशा सच ही दिखाई देता है। लेकिन रिज्‍यूम में आप अपनी इच्‍छा के अनुसार बदलाव भी कर सकते हैं।

Resume Me Skill Me Kya Likhe

Skills क्‍या होती हैं?

यदि हम Skills की बात करें तो यह एक तरह से आपके अंदर काबिलियत होती है। जैसे कि आपने किसी कंपनी में आपने मशीन ऑपरेटर के लिए आवेदन किया तो आपने बारहंवी पास कर रखी है। यह तो आपकी योग्यता हुई। लेकिन यदि आपने कहीं इससे पहले एक साल तक मशीन ऑपरेटर का काम किया है या बारहंवी के बाद मशीन ऑपरेटर से जुड़ा किसी तरह का कोई डिप्‍लोमा किया है तो ये आपके अंदर काबिलियत होगी। इसी तरह से आप दूसरी चीजों को आसानी से skill कें अंदर जोड़कर देख सकते हैं।

बस इसे ही आपको अपने रिज्‍यूम में डालना होता है। ताकि सामने वाला आपके रिज्‍यूम को देखकर समझ सके कि आप वाकई इस काबिल हैं कि आप इस काम को करने में सक्षम हैं। इसी के आधार पर वो आपको साक्षात्‍कार के लिए बुलाता है और पसंद आने पर आपको नौकरी पर रख लेता है। यहां हम आपको एक जानकारी और दे दें कि एक ही नौकरी के लिए आपके पास कई तरह की Skills हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनाये?

Resume (बायोडाटा) me skill me kya likhe?

अब बारी आती है कि आप अपने रिज्‍यूम में Skills के अंदर क्‍या लिखें। क्‍योंकि कई बार हमें काम तो बहुत सारे आते हैं पर हमें समझ नहीं आता है कि हम अपने रिज्‍यूम के अंदर अपनी कौन सी Skills को लिखें। जिससे हमारा चयन होने की संभावना काफी ज्‍यादा हो जाए। क्‍योंकि रिज्‍यूम लिखने का भी एक तरीका होता है।

इसके अंदर सबसे जरूरी ध्‍यान रखने वाली बात ये है कि आप सबसे पहले वो Skills लिखें। जिस काम के लिए आप आवेदन कर रहे हैं। मान लीजिए आप कंपनी में ‘मशीन ऑपरेटर’ के लिए आवेदन कर रहे हैं। तो यदि आपने उससे जुड़ी पढ़ाई कर रखी है तो उससे बारे में जिक्र करें। साथ ही यदि आपके पास उससे जुड़ा कोई अनुभव है तो आप उसके बारे में जानकारी दें। जिससे सामने वाले पर आप पहली नजर में ही अपना प्रभाव जमा सकें। क्‍योंकि कहा जाता है कि First Impression Is Last Impression

लेकिन यदि आपके पास उससे जुड़ी Skills नहीं हैं। तो भी आप उसे खाली ना छोड़ें। आपने यदि उसके अलावा कोई दूसरा काम कर रखा है तो उसका जिक्र कर दें। जैसे कि आप आवेदन तो मशीन ऑपरेटर के लिए कर रहे हैं। पर आपके पास कहीं कंम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर का अनुभव है तो आप उसका जिक्र कर दें।

इसका फायदा ये होगा कि सामने वाला ये समझ जाएगा कि आपको अभी तक मशीन चलाने का कोई अनुभव नहीं है। परन्‍तु आपने कंम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर का काम कर रखा है। इससे यदि उसके पास कहीं कंम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर की जगह होगी तो आपको वहां जरूर रख लेगा। आपको इसके लिए अंत में हम कुछ Skills भी बताएंगे आप उन्‍हें भी लिख सकते हैं।

लेकिन यदि उसे मशीन ऑपरेटर की रखना होगा तो भी वो आपको Fresher से ज्‍यादा महत्‍व देगा। क्‍योंकि आपके पास उससे जुड़ा पुराना अनुभव है। इसलिए Skills को केवल ये सोच कर कभी ना खाली छोड़ें कि आपके पास काम से जुड़ी किसी तरह की Skills नहीं हैं।

Fresher ‘Skills’ में क्‍या लिखें?

जिन लोगों के पास किसी तरह का अनुभव है उनके लिए Resume Me Skill Me Kya Likhe समझना कोई कठिन काम नहीं है। लेकिन समस्‍या उन लोगों को होती है जो कि एक तरह से फ्रैशर हैं या उनके पास किसी तरह का अनुभव नहीं है।

ऐसे लोगों को हमारा सुझाव है कि आप Skills में केवल वही लिखें जो कि आपकी पसंद के काम हों। जैसे कि आपने मार्केटिंग के आवेदन किया है। तो आपको उससे जुड़ी जिस तरह की चीजें पसंद हैं तो आप उनका जिक्र कर सकते हैं। इसके अलावा आप लिख सकते हैं कि आप काम को सीखने में यकीन रखते हैं।

जिससे सामने वाले को लगे कि आपको यदि काम सिखाया जाएगा तो आप उसे आसानी से सीख सकते हैं। आपसे निवेदन रहेगा कि आप कभी भी बेवजह की Skills ना लिखें। इससे सामने वाले पर बुरा प्रभाव ही पड़ेगा। आपको हम अंत में कुछ Skills के बारे में बताएंगे। आप वहां से भी अपनी पसंद के अनुसार चुनाव कर सकते हैं।

Resume में Skills कहां लिखें?

कई लोग हमेशा इस बात के लिए परेशान रहते हैं कि वो लोग अपने रिज्‍यूम के अंदर Skills को कहां लिखें। जिससे सामने वाले पर सही प्रभाव पड़े। तो हम आपको बता दें कि इसे हमेशा आपकी Acadmic के बाद लिखा जाता है। जैसे कि आपने बीए (BA) कर रखी है। तो पहले आप इसकी जानकारी देंगे। इसके बाद आप यदि आपके पास कोई डिप्‍लोमा या डिग्री के अलावा आपने कहीं ट्रेनिंग कर रखी है तो आप उसकी जानकारी देंगे।

ठीक इसी के बाद आप अपनी Skills का जिक्र करेंगे। ताकि सामने वाले को पहले पता चल सके कि आप इतने पढ़ें हैं। फिर आपके अंदर ये Skills हैं। जिससे आप अच्‍छा काम कर सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि अपनी Skills को कभी भी अंत में ना लिखें।

Top Resume Skills

आइए अब हम आपको नौकरी के कुछ क्षेत्रों के बारे में जानकारी देते हैं कि यदि आप उस सेक्‍टर में आवेदन करने जा रहे हैं। तो आपको अपनी Skills के अंदर क्‍या क्‍या चीजें लिखनी चाहिए। जिससे सामने वाले पर अच्‍छा प्रभाव पड़ता है। साथ ही नौकरी मिलने की संभावना भी काफी ज्‍यादा बढ़ जाती है।

Technical Skills

आज का समय आधुनिकता का युग है। ऐसे में यदि आप किसी टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने जा रहे हैं। तो आप अपनी Skills के अंदर इन बिंदुओं को डाल सकते हैं। जिससे सामने वाले पर अच्‍छा प्रभाव पड़ेगा। लेकिन यदि आप इनके बारे में नहीं जानते हैं तो इनके बारे में जानकारी भी हासिल कर लें।

  • Microsoft Excel
  • Email Writing
  • Data Entry
  • Microsoft PowerPoint
  • File Sharing
  • Communication Skill

Designing Skills

इटरनेट और सोशल मीडिया पर काम करने वाले लोगों के लिए डिजाइनिंग सबसे अहम चीज होती है। ऐसे में यदि आप किसी ऐसी कंपनी में आवेदन कर रहे हैं। जहां डिजाइनिंग का काम होता है। तो आप इन चीजों को अपनी Skills के अंदर डाल सकते हैं। लेकिन इन चीजों को तभी डालें जब आपको इनके अंदर काम करना आता हो।

  • Photoshop
  • Ads Campaigns Design
  • Social Media Post Creation
  • Infographic Designing
  • Logo Design
  • Graphic Designing

Sales & Marketing Skills

सेल्‍स को आम भाषा में मार्केटिंग कहा जाता है। इस क्षेत्र से जुड़ी कुछ चीजें होती हैं। जो कि इस क्षेत्र में काम करने के इच्‍छुक हर आदमी को आनी चाहिए। इसलिए आप उन चीजों को अपने रिज्‍यूम में डाल सकते हैं। जिससे आपको नौकरी मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

  • Negotiation
  • Public Speaking
  • Team Work
  • Buyer Engagement
  • Lead Generation
  • Sales Funnels

Soft Skills

जिन लोगों को कंपनी में किसी काम को करने की बजाय केवल देख रेख के लिए रखा जाता है। उनके अंदर सॉफ्ट स्‍क्लि का होना बेहद जरूरी है। आइए आपको उनके नाम बताते हैं। जिन्‍हें हम लोग सॉफ्ट स्‍किल कहते हैं। साथ ही इनकी जरूरत सबसे ज्‍यादा रहती है।

  • Time Management
  • Problem solving
  • Teamwork
  • Critical Thinking
  • Creativity Skills
  • Communication Skill

Management Skills

कोई भी कंपनी बाजार में तभी अच्‍छा प्रदर्शन कर सकती है। जब उसका खुद का अच्‍छा मैनेजमेंट होगा। जिसमें उसके कर्मचारियों और मालिकों के बीच अच्‍छा तालमेल होना बेहद जरूरी है। यदि आप इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो आइए आपको कुछ जरूरी Skills बताते हैं। जिनका जिक्र करके आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

  • Future Planning
  • Problem Solving
  • Motivation
  • Team Management
  • Finance Management
  • Communication Skill

Basic Fresher Skills

यदि आपके अंदर किसी भी तरह की Skills नहीं हैं। तो आगे हम आपके लिए कुछ Skills बताने जा रहे हैं। आप इन्‍हें अपने रिज्‍यूम में अवश्‍य जोड़ दें। ताकि सामने वाले पर आपके प्रति एक सकारात्‍मक नजरिया बने। क्‍योंकि कुछ ना कुछ गुण तो हर आदमी के अंदर होते हैं। बस उन्‍हें पहचानने की जरूरत होती है।

  • Computer proficiency
  • Leadership experience
  • Communication skills
  • Organizational know-how
  • People skills
  • Collaboration talent
  • Problem solving abilities
  • Positive Thinking
  • Learning Skill

अपने अंदर Skills कैसे बढ़ाएं?

यदि आपके अंदर किसी तरह की Skills नहीं हैं तो आपको हम जानकारी देते हैं कि आप अपने अंदर Skills कैसे पैदा कर सकते हैं। इससे लिए सबसे पहला तरीका ये है कि आप कहीं काम करें या उससे जुड़ी अधिक से अधिक किताबें पढ़ें। यदि आपको काम नहीं मिलता है तो आप ट्रेनिंग कार्यक्रम का हिस्‍सा बनें। इससे आपको काम के बारे में सीखने में मदद मिलेगी।

लेकिन यदि आपने ट्रेनिंग पूरी कर ली है तो आप कहीं भी काम की तलाश करें। जैसे ही आपको वहां पर एक या दो साल काम करते हो जाएंगे तो आपके अंदर खुद ही Skills आ जाएंगी। जिसके आधार पर आप कह सकते हैं कि आपके अंदर ये Skills हैं। लेकिन कोशिश करें कि आप अपने अंदर एक ही Skills रखें। क्‍योंकि ज्‍यादा Skills के चक्‍कर में कई बार हम अपने अंदर किसी तरह की Skills को सही से नहीं ले पाते हैं। जिससे पहले तो काम नहीं मिलता है और जब काम मिल जाता है तो छंटनी के समय नौकरी जाने का खतरा बना रहता है।

Skills लिखना क्‍यों जरूरी होता है?

  • इससे सामने वाले को आपकी क्षमता का पता चल जाता है कि आप वाकई काम करने के योग्य हैं।
  • एक Fresher के मुकाबले आपको काम मिलने की संभावना काफी ज्‍यादा हो जाती है। क्‍योंकि आपने पहले से काम किया हुआ है।
  • Skills भरने के बाद कई बार आपको ज्‍यादा सैलरी मिलने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। क्‍योंकि आप सामने वाले की कंपनी को अवश्‍य फायदे में ले जाएंगे।
  • कई कंपनी जहां बिना Skills के लोगों को नौकरी पर नहीं रखा जाता है। तो आप Skills को लिखकर वहां आसानी से नौकरी पा सकते हैं।
  • Skills लिखने के बाद सामने वाला आपके बिना बताए समझ जाता है कि आप क्‍या क्या काम उसके लिए कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मेरे आस-पास की नौकरियां कौन सी है कैसे जाने?

Skills क्‍या होती हैं?

यह एक तरह के आपके अंदर काम का अनुभव और हुनर होता है। जिसे रिज्‍यूम में बताना होता है।

Skills के अंदर क्‍या लिखें?

इसके अंदर आप अपनी योग्यता और अनुभव लिखें।

कौन सी Skills सबसे सही रहती हैं?

आप जिस काम के लिए आवेदन कर रहे हैं उससे जुड़ी Skills सबसे बेहतर मानी जाती है।

Skills ना होने पर क्‍या लिखें?

फिर आप वहां अपनी पसंद की चीजों से जानकारी दे सकते हो।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Resume (बायोडाटा) me skill me kya likhe इसे जानने के आप आसानी से अपने बायोडाटा के अंदर अपनी Skills लिख सकते हैं। जिसके बाद आपको नौकरी मिलने की संभावना काफी ज्‍यादा बढ़ जाएगी। लेकिन आपको एक बात का और ध्‍यान रखना चाहिए कि आपके अंदर Skills होनी भी चाहिए। केवल कागज पर लिख देने भर से आपको नौकरी की नहीं दे दी जाएगी। अंत में यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करें। हम आपको सवाल का जवाब अवश्‍य देंगे।

 
 
 
 
 

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment