उत्तर प्रदेश राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ration card online apply: राशन कार्ड आज हम सभी के पास होना बेहद ही जरूरी है। आज सरकार की जितनी भी योजनाएं चल र‍ही हैं उसे राशन कार्ड के जरिए ही लिया जा सकता है। लेकिन यदि आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है तो और आप राशन कार्ड बनवाने के बारे में सोच रहे हें। तो हमारी इस पोस्‍ट को आप अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको बताएंगे कि राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। साथ राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको किन दस्‍तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

राशन कार्ड कितने प्रकार का होता है?

राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसे जानने से पहले आइए एक बार हम जान लेते हैं कि राशन कार्ड कुल कितने प्रकार का होता है। जिससे आप जान सकेंगे कि आपको वास्तव में किस तरह के राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए।

  • BPL राशन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो कि गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। आम भाषा में इसे पीला राशन कार्ड कहा जाता है।
  • APL राशन कार्ड हरे राशन कार्ड को कहा जाता है। यह उन लोगों को दिया जाता है, जो कि गरीबी रेखा से ऊपर होते हैं।
  • AAY राशन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जो कि बेहद ही गरीब होते हैं। इसे हम आम भाषा में गुलाबी राशन कार्ड के नाम से जानते हैं।

राशन कार्ड क्यों जरुरी है?

राशन कार्ड सभी के लिए उपयोगी है, परन्तु वे लोग जो गरीबी रेखा में या गरीबी रेखा से नीचे आते है उनके लिए पेट पेट भरने का जरिया भी है। क्योकि सरकार द्वारा दिया जाने वाला कम मूल्य का राशन लेने के लिए राशन कार्ड जरुरी है।

इसके साथ राशन कार्ड का उपयोग निवास प्रमाण के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। यदि आपको आधार कार्ड बनवाना हो या वोटर आईडी कार्ड बनवाना है तो राशन का प्रयोग एड्रेस प्रूफ के रूप में किया जा सकता है।

इतना ही नहीं राशन card की मदद से बैंक अकाउंट भी खुलवा सकते है। परन्तु यदि आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है तो उसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें: प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर पता कैसे करे?

राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के लिए जरुरी दस्तावेज

आइए अब हम जान लेते हैं कि यदि आप राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे हैं तो आपको किन दस्‍तावेजों की जरुरत पड़ेगी। ताकि आप इन दस्‍तावेजों को साथ लेकर बैठ जाएं।

  • आप जिस राज्‍य के निवासी हों उस राज्‍य का निवास प्रमाण पत्र।
  • आपके पूरे परिवार का आधार कार्ड।
  • परिवार के मुखिया के नाम से आय प्रमाण पत्र।
  • परिवार के किसी एक सदस्‍य का बैंक खाता।
  • आपके घर का स्‍थाई पता।
  • आपका पासपोर्ट साइज फोटो साथ ही पूरे परिवार की एक ग्रुप फोटो।
  • परिवार के मुखिया का मोबाइल नंबर।

ये भी पढ़ें: अपना राशन कार्ड कैसे देखें?

UP राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यूपी E district पोर्टल पर आ जाना होगा।
  • इसके बाद आप इस वेबसाइट पर सबसे पहले अपना एक अकाउंट बना लीजिए। जिसके लिए आपको सिटिजन लॉगिन (ई-साथी) पर क्लिक करे।
  • login पेज पर पहुचने के बाद आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण? का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपसे लॉगिन आई. डी, नाम, जन्म तिथि, आवास इत्यादि के लिए की जानकारी से साथ पासवर्ड डालकर सुरक्षित पर क्लिक करे।
  • एक बार अकाउंट बन जाने के बाद वापस login पेज पर आकार अपना यूजर id और पासवर्ड डालकर सबमिट पर क्लिक करे।

Ration card online apply

  • Ration card online apply करने के लिए आपको होम स्क्रीन पर दिखाई दे रहे ‘Apply for Integrated service’ वाले विकल्‍प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको सभी विभागों के नाम दिखाई देंगे। जिसमें आपको Food and supply विभाग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको NFSA के जिंक पर क्लिक करना होगा।
  • NFSA में आपको ‘नई प्रविष्ठि पात्र गृहस्‍थी’ पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको अपना जिला चुनने को कहा जाएगा।
  • अब आपके सामने विकल्‍प दिखाई देगा कि आप अपना जिला चुनें इसके बाद आपको चुनना होगा कि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं या शहरी क्षेत्र से आप इसका भी चुनाव कर लीजिए।
  • अब आप अपना Income certificate जो कि आपने बनवाया होगा उसका नंबर डाल दीजिए।
  • इसके बाद आप राशन कार्ड के मुख्‍य फार्म पर पहुंच जाएंगे। जहां आपको अपने परिवार के हर सदस्‍य की जानकारी और अपने पूरे परिवार की जानकारी देनी होगी। आप इस फार्म को बेहद सावधानी से भरें। क्‍योंकि आप इस फार्म में जो जानकारी आप देंगे आपके राशन कार्ड में वही लिखकर आएगी।
  • जब आप इस फार्म में पूरी जानकारी भर लेते हैं तो आप ‘आगे बढ़े’ पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपको अगले पेज पर अपने घर के स्‍थाई पते से जुड़ी जानकारी भरनी होगी। जिसपर आपसे संपर्क किया जा सके।
  • इसके बाद आपके परिवार में जितने भी सदस्‍य हैं सभी की आपको एक एक करके जानकारी भरनी होगी। यहां ध्‍यान ये रखें कि आप सभी सदस्‍यों के नाम आप बेहद सावधानी से भरें। ताकि आगे चलकर आपको परेशानी ना हो।
  • अब आपको अपने बैंक से जुड़ी जानकारी भरनी होगी। इसमें आपका बैंक खाता किसी भी बैंक में हो और आपके परिवार के किसी भी सदस्‍य का हो वही दे सकते हैं। इससे किसी तरह की दिक्‍कत नहीं होगी। बैंक खाता बेहद सावधानी से भरें। क्‍योंक‍ि भविष्‍य में यदि सरकार की कोई योजना आती है तो उसका लाभ आपको इसी बैंक खाते में प्राप्‍त होगा।
  • अब आपको आगे सबसे पहले परिवार के मुखिया की फोटो और इसके बाद आपको एक एक करके सभी दस्‍तावेज अपलोड करने होंगे। इस दौरान ध्‍यान ये रखें कि सभी दस्‍तावेज की फोटो साफ और जहां जो दस्‍तावेज अपलोड करना हो उसी जगह अपलोड की गई हो।
  • अब आपसे आगे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनका उत्‍तर आप अपने हिसाब से चुन लें। इसमें वो सभी सवाल होंगे जो कि एक राशन कार्ड बनवाने में जरूरी होते हैं। इसलिए आप सभी सवालों का जवाब सही ही दें।
  • Ration card online apply करने के लिए जैसे ही आप सभी सवालों के जवाब देकर आगे बढ़ते हैं तो आपको एक राशन कार्ड संख्‍या दी जाएगी। जो‍िकि आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई दे जाएगी। आप उसे किसी कागज पर लिख लीजिए। ताकि ये नंबर सुरक्षित रहे।
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड फार्म प्रिंट करके ‘फाइल लॉक’ के विकल्‍प पर क्लिक कर देना होगा। जिसके बाद आपका राशन कार्ड संबधित अधिकारी के पास चला जाएगा। अब आप अपने राशन कार्ड फार्म में किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप राशन कार्ड फार्म का प्रिंट आउट और ऑनलाइन आवेदन के दौरान लगाए गए सभी दस्‍तावेज की फोटो कॉपी लगाकर अपने पंचायत या पार्षद के पास जाकर उसकी Verification करवा लीजिए और फिर इन सभी को अपने नजदीकी खाद्य एंव आपूर्ति विभाग में इन सभी दस्‍तावेजों को जमा करवा दीएिज। इसके बाद आपको 15 से 20 दिन का इंतजार करना होगा और जैसे ही ये बन जाएगा तो आप दफ्तर जाकर अपना राशन कार्ड प्राप्‍त भी कर सकते हैं और इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं। लेकिन ध्‍यान ये रखें कि कई बार राशन कार्ड बनने में एक महीने से भी ज्‍यादा का समय लग जाता है।
  • इसमें यदि आपको किसी तरह की समस्‍या आती है तो आप खाद्य एंव आपूर्ति विभाग की हेल्पलाइन नंबर 18001800150 पर कॉल भी कर सकते हैं।

Conclusion

आज आपने राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका जाना। यदि आपको राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment