शेयर मार्केट का गणित | स्टॉक मार्केट से मुनाफा कमाने के Top 15 सूत्र

Share market ka ganit 2220233: शेयर बाजार हम सभी के लिए एक अबूझ पहेली की तरह होता है। इसलिए कहा जाता है कि शेयर मार्केट का गणित कभी किसी आदमी को समझ नहीं आया है। भले ही कोई शेयर बाजार में दशकों से काम कर रहा हो पर वो भी कभी इस गणित को समझ नहीं पाया है।

ऐसे में आइए आज हम आपको शेयर मार्केट का गणित समझाने के 15 सूत्र बताते हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से शेयर बाजार के इस गणित को समझ सकते हैं। साथ ही शेयर बाजार से खूब सारा पैसा भी कमा सकते हैं।

Contents show

शेयर बाजार क्‍या होता है?

शेयर मार्केट का गणित आपको समझाएं इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते है कि शेयर बाजार क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि भारत में दो शेयर बाजार हैं। जिनमें BSE और NSE है। लोग इन्‍हीं की मदद से शेयर को खरीदते और बेचते हैं। साथ ही इस काम को करके बहुत सारा पैसा भी कमाते हैं।

शेयर मार्केट का गणित

शेयर मार्केट का गणित (15 सूत्र)

आइए अब हम आपको शेयर मार्केट का गणित समझने के 15 सूत्र की जानकारी देते हैं। जिसके बाद आप काफी हद तक शेयर बाजार का गणित समझ जाएंगे। लेकिन कहते हैं कि ज्ञान जितना लो उतना ही कम होता है। इसलिए ये कभी ना समझें कि इन 15 सूत्रों को समझकर आप शेयर बाजार में कभी धोखा नहीं खाएंगे।

शेयर मार्केट की जानकारी एकत्र करें

किसी भी काम को करने से पहले हमें उसकी सही जानकारी अवश्‍य होनी चाहिए। इसलिए शेयर मार्केट का गणित को समझने के लिए हमारा पहला सूत्र भी यही है आप शेयर बाजार की पूरी जानकारी जुटाएं। इसके लिए आप शेयर बाजार से जुड़ी किताबें और उनके एक्‍सपर्ट के विचार को सुन सकते हैं। साथ ही यदि आप नियमित तौर पर खबरें देखते हैं। तो आपको काफी सारी जानकारी उसी से हो जाएगी। आज के समय बहुत सारे अखबार केवल कारोबार की खबरें भी देते हैं। आप उन्‍हें भी पढ़ सकते हैं।

तेजी से धन कमाने की कोशिश न करें

आपने बचपन में ये कहावत जरूर सुनी होगी कि ‘लालच बुरी भला है’। तो हम आपको बता दें शेयर मार्केट का गणित में भी यही नियम लागू होता है। इसलिए यदि आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो कभी पैसा कमाने की जल्‍दबाजी ना करें। हमेशा धैर्य और संयम के साथ मैदान में डटे रहें।

क्‍योंकि जो लोग तेजी से धन कमाने की कोशिश करते हैं। वो 100 में से केवल एक बार ही सफल हो पाते हैं। इसलिए आपको कभी भी इस तरह की गलती नहीं करनी है। क्‍योंकि जो लोग धैर्य के साथ शेयर बाजार में काम करते हैं। उनके पास एक दिन पैसा ही पैसा होता है।

बाज़ार के नियम के खिलाफ ना जाएँ

हर बाजार का अपना एक नियम होता है। इसी तरह से शेयर बाजार का भी अपना एक नियम है। इसलिए यदि आप वहां से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके उसके लिए जरूरी है कि आप उस नियम के कभी भी खिलाफ ना जाएं। यदि आप उस नियम के खिलाफ जाते हैं तो संभव है कि कुछ दिन में आपके शेयर बढ़ जाएं।

लेकिन यदि आपको लंबे समय तक इसमें काम करना है तो आपको नियम के साथ ही चलना होगा। इसलिए शेयर मार्केट का गणित समझ चुके लोग कभी भी शेयर बाजार के नियम के खिलाफ नहीं जाते हैं। क्‍योंकि उन्‍हें पता होता है कि नियम सोच समझकर ही बनाए गए होते हैं।

टिप्स पर आसानी से भरोसा ना करें

कई बार हमें कुछ लोग कामयाब होने की कुछ टिप्‍स दे देते हैं। और हम उसके ऊपर भरोसा भी कर लेते हैं। लेकिन शेयर बाजार में यह तरीका बेहद ही गलत होता है। यहां आपको किसी भी तरह की टिप पर कभी भरोसा नहीं करने की सलाह दी जाती है। क्‍योंकि ज्‍यादातर लोगों के पास शेयर बाजार से जुड़ी गलत जानकारी होती है।

इसलिए बेहतर होगा कि आप जो चीज जानते हैं। उसके ऊपर ही भरोसा करें और उसी के ऊपर काम करें। इसके अलावा यदि आपको किसी की दी हुई टिप पर भरोसा करना भी है। तो उस टिप के ऊपर पहले पूरी तरह से रिसर्च (Reserch) करें। इसके बाद ही भरोसा करें। अन्‍यथा संभव है कि आपको नुकसान हो सकता है।

शुरु में ट्रेडिंग की बजाय निवेश करें

ट्रेडिंग का नाम आपने शेयर बाजार में अवश्‍य सुना होगा। लेकिन यदि अभी आप शेयर बाजार में अपनी शुरूआत करने जा रहे हैं तो हमेशा आपको ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए। साथ ही कोशिश करनी चाहिए कि आप लंबे समय तक के लिए पैसा निवेश करें। जिससे आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा हो सके। शेयर मार्केट का गणित आपको इससे काफी ज्‍यादा फायदा पहुंचा सकता है। लेकिन यदि आप शुरूआत में ही ट्रेडिंग के साथ चले जाते हैं तो संभव है अपना पैसा गंवा बैठें।

उन कंपनी में निवेश करें जिन्हें आप जानते हैं

शेयर मार्केट का गणित ये कहता है कि आपको कभी भी उन कंपनियों में पैसा नहीं लगाना चाहिए। जिनके बारे में आप जानते नहीं हैं। क्‍योंकि कोई भी कंपनी भविष्‍य में कैसा प्रर्दशन करेगी यह केवल किसी के कह देने भर से तय नहीं होता है। इसके लिए उसका Future Plan जिम्‍मेदार होता है।

इसलिए हमेशा उसी तरह की कंपनी में निवेश करें जिनके बारे में आप अच्‍छे से जानते हैं। साथ ही आप उनके कामकाज और बाजार को लंबे समय से देख रहे हैं। इसके बाद यदि आपको लगता है कि वो कंपनी भविष्‍य में अच्‍छा प्रर्दशन कर सकती है। तो उसके अंदर अपना पैसा अवश्‍य लगाएं। ताकि आप मुनाफा कम सकें।

Penny स्टॉक से दूर रहें

शेयर मार्केट का गणित ये कहता है कि आपको पैनी स्‍टॉक से दूर रहना चाहिए। क्‍योंकि इसके अंदर केवल वही लोग पैसा कमा सकते हैं। जो कि खुद को शेयर बाजार का खिलाड़ी समझते हैं। इसके अलावा आप शेयर बाजार में दूसरे तरीके के निवेश कर सकते हैं।

जिससे आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है। साथ ही जब आपको लगता है कि अब आप इतने अनुभवी हो चुके हैं कि आप पैनी स्‍टॉक में निवेश कर सकते हैं। तो इसके साथ भी जा सकते हैं। क्‍योंकि तब आपको नुकसान होने की संभावना काफी कम हो जाती है।

तुक्के ना लगाएं

आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोगों के तुक्‍के भी अक्‍सर सही निकल जाते हैं। लेकिन शेयर बाजार में ऐसा कम ही बार होता है। इसलिए आप कभी भी तुक्‍के लगाकर अपना पैसा शेयर बाजार में निवेश ना करें। इससे आपको आगे चलकर काफी ज्‍यादा नुकसान देखने को मिल सकता है।

क्‍योंकि यदि आपका तुक्‍का गलत हो गया तो आपको काफी ज्‍यादा नुकसान उठाना होगा। साथ ही यदि आपके पास और ज्‍यादा पैसा नहीं है तो आप दोबारा से निवेश करने में सक्षम भी नहीं होंगे। इसलिए तुक्‍के की जगह हमेशा तर्क लगाने की कोशिश करें। क्‍योंकि तर्क के आधार पर लिए गए पैसे कभी गलत नहीं होते हैं।

लंबी अवधि के लिए पैसा निवेश करें

ये बात पूरी तरह से सच है कि आप शेयर बाजार से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन यह तभी संभव है जब आपके पास एक लंबी अवधि की रणनीति होगी। अगर आपके पास ये नहीं है। तो संभव है कि आप शेयर बाजार से पैसा ना कमा पाएं।

इसलिए जब भी आप शेयर बाजार में पैसा लगाने पर विचार करें तो शेयर मार्केट का गणित ये कहता है कि आप कई सालों तक के लिए प्‍लान तैयार करें। ताकि आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा हो सके। इसके लिए आपके पास धैर्य के साथ समय होना बेहद जरूरी है।

शॉर्ट टर्म निवेश की रणनीति बनाएं

अगर आप शेयर बाजार की सही जानकारी रखते हैं तो आप शार्ट टर्म की रणनीति भी बना सकते हैं। लेकिन यह तभी काम करेगी जब आप सारी चीजें पहले से जानते हों। इसके बिना आप इसमें कभी कामयाब नहीं हो सकते हैं। इसलिए यदि आपको कम समय में पैसा कमाना है, तो छोटी छोटी कई सारी रणनीति बनाएं। ताकि आपको हमेशा उसमें सफलता मिले।

कई कंपनियों में निवेश करें

शेयर बाजार में कई बार किसी खास कंपनी से लोग प्रभावित होकर बहुत सारा पैसा उसी के अंदर लगा देते हैं। लेकिन यह तरीका एकदम गलत होता है। क्‍योंकि यदि वह कंपनी कभी डूब जाती है तो आपका सारा पैसा भी डूब जाएगा।

इसलिए शेयर मार्केट का गणित ये कहता है कि आपको चाहिए कि आप एक साथ कई कंपनी में अपना पैसा निवेश करें। जिससे आपको यदि नुकसान भी हो तो आपका सारा पैसा एक साथ ना डूबे। जिससे आप आगे दूसरी कंपनियों में भी अपना पैसा निवेश कर सकें। क्‍योंकि कई बार शेयर बाजार में पैसा डूबने से लोग तनाव में चले जाते हैं।

सारा पैसा निवेश ना करें

कभी भी शेयर बाजार में आपको सारा पैसा निवेश नहीं करना चाहिए। क्‍योंकि शेयर बाजार एक जोखिम भरा बाजार है। इसलिए यहां आप जो भी पैसा निवेश करते हैं। संभव है कि वो डूब भी जाए। इसलिए शेयर मार्केट का गणित ये कहता है कि आप यहां जो पैसा निवेश कर रहे हैं। उसके अलावा आपके पास कुछ पैसा बचा भी होना चाहिए।

जिससे यदि यहां से आपको फायदा नहीं होता है तो भी अपना जीवन चला सकें। इस तरह की गलती बहुत सारे लोग करते हैं। जिससे कई बार शेयर बाजार में होने वाले नुकसाान के चलते उनका सारा जीवन बर्बाद हो जाता है। इसलिए शेयर मार्केट के इस गणित का पालन करना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है।

न्यूज़ से हमेशा खुद को अपडेट रखें

शेयर बाजार का उतार चढ़ाव हर दिन और हर घंटे बदलता रहता है। कब कौन सी कंपनी नीचे आ जाए और कब कौन सी कंपनी ऊपर जाने लगे। यह कह पाना काफी कठिन काम होता है। इसलिए जरूरी है कि आप हमेशा खबरों से अपडेट रहें।

इससे यदि आपको पता लग जाता है कि कोई कंपनी नीचे जा रही है तो आप वहां से अपना पैसा निकाल भी सकते हैं। जबकि यदि आपको पता लगता है कि कोई कंपनी ऊपर जाने के संकेत दे रही है। तो आप वहां अपना पैसा लगा भी सकते हैं। लेकिन यदि आप न्‍यूज से दूर रहेंगे। तो आप कभी इन चीजों को जान ही नहीं पाएंगे।

आवेश में आकर निर्णय ना लें

कई बार जब कोई कंपनी अचानक से ऊपर जाने लगती है तो हम बिना कुछ सोचे समझे आवेश में आकर उसमें खूब सारा पैसा लगा देते हैं। लेकिन यह तरीका गलत होता है। क्‍योंकि कई बार कुछ कारणों से कंपनी कुछ समय के लिए ऊपर चली जाती है। लेकिन इसके बाद फिर से वो नीचे ही आ जाती है। ऐसे में जिस भी इंसान ने उसमें अपना पैसा लगाया होगा उसका नुकसान होना तय है।

इसीलिए शेयर मार्केट का गणित ये कहता है कि हमेशा जब भी कोई कंपनी ऊपर जा रही है तब भी उसका अध्‍यन्‍न करें। साथ ही यदि कोई कंपनी अचानक से नीचे आ रही है तो भी अपना पैसा उसमें से निकालने से पहले उसका अध्‍यन्‍न करें। क्‍योंकि संभव है कि आगे चलकर वो फिर से ऊपर चली जाए।

लम्बे समय तक टिके रहें

शेयर बाजार में यदि आपको फायदा कमाना है तो आपको उसके लिए लंबे समय तक टिके रहना होगा। इसलिए कभी भी थोड़ा सा फायदा या नुकसान देखकर यहां से भागने की कोशिश ना करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप कभी भी फायदे में नहीं जा पाएंगे।

इसलिए जब भी शेयर बाजार में अपना पैसा निवेश करें तो आपको चाहिए कि आप लंबे समय का एक प्‍लान तैयार करके आएं। साथ ही अपना मन मजबूत रखें। जिससे आपके मन में कभी शेयर बाजार के उतार चढ़ाव को देखकर भय की स्‍थिति ना बनें। जिससे आप शेयर बाजार से बाहर निकलने को मजबूर हो जाएं।

FAQ

शेयर मार्केट का गणित क्‍या होता है?

शेयर मार्केट के गणित के अंतर्गत कुछ ऐसे नियम होते हैं। जिनका पालन शेयर बाजार में हर पैसा लगाने वाले इंसान को करना चाहिए।

शेयर मार्केट में नुकसान कब होता है?

शेयर मार्केट में नुकसान तब होता है। जब आप बिना सोचे समझे किसी भी कंपनी का शेयर खरीद लेते हैं या आवेश में आकर पैसा निकाल लेते हैं।

शेयर मार्केट से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

शेयर मार्केट से आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं। बस आपके अंदर शेयर मार्केट को लेकर पूरी जानकारी होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि शेयर मार्केट का गणित क्‍या कहता है। इसके बाद आप जब भी शेयर बाजार में अपना पैसा निवेश करें तो इन सभी चीजों का ध्‍यान रखें। ताकि आपको शेयर बाजार में नुकसान होने की संभावना कम से कम हो जाए। लेकिन अंत में भी हम वही बात दोहराएंगे कि ज्ञान का कभी अंत नहीं होता है। इसलिए हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment