What is Community in WhatsApp in Hindi? | व्हाट्सएप में कम्युनिटी और ग्रुप में अन्तर

What is Community in WhatsApp in Hindi: यदि आप व्‍हाट्सऐप का प्रयोग करते हैं तो आपने व्हाट्सएप कम्युनिटी के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन संभव है कि आप WhatsApp community के इस फीचर के बारे में ना जानते हों इसलिए आप कभी इसका प्रयोग ना कर पाए हों।

तो चलिए आज हम आपको व्हाट्सएप कम्युनिटी के बारे में विस्‍तार से जानकारी देते हैं। जिसके बाद आप व्हाट्सएप में कम्युनिटी और ग्रुप में अन्तर के बारे में भी अच्‍छे से जान पाएंगे। साथ ही व्हाट्सएप कम्युनिटी का प्रयोग भी कर सकें।

व्हाट्सएप कम्युनिटी क्‍या होती है?

व्हाट्सएप में कम्युनिटी और ग्रुप में अन्तर क्‍या है इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए हम आपको जानकारी देते हैं कि WhatsApp community क्‍या होती है। तो हम आपको बता दें कि व्हाट्सएप कम्युनिटी एक तरह का ‘Groups Of Group’ होती है।

यानि यदि आपके पास एक ही तरह से दस ग्रुप हैं और आपको कोई संदेश सभी ग्रुप में भेजना है तो आप WhatsApp community में उस मैसेज को भेजकर एक साथ सभी ग्रुप में भेज सकते हो। यानि आपको एक एक करके सभी ग्रुप में मैसेज नहीं भेजना होगा। जिससे आपकी समस्‍या कम होगी।

WhatsApp community के फायदे

  • व्हाट्सएप कम्युनिटी का सबसे पहला फायदा ये है कि इससे जो लोग अनेकों तरह के ग्रुप चलते हैं उनका समय बचता है। क्‍योंकि एक जगह मैसेज भेजकर आप सभी ग्रुप में भेज सकते हैं।
  • व्हाट्सएप कम्युनिटी की मदद से आप यदि बहुत सारे ग्रुप चलाते हैं तो उनमें भेजे सभी संदेश को एक ही साथ देख भी सकते हैं कि किस ग्रुप में आपने क्‍या भेजा है।
  • व्हाट्सएप कम्युनिटी की मदद से आप एक साथ अनेकों ग्रुप में किसी भी तरह का संदेश भेज सकते हैं। इससे समय बचने के साथ आपका काम भी बेहतर तरीके से पूरा हो जाता है।
  • WhatsApp community के अंदर आप एक साथ 5 हजार ग्रुप के सदस्‍य और काफी सारे ग्रुप में WhatsApp community को चलाने के लिए कई सारे एडमिन बना सकते हैं।
  • 2024 के नए व्हाट्सएप टिप्स
  • टॉप 10 whatsapp, Facebook और Instagram status banane ka app

व्हाट्सएप में कम्युनिटी और ग्रुप में अन्तर?

यदि व्हाट्सएप में कम्युनिटी और ग्रुप में अन्तर में अंतर की बात करें तो इसके अंदर सबसे बड़ा अंतर यही है कि जहां आप ग्रुप में सदस्‍य जोड़ते हैं। तो वहीं आप व्हाट्सएप कम्युनिटी के अंदर ग्रुप को जोड़ सकते हैं। जिसके बाद आप चाहें तो एक साथ उन ग्रुप में कोई भी संदेश भेज सकते हैं।

यदि हम ग्रुप की बात करें तो उसके लिए आपके पास जितने लोगों का नंबर होगा आप उनका ग्रुप बेहद आसानी से बना सकते हैं। लेकिन यदि आप व्हाट्सएप कम्युनिटी बनाना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आप किसी ना किसी ग्रुप में एडमिन अवश्‍य हों। यदि आप किसी भी ग्रुप में एडमिन नहीं हैं। तो आप किसी भी तरह से व्हाट्सएप कम्युनिटी नहीं बना सकते हैं।

व्हाट्सएप कम्युनिटी का प्रयोग कैसे करें?

मान लीजिए आपके पास एक स्कूल है और उसके अंदर 1 से लेकर 12 तक की कक्षाएं लगती हैं। और सभी कक्षा का अलग अलग ग्रुप बना हुआ है। यानि आपके स्‍कूल के कुल 12 ग्रुप हैं। ऐसे में यदि आपको किसी खास कक्षा के लिए कोई संदेश भेजना है, तो आपको हमेशा उस कक्षा वाले ग्रुप में जाकर ही संदेश भेजना होगा। जिसकी सुविधा पहले से चली आ रही थी।

लेकिन यदि आपके स्‍कूल का समय बदलता है या अचानक से स्‍कूल की छुट्टी घोषित हो जाती है। तो जाहिर सी बात है कि आप स्‍कूल के हर कक्षा के ग्रुप में ये संदेश भेजेंगे। बस यहीं से व्हाट्सएप कम्युनिटी का काम शुरू होता है। इसके अंदर आपको चाहिए कि आप सभी 12 ग्रुप की एक व्हाट्सएप कम्युनिटी बनाइए। इसके बाद आप स्‍कूल का नया समय या छुट्टी की तारीख सीधा उस व्हाट्सएप कम्युनिटी में भेज दीजिए। इससे आपका मैसेज उन सभी ग्रुप में एक साथ चला जाएगा और आपका बहुत सारा समय बच जाएगा।

व्हाट्सएप कम्युनिटी का प्रयोग कैसे करें? Step By Step

  • सबसे पहले आपको अपने फोन के WhatsApp में जाना होगा। यदि आपका अकांउट नहीं है तो बना लीजिए।
  • इसके बाद आपको अपने दाहिने हाथ ही तरफ Scroll करना होगा। जिसके ऊपर बहुत सारे आदमी बने दिखाई दे रहे होंगे।
  • इसके बाद आपको New Community पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Get Started पर क्लिक करना होगा।

WhatsApp community

 

  • इसके बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे। वहां आपको सबसे पहले Community का नाम लिखना होगा। इसके बाद नीचे उसके बारे में थोड़ी सी जानकारी। ता‍कि लोग समझ सकें कि आपने इस क्‍यों बनाया है।

WhatsApp community

  • अब आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे। वहां आपको Create New Group और add Existing Group लिखा दिखाई देगा। इसका मतलब है कि आप नया ग्रुप बनाकर जोड़ना चाहते हैं या अपने फोन में मौजूद पुराने ग्रुप को ही इस WhatsApp community के अंदर जोड़ना चाहते हैं।

WhatsApp community

  • यदि आप पुराने ग्रुप की एक WhatsApp community बनाना चाहते हैं तो आप Existing Group पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप जिन भी ग्रुप में एडमिन होंगे। उन सभी ग्रुप की लिस्‍ट निकलकर आ जाएगी।

WhatsApp community

  • इसके बाद आप जिस भी ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं उन सभी ग्रुप पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद आप सबकुछ Ok कर दीजिए। ताकि आप उन सभी ग्रुप्स की एक WhatsApp community बना सकें।
  • सबसे अंत में आप अपनी Chats पर आ जाइए वहां आपको वह WhatsApp community दिखाई दे जाएगी। वहां से आप जैसे ही कम्युनिटी में किसी तरह का मैसेज भेजेंगे तो आपके सभी ग्रुप में चला जाएगा।
  • इस तरह से आप चाहें तो WhatsApp community के अंदर अलग अलग ग्रुप जोड़ और हटा सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो अपनी WhatsApp community के अंदर कुछ अन्‍य लोगों को भी जोड़ सकते हैं। जो उसमें मैसेज भेज सकें।

FAQ

व्हाट्सएप कम्युनिटी क्‍या होती है?

व्हाट्सएप कम्युनिटी एक तरह से ग्रुप्‍स ऑफ ग्रुप्‍स (Groups Of Group) का फीचर होता है। इसलिए आप इसके अंदर अनेकों ग्रुप जोड़ सकते हैं।

व्हाट्सएप कम्युनिटी का प्रयोग कौन कर सकता है?

व्हाट्सएप कम्युनिटी का प्रयोग हर वो आदमी कर सकता है जो किसी भी तरह के ग्रुप में एडमिन हो। जिन ग्रुप में आप एडमिन नहीं होंग उन्‍हें व्हाट्सएप कम्युनिटी के अंदर आप नहीं जोड़ सकते हैं।

व्हाट्सएप कम्युनिटी का क्‍या फायदा होता है?

व्हाट्सएप कम्युनिटी का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसके आने के बाद आप जो मैसेज हर ग्रुप में जा जा कर भेजते थे। उसे अब आप एक ही बार में सीधा भेज सकते हो।

व्हाट्सएप कम्युनिटी कौन नहीं बना सकता है?

व्हाट्सएप कम्युनिटी वो इंसान नहीं बना सकता है जो कि किसी भी तरह का ग्रुप ना तो चलाता है। ना ही वो किसी तरह के ग्रुप में एडमिन है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि व्हाट्सएप कम्युनिटी क्‍या होती है। साथ ही व्हाट्सएप में कम्युनिटी और ग्रुप में अन्तर क्‍या होता है। इसके बाद आप जब चाहें अपने फोन में आसानी से व्हाट्सएप कम्युनिटी बना सकते हैं। साथ ही अपना समय और उर्जा दोनों बचा सकते हैं। इसके बाद भी यदि आपका व्हाट्सएप कम्युनिटी से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करें। हम आपके सवाल का जवाब अवश्‍य देंगे।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment