2024 में किसी भी सिम पोर्ट करने का तरीका ONLINE

सिम पोर्ट करने का तरीका ONLINE | Sim port kaise kare

सिम पोर्ट कैसे करें:– Mobile number Port के बारे में हम सभी जानते हैं। ये सुविधा आपको बिना अपना Mobile Number बदले एक कंपनी से दूसरी टेलीकॉम कंपनी में जाने की सुविधा देती है। ऐसे में यदि आप भी अपनी मौजूदा कंपनी के मंहगे होते प्‍लान या इंटरनेट ना चलने की समस्‍या से परेशान हैं तो अपना Number दूसरी कंपनी में Port करवा सकते हैं।

लेकिन यदि आपको Mobile number Port करवाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है तो आप हमारा ये लेख अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सिम पोर्ट करने का तरीका ONLINE क्या है। साथ ही Mobile number Port करवाने के दौरान हमें किस प्रकार की सावधानी रखनी चाहिए। ताकि आपका नंबर सही तरीके से दूसरी टेलीकॉम कंपनी में चला जाए।

“सिम पोर्ट करने का तरीका ONLINE” द्वारा जान पाएंगे

  • मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तरीका।
  • AIrtel मोबाइल नंबर पोर्ट कैसे करें?
  • जिओ सिम को एयरटेल में पोर्ट कैसे करे?
  • airtel se jio me port kaise kare?
  • VI सिम पोर्ट कैसे करें?

मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तरीका

कुछ समय पहले तक मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तरीका सिर्फ एक था जिसमे आपको किसी नजदीकी sim card प्रोवाइडर या रिटेलर के पास से अपना mobile number पोर्ट करवाना होता था। परन्तु वर्तमान में नेटवर्क प्रोवाइडर ऑनलाइन सुविधाए भी देने लगे है। जिसकी वजह से अब आप घर बैठे अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करवा सकते है।

MNP code क्या होता है?

MNP code एक ऐसा सीक्रेट code होता है जो यह वेरीफाई करता है कि जो sim आप पोर्ट करवा रहे है वह आपका ही है। MNP का फुल फॉर्म Mobile Number Portability होता है यह कोड आपके वर्तमान सर्विस प्रोवाइडर यानि sim card कंपनी द्वारा दिया जाता है। आपको जिस भी कंपनी में अपना sim card पोर्ट करवाना होता है उस कंपनी को यह code देना होता है।

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे?

Mobile number Port करवाने से पहले इन बातों को जरूर जान लें

मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तरीका जानने से पहले आपको कुछ जरुरी बातों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

  • आप जिस Number को Port करवाना चाहते हैं वो कम से कम 90 दिन पुराना हो साथ ही इस बीच में उसमें रिचार्ज भी किया गया हो तभी आप उस Mobile Number को Port करवा सकते हैं।
  • Mobile number Port करने के लिए जरूरी है कि उसमें Text message भेजने के लिए न्‍यूनतम बैलेंस भी हो। इसलिए जरूरी है या तो आपके पास कोई अनलिमिटेड प्‍लान हो या उस Number के अकाउंट में एक या दो रूपए का बकाया बैलेंस हो।
  • साथ ही आप आपका Mobile Number उसी राज्‍य में Port करवा सकते हैं जिस राज्‍य का आपका Mobile Number है। दूसरे राज्‍य में मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तरीका थोड़ा अलग होता है।
  • Prepaid Mobile Number को postpaid Number से Port करवाना कहीं आसान है। इसलिए आप Postpaid Mobile रखते हैं तो उसे Port करवाने से पहले अच्‍छे से विचार कर लें।
  • आप एक Number को कितनी भी बार Port करवा सकते हैं। इसकी कोई अंतिम सीमा नहीं है। लेकिन फिर भी हम आपसे कहना चाहेंगे कि Number को बार बार Port करवाने से बचना चाहिए।
  • बहुत से लोगों को गलतफहमी रहती है कि यदि Number Port करवाना है तो हमें उस ID Proof को दिखाना होगा जो कि उस Number पर पहले दी गई होती है। लकिन ऐसा बिल्‍कुल नहीं है। Number Port करवाने के लिए पुरानी ID Proof से कोई लेना देना नहीं होता है। इस दौरान आप जो नया ID Proof देते हैं वो Number उसी पर Port कर दिया जात है।

ये भी पढ़ें: मोबाइल में हिंदी लिखने का आसान तरीका

MNP port code कैसे मगांये?

यदि आप अपना Number Port करवाना चाहते हैं तो आपको एक MNP UPC Code की जरूरत पड़ती है। जो कि आपके Mobile Number के माध्‍यम से ही प्राप्‍त किया जा सकता हैं। आइए हम आपको उस MNP UPC code को प्राप्‍त करने का तरीका बताते हैं। जिसके जरिए आप अपना Mobile Number Port करवा सकते हैं। इसके लिए आप हमारे द्वारा आगे बताए गए सभी स्‍टेप का पालन करें।

  • सबसे पहले आप अपने फोन के मैसेज बॉक्‍स में जाइए और वहां मैसेज टाइप करने का बॉक्‍स open कीजिए।
  • इसके बाद आप अपने मैसेज बॉक्‍स में टाइप कीजिए। PORT और फिर Space दीजिए और अपना Mobile Number लिखकर इसे 1900 पर भेज दीजिए। उदाहरण- PORT <Space> 1234567890 ध्‍यान रखिए कि आपको हमेशा Port बड़े अक्षरों में ही लिखना होता है।
  • इसके कुछ मिनट के बाद आपको आपकी कंपनी की तरफ से एक MNP UPC code भेजा जाएगा। जो कि आपके Number के Port के दौरान काम आएगा। आप इसे संभाल कर रख लीजिए। ये कोड लगभग एक सप्‍ताह तक Valid रहता है। इसके बाद आपको दूसरा MNP code मंगाना होगा।
  • इसके बाद आप इस Code को और अपना Original आधार कार्ड लेकर अपने आसपास के किसी Mobile Number की दुकान पर जाएं या जिस कंपनी में आप Port करवाना चाहते हैं उसके स्‍टोर पर जाएं। वहां आपसे ये कोड और आपका आधार कार्ड मांगा जाएगा जिसके बाद आपका Number Port के लिए लगा दिया जाएगा। ध्‍यान रखिए कि इसके लिए वही व्‍यक्ति जाए जिसका आधार कार्ड हो।
  • इसके बाद आपको उस कंपनी का एक नया सिम दे दिया जाएगा जो कि Port होने के बाद आपको अपने फोन में लगाकर चालू करना होगा।
  • सभी Mobile कंपनी Port करने का कुछ चार्ज करती हैं। आपको इसका भुगतान भी करना होगा। इस चार्ज के बदले कंपनी आपको कोई ना कोई प्‍लान भी दती हैं इसलिए यह इस बात पर निर्भर रहता है कि आप कौनसा प्‍लान ले रहे हैं और उसका चार्ज कितना है।
  • यदि आप अपना Number जल्‍दबाजी में Port करवाने के लिए दे देते हैं और बाद में आपका मन बदल जाता है तो Port के लिए दूसरी कंपनी में Request डालने के 24 घंटे के अंदर आप यदि CANCEL लिखकर फिर Space देकर 1900 पर भेजते हैं तो आपका Number Port होने से रोक दिया जाएगा। जिसके बाद आप अपनी मौजूदा कंपनी में ही बने रहेंगे।

ऑनलाइन मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तरीका

ग्राहकों को और ज्‍यादा सुविधा देने के लिए आजकल Mobile कंपनियों ने घर बैठे Mobile Number Port करवाने की सुविधा भी देनी शुरू कर दी है। लेकिन इसके लिए हर कंपनी के अलग अलग नियम होते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप सबसे पहले जिस टेलीकॉम कंपनी में अपना Number Port करवाना चाहते हैं उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तरीका और सुविधा की जानकारी हासिल कर लें।

इसके बाद यदि आपको सही लगता है तो उस कंपनी की वेबसाइट के माध्‍यम से अपना Mobile number Port के लिए आवेदन कर दें। जो कि ऑनलाइन आप घर बैठे कर सकते हैं। इसके बाद कंपनी का एक प्रतिनिधि आपके घर आएगा और Mobile Number Port के कागजात से जुड़ी सारी प्रक्रिया पूरी करेगा और आपको एक नया सिम देकर जाएगा। जिसके बदले कंपनी की तरफ से निर्धारित चार्ज भी लिया जाएगा।

इसके बाद आपको जो सिम दिया गया होगा वो आपको Port होने के बाद अपने फोन में डालना होगा। इसके बाद आपके फोन में दूसरी कंपनी का नेटवर्क दिखाई देने लगेगा। यहां हम आपको बता दें कि घर बैठे Mobile number Port कराने की सुविधा हर शहर में नहीं दी जाती। ये सुविधा केवल अच्‍छे और बड़े शहरों में दी जाती है।

यहाँ हमने मोबाइल नंबर पोर्ट करने के लिए लिंक दे रखी है ताकि आपको वेबसाइट पर पहुचने में आसानी हो।  जिस पर क्लिक करके आप अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन पोर्ट करने के लिए आवेदन कर सकते है।

Mobile number Port के दौरान इन बातों का रखें विशेष ध्‍यान

  • सबसे पहले आप जिस नंबर को Port करवाना चाहते हैं ये जान लें कि आपको उस कंपनी से क्‍या परेशानी है। जिसके चलते आप Number Port करवाना चाहते हैं। साथ ही जिस कंपनी में आप Number Port करवाने जा रहे हैं क्‍या वो परेशानी उस कंपनी में नही होगी। इसके लिए आपके आस पास जो व्यक्ति उस कंपनी का Number पहले से प्रयोग कर रहा हो उससे बात कर सकते हैं।
  • जब आप Mobile number Port करने के लिए कोड मंगाते हैं तो आपको आपकी मौजूदा Mobile Number की कंपनी की तरफ से बहुत से फोन कॉल आते हैं। इस दौरान आपको आकर्षक ऑफर बताए जाते हैं साथ ही Port ना करवाने के लिए कहा जाता है। आप इनके बहकावे में कभी भी ना आएं ये सिर्फ आपको Port ना करवाने के लिए लालच दिए जाते हैं। बाद में फिर से आपको पुराने ऑफर मिलने लगते हैं।
  • Port के लिए आवेदन करने से पहले आप अपने Number का सारा बैलेंस खत्‍म कर दें। क्‍योंक‍ि जब आप नई कंपनी में चले जाते हैं तो आपको किसी तरह का पुराना बैलेंस नहीं दिया जाता है।
  • Number Port के दौरान यदि आप कहीं आने जाने का प्‍लान कर रहे हैं तो आप इस दौरान कभी भी अपना Number Port ना करवाएं। क्‍योंक‍ि Number Port होने में तीन से चार दिन का समय लगता है। जो कि कभी भी निश्चित नहीं होता है। इसलिए इससे आपको बीच सफर में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
  • जब भी आप अपना Number Port करवाएं तो हमेशा सोच समझकर करवाएं। साथ ही संभव हो तो स्‍टोर में जाकर ही करवाएं। क्‍योंकि बहुत बार देखा ये भी गया है कि छोटे दुकानदार जब आप अपना Number Port करवाते हैं तो इसके बाद आपकी ID Proof पर दूसरे लोगों को भी Mobile Number दे देते हैं। इससे आपको कभी आगे चलकर परेशानी उठानी पड़ सकती है।

Conclusion

आज हमने ऑनलाइन मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तरीका बताया, आशा करते है अब अपको अपना mobile number online port करने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि आपका इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल है तो हमें कमेंट में लिखे हम इसका जल्द जवाब देंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

2 thoughts on “2024 में किसी भी सिम पोर्ट करने का तरीका ONLINE”

Leave a Comment