यहाँ है सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक, ऐसे करें आवेदन

Sahara India Refund Portal Online Apply: आज के कुछ सालों पहले सहारा हमारे देश की एक जानी मानी कंपनी हुआ करती थी। सहारा कंपनी की खास बात ये थी कि ये बेहद ही कम समय में लोगों का पैसा दोगुना करके देती थी। यही वजह है कि हमारे देश के लगभग 10 करोड़ लोगों ने सहारा में अपना पैसा निवेश किया था। जो कि अब डूब चुका है।

लेकिन हाल ही में सरकार ने एक ‘सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक’ शुरू किया है। जहां से वो लोग जिन्‍होंने सहारा कंपनी में पैसा निवेश किया था, वो उसे वापिस लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए आज हम अपने इस लेख की मदद से समझाते हैं कि रिफंड पोर्टल पर कौन आवेदन कर सकता है, पैसा रिफंड कैसे मिलेगा, साथ ही कितना पैसा रिफंड मिलेगा।

Contents show

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक क्‍या है?

यदि हम सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक की बात करें तो यह मात्र एक वेबसाइट है। जहां से वो लोग जिन्‍होंने अपना पैसा सहारा में लगाया था, उसे वापिस पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल की शुरूआत गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा 18 जुलाई को की गई थी।

ताकि सहारा से जुड़े सभी लोग यहां अपना अपना आवेदन कर सकें और उसके बाद उनके दस्‍तावेजों की जांच की जाएगी और यदि सब सही पाया जाता है, तो उनका पैसा उनके बैंक खाते में वापिस कर दिया जाएगा। खास बात ये है कि इस पोर्टल पर आवेदन करने का कोई भी शुल्‍क नहीं लगेगा। यानि ये प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री है।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर कौन आवेदन कर सकता है?

यदि हम सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक की मदद से आवेदन करने की बात करें तो इसके अंदर केवल वो लोग आवेदन कर सकते हैं। जिन्‍होंने सहारा कि किसी भी स्‍कीम में अपना पैसा निवेश किया था। साथ ही उनके पास इस समय सहारा से जुड़े सभी दस्‍तावेज मौजूद हैं। साथ ही उनके पास इस समय आधार से लिंक किसी भी एक बैंक में खाता भी मौजूद है। जहां वो अपना पैसा वापिस प्राप्‍त कर सकते हैं।

किन स्‍कीमों का पैसा वापिस मिलेगा?

सरकार ने फिलहाल केवल 4 स्‍कीम का पैसा वापिस देने का निर्णय लिया है। इसलिए ये बात बेहद जरूरी है कि आवेदन करने वालों ने उन्‍हीं चार स्‍कीमों में अपना निवश किया हो। यदि इसके अलावा सहारा कि किसी भी स्‍कीम में पैसा निवेश किया गया है, तो आवेदन रदद् कर दिया जाएगा। साथ ही वो पैसा भी वापिस नहीं मिलेगा। आइए एक बार हम आपको उन चार स्‍कीमों के नाम की जानकारी देते हैं। आपकी स्‍कीम का नाम आपके सहारा के कागज के सबसे ऊपर ही‍ लिखा होगा।

  • सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड।
  • स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी।
  • हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड।
  • सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड।

आवेदन करने की योग्यता?

यदि आपने सहारा कि इन चार स्‍कीमों के अंदर अपना पैसा लगाया हुआ है, तो भी कुछ जरूरी चीजें हैं। जिन्‍हें आपको जानना बेहद जरूरी है। अन्‍यथा आप रिफंड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। आइए उनके बारे में आपको जानकारी देते हैं।

  • आपने जो भी स्‍कीम ली हो उसकी अवधि पूरी हो गई हो। जिनकी अवधि पूरी नहीं हुई वो लोग सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के माध्‍यम से आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • आपके पास स्‍कीम से जुड़ा मूल दस्‍तावेज मौजूद होना चाहिए। जिसमें पैसे और खाता संख्‍या आदि लिखी हो।
  • 50 हजार रूपए से अधिक का रिफंड का दावा करते समय आपको अपने पैन कार्ड की जानकारी भी साझा करनी होगी।
  • सहारा की स्‍कीम में आपने चाहे 10 हजार रूपए लगाए हों या 10 लाख। हर कोई सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के माध्‍यम से आवेदन कर सकता है।
  • पैसा वापिस तभी दिया जाएगा जब स्‍कीम लेने वाले के नाम पर ही बैंक खाता मौजूद होगा। दूसरे के बैंक खाते में पैसा वापिस नहीं दिया जाएगा।
  • फिलहाल आवेदन का तरीका केवल ऑनलाइन ही है। इसलिए ऑफलाइन किसी तरह का आवेदन स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।
  • यदि सहारा की स्‍कीम लेने वाले व्‍यक्ति की किसी कारणवंश मृत्‍यु हो गई है, तो फिलहाल उसका पैसा वापिस लेने का कोई तरीका नहीं है।

पैसा वापिस कब मिलेगा?

अब आपके जहन में सवाल आ रहा होगा कि यदि आपने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के जरिए आवेदन कर दिया तो आपका पैसा आपके बैंक खाते में कितने दिन में वापिस आ जाएगा। तो हम आपको बता दें कि इसकी भी सरकार ने एक समय सीमा तय कर दी है। जो कि अधिकतम 60 दिन की है। आइए उसके बारे में हम आपको बिंदुवार तरीके से जानकारी देते हैं।

  • जब आप सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के माध्‍यम से आवेदन करेंगे तो आपको एक आवेदन संख्‍या दी जाएगी। जिसके मदद से आप अपने आवेदन की स्‍थिति (Track) को देख सकते हैं।
  • आवेदन के 15 दिनों के अंदर आपको जानकारी दे दी जाएगी कि आपका आवेदन स्‍वीकार किया गया है या नहीं। ये जानकारी आपको SMS/ Email के माध्‍यम से दी जाएगी।
  • आपको जानकारी देने के 45 दिनों बाद आपका पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। जिसे आप बैंक जाकर निकलवा सकते हैं।
  • यदि इन दिनों के बीच आपका पैसा प्राप्‍त नहीं होता है, तो सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक की मदद से अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।
  • हालांकि, पोर्टल अभी नया नया है, साथ ही आवेदकों की संख्‍या लाखों में है। इसलिए हमारा सुझाव यही है कि यदि समय थोड़ा ज्‍यादा भी लगता है तो आप धैर्य रखें।

कितना पैसा रिफंड मिलेगा?

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के माध्‍यम से जो लोग आवेदन करेंगे उनका कितना पैसा रिफंड मिलेगा या 100 प्रतिशत पैसा उनके बैंक खाते में रिफंड कर दिया जाएगा। इस बारे में कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है। फिर भी जानकारी ये आ रही है कि फिलहाल आवेदन करने वालों को केवल 10 हजार से लेकर 30 हजार रूपए तक ही वापिस दिए जाएंगे।

यानि यदि आपने कई लाख रूपए के लिए सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के माध्‍यम से आवेदन किया तो आपको 30 हजार रूपए से ज्‍यादा पैसा नहीं मिलेगा। हालांकि, आपका जो पैसा बच जाएगा वो आगे चलकर फिर से दिया जाएगा। इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है कि आपके लाखों रूपए के बदले 30 हजार रूपए देकर बहका दिया गया है।

आवेदन करने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • आवेदन का आधार कार्ड।
  • 50 हजार से अधिक राशि होने पर आवेदक का पैन कार्ड।
  • सहारा इंडिया की स्‍कीम से जुड़े सभी मूल दस्‍तावेज।
  • आवेदन के बैंक खाते से जुड़ी जानकारी।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो और हस्‍ताक्षर।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक से आवेदन कैसे करें?

आइए अब हम आपको सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के माध्‍यम से आवेदन करने का पूरा तरीका बताते हैं। जिसकी मदद से आप अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं। आवेदन से जुड़े सभी लिंक हम आपको पोस्‍ट के अंत में दे देंगे। आप सीधा वहां से अधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएंगे।

  • सबसे पहले आपको सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक की मदद से अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके लिए नीचे आप देख सकते हैं।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक

  • इसके बाद आपको ‘जमाकर्ता पंजीकरण’ पर क्लिक करना होगा। जहां आपको अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अक्षर और उससे लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। अब आपको एक ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा उसे भरकर सब्मिट कर देना होगा।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक

  • इसके बाद आपको जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करना होगा। वहां भी आपको आधार कार्ड के अंतिम चार अक्षर भरने होंगे और मोबाइल नंबर भरना होगा। जिसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आप उसे भरकर आगे बढ़ जाइए।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक

  • इसके बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे। वहां आपको अपना पूरा आधार नंबर भरना होगा। जिसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। आप उसे भरकर आगे बढ़ जाइए।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक

  • अब आपके सामने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर फार्म खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपको सभी जानकारी देनी होगी। जो कि आपको स्‍कीम में पैसा लगाते समय दी गई होगी। इसमें स्‍कीम का नाम, खाता संख्‍या, पैसा लगाने की तिथि, कितना पैसा लगाया है, फिलहाल वो कितना हो चुका है, साथ ही उस स्‍कीम में पैसा पूरा कब हुआ था।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक

  • इसके बाद आपको एक प्रिंट आऊट डाउनलोड करने को कहा जाएगा। उसमें आपको आवेदक का फोटो चिपकाना होगा, साथ ही आवेदक के हस्‍ताक्षर/ अंगूठे का निशान लगवाना होगा।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक

  • इसके बाद आपको उसे फोटो खींचकर या स्‍कैन करके दोबारा से अपलोड कर देना होगा। ध्‍यान रखें कि अपलोड किया हुआ कागज एकदम साफ हो।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक

  • सबसे अंत में आपके सामने एक आवेदन संख्‍या दिखाई देगी। आपको उसे लिखकर रख लेना होगा। जिसकी मदद से आप भविष्‍य में देख सकेंगे कि आपका पैसा वापिस देने की प्रक्रिया में है या नहीं।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक

NOTE: ज्‍यादा ट्रैफिक होने की वजह से संभव है कि आपको ओटीपी (OTP) मिलने में या पेज लोड (Page Load) होने में समस्‍या हो। इसलिए रात के समय की आवेदन करें या धैर्य रखें।

क्‍या हर पॉलिसी के लिए अलग से आवेदन करना होगा?

कई लोगों का सवाल ये भी होगा कि सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के माध्‍यम से हम आवेदन तो कर देंगे। लेकिन यदि एक ही आदमी ने सहारा की तीन अलग अलग पॉलिसी में पैसा लगाया है, तो क्‍या उसे हर पॉलिसी का पैसा वापिस पाने के लिए अगल अलग आवेदन करना होगा।

तो हम आपको बता दें कि एक आदमी इस पोर्टल की मदद से केवल एक बार ही आवेदन कर सकता है। लेकिन जहां पॉलिसी की जानकारी भरने का कहा जाएगा, वहां पर यदि एक आदमी ने 10 पॉलिसी भी ले रखी होगी तो उन सबकी जानकारी दे सकता है। ध्‍यान देने वाली बात ये है कि यदि एक बार फार्म भरकर सब्मिट कर दिया जाता है, तो दोबारा से उसमें कुछ जोड़ा या घटाया नहीं जा सकता है। इसलिए सब्मिट करने से पहले सभी पॉलिसी की जानकारी दर्ज कर दें।

ऑफलाइन रिफंड के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के माध्‍यम से आवेदन नहीं कर सकते हैं तो आप सोच रहे होंगे कि क्‍या अपना पैसा वापिस पाने के लिए आप ऑफलाइन भी कहीं से आवेदन कर सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि सहारा इंडिया का पैसा रिफंड पाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने का कोई भी तरीका नहीं है। इसलिए किसी को भी अपने दस्‍तावेज ना दें।

हालांकि, यदि आप खुद से आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं तो आप अपने नजदीकी CSE Centre या साइबर कैफे की मदद से आवेदन करवा सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात कर रखें कि साइबर कैफे पर आप अपनी सारी जानकारी सही सही भरवाएं। साथ ही अपने सभी दस्‍तावेज वापिस लेकर भी साथ आ जाएं। क्‍योंकि आवेदन के बाद कोई भी दस्‍तावेज कहीं नहीं भेजना है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि क्‍या है?

यदि हम आवेदन करने की अंतिम तिथि क्‍या है तो सुनने में आ रहा है कि सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के माध्‍यम से अपना पैसा वापिस लेने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इसके बाद कोई भी आदमी इस पोर्टल की मदद से आवेदन नहीं कर सकेगा।

हालांकि, आवेदन और आवेदकों की संख्‍या को देखते हुए सरकार इसे आगे भी बढ़ा सकती है। क्‍योंकि इस समय पोर्टल चलने में काफी समस्‍या आ रही है। जिससे लोग आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, हमारा सुझाव यही रहेगा कि आप अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना आवेदन कर दें। ताकि आपका पैसा सुरक्षित तरीके से वापिस मिल सके।

क्‍या सच में सरकार पैसा वापिस देगी?

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक पर जाकर आवेदन करने की प्रक्रिया को समझने के बाद आपके जहन में संभव है कि ये सवाल आ रहा हो कि क्‍या सरकार सच में लाखों करोड़ों लोगों का पैसा वापिस देगी? क्‍योंकि कई बार हमने देखा है कि सरकार बड़ी बड़ी बातें तो कर देती है, पर अंत में मिलता कुछ नहीं है। तो हम आपको बता दें सहारा इंडिया का पैसा वापिस देने का आदेश सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आया है।

जिसमें कहा गया है कि सरकार सभी लोगों को नवंबर तक उनका पैसा लौटा दे। इस काम के लिए सरकार को 5 हजार करोड़ रूपए भी दिए गए हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के ही एक जज की निगरानी में ये काम किया जा रहा है। इसलिए इस बात को आप दिमाग से निकाल दें कि आपका पैसा वापिस नहीं मिलेगा। हॉ, संभव है कि पैसा मिलने में कुछ देरी अवश्‍य हो जाए। कयोंकि सहारा में करोड़ों लोगों का पैसा फंसा है।

कुछ जरूरी बातें

  • आवेदन करने से पहले आप सभी दस्‍तावेज अपने पास रख लें। ताकि आवेदन के समय आपको परेशानी ना हो।
  • आवेदन करने से पहले आप ये देख कि स्‍कीम लेने वाले का नाम आधार कार्ड और बैंक खाते में सही से मैच कर रहा है कि नहीं। यदि नहीं कर रहा हो तो आप पहले उसे ठीक करवा लें।
  • आवेदन करना तभी संभव होगा जब आवेदक का आधार कार्ड बैंक से लिंक होगा। ऐसा ना होने पर पहले आप आधार कार्ड को बैंक जाकर खाते से लिंक करवाएं।
  • पोर्टल धीरे होने की वजह से इस समय संभव है कि आपको आवेदन करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़े। इसलिए धैर्य रखें।
  • यदि आपके आवेदन के दौरान आपका इंटरनेट या आपको फार्म बीच में छोड़ना पड़ता है, तो जमाकर्ता लॉगिन की मदद से आप दोबारा से वहीं पहुंच जाएंगे। जहां से आपने आवेदन छोड़ा था।
  • आवेदन के दौरान आप सारी जानकारी सही सही भरें। क्‍योंकि एक आदमी का आप दोबारा से आवेदन नहीं कर सकते हैं, ना ही उस आवेदन का दोबारा ठीक कर सकते हैं।
  • आवेदन संख्‍या मिलने के बाद आप हर दस दिन में उसे ट्रैक करते रहें। ताकि आपको पता चल सके कि आपका आवेदन फिलहाल किस स्‍थिति में है।
  • इंटरनेट पर इस समय मिलते जुलते नामों से कई दूसरी वेबसाइट भी बन चुकी हैं। इसलिए हमारे नीचे दिए गए अधिकारिक लिंक से ही आप आवेदन करें।
  • देश में कई जगह इस समय सहारा इंडिया का पैसा वापिस दिलवाने के लिए दस्‍तावेज मांगे जा रहे हैं। आप ऐसे लोगों के बहकावे में ना आएं।
  • सहारा इंडिया का पैसा वापिस देने के लिए उनकी तरफ से बिना आवेदन किए कोई Call/ SMS/ Email नहीं भेजा जाता है। इसलिए ऐसे किसी इंसान को अपनी निजी जानकारी या OTP आदि साझा ना करें।
  • यदि आपको किसी तरह की शंका होती है तो आप इनकी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके उसका समाधान पा सकते हैं। हेल्‍पलाइन नंबर आपको अंत में देंगे।

कुछ महत्‍वपूर्ण लिंक

जमाकर्ता लॉगिन

Click here

जमाकर्ता पंजीकरण

Click here

ऑफिशियल वेबसाइट

Click here

FAQ

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल क्‍या है?

यह ऐसा पोर्टल है जिसकी मदद से जिन लोगों का सहारा के अंदर पैसा फंसा है, वो उसे वापिस पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के माध्‍यम से कौन आवेदन कर सकता है?

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के माध्‍यम से वो सभी लोग आवेदन कर सकते हैं। जिनकी पॉलिसी पूरी हो गई है। साथ ही 4 चुनिंदा स्‍कीमों में अपना निवेश किया था।

सहारा इंडिया का पैसा कितने दिनों में वापिस मिलेगा?

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के माध्‍यम से आवेदन के करने 60 दिनों के बाद जमाकर्ता का पैसा वापिस दे दिया जाएगा। ये जमाकर्ता के ही बैंक खाते में वापिस दिया जाएगा।

सहारा इंडिया का कितना पैसा वापिस मिलेगा?

सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के माध्‍यम से आवेदन करने के बाद कितना पैसा वापिस मिलेगा। इस बारे में सरकार ने कुछ स्‍पष्‍ट नहीं किया है। लेकिन कहा जा रहा है कि फिलहाल 10 हजार से लेकर केवल 30 हजार रूपए ही सभी को दिए जाएंगे।

क्‍या सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक सुरक्षित है?

हॉ, यह पोर्टल सरकार की तरफ से ही जारी किया गया है। इसलिए आप निसंकोच होकर यहां अपनी सभी जानकारी साझा कर सकते हैं।

सहारा इंडिया रिफंड से जुड़ा हेल्‍पलाइन नंबर?

सहारा इंडिया रिफंड से जुड़ी यदि आपको कोई समस्‍या देखने को मिलती है तो आप उनकी हेल्‍पलाइन 1800-103-6891 या 1800-103-6893 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है‍ कि अब आप समझ गए होंगे कि सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक के माध्‍यम से कैसे आवेदन किया जा सकता है। साथ ही कौन कौन लोग इस पोर्टल की मदद से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वो कौन सी जानकारी हैं जो कि आपको आवेदन के दौरान ध्‍यान में रखनी चाहिए। ता‍कि आपका आवेदन फार्म रदद् ना किया जाए। इसके बाद भी यदि सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल लिंक से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट कर दें। हम 24 घंटे में आपको उसका जवाब दे देंगे।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment