Starmaker kya hai | स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाए?

Starmaker se paise kaise kamaye: मोबाइल फोन या टीवी में आप अक्‍सर गाने सुनते होंगे। साथ ही उनमें से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो गाने को साथ साथ गुनगुनाते भी होंगे। लेकिन उन्‍हें कभी खुद को एक गायक के रूप में स्‍थापित करने का मौका नहीं मिला होगा। क्‍योंकि उन्‍हें लगता होगा कि भला उनके आवाज को कौन पसंद करेगा।

लेकिन आज हम आपको जिस एप्‍लीकेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। उसकी मदद से आप गाना गाकर लोगों के बीच लोकप्रिय हो सकते हैं। इसके अलावा आप उस एप्‍लीकेशन की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किे स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाएं।

Contents show

स्टार मेकर एप्‍लीकेशन क्‍या है?

स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए हम आपको जानकारी देते हैं कि स्‍टार मेकर क्‍या है। तो हम आपको बता दें कि स्‍टार मेकर एक एप्‍लीकेशन है। जिसे आप प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप्‍लीकेशन पर लाखों गाने मौजूद हैं। जिसमें आप जिस भी गाने पर चाहें आप उस गाने के ऊपर अपनी आवाज में गाना गा सकते हैं। इसके बाद आपको उस गाने को अपनी सोशल साइट पर अपलोड कर देना होगा। जिसे लोग देखेंगे और आप उससे एक स्‍टार बन जाएंगे। जिससे आपकी काफी सारी कमाई होगी।

स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाए

स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन के फायदे

  • स्‍टार मेकर एक अमेरिकी कंपनी का एप्‍लीकेशन है। इसलिए यहां आपको डाटा चोरी होने का डर नहीं रहता है।
  • स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन पूरी तरह से फ्री है। इसलिए इसे हर कोई अपने फोन में डाउनलोड करके प्रयोग कर सकता है।
  • स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन पर लाखों गाने, गायक और अनेकों भाषाओं में मौजूद है। इसलिए इसे हर कोई डाउनलोड कर सकता है।
  • स्टार मेकर अपने उपयोगकर्ताओं को कई तरह से पैसे कमाने का विकल्‍प देता है। जिससे इस एप्‍लीकेशन पर गाना गाकर लोग लाखों रूपए तक कमा सकते हैं।
  • यह एप्‍लीकेशन अपने विजेताओं को बड़े बड़े गायकों से मिलने का मौका भी देता है। जो कि एकदम फ्री होता है।

स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन पर अकाउंट कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले आप अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर में जाकर स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन लिखकर तलाश कीजिए।
  • इसके बाद आपके सामने स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन खुलकर आप जाएगी। अब आप उसे अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए।
  • इसके बाद आप उसे खोलिए और उसके अंदर अपनी जीमेल से अपना अकाउंट बनाइए। जो कि बेहद आसान है।
  • बस अकाउंट बनाने के बाद आप जिस भी गाने पर अपनी आवाज में गाना गाना चाहें आप उसे आसानी से गा सकते हैं।

स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाएं?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आप स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाएं। इसके अंदर हम आपको पैसे कमाने के कई तरीके बताएंगे। आपको जो भी तरीका सही लगे आप उसका उपयोग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Diamond Collect करके पैसे कमाएं

स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाएं में पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका ये है कि आप इसके ऊपर ज्‍यादा से ज्‍यादा डायमंड जोड़कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इस एप्‍लीकेशन का खूब गाने बनाने होंगे। इसके बाद आप देखेंगे कि आपके Likes और Followers बढ़ते चले जाएंगे।

इन्‍हीं चीजों के स्‍टार मेकर आपको डायमंड देता है। यदि आप हम 100 डायमंड की बात करें तो स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन आपको उसके 10 रूपए देता है। इस तरह से यदि आपको इस एप्‍लीकेशन पर हजारों लाखों लोग फॉलो करेंगे तो आपको काफी सारे डायमंड मिलेंगे। जिसे आप रूपए में बदल सकते हैं। कमाई का यह तरीका सबसे बेहतर है।

Star Maker Contest में भाग लेकर पैसे कमाएं

स्‍टार मेकर समय समय कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करता है। जिसमें इसका कोई भी उपयोगकर्ता आसानी से भाग ले सकता है। इसमें आपको भाग लेना होगा और यदि आप इस प्रतियोगिता को जीतते हैं तो आपको काफी सारे पैसे और इनाम तो मिलेंगे ही।

इसके अलावा भारत के मशहूर गायकों से भी आपको मिलने का मौका दिया जाएगा। जिनसे लोग अपने पूरे जीवन में भी कई बार नहीं मिल पाते हैं। स्‍टार मेकर अबतक ऐसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित करवा चुका है। जिसके बाद उसमें जीतने वाले लोग कई गायकों से भी मिल चुके हैं।

Sponsorship करके पैसे कमाएं

स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाएं में एक तरीका यह भी है आप स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन के जरिए किसी ब्रांड का प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके काफी सारे फॉलोअर हों। यदि आपके फॉलोअर लाखों की संख्‍या में हैं तो आपसे कई बड़े ब्रांड के लोग संपर्क करेंगे।

आपका काम केवल इतना सा होगा कि उनके नाम से कोई एक वीडियो बनाना होगा। बस इसी काम के बदले आपको वो लोग हजारों रूपए देंगे। आज के समय भारत बहुत से लोग केवल इसी काम से हर महीने लाखों रूपए कमाने का काम कर रहे हैं। क्‍योंकि हर कोई लोगों के बीच अपना प्रचार करना चाहता है।

Star Maker Royalty से पैसे कमाएं

यदि आपके गाए हुए गाने को लोग पसंद करते हैं और आपके गाने को स्‍ट्रीम करते हैं। तो स्‍टार मेकर उसके बदले में आपको रॉयलिटी देता है। जो कि एक तरह से आपकी कमाई का अच्‍छा जरिया होता है। इसलिए आप कोशिश करें कि काफी अच्छे गाने गाएं। जिससे लोग उसे स्‍ट्रीम करें और आपको काफी सारी रॉलिटी मिले। इससे आपकी काफी सारी कमाई होगी।

You Tube पर अपलोड करके पैसे कमाएं

स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाएं में एक तरीका ये भी है आप अपना एक यूट्यूब चैनल बना लीजिए। इसके बाद आप अपनी स्‍टार मेकर प्रोफाइल पर उस चैनल का लिंक दे दीजिए। इसके बाद आपके फॉलोअर में से काफी सारे लोग आपसे यूट्यूब पर भी जुड़ते चले जाएंगे।

इससे आपके यूट्यूब पर भी काफी सारे सब्‍सक्राइबर बढ़ जाएंगे। जिससे आपकी यूट्यूब पर भी एक पहचान बन जाएगी। इसके अलावा आपके Views से यहां से भी कमाई शुरू हो जाएगी। तो है ना कमाई का यह डबल तरीका। इससे भी आप हर महीने लाखों रूपए कमा सकते हैं।

स्‍टार मेकर पर फॉलोअर कैसे बढ़ाएं?

स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाएं में अब आप समझ गए होंगे कि सारा खेल फॉलोअर का है। जितने ज्‍यादा फॉलोअर होंगे आप उतने ज्‍यादा पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब आपको फॉलोअर बढ़ाने के भी कुछ तरीके बताते हैं।

हमेशा मन से गाना गाएं

स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाएं में आपको चाहिए कि आप हमेशा मन से गाना गाएं। ऐसा ना हो कि आप किसी भी समय गाना गाने लगें। इससे आपकी लोगों की नजर में छवि खराब होगी। इसलिए कोश्शि करें कि चाहे थोड़ा गाए पर अच्‍छा गाएं। ताकि आपके हर गाने को लोग बार बार सुनना चाहें।

फॉलोअरर्स की इज्‍जत करें

आपके चाहे थोड़े फोलोअर हों या ज्‍यादा हों। आपको चाहिए कि अपने हर फॉलोअर की कीमत को समझें और उन्‍हें अच्‍छा कंटेंट देने की कोशिश करें। यदि उनमें से कोई इंसान आपसे किसी तरह का सवाल पूछता है तो आप उसके सवाल का जवाब दें। इससे उनके दिल में आपके लिए एक खास जगह बनेगी और वो अन्‍य लोगों को भी आपके वीडियो शेयर करेगा।

Trending चीजों पर गाने बनाइए

फॉलोअर बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले चाहिए कि आप सबसे पहले जो चीजें ट्रेडिंग में हैं आप उनके ऊपर गाने बनाइए। इससे आपके फॉलोअर काफी तेजी से बढ़ जाएंगे। क्‍योंकि लोग अक्‍सर जो चीज ट्रेडिंग में रहती है। उसे देखना सबसे ज्‍यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा आप नए गाने पर वीडियो बनाएंगे। तो भी आपके फॉलोअर काफी सारे बढ़ जाएंगे।

#Tag event में शामिल हों

स्‍टार मेकर एप्‍लकेशन की तरफ से समय समय पर कई तरह के हैज टैग चलाए जाते हैं। जैसे होली, दीवाली और 15 अगस्‍त। आपको चाहिए कि आप उन इंवेट में हिस्‍सा लें और उनके ऊपर गाने बताएं। इससे आप भी उन हैज टैग में रैंक करेंगे और वहां से आपको काफी सारे फॉलोअर मिल जाएंगे। इनकी जानकारी आपको स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन पर आसानी से मिल जाएगी।

New User Party Room में शामिल हों

इसके बाद आपको चाहिए कि यदि आप लेवल 10 के अंदर आते हों तो आप New User Party Room में शामिल हो सकते हैं। यहाँ आपको गाना गाना होगा। जिससे आपके फॉलोअर काफी सारे बढ़ जाएंगे। जिससे आपकी आमदनी होगी।

Live आने की कोशिश करें

लाइव आना हर सोशल मीडिया अकांउट के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसलिए यदि आपको समय मिले तो आप कोशिश करें कि आप लाइव आकर लोगों के साथ बात करें। इससे लोग आपके साथ जुड़ेंगे भी और आपके मन की बात भी जानेंगे।

इसलिए यदि आप स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन पर अपने फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो आपको चाहिए आप लाइव आएं और लोगों से बातचीत करें। इससे आप देखेंगे कि आपके फॉलोअर बढ़ने लगेंगे। इसके अलावा लाइव आकर लोगों के सवालों के जवाब भी दें।

स्‍टार मेकर से पैसे कैसे निकालें?

स्‍टार मेकर से यदि आप कुछ पैसे कमा लेते हैं तो इसे आप यहां से सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले देखना होगा कि आपके पास फिलहाल कितने डायमंड मौजूद हैं। इसके बाद आप अपना अकाउंट नंबर भरकर आसानी से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

यहां हम आपको एक और जानकारी दे दें कि यदि आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो उसे आपके बैंक अकाउंट में आने में 30 से 60 दिन का समय लग जाता है। इसलिए पैसे को पाने की कभी जल्‍दबाजी ना करें। लेकिन हम आपको एक बात जरूर बता दें कि यहां आपका एक पैसा भी मरेगा नहीं।

कुछ जरूरी सावधानी

  • स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन का प्रयोग आप केवल उतने समय के लिए ही करें जितना समय आप खाली हों। वरना आपको इसकी लत लग सकती है।
  • स्‍टार मेकर से पैसे कमाना जरूर संभव है। लेकिन कभी केवल इस एप्‍लीकेशन के भरोसे ही ना रहें। हमेशा फुल टाइम में आप कोई दूसरा काम भी करते रहें।
  • कोशिश करें कि आप जब भी कोई वीडियो Record करें तो आपके पास एक Earphone भी हो। ताकि आपकी आवाज एकदम साफ रिकार्ड हो।
  • अगर आपकी इच्‍छा या शौक गाना गाने का नहीं है। तो केवल पैसे कमाने के लिए इस एप्‍लीकेशन पर ना आएं।
  • कभी भी सड़क पर चलते या अन्‍य खतरनाक जगहों पर इस एप्‍लीकेशन पर गाना ना गाएं। इससे आपकी जान को खतरा हो सकता है।

FAQ

स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन क्‍या है?

स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन एक गाना गाने वाली एप्‍लीकेशन है। जिसके ऊपर आप किसी गाने पर आसानी से गाना गा सकते हैं और उससे लोकप्रिय हो सकते हैं।

स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन को कैसे डाउनलोड करें?

स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन को आप अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद जीमेल (Gmail) से अपना अकाउंट बना सकते हैं। बस फिर आप इसका पूरी तरह से प्रयोग कर सकते हैं।

स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाएं?

स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन पर गाना गाकर लोकप्रिय हो सकते हैं। इसके बाद आपको यह एप्‍लीकेशन Direct और indirect तरीके से कई मौके पैसे कमाने के देता है। जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

क्‍या स्‍टार मेकर एप्‍लीकेशन सुरक्षित है?

हॉ, यह अमेरिकी कंपनी का एप्‍लीकेशन है। साथ ही इसके इस समय पूरी दुनिया में करोड़ों उपयोगकर्ता हैं। इसलिए आप इस एप्‍लीकेशन का बेहिचक होकर प्रयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाएं। इसे जानने के बाद आप आसानी से स्‍टार मेकर से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इस एप्‍लीकेशन के जरिए खुद को लोकप्रिय भी कर सकते हैं। जो कि बेहद ही आसान काम है। यदि आपका स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाएं से जुड़ा अब भी कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करें। हम आपके सवाल का जवाब अवश्‍य देंगे।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment