Top 5 brain training games in hindi – दिमाग वाला गेम

“दिनभर मोबाइल में लगा रहता है. जब देखो गेम खेलता रहता हैं तुने फेल हो जाता है एक दिन”

यह डायलॉग आपने भी कई बार सुना होगा जब मोबाइल पर गेम खेल रहे हो. दोस्तों हमारा brain एक मशीन की तरह काम करता है, अगर उसको ट्रेन करते रहो वो ग्रो करता रहता है. अगर उसको यूज़ ना करो तो आपका दिमाग गधे के दिमाग की बराबरी करने की रेस मे लग जाता है. आपका दिमाग हमेशा तरो ताजा रहे इसलिए आज मै आपको ऐसे top 5 brain training games के बारे में बताने वाला हूँ, जिसे आप अपने android mobile पर फ्री में download करके  दिमाग को शार्प और तेज बना सकते है.

top 5 brain training games in hindi

क्या आपको यह पता है India के लगभग 75% गेमर्स कम से कम दिन में दो बार गेम खेलते हैं. लेकिन अगर गेम खेलना ही है तो क्यों ना वो गेम खेली जाए जो हमारा फोकस बढ़ाएं और हमारी मदद करें.

Cambridge university के डिपार्टमेंट ऑफ फैक्टरी की प्रोफेसर Barbara sahikian और उनकी cognitive skills टीम ने मिलकर एक रिसर्च की, इस रिसर्च में 22 किडसोफिनिया के पेशेंट को दो हिस्सों में बांट दिया गया. एक ग्रुप को चार हफ्ते तक हर रोज़ 17 से 18 मिनट ब्रेन ट्रेनिंग गेम्स खिलाए और दूसरे ग्रुप का नार्मल ट्रीटमेंट चलने दिया. अब चार हफ्ते के बाद जब दोनों ग्रुप्स का टेस्ट हुआ तो जिन पेशेंट्स ने ब्रेन ट्रेनिंग ऐप्स यूज़ किए थे, उनकी परफॉरमेंस दूसरे ग्रुप से बेहतर थी. पहले ग्रुप की एपिसोडिक मेमोरी दूसरे ग्रुप से बेहतर थी. वो चीज़ें रिकॉल भी जल्दी कर पा रहे थे. वो गलतियाँ भी दूसरे ग्रुप से कम कर रहे थे.

तो चलिए बिना देर किये ये जान लेते है कि वे ऐसे top 5 brain training games कौन से है जो आपके तेज दिमाग को और भी तेज बना सकते है.

#1 Reversi / Othello

दोस्तों Reversi खेलने से आपकी cognitive skills (संज्ञानात्मक कौशल) इंप्रूव होती है मतलब आपका अटेंशन और आपका फोकस आपकी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स और आपकी शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म मेमोरी इम्प्रुव होती है. हालाकि सुनने और पढ़ने में यह गेम बहुत ही बोरिंग और आसन लगेगा. पर दोस्तों सच मानिए मैने इस गेम को 2019 में download किया था, और मै अभी तक इसे डिलीट नहीं कर पाया हूँ. कहने का मतलब यह है कि यदि आप अपना समय किसी गेम को देना चाहते है तो Reversi जरुर download कीजिये.

यह गेम आपके मूड को एकदम रिफ्रेस कर देता है. इसे थोड़ी देर खेलने से दिन भर की थकान के बाद भी ऐसा लगेगा जैसे आप अभी नहाकर आये हो. यह गेम आपको play store पर free में मिल जायेगा. इस गेम की लिंक भी हमने नीचे दे दी है ताकि आपको गेम को खोजने में अपना अधिक समय ना बर्बाद करना पड़े.

Reversi / Othello का इतिहास

रिवर्सी (Othello) का आविष्कार 1883 में दो अंग्रेजों लुईस वाटरमैन या जॉन डब्ल्यू मोलेट द्वारा किया गया था. Reversi खेल ने उन्नीसवीं सदी के अंत तक इंग्लैंड में काफी लोकप्रिय हो चूका था. 4 अप्रैल 1973 को जापान में पहली राष्ट्रीय ओथेलो चैंपियनशिप आयोजित की गयी थी. पहली बार 1975 में गेब्रियल इंडस्ट्रीज द्वारा US में ओथेलो खेल को व्यासायिक रूप से बनाया गया.

Reversi / Othello खेल के नियम

  • ओथेलो (Reversi) एक रणनीति वाला बोर्ड गेम है जो 2 खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है.
  • एक खिलाड़ी काला रंग और दुसरे खिलाडी को सफ़ेद रंग चुनना होता है.
  • इस खेल में 64 डिस्क होती है हर डिस्क का रंग एक तरफ से काला और एक तरफ से सफ़ेद होता है.
  • इस प्रकार प्रत्येक खिलाड़ी को 32 डिस्क मिलती है और हमेशा काला पहली चाल चलता है.
  • बोर्ड के केंद्र में 2 ब्लैक डिस्क और 2 सफेद डिस्क आड़े तिरछे रखे जाते है.
  • Reversi में जब भी कोई खिलाड़ी अपनी डिस्क रखता है तो उसकी एक रंग की दो डिस्क के बीच लम्बवत, क्षैतिज और विकर्ण की दिशा में रखे प्रतिद्वंदी खिलाडी के सभी डिस्क उलट जाते है.
  • इस प्रकार बारी बारी से दोनों खिलाड़ी अपनी डिस्क को बोर्ड पर रखते जाते है.
  • गेम के अंत में बोर्ड पर जिस रंग (काला/सफ़ेद) की डिस्क ज्यादा होगीं वह गेम जीत जाता है.
Downloads 50 लाख से अधिक बार
Ratings on play store 4.4 (2 लाख से अधिक लोगों द्वारा)
Size 15 MB

#2 Brain It On

जैसा कि गेम के नाम से ही समझ आता है कि यह गेम खेलने के लिए आपको दिमाग तो जरूर लगाना पड़ेगा. और यदि आप अपने दिमाग के घोड़े को नहीं दौड़ाना चाहते हैं तो यह mind games for android डाउनलोड करने का कोई औचित्य नहीं है. मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि यह गेम आपके मस्तिष्क सोचने क्षमता को जरूर बढ़ाएगा. इतना ही नहीं किसी एक कार्य को कितने अलग अलग तरीकों से किया जा सकता है यह सोचने के लिए भी आपका दिमाग आपको मजबूर कर देगा. Brain It On आपके ब्रेन की प्रोसेसिंग स्पीड वर्किंग मेमोरी और एग्ज़िक्युटिव फंक्शन को इंप्रूव करता है.

दोस्तों फिजिक्स एक ऐसा सब्जेक्ट जो अगर समझ आ जाए तो बहुत ही इंट्रेस्टिंग और अगर समझ जाएं तो पसीने छूट जाते हैं दोस्तों यह एक फिजिक्स से रिलेटेड गेम है जिसमे आपको अलग अलग लेवल पे अलग अलग टास्क दिए जाएंगे. प्रत्येक टास्क में वहाँ पे क्या करना है और लिखा रहेगा. जैसे मान लीजिए एक गिलास को आपको नीचे लुढ़काना है तो उसे लुढकाने के लिए आपको कोई ऐसा ऑब्जेक्ट वहा पर बनाना होगा. जिससे टकराने के बाद वह गिलास में टकराए और ग्लास लुढ़क जाए. यह तो एक सिंपल इग्ज़ैम्पल था, परन्तु इस खेल में जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे इसका लेवल इतना हार्ड होता जाएगा, कि आपके पसीने छूट जाएंगे. तो यदि आप समझते हैं कि आप फिजिक्स यानी भौतिक विज्ञान के बहुत बड़े ज्ञाता हैं, तो आपको खुद को एक बार टेस्ट जरूर करना चाहिए.

Downloads 5 करोड़ से अधिक बार
Ratings on play store 4.3 (5 लाख से अधिक लोगों द्वारा)
Size 144 MB

#3 Unblock

Unblock mind गेम को top 10 puzzle games में गिना जाता है. इस गेम में एक सीमित जगह के अन्दर एक लाल रंग का ब्लाक और कई सारे दुसरे लकड़ी के ब्लाक रहेंगे. ये सभी ब्लाक जिस बॉक्स के अन्दर रहेंगे उस बॉक्स में एक दरवाजा रहता है. आपको बाकी सभी ब्लॉक्स को ऐसे खिसकाना है, जिससे आप लाल वाले ब्लाक को बॉक्स के दरवाजे में घुसा सकें. क्योंकि आपको इसमें दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं कि कैसे लेवल को क्लियर किया जाए. इसलिए ये गेम आपके माइंड को बूस्ट करने का काम करती है. इतना ही नहीं जैसे जैसे आप लेवल को पार करते जायेंगे वैसे वैसे आपको अपनी चाल चलने से पहले 3 या 4 या 5 चाल दूर तक सोच सोचना पढ़ेगा जिससे आपके क्रिएटिविटी और मेमोरी की क्षमता भी बढ़ेगी. यह  puzzle games android फ़ोन पर play store से free में download किया जा सकता है.

Downloads 50 लाख से अधिक बार
Ratings on play store 4.3 (64 हजार से अधिक लोगों द्वारा)
Size 9 MB

#4 Memory games

यदि आप अपने दिमाग को शार्प, तेज और याद रखने को क्षमता को बढ़ाना चाहते है, तो आपको यह best puzzle games को जरूर try करना चाहिए. यह गेम कुछ aptitude test को धयान में रखकर बनाया गया है. कई ऐसे competitive exams होते है, जहा employees की मानसिक दक्षता की जाँच करने के लिए ऐसे games को पेपर के रूप में पेश किया जाता है. और पेपर की टाइम लिमिट इतनी कम कर दी जाती है की गलती होनी स्वाभिक होती है. ऐसी स्थिति में उन्ही लोगों को चुना जाता है जो कम गलती करते है.

Memory games भी कुछ इसी तर्ज पर है यहाँ आप किसी सवाल का जावाब जितने कम समय में देंगे आपको उतने अधिक पॉइंट्स मिलेंगे. इस गेम में आपको कई प्रकार की अलग अलग केटेगरी मिलेंगी, जैसे जैसे आप एक के बाद एक जैसे ही लेवल को पार करते जायेंगे केटेगरी स्वतः बदलती रहेगी. इस गेम का सबसे बेहतर पार्ट यह है कि आपको एक चित्र दिखाया जाएगा इसमें कुछ अलग अलग जगह पर ग्रीन cells दिखाई जायेगी. Next करते ही आपके सामने उसी तहर का दूसरा चित्र आएगा आपको उसमे पिछली चित्र की तरह ही cells पर क्लिक करगे ग्रीन करना होगा.

इस गेम की सबसे अच्छी बात यह है कि यह गेम आपकी progress रिपोर्ट भी दिखता है जिससे आप यह समझ सकेंगे कि आपका मस्तिस्क पहले की अपेक्षा कितना अधिक तेज और सटीक कार्य कर रहा है.

Downloads 50 लाख से अधिक बार
Ratings on play store 4.2 (73 हजार से अधिक लोगों द्वारा)
Size 18 MB

इन्हें भी पढ़े:

#5 Search

Search अर्थात खोज, हालाँकि यह कोई mind game नहीं है पर यदि आप अपनी अंग्रेजी vocabulary को improve करना चाहते है तो आपको इस गेम को मिस नहीं करना चाहिए. यदि आप vocabulary रटने में माहिर नहीं है तो यह गेम आपकी पूरी तरह से मदद करने वाला है. इस गेम में आपको एक table कुछ letters दिए जायेंगे, जिसमे से आपको English Word बनाने होंगे. आप word किसी भी दिशा में बना सकते है चाहे वह सीधा हो या उल्टा.

https://youtu.be/wTsT_AGvGAE

तो देर किस बात की अभी download कीजिये और खेलना शुरू कीजिये अपने आप सीख जायेंगे.

Downloads 1 करोड़ से अधिक बार
Ratings on play store 4.7 (एक लाख से अधिक लोगों द्वारा)
Size 137 MB

दोस्तों यहाँ हमने ऐसे top 5 brain training games के बारे में बताया है, आप हमें कमेंट करके ये बता सकते है कि क्या कोई ऐसा दिमाग तेज करने वाला गेम आपकी जानकारी में है, जिसे इस list में होना चाहिए. अपने दोस्तों तक शेयर करे और हमें सपोर्ट करें.

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment