UPI Full Form in Hindi | यू पी आई क्या होता है? कैसे बनाए। 

UPI Full Form In HindiUPI Full Form in Hindi

आज हम इस पोस्ट मे UPI Full Form In Hindi की जानकारी जानने वाले है। इंडिया को डिजिटल इंडिया बनाने के लिए भारत सरकार ने छोटे बड़े बहुत सारे बदलाव किए है और कई सारी नई-नई सुविधाए भी लाई गई जो की जनता के हीत मे थी जनता के लाभ के लिए थी। उसमे से ही एक सुविधा सब के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुई जो है डिजिटल पेमेंट(Digital Payment) अर्थात ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा।

पहले एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मे पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए हमे बैंक जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। वर्तमान मे UPI की मदद से सिर्फ अपने मोबाईल फोन से ही कभी भी और कही से भी पैसे मँगवा सकते है या किसी को पैसे भेज सकते है वो भी बिल्कुल सुरक्षित तरीके से। नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है।

वैसे तो स्मार्ट फोन यूजर को UPI क्या होता है या UPI ID Ka Matlab तो पता ही होगा लेकिन अगर किसी को नहीं पता तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस आर्टिकल मे हम आपको UPI ka Full Form से लेकर यू पी आई क्या होता है और कैसे काम करता है? सब कुछ विस्तार से बनाने वाले है।

यू पी आई फुलफॉर्म हिंदी में  [ UPI Full Form in Hindi ]

UPI Full Form अर्थात UPI का पूरा नाम Unified Payment Interface (उनीफाइड पेमेंट इन्टरफेस) होता है। UPI की शुरुआत भारत सरकार के संरक्षण मे साल 2015 मे National Payments Corporation Of India ने की थी। इसको शुरू करने का उद्देश्य इंडिया मे डिजिटल क्रांति लाना था। 2016 मे हुई नोटबंदी के बाद UPI का इस्तेमाल काफी तेजी से होने लगा।

UPI Full Form In Hindi

UPI एक ऐसा पेमेंट प्लेटफॉर्म है जहा आप SBI, HDFC, PNB, ICICI जैसे अनेक अलग अलग बैंको के कई सारे विभिन्न सेवाओ का उपयोग कर सकते है। यू पी आई की मदद से आप न केवल कही से भी किसी को अपने अकाउंट से पैसे भेज सकते है और मँगवा सकते है बल्कि आप यू पी आई प्लेटफॉर्म से लगभग सभी प्रकार के पेमेंट कर सकते है जैसे की Mobile Recharge, DTH Recharge, Online Shopping, Electricity Bill Payment, Ticket Booking आदि सभी तरह से पेमेंट कर सकते है।

UPI आने से पहले हर एक छोटे से छोटे Transaction के लिए बैंक का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन upi की वजह से लोगो का काम काफी आसान हो गया है और राहत भी मिली है। इस तरह से UPI के कारण लोगो के जीवन मे काफी बदलाव भी हुआ है।

यू पी आई क्या होता है ?  

यू पी आई NPCI द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से आप सिर्फ अपने मोबाईल फोन से ही अपने अकाउंट से किसी भी अकाउंट मे पैसे भेज सकते है और दूसरे अकाउंट से अपने अकाउंट मे पैसे मँगवा सकते है। लेकिन ये चीजे पहले इतनी आसान नहीं थी जितनी UPI के आने के बाद हो गई है।

पहले किसी के भी बैंक अकाउंट मे पैसे भेजने के लिए आपको उनकी सभी जानकारी जैसे की नाम, अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, IFSC कोड, शाखा आदि पता रखना पड़ता था लेकिन UPI मे ऐसा नहीं है। UPI से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बस जिस व्यक्ति के अकाउंट मे पैसे भेजने है केवल उनका UPI ID पता होना चाहिए। लेकिन दुखद बात यह है की आज सब के पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट है लेकिन लोगों को अब भी UPI ID Ka Matlab नहीं पता लेकिन कोई बात नहीं इस आर्टिकल मे हम आगे UPI के बारे मे सब कुछ जानने वाले है।

 इन्हे भी पढ़े :- Swift Code Full Form In Hindi

UPI ID कैसे बनाए ?

यदि आप भी यू पी आई आईडी कैसे बनाए के बारे मे सोच रहे है तो UPI ID बनाना बहुत ही आसान है। आपको अपनी UPI ID बनाने के लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आप BHIM App या किसी अन्य Digital Payment App डाउनलोड करले।
  • एप मे रजिस्टर करने के बाद आपको UPI का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करके आगे बढ़े।
  • UPI पर क्लिक करने के बाद “Link With Your Bank Account” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आप अपना बैंक चुनना है। बैंक चुनने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालना होगा जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।
  • रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालने के बाद आपको “Verify Your Mobile Number” का विकल्प आएगा। उसके बाद अपना वो सिम सिलेक्ट करे जो बैंक से लिंक है।
  • अब आपके मोबाईल नंबर पर एक SMS आएगा जो ऑटोमैटिक UPI को सेन्ड हो जाएगा इसके बाद आपका नंबर verify हो जाएगा।
  • एक बार Number Verify होते ही आपका UPI आईडी बन जाएगा फिर आपको बैंक डिटेल्स डालकर अपना एक पिन बना लेना है।

जब आप अपने यू पी आई आईडी की प्रोफाइल खोलते है तो आपको Yourname@Bankname या MobileNo@Bankname कुछ इस प्रकार का आइकॉन दिखेगा वही आपका यूपीआई आईडी होता है। UPI आईडी आपकी खुद की पर्सनल आईडी होती है जिसकी मदद से हम किसी को पैसे भेजते है या उसी आईडी पर किसी से पैसे मँगवा सकते है।

UPI का इस्तेमाल करने के लिए आप Paytm, GooglePay, PhonePay, AmazonPay आदि कई सारी एप है जिसका उपयोग कर सकते है। इनमे मे किसी भी एप को अपने बैंक से जोड़कर उसमे अपने ATM की जरूरी जानकारी देने के बाद आप UPI Account इस्तेमाल कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े :- UT Full Form In Hindi

यू पी आई काम कैसे करता है?

यूपीआई IMPS अर्थात Immediate Payment Service System पर आधारित पेमेंट प्लेटफॉर्म है। IMPS वही सर्विस है जिसका उपयोग हम दूसरे किसी Net Banking वाले एप को मोबाईल पर इस्तेमाल करते वक्त करते है। IMPS किसी भी दिन और किसी भी वक्त इस्तेमाल की जा सकने वाली सर्विस है और इस सिस्टम पर ही UPI काम करता है।

यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Virtual Payment Address बनाना होता है फिर आपको उसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। अब आप आसानी से किसी को भी सिर्फ उसका यूपीआई आइडी डालकर पैसे भेज सकते है। लेकिन यूपीआई का उपयोग आप तभी कर पाएंगे जब आपका बैंक अकाउंट जिस बैंक मे है वह बैंक यूपीआई को सपोर्ट करता हो।

UPI सपोर्ट करने वाले बैंक-

  • State Bank of India (SBI)
  • Central Bank of India
  • Punjab National Bank
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • Axis Bank
  • Union Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Bank of Baroda
  • Paytm Payments Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Kotak Mahindra Bank
  • UCO Bank
  • IDBI Bank
  • IndusInd
  • Allahabad Bank
  • Yes Bank
  • United Bank of India
  • RBL Bank

Conclusion

डिजिटल इंडिया जैसे अभियान के बाद हमे सबसे सस्ती इंटरनेट सेवा भी मिलने लगी है इसलिए अब ज्यादातर काम ऑनलाइन ही होने लगे है। इसी कारण हमे कई बार ऑनलाइन पेमेंट करने की जरूरत परती है और ऐसे मे UPI सबसे अच्छा माध्यम है ऑनलाइन पेमेंट का जिसकी सहायता से हम कभी भी किसी के भी अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

तो दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल जिसमे हमने जाना की UPI Full Form In Hindi और कैसे बनाए या UPI Ka Matlab क्या होता है। हमे उम्मीद है आपको यूपीआई की जानकारी हिन्दी मे पढ़कर अच्छा लगा होगा। अगर यूपीआई क्या होता है से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन हो तो आप कमेन्ट बॉक्स मे पुछ सकते है। हमारे इस UPI Full Form In Hindi आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।

धन्यवाद…

इन्हे भी पढ़े :- UG Full Form In Hindi

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment