सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर कैसे चुने?

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर : यदि आप शेयर बाजार में निवेश करके अच्छी धन राशि कमाना चाहते हैं, तो सबसे महत्वपूर्ण काम शेयर बाजार के अंदर सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयर का चयन करना होगा। यदि आप एक अच्छे शेयर में निवेश करते हैं तो यह आपके निवेश की राशि पर अधिक से अधिक लाभ प्रदान करेगा। इसलिए, सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों के निवेश में बहुत अधिक लाभ हो सकता है। इसलिए, सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है।

शेयर बाजार एक ऐसा स्थान है जहां पर भविष्य के बारे में किसी को पता नहीं होता है तथा भविष्य का अनुमान लगाना भी कठिन होता है। शेयर बाजार की असंतुलित प्रकृति के कारण, बहुत से निवेशक शेयर बाजार में निवेश करना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें यहां पर किया गया निवेश जोखिमपूर्ण लगता है। लेकिन सही तरीके से शेयर का चयन करने के साथ, निवेशक शेयर बाजार से बहुत अधिक लाभ कमा सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर का चयन कैसे करे? इसकी जानकारी देंगे तथा शेयर बाजार से अधिक से अधिक लाभ कैसे कमाया जा सकता है इस बात को भी आपको विस्तारपूर्वक समझाने का प्रयत्न करेंगे। चलिए अब समय को और जाया न करते हुए अपने आज के इस लेख को आगे बढ़ाते हुए आपके मन में उठ रहे सारे प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयत्न करते हैं।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर का चयन कैसे करें?

स्टॉक रिटर्न को समझें

शेयर बाजार में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर को समझने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा की आखिर शेयर बाजार में स्टॉक रिटर्न का मतलब होता क्या है, तथा आपको रिटर्न का मूल्यांकन किस प्रकार करना चाहिए इस बात को भी समझना होगा।

स्टॉक बाजार में रिटर्न उस प्रॉफिट या लॉस को कहा जाता है जो किसी निवेशक द्वारा एक स्टॉक से निश्चित समय में कमाया जाता है। स्टॉक रिटर्न को समझना सभी निवेशकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्यूंकि आप इसके आधार पर ही सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर का मूल्यांकन करने में सफल हो पाएंगे तथा एक अच्छा निवेश निर्णय ले पाएंगे।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के रिटर्न का मूल्यांकन करने के लिए आपको मुख्यतः दो चीज़ो पर ध्यान देने की आवश्यकता है – पहला एक निश्चित समय अवधि में शेयर की कीमत में होने वाला बदलाव और दूसरा उस समय में कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को दिया गया डिविडेंड।

किसी भी स्टॉक रिटर्न का मूल्यांकन करने के लिये आप नीचे दिए गए फॉर्मूला का इस्तेमाल कर सकते हैं:

Stock Return = (Ending stock price – Beginning stock price + Dividends)

Beginning stock price x 10

किसी भी शेयर में मिलने वाला रिटर्न market conditions, economic indicators, industry trends, company performance, और global events के आधार पर ऊपर नीचे हो सकता है।

उदाहरण के तौर पर अगर न्यूज़ में शेयर से सम्बंधित किसी प्रकार की अच्छी खबर प्रकाशित होती है तो यह उस शेयर की कीमत को बढ़ाने का कार्य करेगा, वहीं अगर इसके विपरीत उस शेयर से सम्बंधित किसी भी प्रकार की बुरी खबर प्रकाशित होती है तो वह शेयर की कीमत को अर्श से फर्श पर लाने का कार्य करती है।

जिसके कारण आपको अपने निवेश पर भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इसलिए आपको सभी factors को ध्यान में रख कर निवेश करना चाहिए।

निवेशकों के लिए स्टॉक रिटर्न को प्रभावित करने वाले factors को समझना अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे उन्हें बाजार में संभावित जोखिमों और अवसरों की पहचान करने में मदद मिलती है।

पिछले स्टॉक रिटर्न की जांच करके, निवेशक भविष्य के रिटर्न के बारे में सूचित भविष्यवाणी भी कर सकते हैं और एक सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर में निवेश कर अपने लाभ को अधिक से अधिक बढ़ा सकते हैं।

कंपनी के fundamentals को समझें

किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले आपको उस कंपनी से जुड़े सभी प्रकार के fundamentals को समझना चाहिए।

कंपनी के fundamentals में उसके financial health का विश्लेषण करना शामिल है, तथा इसके विश्लेषण के लिए आप कंपनी के revenue, earning growth, debt level, market share, के साथ अन्य financial ratios पर ध्यान दे सकते हैं। इसकी सहायता से निवेशक सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर का चयन कर पाते हैं जो उन्हें उनके निवेश पर अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।

Industry trend को समझे तथा विश्लेषण करें

Industry trend को समझना किसी भी निवेशक के लिए काफी महत्वपूर्ण कार्य होता है, क्यूंकि निवेशक इसी के आधार पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की कंपनी में अपने पैसों का निवेश करते है। Industry trend का विश्लेषण करके आप growth करने वाली कंपनियों का चयन कर सकते हैं जो आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।

निवेशकों को यह भी समझना आवश्यक है की भविष्य में सरकार की नीतियों का कंपनी पर किस तरह का प्रभाव पड़ेगा, तथा इसी के साथ सरकार और कंपनी के शेयर बाजार से सम्बंधित policy के बारे में भी आपके पास सही जानकारी का होना बेहद आवश्यक है, तभी आप एक सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर में निवेश कर अच्छा लाभ कमा पाएंगे।

Economic तथा Political factors को समझें

Inflation rate, GDP तथा interest rate, जैसे economic indicators का सीधा प्रभाव हमे शेयर के कीमत पर देखने को मिलता है, इसलिए निवेश से पहले आपको सभी प्रकार के financial indicators का सही प्रकार के अध्ययन कर लेना चाहिए ताकि आप अपने निवेश को करते वक़्त सचेत रहें तथा सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर का चयन कर पाए।

इसी तरह government policies, geopolitical risks, और social factors भी स्टॉक बाजार में उतार चढ़ाव का कारण बनते हैं, इसलिए आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर का चयन करते समय इन factors के ऊपर भी विचार करना चाहिए ताकि आप एक लाभदायक निवेश निर्णय बना सकें।

स्टॉक का विश्लेषण करने के लिए tools का प्रयोग करें

किसी भी स्टॉक का विश्लेषण करना किसी भी निवेशक के लिए काफी कठिन काम होता है, तथा इस काम में काफी समय भी देना पड़ता है जिसके कारण हम निवेश करने के अच्छे मौकों को खो देते हैं।

इस कठिन विश्लेषण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए निवेशक कुछ tools तथा resources का इस्तेमाल करते हैं जो उन्हें एक अच्छा निवेश निर्णय लेने तथा सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर का चयन करने में में सहायता प्रदान करते हैं। शेयर का विश्लेषण करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण tools तथा resources निम्नलिखित है जिनका आप भी इस्तेमाल एक अच्छा निवेश निर्णय बनाने में ले सकते हैं।

Financial statement और report

एक निवेशक कंपनी की balance sheet, income statement तथा cash flow statement जैसे financial statement का सही प्रकार से विश्लेषण करके कंपनी के financial health का सटीक अनुमान लगा पाता है। इन financial statements का अध्ययन करके आप सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के कंपनियों का चयन कर अपना निवेश निर्णय बना सकते हैं।

Stock Screeners और अन्य Online tools

निवेशक online stock screener का प्रयोग करके stock को market capitalization, dividend yield, price-to-earnings ratio, और industry sector के आधार पर filter कर सकते हैं, जो उन्हें सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर ऐसे कंपनियों की एक सूची प्रदान करता है जिसकी सहायता से वह अपना निवेश निर्णय आसानी से ले पाते हैं।

इसी के साथ Financial news website और online brokerage platforms भी कुछ ऐसे online tools हैं जो निवेशकों द्वारा बाजार या स्टॉक का विश्लेषण करने के लिए काम में लिए जाते हैं।

विशेषज्ञों के opinion तथा recommendation पर अमल करें

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की जिज्ञासा रखते हैं लेकिन आपके पास शेयर बाजार से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी नहीं है तो आप विशेषज्ञों के opinion और recommendation का इस्तेमाल करके सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के कंपनियों का चयन बहुत आसानी से कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

कुछ सावधानियां

अगर आप भी अधिक रिटर्न देने वाले शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो आपको भी कुछ सावधानियों को बरतने की ज़रूरत पड़ेगी जिसकी सहायता से आप अपने निवेश को सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर में कर अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं। किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आपके पास निम्नलिखित चीज़ों की जानकारी का होना अत्यधिक आवश्यक है।

  • जब भी हम किसी हाई-रिटर्न वाले स्टॉक में निवेश करते हैं, तो इसके साथ हमे कुछ जोखिम उठाने के लिए भी तैयार रहने की आवश्यकता होती है, सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर में जोखिम भी सबसे ज्यादा होता है। स्टॉक मार्केट बहुत ही असंतुलित होता है, जिसके कारण किसी भी स्टॉक की कीमत में किसी भी वक्त बदलाव आ सकता है।
  • कुछ कंपनियों के स्टॉक्स की कीमत किसी specific event या न्यूज के कारण बहुत तेज से बढ़ने लगती है, लेकिन इसके विपरीत कुछ कंपनियों के स्टॉक की कीमत इस कारण वश बहुत तेज़ी से अर्श से फर्श पर आ जाती है। इसलिए, किसी भी निवेशक को सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर में निवेश करने से पहले सही तरीके से रिसर्च करके और संभावित जोखिमों और मुनाफे का बैलेंस में रख कर निवेश करने की आवश्यकता होती है।
  • जब हम शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हमे अपने portfolio को diversify करने की आवश्यकता होती है। यह एक तरह से रिस्क मैनेजमेंट का बहुत ही अच्छा तरीका है, जिसका इस्तेमाल बड़े निवेशकों द्वारा अपने नुकसान को कम करने के लिए किया जाता है।
  • Diversification का मतलब है अपने निवेश को अलग-अलग asset class और sector में फैला देना, जिससे किसी एक sector या स्टॉक में नुकसान का प्रभाव उनके पुरे निवेश पर न पड़े। इसलिए, निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो को diversify करके रिस्क मैनेजमेंट करने की सलाह दी जाती है।

FAQ

क्या अधिक रिटर्न वाले शेयरों में निवेश करने से कोई जोखिम होता है?

हाँ, हाई रिटर्न देने वाले शेयर आर्थिक जोखिम के साथ आता है, तथा निवेश से पहले आपको शेयर से जुड़े सारे तथ्यों के बारे में अध्यन्न करना आवश्यक है।

शेयर मार्केट में रिटर्न किसे कहते हैं?

शेयर बाजार में रिटर्न उस धन राशि को कहते है जो निवेशक अपने द्वारा किये गए निवेश से लाभ के रूप में कमाते हैं।

क्या अधिक रिटर्न देने वाले शेयर में निवेश करने से पहले विश्लेषण करना आवश्यक है?

हाँ, अधिक रिटर्न देने वाले शेयर में निवेश करने से पहले आपको अच्छे तरह से विशेलषण कर लेना चाहिए, ताकि आप एक अच्छा निवेश निर्णय ले सकें।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आज के हमारे इस लेख में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर का चयन करने से सम्बंधित तथा निवेश करते समय किन चीज़ों पर ध्यान देना चहिते इस चीज़ को समझा है। हमने यह भी जाना की शेयर बाजार में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर को ढूँढना थोड़ा कठिन काम होता है, लेकिन सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर से आप भविष्य में एक अच्छे मुनफा की उम्मीद राखी जा सकती है। लेकिन यह समझना भी काफी महत्वपूर्ण है की एक शेयर जितना अधिक रिटर्न देता है उतना ही जोखिम भी साथ में देता है।

Disclaimer

इस लेख में दी गयी जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, तथा इसे किसी प्रकार की वित्तया सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। अगर आप हमारे इस लेख से प्रभावित होकर किसी भी प्रकार का निवेश करते हैं तो वो पूर्णतः आपका निर्णय होगा, तथा उसमें हमारी किसी भी प्रकार की भागीदारी नहीं होगी। इसलिए सोच समझ कर विशेषज्ञों की सलाह लेकर अपने पैसों का निवेश करें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment