ये है Top 10 RBI Registered online Turant loan dene wala App

RBI Registered online loan app list | Loan देने वाले 10 भरोसेमंद Application

Loan यानि कर्ज हम में से कोई नहीं लेना चाहता। क्‍योंकिे पुराने समय में कर्ज को कभी शुभ नहीं माना जाता था। इसके बाद समय बदला और लोगों ने माना कि जरूरत के समय हमें कर्ज ले लेना चाहिए। यही वजह है कि आज बाजार में बहुत सारे बैंक हैं जो आपको घर बैठे ऑनलाइन कर्ज देने का काम कर रहे हैं।

लेकिन इसी के साथ परेशानी ये है कि आज ऑनलाइन बाजार में बहुत से फर्जी Application और वेबसाइट भी आ चुकी हैं, जो कर्ज देने के नाम पर हमारे साथ धोखा करने का काम करती हैं। या यू कहें कि हमारी मजबूरी का वो फायदा उठाते हैं।

आपकी इसी परेशानी को देखते हए आज हम अपनी इस पोस्‍ट में Loan देने से जुड़े वो 10 RBI Registered online loan app list बताने जा रहे हैं। जो कि RBI से Registerd हैं और आप उन पर पूरा भरोसा कर सकते हैं।

Contents show

RBI Registered online loan app list

लोन चाहिए अर्जेंट तो हमने यहाँ ऐसे 10 RBI Registered online loan app list के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप online loan ले सकते है। ये सभी App turant loan dene wala app है यानि इनसे लोन लेने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है। इस सभी एप्लीकेशन से आप घर बैठे लोन ले सकते है।

Tala: Loans up to Rs 10,000

यदि आपको कम अमाउंट में लोन लेना है तो उसके लिए सबसे बेहतरीन एप्‍लीकेशन यह हो सकती है। इसके अंदर आपको बेहद ही कम दस्‍तावेज लगाकर आसानी से लोन मिल जाता है। इसे भी आप अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि हम इसकी रेटिंग की बात करें तो इसे लोगों ने अबतक 3.6 की रेटिंग दी है। साथ ही अबतक इसे हजारों लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। इसलिए आप लोन लेने के लिए इस एप्‍लीकेशन का चुनाव आसानी से कर सकते हैं। यदि आपके सभी दस्‍तावेज सही पाए जाते हैं तो आपका लोन आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Branch Personal Loan App

लोन लेने के लिए यह एप्‍लीकेशन भी काफी भरोसमंद है। इसलिए आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप इसके साथ भी जा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले प्‍ले स्‍टोर पर जाना होगा और वहां लिखना होगा Branch Personal Loan इसके बाद आपके सामने यह एप्‍लीकेशन आ जाएगी। आप इसे खोलिए और इस पर अपनी प्रोफाइल बनाइए। फिर आप लोन के‍ लिए अप्‍लाई कर दीजिए। इसके बाद आपके दस्‍तावेजों की जांच की जाएगी। यदि सबकुछ सही रहता है तो आप लोन आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। इस एप्‍लीकेशन के माध्‍यम से अबतक लाखों लोगों ने लोन ले लिया है। इसलिए आप इस एप्‍लीकेशन पर बिना किसी संकोच के भरोसा कर सकते हैं।

जानिए: 5 मिनट में लोन लेने के 4 तरीके

KreditBee Instant Loan App

KreditBee भी एक Loan देने वाली अच्‍छी Application है। यह ऐप प्‍ले स्‍टोर पर मौजूद है जिसकी 4.4 रेटिंग दी हुई है और अब तक इसे कुल 10 मिलियन से ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।

इस Application के जरिए आप एक हजार रूपए से लेकर पूरे दो लाख रूपए तक का Loan ले सकते हैं। साथ ही इस Application की ब्‍याज दरें जीरो से लेकर 29 प्रतिशत तक की हैं। इस Application के जरिए आपको कम से कम 62 दिनों और अधिकतम 15 महीने तक के लिए Loan दिया जाता है। यदि आप Loan लेना चाहते हैं तो इस Application को एक बार जरूर देखें। यहां आपको लोन मिलने की पूरी संभावना है।

CASHe Personal Loan App

ये Application भी आपको लोन देने का काम करती है। प्‍ले स्‍टोर पर इसे अब तक 50 लाख से भी ज्‍यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और लोगों ने इसे 4.4 की बेहतरीन रेटिंग दी हुई है। यह Application फिलहाल 30 MB की है।

इस Application के माध्‍यम से आप एक हजार से लेकर तीन लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं। जबकि इसमें आपको अधिकतम 30 प्रतिशत तक का ब्‍याज देना पड़ सकता है। ब्‍याज दरें काफी हद तक आपकी प्रोफाइल रिस्‍क के ऊपर निर्भर करती हैं। आपकी प्रोफाइल में जितना ज्‍यादा रिस्‍क होगा आपसे उतना ज्‍यादा ही ब्‍याज लिया जाएगा।

इस Application की खास बात ये है कि आपको यहां केवल तीन महीने के लिए ही लोन दिया जाता है। ऐसे में यदि आपको बेहद कम समय के लिए ही लोन लेना चाहते हैं तो ही आप इस Application का उपयोग करें।

जानिए: किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के तरीके

Home Credit Personal Loan- turant loan dene wala app

हमारे द्वारा आपको बताई जा रही ये Application भी लोन देन में काफी मददगार सिद्ध हो सकती है। इस Application को अब तक कुल एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इस Application को 4.3 की रेटिंग दी है।

यहां पर आपको Personal Loan के साथ  Home Loan भी दिया जाता है। इस Application के माध्‍यम से आपको 10 हजार से लेकर 2 लाख 40 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है। लेकिन इस Application की ब्‍याज दरें काफी अधिक है। यहां आपको 19 प्रतिशत से लेकर 56 प्रतिशत तक का ब्‍याज देना पड़ सकता है।

यहां आपको लगभग 5 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी पड़ती है। जो कि काफी हद तक आपकी प्रोफाइल के रिस्‍क के ऊपर निर्भर करता है। ये Application लोन देने वाली Application में बेहद पुरानी Application है। इसलिए यहां ब्‍याज दरें काफी अधिक हैं। यहां आपको कम से कम छह महीने के लिए और अधिकतम 51 महीने तक के लिए लोन दिया जाता है।

Kissht: Instant Line Of credit

ये turant loan dene wala app भी एक लोन देने वाली Application है। इस Application को अब तक प्‍ले स्‍टोर पर 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसे 4.4 की रेटिंग दी हुई है। जो कि बेहद अच्‍छी मानी जाती है।

यहां पर आपको आधार कार्ड और पैन के जरिए 10 हजार से लेकर 1 लाख तक का लोन दिया जाता है। साथ ही आपको 14 से लेकर 28 प्रतिशत तक ब्‍याज देना पड़ता है। यदि हम लोन अवधि की बात करें तो आपको यहां पर 3 महीने से लेकर 24 महीने तक के लिए लोन दिया जाता है।

Money View: Personal Loan App

लोन चाहिए अर्जेंट तो हमारी बताई ये Application भी निराश नहीं करेगी। क्‍यों‍कि इस Application को अब तक लोगों से 4.5 की रेटिंग मिल चुकी है और 1 करोड़ लोगों ने इसे प्‍ले स्‍टोर से डाउनलाड कर लिया है।

इस Application के माध्‍यम से आपको 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन दिया जाता है। जो कि दूसरी Application से काफी अधिक मात्रा में है। इस Application पर आपको 16 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत तक ब्‍याज देना पड़ सकता है। यदि हम लोन अवधि की बात करें तो वो भी काफी अच्‍छी है। यहां आप तीन महीने से लेकर 5 साल तक के लिए लोन ले सकते हैं।

Smart Coin: Personal Loan App

लाखों रूपए का लोन लेने के लिए Smart Coin एप्‍लीकेशन भी काफी बेहतर मानी जाती है। इसलिए आप इसके साथ भी जा सकते हैं। इसे भी आप आसानी से प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और लोन के‍ लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। बस फिर आपको लोन के‍ लिए आवेदन कर देना होगा। यदि हम इसकी प्‍ले स्‍टोर पर रेटिंग की बात करें तो यह फिलहाल 4.6 है। साथ ही इसे अबतक लाखों लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। इसलिए आप बिना किसी संशय के इस एप्‍लीकेशन के साथ जा सकते हैं। बस आप लोन लेने की सभी शर्ते पूरी करते हों।

True Balance- turant loan dene wala app

True Balance  भी लोन देने के लिए एक जानी मानी Application है। इसे प्‍ले स्‍टोर पर अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और 4.3 की रेटिंग दी हुई है।

इस Application के माध्‍यम से आप पांच हजार से लेकर अधिकतम पचास हजार रुपए तक लोन ले सकते हैं। यहां पर भी आपको हर महीने के हिसाब से ब्‍याज चुकाना होगा जो कि लगभग 5 प्रतिशत होगा। यहां आप कम से कम 62 दिनो के लिए लोन ले सकते हैं और अधिकतम 116 दिनों तक के लिए। ये एप्‍लीकेशन भी छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है।

सबसे अंत में हम आपको जो Application बताने जा रहे हैं उसका नाम है Navi जो कि आज काफी जाना पहचाना नाम है। इसे प्ले स्‍टोर पर से अब तक कुल एक करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और 3.9 की रेटिंग दी है।

जैसा क‍ि नाम से ही आपको पता लग रहा होगा कि ये Application आपको Personal loan  के साथ  Health Insurance भी देने का काम भी करती है। यहां पर आपको अधिकतम 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जा सकता है। जो कि काफी ज्‍यादा है। इसकी यही वजह इसे दूसरी Application से अलग बनाती है। यहां आपको कम से कम तीन महीने और अधिकतम 72 महीने के लिए लोन दिया जाता है। जिस पर आपको 10 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत तक ब्‍याज देना पड़ सकता है।

सवाल जवाब

Online Loan app से कितना लोन मिल सकता है?

Navi app से आपको 20 लाख तक का लोन मिल सकता है।

Online Loan App में कितना ब्याज लगता है?

हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि किसी भी तुरंत लोन देने वाले App द्वारा बैंक की अपेक्षा अधिक चार्ज लिए जाता है। परन्तु कई बार कुछ ऑफर की वजह से आपको कम इंटरेस्ट या जीरो इंटरेस्ट पर भी लोन मिल जाता है।

ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन से लोन मिलने में कितना समय लगता है?

बिभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन की अलग अलग समय सीमा है कुछ app में तुरंत तो कुछ में अधिकतम 48 धंटों का समय लग सकता है.

Conclusion

आज आपने जाना 10 RBI Registered online loan app list जिनसे आप आसानी से लोन ले सकते है। हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि Loan के लिए अप्लाई करने से पहले चार्जेज और Terms and conditions को अच्छे से पढ़े ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

1 thought on “ये है Top 10 RBI Registered online Turant loan dene wala App”

Leave a Comment