वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन- भारतीय डॉक्यूमेंट में वोटर कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी डॉक्यूमेंट है। यदि आप भारत देश के नागरिक है तो आप के पास पहचान पत्र यानि कि वोटर कार्ड होना बहुत ही जरूरी होता है। जिसे बनवाना अब बेहद आसान हैI ऑफलाइन के साथ साथ अब वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन भी बनवाया जा सकता हैI
इस वोटर कार्ड से आप मतदान भी कर सकते है और यह वोटर कार्ड और भी बहुत सारे जगहों पर काम आता है। इसीलिए आप को वोटर आईडी कार्ड बनवाना बहुत जरूरी हो जाता है , लेकिन सवाब अब यह आ जाता है कि वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और एक वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है इसकी पूरी जानकारी आप को इस आर्टिकल में मिलेगी इसीलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
पहले जो वोटर कार्ड बने थे वह बहुत ही सिंपल बनाये जाते थे आप ने देखा होगा पहले के बनाये गए वोटर कार्ड black and white में होते थे लेकिन अगर आप आज के समय में online voter आईडी कार्ड बनाते है तो आप को जो पहचान पत्र मिलेगा वह colourfull मिलेगा। तो चलिये अब हम आप को बताते है कि वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने का क्या तरीका है?
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
दोस्तों अगर आप भी वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाना चाहते है तो आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से बना सकते है।
1. National voters service portal पर जाए .
अगर आप वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाना चाहते है तो आप को सबसे पहले अपने ब्राउज़र में वोटर आईडी कार्ड यानी कि national voters service portal की वेबसाइट पर जाना होगा और इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इन सभी चीजों के अलावा अगर आप वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक करना चाहते है या फिर आप वोटर कार्ड में एड्रेस नाम चेंज आदि काम भी आसानी से कर सकते है।
2. login /Register करे .
- जैसे ही आप इस website को ओपन कर लेते है तो आपको इस वेबसाइट पर login/register का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आप इस पर क्लिक करके आप अपने ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से सबसे पहले इस वेबसाइट पर रजिस्टर करे।
- Login/Register वाले ऑप्शन पर जाए।
- Don’t have account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब phone number डाले और उसके बाद कैप्चा कोड डाले।
- उसके बाद otp कोड डालें और वेरीफाई करे।
- I don’t have epic number वाले ऑप्शन पर क्लिक करे अगर आप को नई वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाना है तो।
- I have epic number वाले ऑप्शन पर तभी क्लिक करे जब आप के पास पहले से ही कोई वोटर कार्ड बना हो और आप उसमे कोई करेक्शन करना चाहते है।
- इसके बाद आप अपना पूरा नाम डालें और पासवर्ड डाले।
- उसके बाद फिर register वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. Fresh Inclusion/Enrollment पर जाए .
- जब आप इस वेबसाइट पर लॉगिन हो जाते है तब आप को fresh inclusion/enrollment का एक ऑप्शन दिखेगा आप को उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद I Reside In India वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना state सेलेक्ट करना होगा।
- सबसे पहले Fresh Inclusion/Enrollment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आप को I reside in India वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद select state वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसमें अपना state fill करना होगा।
- उसके बाद आप को next वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4. Address भरें
- Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप को सबसे पहले एड्रेस का ऑप्शन मिलेगा आप को इस ऑप्शन में स्टेट चुने डिस्ट्रिक्ट को चुने उसके बाद हाउस नंबर डाले फिर आप अपने village का नाम डाले उसके बाद अपने पोस्ट ऑफिस और पिन कोड नंबर को डाले आदि और भी सामान्य जानकारी को fill करे।
- State – इस वाले ऑप्शन में आप अपने स्टेट का नाम चुने जैसे कि uttar pradesh।
- District – इस वाले ऑप्शन में आप अपने डिस्ट्रिक्ट का नाम डाले।
- House no – इस वाले ऑप्शन में आप अपने हाउस का नंबर fill करे।
- Street/Area/Locality – इस वाले ऑप्शन में आप अपने एरिया के बारे में जानकारी दे।
- Town/Village – इस वाले ऑप्शन में आप अपने विलेज की जानकारी दे।
- Post Office – इस वाले ऑप्शन में आप अपने पोस्ट office का नाम fill करे।
- Pin code – इस वाले ऑप्शन में आप अपने एरिया का पिन कोड नंबर डाले।
- Address – इस वाले ऑप्शन में आप अपने एड्रेस की पूरी जानकारी दे कि आप का विलेज कहाँ पर है आदि और भी सामान्य जानकारी।
5. Birth Details भरें
अब आपको birth वाला ऑप्शन पर जाना होगा और वहाँ पर आप को अपने जन्म की जानकारी देनी होगी जैसे कि date of birth आप कहां पर पैदा हुए , कौन से स्टेट में , इन सभी का जानकारी आप को इस वाले ऑप्शन में देना होगा। इस वाले ऑप्शन में आपको अपने birth डॉक्यूमेंट का एक स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है।
6. Assembly Constituency भरे
Assembly Constituency वाले ऑप्शन में आप अपने विधानसभा को सेलेक्ट करे जो भी आपके शहर या एरिया का आता हो।इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपने जो एड्रेस डाला है उस हिसाब से आपको अपनी असेंबली मिल जाएगी।
7 Personal Details भरें
- अब आप personal details वाले ऑप्शन पर जाए और अपनी निजी जानकारी को fill करे जैसे कि अपना नाम , surname , gender आदि।
- Name – इस वाले ऑप्शन में आप अपना नाम लिखे।
- Surname – इस वाले ऑप्शन में आप अपने नाम का surname लिखे जो आप अपने नाम के आगे लिखते है।
- Gender – इस वाले ऑप्शन में आप अपना gender select करे जैसे कि अगर आप लड़की है तो आप female सेलेक्ट करेंगी।
- Type of relation – इस वाले ऑप्शन में आप अपने relative का नाम डाले जैसे कि पिता का या माता का जो भी हो सके।
- Name of relative applicant – इस वाले ऑप्शन में यूजर जो नाम डालता है जो उसमे आपका रिश्ता चुनना होता है जैसे कि अगर पिता का नाम चुना है तो वहां पर पिता का नाम डालेगा।
- Upload document – इस वाले ऑप्शन में आप को अपनी एक कलर फ़ोटो को अपलोड करना होगा।
Declaration पर जाए .
- इस वाले ऑप्शन में आप को यह मानना होगा कि आपका इससे पहले अभी भी वोटर आईडी कार्ड नहीं बनाया गया है आप पहली बार वोटर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर रहे है।
- यह सब करने के बाद आपको preview का ऑप्शन मिलेगा आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके अपना पूरा फॉर्म देख सकते है जब आप को सब कुछ यही लगे तब आप फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें उसके बाद से आपका फॉर्म सब्मिट हो जाएगा। आप चाहें तो फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते है।
- इसके बाद आपको एक reference id मिलता है जिसकी मदद से आप अपने वोटर कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।
जानिए:
- RC Book Online Download कैसे करे ? 2021 में
- जन्म प्रमाण पत्र online
- गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट
- आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
Voter id card status online check करे
Form को सब्मिट करने के बाद आपको कुछ समय तक इंतजार करना होगा। आपको कम से कम एक महीना कर wait करना होगा। उसके बाद से आप को फिर से उसी वेबसाइट ओर जाकर पहले लॉगिन करना होगा उसके बाद से आपको एक ऑप्शन मिलेगा track application status का इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने फॉर्म का status check कर सकते है कि आपका फॉर्म अप्रूव हो गया है कि रिजेक्ट हो गया है। इन सभी स्टेप्स को इस्तेमाल करके आप वोटर आईडी कार्ड बना सकते है।
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट
- वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आप की age 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- एक फोटो चाहिए।
- Address proof चाहिये इसमे आप किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट जैसे कि गैस बिल या राशन कार्ड या आधार कार्ड होना चाहिए।
- Age proof आपके पास आपकी उम्र का एक प्रूफ होना चाहिए जिससे कि आप यह दिखा सके कि आप 18 साल से अधिक है।
वोटर कार्ड के फायदे
- यह आप का एक पहचान पत्र हो जाता है।
- वोटर कार्ड होने के बाद आप वोट दे सकते है।
- वोटर कार्ड भारतीय होने का एक प्रूफ है, कि आप भारतीय है।
- वोटर कार्ड का इस्तेमाल करके आप अपना राशन कार्ड बनवा सकते है और भी कई सरकारी कार्य कर सकते है।
अंतिम शब्द
National voters service portal की सभी सुविधाएँ अब Voter Helpline app पर भी उपलब्ध हैं। जिसे play store से आसानी से free में download किया जा सकता है।
आज आपने जाना कि वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं? यदि आप अपने voter id card में किसी प्रकार का संशोधन करना चाहते है तो National voters service portal या Voter Helpline app के माध्यम से online शंसोधन कर सकते है।