Top 5 खेती वाला गेम | Tractor harvester game

दोस्तों इस लेख में आप Top 5 Tractor harvester game और खेती वाले गेम के बारे में जानेंगे. जिसे आप अपने फ़ोन पर download करके खेती करना ट्रेक्टर और हार्वेस्टर इत्यादि चलने का अनुभव ले पायेंगे. यहाँ हमने हर गेम के बारे में डिटेल में स्टडी की है. और उन स्टडी के आधार पर ऐसे 5 गेम के नाम सुझाये है. जिन्हें आप बिना हिचकिचाए download कर सकते है, क्योकि ये games आपको जरुर पसंद आने वाले है.

Farming Simulator 20

Farming Simulator 20 को GIANTS Software द्वारा 2020 में लांच किया गया. GIANTS Software, tractor harvester game जैसे games बनती है. Farming Simulator 20 फार्मिंग सीरीज का चौथा गेम है इससे पहले Farming Simulator 14, 15 और 16 games ने gaming industry में खूब नाम कमाया.

ये गेम ट्रैक्टर खेती सिम्युलेटर के लिए काफी बढ़िया गेम है. Farming Simulator 20 में आपको ट्रैक्टर कंबाइन और सभी तरह के इक्विपमेंट देखने को मिल जायेंगे जिससे की आपको farming करनी है. farm tractor driving games की केटेगरी में इस गेम को सबस्से ऊपर रखा जाता है. हलाकि आपको इस गेम को download करने के लिए play store पर 590 रूपए अदा करने होंगे.

  • इस गेम में आपको 3D ग्राफिक का आनंद प्राप्त होगा. इस गेम में आपको tractor और harvester जैसे बड़े उपकरण भी चलने को मिलेंगे.
  • इस खेती वाला गेम में आपको 100 से भी अधिक कृषि से सम्बंधित उपकरण मिलेगे जिनका इस्तेमाल आप खेती करते समय कर सकते है.
  • इस गेम में आप कई प्रकार को फसल उगा सकते है जैसे गेहूं, जौ, जई, कैनोला, सूरजमुखी, सोयाबीन, मकई, आलू, चीनी चुकंदर और कपास इत्यादि.
  • दूध और ऊन का उत्पादन करने के लिए आप गायों और भेड़ों को खरीद कर उनका पालन कर सकते है.
  • आप इस गेम में घोड़े पाल सकते है जिनका इस्तेमाल आप आपने गाँव के आस पास के क्षेत्र में घुमाने के लिए कर सकते है.
  • इस गेम में आपको बहुत ही स्मूथ और सहज कण्ट्रोल मिलने वाले जिससे आप गेम को आसानी से खेल सकते है.
Downloads 1 लाख से अधिक बार
Ratings on play store 4.1 (30000 से अधिक लोगों द्वारा)
Size 633 MB

Hay Day

Hay Day काफी अच्छा फार्मिंग गेम है. हालाँकि tractor harvester game जैसा गेम नहीं है. इस गेम में आपको ट्रैक्टर वगैरह देखने को नहीं मिलते लेकिन आपके पास खेती के बहुत से काम है जैसे सब्जियां उगाना,पशुओं को पालना, व्यापार करना, मुर्गी पालन , बकरी पालन इत्यादि. इस गेम में आप अपने सामान को माल या दूकान में list कर सकते है जिससे खरीददार उसे खरीद सके.

आप किसी दूसरी दूकान में जाकर अपने लिए जरुरत के सामान खरीद सकते है. व्यापार द्वारा कमाये गए पैसे से और भूमि खरीदकर आप अपनी खेती का विस्तार कर सकते है. अलग अलग तरीके के बाड लगाकर आप अपने खेतों तो आकर्षक और सुरक्षित कर सकते है. आप यह खेती वाला गेम में play store से download कर सकते है.

Downloads 10 करोड़ से अधिक बार
Ratings on play store 4.4 (1.5 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा)
Size 144 MB

Farming Game 2021

tractor harvester game जैसे games के की केटेगरी में यह गेम भी काफी अच्छा है. इस खेती वाला गेम में आपको एच डी ग्राफ़िक का आनंद मिलेगा. इस गेम में आपको खेती से संबंधित विभिन्न प्रकार के उपकरणों को इस्तेमाल करने और उसे चलाने का मौका मिलेगा. इस गेम ने हाई पावर के अमेरिकी ट्रैक्टर को चलाने का अनुभव प्राप्त होगा जो अच्छे ग्राफिक्स में होगा आपको ऐसा लगेगा जैसे आप सच में किसी ट्रैक्टर पर बैठकर उसे ड्राइव कर रहे हैं.

आपको कई प्रकार के ट्रैक्टर चलाने का मौका इस गेम में मिलने वाला है. इसके साथ ही गेम में ट्रैक्टर को पार्क पार्क करने के लिए अलग अलग लेवल के पार्किंग मिशन प्राप्त होंगे जो आपके पार्किंग एक्सपीरियंस में रोमांच पैदा करेंगे. या गेम आपको थ्री डी एनीमेशन के साथ प्राप्त होगा. तो देर किस बात की यदि आप खेती करना चाहते हैं Tractor game free download करें और शुरू हो जाए.

Downloads 10 लाख से अधिक बार
Ratings on play store 4.6 (8 हजार से अधिक लोगों द्वारा)
Size 48 MB

Farm Fest

Farm Fest काफी अच्छा गेम है, जिसमें की आप एक फार्म के मालिक होते हैं. वहाँ पे आपको फल और सब्जियां उगाना है. आप इस गेम में एक सौंपी लगा सकते हैं जहाँ पे नए नए कस्टमर्स रहेंगे और आपके द्वारा उठाए गए फल और सब्जियों और अनाज को खरीदेंगे. इस गेम में आप अलग अलग तरह के पालतू जानवर भी रख सकते हैं. मुर्गी पालन करके आप उन्हें चारा दें जब वे अंडे देंगे तो अंडों को आप अपनी शॉप में बेच सकते हैं. गाय पालकर आप अपने सौंप में मिल्क शेक बनाकर भी बेच सकते हैं. इतना ही नहीं आप इस गेम भेड़ पालकर उसका व्यापार कर सकते हैं.

गेम एक अच्छा ग्राफिक्स के साथ में आता है. गेम में आपको अच्छे कंट्रोल मिलते हैं जिससे आप इस खेती वाला गेम को आसानी से एक हाथ से भी खेल सकते हैं. यह Tractor game free में आप play store से download कर सकते है.

Downloads 10 लाख से अधिक बार
Ratings on play store 4.1 (11 हजार से अधिक लोगों द्वारा)
Size 80 MB

Township

Township एक अच्छा गेम है जिसमे आप अपने अनुसार टाउन का निर्माण कर सकते है. यहाँ आपको रेस्तरां, सिनेमाघरों और अन्य सामुदायिक भवनों का निर्माण करना होगा. जिसके लिए आवश्यक धन की प्राप्ति आप खेतों में अनाज उगाने के बाद उसे बेचकर कर सकते है. यह खेती वाला गेम खेलकर आप जो भी उत्पादन करेंगे उसे अपने भाव पर बेच सकते है. यहाँ किसी भी सामान को बेचने या खरीदने के लिए आपको मोल भाव करने का मौका भी मिलेगा.

आप भिभिन्न प्रकार की मूर्तियों को अपने अनुसार अपने शहर में जहाँ चाहे लगा सकते है. आपको इस गेम में चिड़िया घर भी लगाने का मौका मिलेगा. कहने का अर्थ यह है की इस गेम में आपको वो सारे काम करने को मिलेगें जो एक नया शहर बसाने के लिए करने होते है.

Downloads 10 करोड़ से अधिक बार
Ratings on play store 4.2 (83 लाख से अधिक लोगों द्वारा)
Size 147 MB

दोस्तों यहाँ हमने ऐसे Top 5 Tractor harvester game और खेती वाला गेम के बारे में बताया. आशा करता हूँ यह लेख आपके लिए informative रहा होगा. आपको इसमें से कौन सा गेम पसंद आया कमेंट करके जरूर बताये.

हमने इससे पहले  टॉप 3 कार वाले गेम के बारे में भी बताया है. आप इसे भी पढ़ सकते है

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment