10 सबसे खतरनाक सांप वाला गेम डाउनलोड करें | Saap wala game

सांप वाला गेम | Saamp Wala Game Download

हम में से ज्‍यादातर लोगों ने अपने बचपन के दिनों में Keypad Phone में सांप वाला गेम जरूर खेला होगा। साथ ही कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच बहुत से लोगों ने सांप सीडी भी खेलकर जरूर अपना समय बिताया होगा। लकिन लगातार जिस तरह से समय बदला उसके साथ ही तमाम दूसरे तरह के Games आ गए जिसके आगे हमारे बचपन के इन गेमों की चमक मानो फीकी पड़ गई।

लेकिन इन Games के बीच भी यदि आप अपने बचपन की यादों को ताजा करना चाहते हैं तो हमारी ये पोस्‍ट आप अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको सबसे खतरनाक 10 सांप वाला गेम बताने जा रहे हैं जो कि आज आप अपने स्‍मार्टफोन में खेल सकते हैं और अपने पुराने दिनों की यादों को दोबारा से ताजा कर सकते हैं।

Top 10 सांप वाला गेम

Warms Zone

सांप वाला गेम की बात हो तो हम आपको सबसे पहले Warms Zone गेम के बारे में बात करते हैं। यह सांप वाला गेम सांपो की दुनिया में ले जाकर आपको एक अलग ही मजा देने वाला है। इसमें शानदार ग्राफिक्‍स का भी प्रयोग किया गया है जो कि इसे और भी बेहतर बनाता है। Play Store पर अबतक इसे दस करोड़ से भी ज्‍यादा लोगों ने Download कर लिया है और इसे 4.3 की शानदार Rating दी है। इसका साइज 91 एमबी है। जो कि आपके फोन में आसानी से आ जाएगा।

Slither Io – Saap wala game

जो लोग खाली होते हैं और गेम खेलकर अपना समय बिताना चाहते हैं उनके ये गेम खासतौर पर बनाया गया है। इस सांप वाला गेम को आप ऑनलाइन दूसरे लोगों के साथ भी खेल सकते हैं। इससे आपका समय तो बीतेगा ही साथ ही आपको ये गेम एक बेहतरीन खिलाड़ी भी बना देगा। जिसके बाद आप हमेशा इस Game को खेलते हुए जीत ही हासिल करेंगे। इस गेम को अबतक Play Store पर से 500 मिलियन से भी ज्‍यादा लोगों ने Download कर लिया है और इस गेम को 4.1 की Rating दी है। साथ ही इस गेम का साइज महज 16 एमबी का है।

ये भी पढ़ें: Top 5 दिमाग वाला गेम

Snake Rivals

यदि आप सांप वाला गेम खेलने के मामले में अपने आप को चैपिंयन समझते हो तो आपको इस Game में जरूर एक बार हाथ आजमाना चाहिए। इस गेम की खास बात ये है कि आप इसे ऑनलाइन दुनिया भर के लोगों के साथ खेल सकते हैं। इस गेम का साइज 156 एमबी है और इसे Play Store पर से 10 मिलियन से भी ज्‍यादा लोगों ने अबतक Download किया हुआ है। साथ ही इस Saamp Wala Game को बेहतरीन Rating भी दी हुई है।

Snakes And Ladders

आपके पुराने दिनों की यादों को ताजा करने के लिए इस गेम को बेहतरीन ढंग से बनाया गया है। क्‍योंकि यह गेम बिल्‍कुल लूडो और सांप सीडी की तरह बनाया गया है। इस गेम में आपको कुल तीन मोड मिलते हैं जो कि इसे और बेहतरीन बना देते हैं। पहला मोड आपको कंम्‍प्‍यूटर के साथ खेलने का।

इसमें आप इस सांप वाला गेम को किसी कंम्‍प्‍यूटर वाले साथी के साथ खेल सकते हैं और दूसरा ऑनलाइन और तीसरा अपने आस पास बैठे लोगों के साथ। Play Store पर इसे अभी तक कुल 1 मिलियन से भी ज्‍यादा लोगों ने Download कर लिया है और 4.0 की Rating दी है। इसका साइज कुल 41 एमबी है।

ये भी पढ़ें: TOP 5 रोबोट वाला गेम

Snake Classic

इस गेम में आपको सबकुछ बिल्‍कुल साधारण दिखाई देगा। लेकिन ये गेम है बहुत मजेदार है इसलिए आपको ये गेम भी जरूर एक बाद खेल कर देखना चाहिए। इस गेम के अंदर आपके फोन की स्‍क्रीन में कंट्रोल भी दिए गए होंगे जिनकी मदद से आप सांप को इधर उधर कर सकते हैं। इस गेम की खास बात ये है कि इसके अंदर सांप मेढक से साथ चूहे भी खाता है। इस गेम को फिलहाल एक लाख से ज्‍यादा लोगों ने Download कर लिया है और इसे 3.9 की Rating दी है। इस गेम का साइज 19 एमबी है।

Snake Xenzia Rewind 97 Retro

जैसा कि आपको नाम से ही पता लग रहा होगा कि ये Saap wala game आपको आपके पिछले दौर में ले जाने वाला है। इसलिए इसका लुक कुछ इसी तरह बनाया गया है कि आपको गेम खेलने के दौरान एकदम नोकिया 1100 वाले फोन की फीलिंग आए। आपकी फीलिंग को बेहतरीन बनाने के लिए इस गेम के अंदर आवाज भी एक दम पुराने गेम की तरह दी गई है। इस गेम को अबतक 5 मिलियन से ज्‍यादा लोगों ने Download कर लिया है और 4.0 की Rating दी है। इस गेम का साइज 15 एमबी है।

ये भी पढ़ें: टॉप 3 कार वाले गेम

Snake Arena

यह एक ऐसा गेम है जिसमें आपको कई दूसरे जानवरों के साथ प्रतियोगिता करनी होगी। साथ ही खाने क‍े लिए इस गेम में आपको बहुत से फल मिलते हैं। साथ ही इस गेम में आप अपना रूप भी बदल सकते हैं जो कि इस गेम को और भी ज्‍यादा मजेदार बनाता है। इस गेम को Play Store पर से अबतक कुल एक लाख से ज्‍यादा लोगों ने Download कर लिया है और इसका साइज 28 एमबी का है।

Little Big Snake

यदि आप एक हाई प्रोफाइल गेम की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन सांप का गेम साबित हो सकता है। क्‍योकि यह सांप वाला गेम महज 100 एमबी का है जबकि इसके अलावा जो दूसरे हाई प्रोफाइल गेम हैं वो भी कम साइज में। इस गेम में आपको स्‍क्रीन कंट्रोल भी मिलता है यानि आप स्‍क्रीन पर केवल स्‍लाइड मात्र से इधर उधर कर सकते हैं। इस गेम को अबतक कुल 10 मिलियन से ज्‍यादा लोगों ने Download कर लिया है और इसे 4.5 की बेहतरीन Rating दी है। इस गेम का साइज 100 एमबी है।

ये भी पढ़ें: Top 5 खेती वाला गेम

Snake Robot Transform War

जो लोग खतरनाक गेम खेलना पसंद करते हैं यह Saap wala game उनके लिए बना हुआ है। इस सांप वाला गेम के अंदर आपको एक बेहद ही खतरनाक सांप मिलता है जो कि तमाम तरह के हथियारों से लैस होता है। इनका प्रयोग आपको करना होता है और इस गेम को खेलना होता है। इसे Play Store से अभी तक कुल 50 हजार लोगों ने Download कर लिया है।

Snake Run – Saap wala game

इस गेम में आपको एक सांप मिलता है और उसे आगे ले जाने के‍ लिए एक कठिन रास्‍ता। उस रास्‍ते में ढेर सारे हथियार पड़े रहते हैं और आपको उनसे बचना होता है। साथ ही आपको रास्‍ते में बिखरे फलों को बटोरते हुए भी जाना होता है। कभी रास्‍ता बहुत पतला हो जाएगा तो कभी मोटा। आपको इस सांप वाले गेम में कुल तीन लाइफ लाइन मिलते हैं उनके खत्म होते ही आप इस गेम में आऊट हो जाते हैं। यह गेम 28 एमबी का है और इसे 3.2 की Rating मिली है।

Conclusion

आज अपने जाना सबसे खतरनाक 10 Saap wala game के बारे में, आपको इस लेख में दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में जरुर बताये।

हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि गेम खेलते समय बीच बीच में ब्रेक लेते रहे क्योकि लगातार mobile का इस्तेमाल आपके सिर आँखों और दिमाग के लिए हनिकारक हो सकता है।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment