Sambal card status check – संबल कार्ड कैसे चेक करें?

Sambal card status check: यदि आपने संबल कार्ड के लिए आवेदन किया है तो जरूरी हो जाता है कि समय समय पर आप उसका स्‍टेटस (Status) देखते रहें ताकि जैसे ही आपका संबल कार्ड बन जाए तो आपको पता चल जाए कि आपका संबल कार्ड बन चुका है या आपका आवेदन रदद् हो चुका है।
लेकिन यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि संबल कार्ड कैसे चेक करें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको संबल कार्ड कैसे चेक करें इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे।

संबल कार्ड का Status क्‍या होता है?

संबल कार्ड कैसे चेक करें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि स्‍टेटस (Status) किसे कहते हैं तो हम आपको बता दें कि स्‍टेटस को हिन्‍दी में आवेदन की स्‍थिति कहा जाता है।

इसके जरिए आपको पता चलता रहता है कि आपने संबल कार्ड बनवाने के लिए जो आवेदन किया हुआ था। वो फिलहाल कहां तक पहुंचा है। साथ ही यदि वो बन चुका है तो कब बना था। अन्‍यथा यद‍ि रदद् हो गया है तो कब रदद् हुआ था और उसका कारण क्‍या था।

Status देखना क्‍यों जरूरी है?

संबल कार्ड कैसे चेक करें में यह काम करना बेहद ही जरूरी होता है। क्‍योंकि यदि आपको अपने आवेदन की स्‍थिति ही नहीं पता होगी तो आप उसके बारे में कुछ नहीं जान पाएंगे। साथ ही संभव है कि आपका कार्ड बन गया होगा तो भी आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपका कार्ड बन चुका है।

इसके अलावा यदि आपका आवेदन रदद् कर दिया गया होगा तो आप उसके बारे में भी नहीं जान पाएंगे। जिसके बाद आप उस कमी को दूर करके दोबारा से संबल कार्ड बनने की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं। अन्‍यथा आप बेवजह ही इंतजार करते रहेंगे और आपका संबल कार्ड के लिए आवेदन रदद् कर दिया गया होगा।

संबल कार्ड कैसे चेक करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि संबल कार्ड कैसे चेक करें। इसमें हम आपको स्‍टेप दर स्टेप (Step by Step) जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके बाद आप ये स्‍टेप दर स्‍टेप अपने फोन या लैपटॉप में फॉलो करके आसानी से अपने संबल कार्ड के आवेदन का स्‍टेटस देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको संबल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां से आपने संबल कार्ड के लिए आवेदन किया था।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज पर ही ‘आवेदन की स्‍थिति’ लिखा दिखाई देगा। आपको वहीं पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा। जहां आपको अपनी ‘समग्र आईडी’ भरनी होगी। साथ ही आवेदन की संख्‍या भरनी होगी।
  • दोनों चीजें भरने के बाद आपको आगे बढ़ जाना होगा। जिसके बाद आप नए पेज पर चले जाएंगे।
  • अब आपके सामने आपके आवेदन का स्‍टेटस (Status) आ जाएगा। जिसमें दिखाई देगा कि आपका आवेदन फिलहाल कहां पहुंच चुका है। साथ ही अभी कार्ड बनने में कितना और समय बाकी है।
  • इसके बाद यदि आपका कार्ड बन चुका होगा तो आप यहीं से इसे डाउनलोड/ प्रिंट भी कर सकते हैं। जिसका लिंक भी आपको वहीं पर दिखाई दे जाएगा।
  • इसके अलावा यदि आपका आवेदन रदद् (Reject) होता है। तो उसकी जानकारी और कारण भी आपको दिखा दिया जाएगा।

संबल कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

संबल कार्ड कैसे चेक करें को जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि संबल कार्ड कितने दिन में बन जाता है तो हम आपको बता दें कि इसका कोई तय समय नहीं होता है। हालांकि, सामान्‍यत: इसमें एक महीने का समय लगता है। लेकिन कई बार यह थोड़ा जल्‍दी भी बन जाता है।

इसलिए आवेदन के बाद आप कम से कम 10 दिन के बाद अपने संबल कार्ड का स्‍टेटस चेक करें। ताकि आपके कार्ड के बनने का समय करीब आ गया हो। साथ ही कार्ड बनते ही आप उसे डाउनलोड कर सकें।

कुछ जरूरी बातें

  • संबल कार्ड कैसे चेक करें का यह तरीका पूरी तरह से फ्री (Free) है। इसलिए इसके लिए आप किसी को पैसे ना दें।
  • यदि आप संबल कार्ड का स्‍टेटस अपने फोन से देख रहे हैं तो आपको चाहिए कि उसे सबसे पहले डेस्‍कटॉप मोड (Desktop Mode) पर कर लें।
  • यदि आपने अपना आवेदन दुकान से भरवाया था तो आपकी आवेदन संख्‍या आपके प्रिंट आऊट पर या आपके फोन पर आए मैसेज में मिल जाएगी।
  • यदि आपको अपने आवेदन का स्‍टेटस चेक करने में किसी तरह की समस्‍या आती है तो आप संबल की हेल्‍पलाइन या ईमेल की मदद से सहायता ले सकते हैं।

FAQ

संबल कार्ड कैसे चेक करें?

संबल कार्ड का स्‍टेटस (Sambal Card status) आप संबल योजना की अधिकारिक वेबसाइट की मदद से आसानी से चेक कर सकते हैं।

संबल कार्ड का स्‍टेटस चेक करने के लिए जरूरी चीजें?

संबल कार्ड का स्‍टेटस चेक करने के लिए आपके पास समग्र आईडी, आवेदन संख्‍या अवश्‍य होनी चाहिए।

संबल कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

संबल कार्ड बनने में लगभग 1 महीने का समय लगता है। जो कि कई बार कम और ज्‍यादा भी हो सकता है।

संबल कार्ड का स्‍टेटस चेक करने के लिए जरूरी चीजें?

संबल कार्ड का स्‍टेटस चेक करने के लिए आपके पास समग्र आईडी, आवेदन संख्‍या अवश्‍य होनी चाहिए।

संबल कार्ड बनने के बाद क्‍या करें?

संबल कार्ड बनने के बाद आप उसका प्रिंट आऊट (Print Out) लेकर अपने पास रख सकते हैं। फिर जहां भी इसकी जरूरत पड़े तो उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि संबल कार्ड कैसे चेक करें। इसे जानने के बाद आप आसानी से अपने संबल कार्ड का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं। जो कि बेहद ही आसान और एकदम फ्री है। इस तरह से यदि आपके किसी जानकार ने संबल कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है तो उसका स्‍टेटस भी चेक कर सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि हमेशा आवेदन संख्‍या और समग्र आईडी सही से डालें। ताकि आपको किसी तरह की समस्‍या ना आए।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment