अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप (Ultratech Cement Dealership) कैसे लें?

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे लें: अगर आपने अपने जीवन में कभी घर बनवाया होगा तो मिस्‍त्री ने सबसे पहले आपको अल्‍ट्राटेक सीमेंट ही लेने की ही सलाह दी होगी। क्‍योंकि अल्‍ट्राटेक सीमेंट आज भारत की नंबर 1 सीमेंट कंपनी है। जबकि पूरी दुनिया में यह चौथे नंबर पर है। इसलिए यह कंपनी सीमेंट बाजार में एकतरफा राज करती है। यह कहना गलत नहीं होगा।

ऐसे में यदि आप भी अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के बारे में सोच रहे हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के बारे में पूरी जानकारी देंगे। साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप पाने के कुछ आसान तरीके भी बताएंगे।

अल्‍ट्राटेक कंपनी क्‍या है?

जैसा कि हमने आपको जानकारी दी कि यह भारत की नंबर वन सीमेंट कंपनी है। इसकी स्‍थापना साल 1983 में हुई थी। वर्तमान में इसका संचालन आदित्‍य बिरला ग्रुप के द्वारा किया जाता है। अल्‍ट्राटेक सीमेंट के साथ ही मकान निर्माण की दूसरी सामग्री भी बनाने का काम करती है। साथ ही इसका कारोबार भारत के कई पड़ोसी देशों में भी फैला हुआ है। वर्तमान में इसके 80 हजार डीलर मौजूद हैं।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के फायदे

  • यह भारत की नंबर वन कंपनी है। इससे इसका जो भी डीलर बनेगा उसका काम खुद ही तेजी पकड़ता जाएगा।
  • यह कंपनी आदित्‍य बिरला ग्रुप के द्वारा संचालित की जाती है। इसलिए इस कंपनी के भागने की संभावना बिल्‍कुल भी नहीं है।
  • अल्‍ट्राटेक कंपनी अपने डीलर को समय समय टारेगट देती है। यदि वो उसे पूरा कर लेते हैं तो उन्हें इसका इनाम भी दिया जाता है।
  • अल्‍ट्राटेक सीमेंट कंपनी बेहद ही कम पैसों में डीलरशिप देने का काम करती है। इसलिए इसे कोई भी ले सकता है।
  • अल्ट्राटेक सीमेंट बेहद ही अच्‍छी गुणवत्‍ता का होता है। इसलिए इसे लेने वाले लोग कभी आपके शिकायत नहीं करेंगे।
  • अल्‍ट्राटेक कंपनी का कस्‍टमर सपोर्ट काफी अच्‍छा है। इसलिए आपको इसकी डीलरशिप लेने में कभी परेशानी नहीं उठानी होगी।

अल्‍टाटेक कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए जरूरी दस्‍तावेज

  • आपके पास एक बड़ी सी जगह के मालिकाना कागजात या Rent Agreement होना चाहिए।
  • आपका आधार कार्ड या वोटर कार्ड।
  • आपकी दसवीं की मार्कशीट।
  • आपका पैन कार्ड।
  • आपका बैंक खाता।
  • आपका हाल फिलहाल का एक फोटो।
  • आपका फोन नंबर और ईमेल।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे लें?

यदि आप अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए। जिनकी जानकारी हम आपको आगे देने जा रहे हैं। इनके बिना आप किसी भी तरह से अल्‍ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप नहीं ले सकते हैं।

एक बड़े आकार की जगह

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आपके पास सबसे जरूरी जगह होनी चाहिए। जगह कितनी बड़ी होगी इसका अंदाजा आप अपने हिसाब से लगा सकते हैं। क्‍योंकि आपके पास जितनी ज्‍यादा जगह होगी आप एक बार में उतना ही माल स्‍टॉक कर सकते हैं। साथ ही वो जगह मुख्‍य सड़क पर होनी चाहिए।

लेकिन फिर भी आपके पास इतनी जगह अवश्‍य होनी चाहिए कि वहां एक से दो ट्रक आराम से खड़े हो जाएं और उनका सारा सीमेंट आप अपनी जगह पर आसानी से रख लें। जगह चाहे तो आपकी खुद ही हो या किराए पर ले रखी हो। इससे कंपनी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। बस जगह शहर के एकदम अंदर ना हो। अन्‍यथा आपको समस्या हो सकती है।

बिजली पानी की व्‍यवस्था

इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आपके पास उस जगह पर पूरी तरह से बिजली और पानी की व्यवस्‍था भी होनी चाहिए। ताकि यदि रात को भी आपके पास सामान आता है, तो उसे उतारा और चढ़ाया जा सके। इसके अलावा पानी की व्‍यवस्‍था भी होनी चाहिए। यदि आपके पास बिजली का बैकअप भी होगा तो ज्‍यादा सही होगा।

कर्मचारी

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के बाद आपके पास रोजाना ही सीमेंट का आना और जाना लगा रहेगा। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आपके पास कुछ कर्मचारी भी मौजूद हों। जो कि आपके सीमेंट को उतार और चढ़ा सकें। साथ ही यदि कहीं से सीमेंट का आर्डर आता है तो उसे उनके घर तक पहुंचा सकें।

ट्रैक्‍टर या ट्रक

इसके बाद आपके पास एक वाहन भी होना जरूरी है। जिसमें आप चाहें तो ट्रैक्‍टर ले सकते हैं या कोई ट्रक ले सकते हैं। यदि आप अपना नहीं खरीदना चाहते हैं, तो इसे किराए पर भी ले सकते हैं। पर आपके पास होना जरूरी चाहिए। क्‍योंकि सीमेंट अक्‍सर लोग ज्‍यादा मात्रा में मंगाते हैं। ऐसे में उसे उनके घर तक पहुंचाने के लिए यदि आपके पास वाहन ही नहीं होगा तो संभव है कि वो किसी और से सीमेंट मंगा लें।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने की लागत

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप की लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास किस तरह की चीजें हैं। यानि यदि आपके पास खुद ही जगह और वाहन भी पहले से मौजूद है तो आपकी लागत बेहद की कम हो जाएगी। लेकिन यदि आप ये सब चीजें खरीदते हैं तो ये लागत कई गुना बढ़ जाएगी।

इसमें सबसे ज्‍यादा लागत आपकी जमीन की ही जाएगी। इसलिए यह बता पाना कि लागत कितनी आएगी। लेकिन मोटा मोटी यदि आप अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास 10 से 15 लाख अवश्‍य हों। अन्‍यथा आप इस बिजनेस में ना ही उतरें।

Security Fees

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के अंदर आपको शुरूआत में इनकी कंपनी को कुछ पैसे जमा भी करवाने होते हैं। जिसे हम लोग सिक्‍योरिटी कहते हैं। इन पैसों को लेकर कंपनी आपको उसका माल दे देती है। जबकि कुछ पैसे सिक्‍योरिटी के तौर पर भी रख लेती है। इसलिए इसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि आप शुरूआत में जितना ज्‍यादा माल लेंगे, आपको उतनी ही ज्‍यादा सिक्‍योरिटी देनी होगी।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप में मुनाफा

यदि हम अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के काम में मुनाफे की बात करें तो इसमें आपको काफी सारा मुनाफा हो सकता है। क्‍योंकि इसमें कंपनी की तरफ से आपको 2 से 3 प्रतिशत का सीधा मुनाफा दिया जाता है। जबकि इसे आप अपने स्‍तर पर काम करके इसे बढ़ा भी सकते हैं।

इसके अलावा कंपनी की तरफ से समय समय पर अपने डीलरों के लिए ऑफर भी दिए जाते हैं। जिससे उन्‍हें और ज्‍यादा मुनाफा होता है। पर यदि आप 2 से 3 प्रतिशत कम सोच रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि सीमेंट जब भी कोई खरीदता है तो हमेशा लाखों में खरीदता है। इससे आप समझ सकते हैं कि यदि आपने एक दिन में चार जगह भी सीमेंट भेज दिया तो कितना फायदा हो जाएगा।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

आइए अब हम आपको अल्‍ट्राटेक सीमेंट के लिए आवेदन करने का सही तरीका बताते हैं। आप इस तरीके से आवदेन करके आसानी से अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप ले सकते हैं और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप

  • सबसे पहले आपको गूगल की मदद से अल्‍ट्राटेक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको मोबाइल फोन में सबसे नीचे Get In Touch लिखा दिखाई देगा। जबकि लैपटॉप में ये ऊपर लिखा दिखाई देगा। आपको यहीं पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया फार्म खुलकर आ जाएगा। आपको इसे भरकर Submit कर देना होगा। यहां आपको सारी जानकारी सही सही देनी होगी।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप

  • इसके बाद अल्‍ट्राटेक सीमेंट के लोग इसे देखेंगे और आपसे फोन के माध्‍यम से संपर्क करेंगे।
  • यदि आपको यहां से जवाब नहीं मिलता है तो अल्‍ट्राटेक सीमेंट के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल के माध्‍यम से भी संपर्क कर सकते हैं।

हेल्‍पलाइन और ईमेल

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप

यदि आपको अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप से जुड़ी कुछ पूछताछ करनी है तो आप इनके हेल्‍प्‍लाइन नंबर 18002103311 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन्‍हें ईमेल लिखकर भी भेज सकते हैं। जो कि ऊपर फोटो में दी गई है। साथ ही मुंबई में इनके दफ्तर में भी संपर्क कर सकते हैं। जहां आपको इनके प्रतिनिधि सारी जानकारी दे देंगे।

कुछ जरूरी जानकारी

  • अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आपको कभी भी किसी बीच के आदमी से संपर्क नहीं करना चाहिए। अक्‍सर ये लोग डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं।
  • अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के बाद आप उतना ही माल खरीदें। जितना बिक सके। क्‍योंकि सीमेंट लंबे समय तक रखने पर खराब भी हो जाता है।
  • आप अपना गोदाम जहां भी बनाएं वहां आंधी बारिश ना आ सके। क्‍योंकि सीमेंट यदि पानी में भीग गया तो वो किसी काम का नहीं रहेगा।
  • अल्ट्राटेक सीमेंट समय समय पर अपने डीलरों को 6 महीने या 1 साल के ऑफर भी देती है। इसलिए आप इनकी जानकारी अवश्‍य रखें।
  • अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने से पहले आपको घर बनाने वाले ठेकेदार और इंजीनियर से अच्‍छी जान पहचान कर लेनी चाहिए। क्‍योंकि आपकी सीमेंट बिकवाने में उनका सबसे बड़ा योगदान होगा।
  • गोदाम यदि आपका खुली जगह पर है तो सीमेंट को हमेशा ढक कर रखें। अन्‍यथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के कारण आपके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
  • कोशिश करें किसी भी माल देने से पहले उससे पूरा पैसा ले लें। क्‍योंकि सीमेंट सीधा लाखों रूपए में खरीदा जाता है।

FAQ

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे लें?

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन या ईमेल के माध्‍यम से आवेदन करना होगा। जिसकी जानकारी हमने आपको ऊपर साझा की है।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने की लागत?

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने में लागत आपकी जमीन, वाहन और आप जो माल खरीदते हैं उसकी होती है। जो कि 10 से 15 लाख तक की होती है।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप में मुनाफा?

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने वाले को कंपनी 2 से 3 प्रतिशत का मुनाफा देती है। इसके अलावा 6 महीने और 1 साल के अलग से ऑफर भी देती रहती है।

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने में जोखिम?

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने में जोखिम तभी है जब आपकी जान पहचाना लोकल ठेकेदारों आदि में ना हो। क्‍योंकि बिना जान पहचान के आप सीमेंट नहीं बेच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे लें। इसे जानने के बाद आप आसानी से अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने गोदाम पर से रोजाना सीमेंट बेच और खरीद सकते हैं। साथ ही रोजाना इससे हजारों रूपए का मुनाफा कमा सकते हैं। साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के नए नए ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment