UTS full form | what is UTS in railway

UTS full form से संबंधित सवाल कई बार रेलवे के प्रवेश परीक्षा में पूछा जा चुका है l आज हम इस लेख में जाएंगे की रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम के साथ-साथ अन्य सिस्टम में UTS ka full form क्या है?

आज हम इस लेख के माध्यम से UTS एप से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे l हम यह जानेंगें के UTS का फुल फॉर्म क्या है? और यूटीएस एप से किस तरह के टिकट को बुक किया जाता है? UTS mobile Ticketing app से जनरल टिकट बुकिंग कैसे करें।

Full form of UTS in railway

रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में यूटीएस का पूरा नाम Unreserved Ticketing System है l

full form of UTS

U :- Unreserved

T :- Ticketing

S :- System

Railway UTS full form in Hindi : हिंदी में यूटीएस का पूरा नाम

हिंदी में UTS ka full form, अनारक्षित टिकट प्रणाली है।

यू :- अनारक्षित

टी :- टिकट

एस :- प्रणाली

अन्य विभागों में UTS full form

Mechanical engineering – Ultimate tensile strength

Medical – Urine Toxicology Screen

Education – University Technology Services

Computer – Unicode Technical Standard

What is UTS in railway | How to get general ticket online

UTS एक ऑनलाइन unreserved Ticket Booking app हैं। जिसका इस्तेमाल साधारण रेल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और सीजनल टिकट बुक करने के लिए क्या जाता है। जनरल टिकट बुकिंग काउंटर पर बढ़ती हुई भीड़ कम करने और आम आदमी को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से भारतीय रेल ने इस ऐप को 2018 में लॉन्च किया था।

Covid19 की वजह से कुछ टाइम के लिए रेलवे ने अनारक्षित टिकट की बुकिंग रोक दी थी l इंडियन रेलवे ने रेल Passengers को बड़ी राहत देते हुए अपने UTS Mobile APP पर Unreserved (जनरल टिकट) की बुकिंग एक बार फिर शुरू कर दी है l

जनरल टिकट बुकिंग ऑनलाइन कैसे करें | रेलवे टिकट बुकिंग की जानकारी

अब Indian Railway ने जनरल रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन के लिए अपने UTS app for railway को अपग्रेड कर दोबारा से चालू कर दिया है l इस ऐप के द्वारा अब आप घर बैठे अनरिजर्व यानी ट्रेन का चालू टिकट Book कर पाएंगे l साथ ही इस ऐप के जरिए आप Platform ticket भी घर बैठे Book कर सकते हैं l

How to book general ticket online using UTS in railway

आज मै आपको यह बताऊंगा कि किस तरह आप UTS App के थ्रू जनरल टिकट बुकिंग कर सकते हैं l वो भी घर बैठे , आपको किसी counter पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं है l चलिए जानते है how to book tickets in online (Unreserved).

UTS mobile app से रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन कैसे Book करें

  • सबसे पहले आप Play Store से जाकर UTS app download कर लेंगे l अगर आपके मोबाइल फ़ोन में पहले से ये एप्लीकेशन Install है तो इसे प्ले स्टोर से Update कर लेंगे l
  • railway UTS app को Open करते ही सबसे पहले इस एप में लॉग इन करना होगा उसके लिए ऊपर राइट साइड में लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे l
  • अगर आपका UTS में पहले से अकाउंट बना हुआ है, तो मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर LOGIN कर लेंगे l

 

अगर UTS app for railway में अकाउंट बना हुआ नहीं है, तो पहले इसमें Register करना होगा उसके लिए यह रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे l

ये भी पढ़ें: आईआरसीटीसी अकाउंट कैसे बनाएं?

    1. अपना मोबाइल नंबर और अपना नाम डालेंगे l
    2. नाम डालने के बाद अपना एक पासवर्ड सेट करेंगे, उसी पासवर्ड को यहाँ दुबारा से कन्फर्म करेंगे l
    3. अपना जेंडर सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद अपना डेट ऑफ बर्थ यकैलेंडर से सेलेक्ट करके डाल देंगे l
    4. DOB डालने के बाद Terms वाले बॉक्स पर टिक करेंगे और रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे l
    5. रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा वो ओटीपी railway UTS app ऑटोमेटिक ले लेगा उसके बाद यूटीएस एप में आप रजिस्टर हो जाएंगे l
  • अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन होते ही आपको कई ऑप्शन देखने को मिल जाएगा l
  • Unreserved यानी चालू टिकट Book करने के लिए Normal Booking ऑप्शन पर क्लिक करेंगे l
  • Normal Booking में आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे l पहला Book & Travel (Paperless) का और दूसरा Book & Print (Paper) का l
  • अगर Book & Travel (Paperless) ऑप्शन सेलेक्ट करके टिकट Book करते हैं, तो इंडियन रेलवे टिकट बुकिंग की इस प्रणाली में आपको टिकट को प्रिंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी l लेकिन इस ऑप्शन को select करने पर आप अपने लोकेशन से पांच किलोमीटर के अन्दर जितने स्टेशन होंगे उसी स्टेशन से ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं l साथ ही इस ऑप्शन को select करके आप जिस स्टेशन से टिकट Book करेंगे आपका location उस स्टेशन के अंदर नहीं होना चाहिए l
  • अगर आप Book & Print (Paper) ऑप्शन सेलेक्ट करके टिकट Book करते हैं, तो इसमें कहीं से भी कहीं का ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं l लेकिन इसमें आपको टिकट का प्रिंट भी करना होगा l
  • Depart from पर क्लिक करेंगे l आपके लोकेशन से 5 KM के अंदर जीतने भी Station होंगे उन सब की लिस्ट आ जाएगी l
  • उसके बाद Going to ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, यहाँ उस स्टेशन को सर्च करके सेलेक्ट करेंगे जहाँ आप जाना चाहते हैं l उसके बाद नेक्स्ट करेंगे l
  • अगले स्क्रीन पर आपसे रूट की जानकारी आ जाएगी, आपको अपना रूट select कर लेना है l
  • उसके बाद जो पेज डिस्प्ले होगा वहाँ अडल्ट में कितने लोग आपके साथ ट्रैवेल करेंगे वो select कर लेंगे l आप Maximum चार लोग select कर सकते हैं l अगर आपके साथ कोई बच्चा है, तो वो यहाँ से select कर लेंगे l
  • उसके बाद ट्रेन टाइप सेलेक्ट करेंगे यहाँ से पेमेंट टाइप सेलेक्ट कर लेंगे l
  • Book Ticket पर क्लिक करने पर Payment Type में आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा l पहला और Wallet का और दूसरा Debit card/Credit card/Netbanking/UPI का, सुविधा अनुसार Payment Mode चुन लेंगे l
  • Get Fare के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने टिकट समरी आ जाएगी इसमें आपको टिकट का कुल किराया देखने को मिल जाएगा l
  • उसके बाद Book Ticket के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे l Online ticket booking system कुछ देर प्रोसेसेस लेगा आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा l
  • कोई एक ऑप्शन select करके Make Payment पर क्लिक करेंगे उसके बाद Payment Method सेलेक्ट करेंगे l (अगर आप चाहें तो पेटीएम वॉलेट के थ्रू भी पेमेंट कर सकते हैं)
  • Payment का सारा डिटेल डाल देंने के बाद Pay ऑप्शन पर क्लिक करेंगे l
  • उसके बाद आपके बैंक से जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा उस पर एक OTP जाएगा, उसे यहाँ डालकर Submit कर देंगे l
  • सबमिट करते ही railway UTS app से आपका जनरल टिकट Book हो जाएगा l

पढ़िए :- पैसे कमाने का एप्प 2021 | YourQuote se Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग के अलावा UTS app से क्या कर सकते हैं?

Online ticket Booking application से ही अगर Ticket Cancel करना है, तो आप टिकट को UTS से कैंसिल भी कर सकते हैं l Booking History देख सकते हैं, Show Ticket के ऑप्शन पर क्लिक करके यात्रा के दौरान टिकट आप टीटी को यहाँ से दिखा भी सकते हैं l

UTS full form और यूटीएस एप से रेलवे टिकट बुकिंग की जानकारी आपको कैसी लगी यह कमेंट में जरूर बताएं। इस जानकारी को दूसरों तक जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी ऑनलाइन यूटीएस मोबाइल से जनरल टिकट बुक करने की जानकारी प्राप्त हो सके ।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

1 thought on “UTS full form | जनरल टिकट बुकिंग ऑनलाइन कैसे करें 2024”

Leave a Comment