UP SI syllabus in Hindi | यूपी एसआई सिलेबस इन हिंदी 2024

UP SI syllabus in Hindi | यूपी एसआई सिलेबस इन हिंदी 2022

UP SI Syllabus in Hindi: सरकारी नौकरी पाना हमारे देश के करोड़ों युवाओं का सपना होता है। और यदि ये बात पुलिस की हो तो ये सपना एक जुनून बन जाता है। इसलिए यदि आप भी यूपी में SI (Sub Inspector) लगने का सपना देख रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको यूपी सब इंस्‍पेक्‍टर (UPSI) के बारे में विस्‍तार से जानकारी देंगे। इस पोस्‍ट में हम आपको UPSI Syllabus, UPSI Exam Pattern, UPSI Vacancy, UPSI Qualification आदि के बारे में जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं UP SI Syllabus In Hindi (यूपी एसआई सिलेबस इन हिंदी 2022)

UPSI क्‍या है? UPSI Kya Hai?

UPSSSC की UPSI एक बड़ी भर्ती है। जो कि पुलिस विभाग की तरफ से निकाली जाती है। इसे हम लोग आम भाषा में Sub Inspector के नाम से जानते हैं। जो‍िकि पुलिस में काफी सम्‍म‍ानित पद होता है। इस पद के लिए सीधी भर्ती की जाती है।

जिसमें पहले परीक्षा ली जाती है। इसके बाद फिजिकल होता है। अंत में कागजात की जांच करके नियुक्ति दी जाती है। जो कि छात्र इस प्रक्रिया को पूरी तरह पार कर लेता है वो यूपी पुलिस में बतौर SI काम कर सकता है।

किन लोगों को करनी चाहिए UPSI Exam की तैयारी?

UPSI Exam तैयारी का सबसे पहला पैमाना तो ये है कि आप Qualification और Age पूरी करते हों। जिससे आप अपना आवेदन कर सकें। इसके बाद जरूरी है कि आपके अंदर एक SI लगने की एक लग्‍न हो। ना कि आप किसी और के कहने से आवेदन भर रहे हों और तैयारी कर रहे हों। साथ ही आपको पता हो कि UPSI किस तरह की नौकरी है। क्‍योंकि यह पुलिस की नौकरी है। जो कि हर कोई नहीं कर सकता है। यदि आपको ये सब जानकारी है तो आप कभी भी UPSI की तैयारी कर सकते हैं।

बहुत से लोग कहते हैं कि UPSI जैसा बड़ा Exam केवल वही लोग पास कर सकते हैं। जिन्‍होंने बचपन में अच्‍छे स्‍कूल और कॉलेज में पढ़ाई की होती है। लेकिन हम आपको कहना चाहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है। क्‍योंकि School और College के Exam, Competition Exam से बिल्‍कुल अलग होते हैं। इसलिए यहां हर किसी को Zero से ही पढ़ना शुरू करना होता है। यही वजह होती है कि बहुत से लोग बड़े बड़े कोचिंग सेंटर में जाकर भी परीक्षा पास नहीं कर पाते, जबकि कुछ लोग Self study  से ही परीक्षा पास कर लेते हैं। लेकिन उससे पहले आपको पता हो कि यूपी एसआई सिलेबस इन हिंदी 2022 क्‍या है।

कब‍ निकलती है UPSI भर्ती?

यदि हम UPSI की भर्ती के निकलने के समय की बात करें तो इसका समय कोई तय नहीं है। क्‍योंकि पुलिस विभाग को जब भी लगता है कि हमें एसआई की जरूरत है, तो वो यूपी कर्मचारी चयन आयोग को जानकारी भेजता है। इसके बाद ही कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाता है।

यदि आप इस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो हमारा सुझाव यही रहेगा कि आप नियमित तौर पर यूपी कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर Visit करते रहे। इससे जब भी विज्ञापन जारी किया जाएगा तो आपको पता लग जाएगा। साथ ही भर्ती के विज्ञापन में यूपी एसआई सिलेबस इन हिंदी 2022 भी दिया गया होगा।

साथ ही इस भर्ती में पदों की संख्‍या भी कोई निश्चित नहीं होती है। इसलिए आप हमेशा ऐसी तैयारी करें कि पद कम हो या ज्‍यादा हमेशा आपका नाम अंतिम चयनित सूची में जरूर आए।

ये भी पढ़ें: इंटीरियर डिजाइनर कैसे बनें?

UPSI Qualification

यदि आप UPSI का फार्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना है। इसके लिए विज्ञापन जारी होने के साथ आयोग की तरफ से आवेदन करने की तिथि की घोषणा की जाती है। यदि हम योग्‍यता की बात करें तो इसके लिए आपको किसी भी विषय में स्‍नातक होना जरूरी है। आप स्‍नातक किसी भी राज्‍य से या विश्‍वधिालय से हो। सभी इस भर्ती के लिए मान्‍य होगी।

यदि हम आयु सीमा की बात करें तो एक सामन्य उम्‍मीदवार को UPSI में आवेदन करने के लिए कम से कम 21 वर्ष का और अधिकतम 28 वर्ष का होना चाहिए। जो लोग आरक्षित श्रेणी से होते हैं। उन्‍हें आयु में नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाती है। इसके लिए आप लोग भर्ती के जारी होने वाले विज्ञापन को देख सकते हैं। वहां इस बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है।

यूपी एसआई सिलेबस इन हिंदी

UPSI Exam Pattern

आइए अब हम आपको UPSI Exam Pattern के बारे में विस्‍तार से बताते हैं। साथ ही जानकारी देते हैं कि इसके अंदर कितने नंबर का पेपर होता है। साथ ही कितने विषय पूछे जाते हैं। इसके अलावा उन विषयों से कितने नंबर के प्रश्‍न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आप हमारी नीचे दी गई Table को देखिए इससे आपको UP SI syllabus in Hindi का भी अंदाजा लग जाएगा।

UPSI EXAM PATTERN 2022

Subject Name No. Questions Marks Total Time
General Hindi
सामान्य हिंदी
40 100 120 Minute
Numerical & Mental Ability Test

संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षण

40 100
Mental Aptitude Test/
Intelligence Quotient Test/ Reasoningमानसिक योग्यता परीक्षण/इंटेलिजेंस क्वोटिएंट टेस्ट/ रीजनिंग
40 100
Basic Law/ Constitution/

General Knowledge

 

मूल कानून / संविधान / सामान्य ज्ञान

40 100
Total 160 400

 

UPSI Detailed Subject Wise Syllabus

आइए अब हम आपको विषय अनुसार और Topic Wise UPSI Syllabus की जानकारी देते हैं। इसका मतलब ये है कि आपको परीक्षा के अंदर इसी Topic से प्रश्‍न देखने को मिलेंगे। यदि आप ये सभी Topic तैयार कर लेते हैं, तो आप UPSI की परीक्षा में आसानी से सफल हो सकते हैं। इसे हम लोग UP SI syllabus in Hindi के नाम से जानते हैं।

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी

Hindi Language Syllabus

सबसे पहले आपको UP SI syllabus in Hindi  में हिन्‍दी का सेलेब्‍स बताते हैं। इसके अंदर जो भी विषय दिए गए हैं। उसे आप किसी भी हिन्‍दी की किताब में आसानी से पढ़ सकते हैं।

  • Hindi & Other Indian languages/ हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएँ
  • हिन्दी वर्णमाला
  • Hindi Grammar/ हिंदी व्याकरण
  • Antonym, Synonym/ एंटोनियम, पर्यायवाची
  • One word Substitution/ एकार्थी शब्द
  • Comprehension/ अपठित बोध
  • Tatasam and Tadbhav/ तत्सम एवं तदभव
  • उपसर्ग, प्रत्यय
  • सन्धि, समास
  • वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण
  • Phrases and Idioms/ लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे
  • त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द
  • Spelling/ वर्तनीअब
  • वाक्य संशोधन
  • कारक
  • Gender/ लिंग
  • Singular and Plural/ वचन
  • रस, छन्द, अलंकार
  • प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्दी भाषा में पुरस्कार

UPSI Maths Syllabus

अब हम आपको यूपी एसआई सिलेबस इन हिंदी 2022 में गणित का सेलेब्‍स बताते हैं। इसे आप किसी भी गणित की किताब से पूरा कर सकते हैं। लेकिन इसे समझने के लिए जरूरी है कि आपको कोई समझाने वाला हो। जिसके लिए आप कोचिंग की मदद ले सकते हैं।

  • Number System
  • Simplification
  • HCF LCM
  • Use of Table & Graph
  • Decimal & Fraction
  • Compound and Simple Interest
  • Partnership
  • Profit & Loss, Discount
  • Time & Work, Distance
  • Ratio & Proportion
  • Percentage
  • Mensuration & Miscellaneous

UPSI Reasoning Syllabus

अब आपको हम यूपी एसआई सिलेबस इन हिंदी 2022 में रीजनिंग को सेलेब्‍स बताते हैं। यह एक आसान विषय होता है। इसे भी आप किताब से पूरा कर सकते हैं। यदि विषय आपको समझ ना आएं आप उन्‍हें ऑनलाइन भी आसाानी से समझ सकते हैं। इसके बाद आपको बस Practice करनी होगी।

  • Logical Diagrams
  • Symbol-Relationship Interpretation
  • Codification Perception Test
  • Word formation Test
  • Letter and number series
  • Word and alphabet
  • Analogy
  • Common Sense Test
  • Letter and number coding
  • Direction sense Test
  • Logical interpretation of data
  • The forcefulness of argument
  • Determining implied meanings

UPSI Basic Law/ Constitution/ General Knowledge Syllabus

यह एक ऐसा  विषय है जिसे आपको काफी गहराई से पढ़ने की जरूरत होती है। क्‍योंकि इसके अंदर ही पुलिस के कामकाज और उसकी शक्तियों की जानकारी दी गई होती है। इसे आप किसी भी किताब से आसानी से पढ़कर समझ सकते हैं। जिसके बाद यूपी एसआई सिलेबस इन हिंदी 2022 कवर हो जाएगा।

  • Human Rights
  • Traffic Rules
  • National Security Issues
  • Principle of Crime Punishment
  • Right of Self Defence
  • General Knowledge about Law
  • General Knowledge about Indian Constitution
  • Aim of the Constitution
  • Fundamental Rights
  • Directive principles
  • Rules & Regulations of constitutional Amendments
  • All India Service
  • Information about social Law related to women & children
  • Reservation of SC/ ST
  • Environment
  • Wild Life Conservation

UPSI General Knowledge Syllabus

यह एक तरह का सामान्‍य ज्ञान होता है। जिसके लिए आप नियमित समाचारपत्र पढ़ सकते हैं। साथ ही इसके लिए कुछ किताबों और पुराने प्रश्‍न पत्रों की भी मदद ले सकते हैं।

  • General Science
  • Award and Honours
  • Books and Authors
  • Current Affairs of National & International Importance.
  • Indian Politics & Economics
  • Questions from the events that happen in daily life especially from the perspective of General Science

Indian History: Focus will be on Knowledge of Financial, Social and Religious & Political Parties. Under the Indian Freedom Movement knowledge about Nature & Specialty of the Indian Freedom Movement, the Rise of nationalism & How we get Freedom is expected.

World Geography: General Knowledge will be tested about the Physical/ Ecology of India, Economical, Social, Demographic Issues

शरीरिक दक्षता परीक्षण Physical Efficiency Test

श्रेणी

Category

लिंग

Sex

छाती

Chest

ऊंचाई

Height

दौड़

Running

Gen/ OBC/ SC पुरुष 79-84 Cm 168 Cm 4.8 KM

28 Minute

ST पुरुष 77-82 Cm 160 Cm 4.8 Km

28 Minute

Gen/ OBC/ SC महिला N/A 152 Cm 2.4 KM

16 Minute

ST महिला N/A 147 Cm 2.4 KM

16 Minute

UPSI परीक्षा से जुड़ी ध्‍यान रखने योग्‍य बातें

  • UPSI Exam के अंदर आपको हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक और पूरी परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक लेने जरूरी होते हैं। इसके बिना पास नहीं माने जाएंगे।
  • UPSI Exam में नेगेटिव मार्किग भी होती है। इसलिए आपको इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि आप जो भी प्रश्‍न करें वो आपको पूरी तरह से आते हों।
  • आवेदन करने के दौरान आप हर चीज ध्‍यान से भरें। क्‍योंकि आवेदन में गलत भरी हुई चीज को बाद में ठीक करवाना बेहद कठिन काम होता है।
  • किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आपको लंबा समय लगता है। इसलिए कभी भी जल्‍दबाजी में तैयारी ना करें। इससे आपका पैसा और मेहनत दोनों बेकार हो जाती है।
  • हमने आपको UPSI का Detailed syllabus दिया है। इसलिए आप सबसे पहले इसे अपनी कॉपी में लिख लें। इसके बाद इसी के अनुसार अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं।
  • UPSI Exam के बाद आपको Physical Test भी देना होता है। इसलिए तैयारी के दौरान आप इसकी तैयारी भी साथ साथ करते रहें। ताकि ऐसा ना हो कि आप Exam में अच्‍छे नंबर ले आंए और Physical में रह जाएं।
  • UPSI Exam के अंदर आपको कुल 120 मिनट दी जाती हैं। इसलिए इस तरह से पूरा पेपर हल करें कि आप 120 मिनट के अंदर सभी प्रश्‍न हल कर दें। इसके लिए आप परीक्षा से पहले Practice set की मदद ले सकते हैं।
  • तैयारी करने से पहले आप पिछले साल के कुछ प्रश्‍न पत्र जरूर हल कर लें। इससे आपको परीक्षा में आने वाले प्रश्‍नों को अंदाजा हो जाएगा। साथ ही आप अपना स्‍तर भी जान सकेंगे।
  • तैयारी करने से पहले आप पिछले साल की Cut off Marks भी देख लें। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपको कितनी मेहनत करने की जरूरत है। Cut Off से संबधित जानकारी आपको Internet और You tube पर आसानी से मिल जाएगी।
  • बहुत से छात्र कुछ विषय की तैयारी को तो बहुत अच्‍छी कर लेते हैं। जबकि कुछ विषय पर ध्‍यान ही नहीं देते हैं। इसलिए आप हमेशा इस तरह से तैयारी करें कि सभी विषय पूरी तरह से तैयार हो जाएं।
  • जब भी आप कोई किताब पढ़ें तो इस बात का ध्‍यान रखें कि उसके Notes भी साथ साथ बनाते चलें। ये आपको परीक्षा के पहले अभ्‍यास करने में काफी मदद करेंगे।
  • कभी भी इस तरह से पढ़ाई ना करें कि बीच में कुछ दिन पढ़ लें और फिर छोड़ दें। भले ही आप कम पढ़ें पर आप नियमित पढ़ें। इससे आप लगातार Routine में पढ़ते चले जाएंगे। सफलता का यही मूल मंत्र भी है।

Note: ऊपर दी गई सभी जानकारी पुरानी UPSI भर्ती को आधार बनाकर दी गई हैं। इसलिए आगामी भर्ती में यदि किसी तरह का बदलाव होता है, तो उसके लिए आप संबधित भर्ती का Official Notification जरूर पढ़ें।

Conclusion

हमें आशा है कि अब आप UP SI syllabus in Hindi | यूपी एसआई सिलेबस इन हिंदी 2022 को समझ गए होंगे। यदि आप UPSI ka syllabus जान चुके हैं तो इस पोस्‍ट को अपने दोस्‍तों तक भी अवश्‍य शेयर करें ताकि वो भी UP SI syllabus in Hindi | यूपी एसआई सिलेबस इन हिंदी 2022 को जान सकें। साथ ही यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट करें।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment