UPI 123PAY से बिना इंटरनेट के पैसा कैसे ट्रांसफर करें

बिना इंटरनेट के पैसा कैसे ट्रांसफर करें | Key Pad Phone से ऑनलाइन पैसा कैसे ट्रांसफर करें

बिना इंटरनेट के पैसा कैसे ट्रांसफर करें: वैसे यदि आप हमारी इस पोस्‍ट को पढ़ रहे हैं तो जाहिर है कि आपके पास इंटरनेट भी है और एक smart Phone भी। लेकिन उस समय क्या जब आपका internet ना काम कर रहा हो या आपका स्मार्ट फोन डिस्चार्ज हो जाय या phonepe या Gpay से service डाउन हो? इसी प्रकार की समस्या के सामाधान के लिए हम आपको इस पोस्ट में UPI 123PAY से बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पैसा कैसे ट्रांसफर करें? यह बताने वाले है?

यदि आप भी किसी ऐसे व्‍यक्ति को जानते हैं जो आज भी Key Pad Phone का प्रयोग करता है। लेकिन जब उसे कहीं पैसा भेजना होता है तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो हमारी इस पोस्‍ट को आप अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको जानकारी देंगे कि कैसे आप बिना इंटरनेट और Key Pad Phone के जरिए भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। ठीक Google pay और PhonePE की तरह। तो चलिए जानते है Key Pad Phone से ऑनलाइन पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

बिना इंटरनेट के पैसा कैसे ट्रांसफर करें

एक आंकड़े के मुताबिक भारत में आज भी लगभग 40 करोड़ लोग Key Pad Phone का प्रयोग करते हैं। ऐसे लोग या तो smart Phone को चलाना नहीं जानते हैं या महंगा होने के चलते smart Phone खरीद नहीं पाते हैं। भारत में Jio Phone ऐसे लोगों को ध्‍यान में रखकर ही लांच किया गया था। जिसने ऐसे लोगों को इंटरनेट से जोड़ने में काफी मदद भी की। लेकिन जो लोग अब भी इंटरनेट से नहीं जुड़ पाए अब सरकार कोशिश कर रही है कि इंटरनेट की तमाम सुविधाएं उनके Key Pad Phone में ही उन्‍हें उपलब्‍ध करवाई जाएं। इन्हीं में से एक है Key Pad Phone से पैसा ट्रांसफर करना।

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है?

UPI 123PAY क्या है?

UPI 123PAY फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए एक इंस्टेंट भुगतान प्रणाली है जिसके द्वारा आप सुरक्षित तरीके से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भुगतान सेवा का उपयोग कर सकते हैं। UPI 123PAY के माध्यम से, फीचर फोन उपयोगकर्ता अब  लेनदेन करने में सक्षम होंगे। इनमें आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल कर करके या मिस्ड कॉल द्वारा Sound-Based Technology के प्रयोग से पैसे transfer कर सकते है।

UPI 123PAY के लिए जरूरी क्‍या है?

बिना इंटरनेट के Key Pad Phone से पैसा ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप जिस नंबर से पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं वो नंबर उस बैंक में जरूर लिंक हो जिससे आप पैसा भेजना चाहते हैं। यदि ऐसा नहीं है तो सबसे पहले आप उस नंबर को बैंक से लिंक करवा लें। साथ ही इस तकनीक के जरिए आप चाहे तो smart Phone से भी ऑफलाइन मोड से पैसा भेज सकते हैं। सामान्‍य तौर पर इस प्रक्रिया को 123 UPI Pay कहा जाता है।

ये भी पढ़ें: Phone Pe से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

ये भी पढ़ें: घर बैठे मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें

Key Pad Phone से ऑनलाइन पैसा कैसे ट्रांसफर करें?

  • UPI 123PAY से पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आप अपने Key Pad Phone या smart Phone में अपना Dial Box खोल लीजिए। यहां 08045163666 नंबर को टाइप करके इस पर कॉल कीजिए। अब आप 1 दबाएं।
  • अब आपको कंम्‍प्‍यूटर के द्वारा बताया जाएगा कि सबसे पहले अपना UPI Pin सेट करना होगा। जिसके लिए आपकेा 1 दबाना होगा।
  • अब आपको एक Beep सुनाई देगी जिसके बाद आपको बोलकर अपने बैंक का नाम बताना होगा जिसमें कि आपका बैंक खाता है। इस दौरान पर किसी शांत जगह पर चले जाइए। ताकि कंम्‍प्‍यूटर आपके बैंक के नाम को आसानी से समझ ले।
  • जैसे ही आप अपने बैंक का नाम बताते हैं तो कंम्‍प्‍यूटर की तरफ से आपको दोबारा से बैंक का नाम और खाता धारक का नाम और आपके बैंक खाते के अंतिम कुछ अक्षर बताए जाएंगे। यदि आपको लगता है कि उसके द्वारा दी गई जानकारी एकदम सही है तो आप दोबारा से 1 दबा दें।
  • अब आपसे New Pin बनाने को कहा जाएगा जो कि आप जब भुगतान करेंगे तो आपके काम आएगा। इसके लिए आपको बताया जाएगा कि आप अपने ATM से जुड़ी कुछ जानकारी डाालिए ताकि कन्‍फर्म हो सके कि आप ही असली खाता धारक हैं।

UPI 123PAY

  • जैसे ही अपना UPI Pin सेट कर लेते हैं तो आपसे कहा जाएगा कि अब आप किसी को Phone नंबर के जरिए पैसे भेजना चाहते हैं या खाता नंबर के जरिए। आपके पास जो भी जानकारी हो उसका चुनाव कर लीजिए।
  • यदि आप किसी को Phone नंबर के जरिए पैसे भेजना चाहते हैं तो आपसे कहा जाएगा कि आप वो Phone नंबर डालिए। ध्‍यान रखिए कि आप जो नंबर डाल रहे हैं वो UPI से Link होना चाहिए।
  • अब आपसे कहा जाएगा कि आप अपना पैसा भरें जो कि आप अपने खाते से ट्रांसफर करना चाहते हैं। वो राशि आप अपने Key Pad से भर दीजिए। जैसे ही आप पैसा भरेंगे तो कंम्‍पयूटर के द्वारा आपको बोलकर बताया जाएगा कि आप कितने पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं साथ ही जिसका आपने नंबर डाला था उस व्‍यक्ति का नाम आपको बताया जाएगा। ताकि पैसा सही जगह पहुंच सके।
  • अंत में आपको अपना वो Pin डालना होगा जो कि आपने शुरुआत में बनाया था। ये चार अंकों का होता हैं। जैसे ही आप अपना पिन भरते हैं तो आपको कंम्‍प्‍यूटर के द्वारा बोल कर बताया जाएगा कि आपका Transaction सफल हो गया है। जिसकी जानकारी आपको अपने Phone पर sms के जरिए भी दे दी गई होगी।
  • इस तरह से जब आप अगली बार किसी को Money transfer करेंगे तो आपको हर बार अपना पुराना UPI Pin डालने की जरूरत पड़ेगी। साथ ही इसमें आपको कई और सुविधाएं भी दी जाती हैं जो कि आप कंम्‍प्‍यूटर के द्वारा बताई जाती हैं।
  • यहां हम आपको एक बात‍ स्‍पष्‍ट कर दें कि यदि आप किसी को एक बार पैसा भेज देते हैं तो उसे वापिस नहीं पा सकते हैं। इसलिए पैसा भेजने के दौरान पूरी सावधानी रखें।

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

UPI 123PAY द्वारा ट्रांसफर के दौरान ध्‍यान रखने योग्‍य कुछ बातें

  • सबसे पहले आप 123 UPi मे जो PiN बना रहें हैं उसे अच्‍छे से बनाएं। जो कि आसान भी ना हो और आपको याद करने में भी आसानी रहे। साथ ही यदि आपको लगता है कि आपका PIN किसी दूसरे व्‍यक्ति को पता लग चुका है तो उसे तुरंत बदल लें। जो कि आप Phone से ही बदल सकते हैं और नि:शुल्‍क।
  • जब भी आप किसी को पेमेंट कर रहे हों तो आप अपना UPI Pin घ्‍यान से डालें। क्‍योंक‍ि यदि आप दो तीन बार गलत Pin डाल देते हैं तो 24 घंटे के लिए आप Account Block कर दिया जाता है या कई बार ये Block खुलवाने के लिए आपको अपने बैंक भी जाना पड़ सकता है।
  • जब आप अपने Phone से इस तरह का लेने देन करते हैं तो ध्‍यान रखें कि आपका Phone किसी अनजान व्‍यक्ति के पास ना जाए। साथ ही यदि आपका मोबाइल खो जाता है तो सबसे पहले आप अपने सिम को कस्‍टमर केयर को Phone करके बंद करवा दें। ताकि उस नंबर से कोई किसी तरह से Phone ना कर सके।
  • यदि आपाको अक्षर ज्ञान कम है या नहीं है तो इस तरह के भुगतान का प्रयोग ना करें। साथ ही कभी भी अपना Phone किसी दूसरे को देकर भुगतान करने से जुड़ी कोई मदद आप किसी दूसरे ना मांगे। वो आपके साथ धोखा कर सकता है।
  • 123 UPI पर आप निसंकोच पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं। क्‍योंकि यह RBI के द्वारा लांच की गई सुविधा है ऐसे में आपके साथ इसमें किसी तरह का धोखा नहीं हो सकता है।

Conclusion

संतुलन प्रकृति का नियम है, इसलिए कोई भी सुविधा अपने साथ कुछ असुविधाएं भी लेकर आती है। इसलिए हमारा यह सुझाव है कि यदि आपका registerd मोबाइल कही खो जाये तो उसे तुरंत ब्लाक करवाएं। किसी को भी अपने गोपनीय पिन की जानकारी ना दें, ठगों से सावधान रहे लालच में ना आये, हमेशा यह ध्यान में रखें कि कोई भी बिना किसी कारण आपको लाभान्वित नहीं करने वाला।

आशा अकर्ता हूँ कि “UPI 123PAY से बिना इंटरनेट के पैसा कैसे ट्रांसफर करें” यह आप समझ चुकें होंगे यदि किसी प्रकार का कोई सवाल है तो हमें कमेंट में लिखे हम आपको जल्द रिप्लाई करेंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment