यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

Youtube se sabse jyada paisa kaun kamata hai: हम में से ज्‍यादातर लोग किसी ना किसी यूट्यूबर (Youtuber) की वीडियो जरूर देखते होंगे। संभव है कि हम में से कुछ लोग ऐसे भी हों जो अनेकों यूट्यूबर के फैन हो चुके हों। जैसे ही उनका कोई नया वीडियो आता हो वो खुद को उसे देखने से रोक नहीं पाते हों।

लेकिन यदि आपके जहन में कभी ये सवाल आया हो कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है, तो आज हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको भारत के मशहूर यूट्यूबरों की कमाई के बारे में जानकारी देंगे। यकीन मानिए आप उनकी कमाई जानकर पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे।

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको संक्षेप में जानकारी दें कि आखिर यूट्यूब पर कोई इंसान पैसा कैसे कमाता है। तो हम आपको बता दें कि यूट्यूब पर पैसा कमाने के कई तरीके हैं। जिनमें सबसे पहला तरीका तो यूट्यूब की तरफ से वीडियो के बीच बीच में आने वाले विज्ञापन होते हैं। जो कि आपको कई बार दिखे होंगे।

इसके अलावा उनकी कुछ कमाई एफिलिएट लिंक के जरिए होती है। जबकि अक्‍सर देखा जाता है कि कुछ मशहूर यूट्यूबर के द्वारा बीच बीच में किसी चीज का प्रचार भी कर दिया जाता है। जिसके बदले कंपनी उनको काफी ज्‍यादा पैसा देती है। इस तरह से इनकी कमाई हर साल भारी मात्रा में होती है।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है। इससे आप समझ सकते हैं कि जिन यूट्यूबर को आप महज फोन में कुछ समय के लिए देख लेते हैं। वो सही मामले में आम इंसान नहीं हैं। जो कि कुछ साल पहले हमारी तरह की सड़कों पर घूमा करते थे।

टैक्निकल गुरूजी

मोबाइल फोन का शौक रखने वाला हर भारतीय इनका नाम बखूबी जानता है। इनका सही नाम गौरव चौधरी है। जिनका यूट्यूब पर टैक्निकल गुरूजी (Technical Guruji) के नाम से चैनल है। यदि हम इनके सब्‍सक्राइबर की बात करें तो वो अभी 23 मिलियन से भी ज्‍यादा हो चुके हैं। फिलहाल इनकी उम्र 30 साल के करीब है और ये यूएई (UAE) में रहते हैं। अपने सभी वीडियो वहीं से अपने चैनल पर अपलोड करते हैं। जिसे भारत में करोड़ों लोग देखते हैं।

यदि हम फोब्‍स पत्रिका की मानें तो भारत में 30 साल के कम की उम्र के सभी यूट्यूब में इनकी कमाई सबसे ज्‍यादा है। यदि हम गौरव चौधरी की कुल संपत्‍ति की बात करें तो इनके पास आज कुल 45 मिलियन डॉलर की  है। जबकि यदि हम इनकी सालाना कमाई की बात करें तो यह केवल यूट्यूब से 1.4 मिलियन डॉलर के आसपास कमाते हैं। जिसका बहुत बड़ा हिस्‍सा यूट्यूब से ही कमाया गया है। क्‍योंकि भारत में आज ये किसी सुपरस्‍टार से कम नहीं हैं।

कैरिमिनाटी

यूट्यूब पर हाल के कुछ वर्षो में लोकप्रिय हुए कैरिमिनाटी (Carryminati) की कमाई भी यूट्बरों में सबसे ज्‍यादा बताई जाती है। इनके यूट्यूब पर दो चैनल हैं। पहला चैनल कैरिमिनाटी लाइव गेमिंग (Carry Minati Live Gaming) के नाम से है। जबकि इनका दूसरा चैनल कैरिमिनाटी के नाम से है। गेमिंग वाले चैनल पर इनके 11 मिलियन से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर मौजूद हैं। इनके इनके मुख्‍य चैनल पर 37 मिलियन से भी ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर मौजूद हैं।

भारत में लोगों को इनके रोस्टिंग वीडियो सबसे ज्‍यादा पसंद हैं। ऐसे में लोग इन्‍हें देखना बहुत पसंद करते हैं। यदि हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो यह 26 करोड़ के आसपास है। यदि हम इनकी सालाना कमाई की बात करें तो यह 0.9 मिलियन डॉलर है। इससे आप समझ सकते हैं कि कैरिमिनाटी आज के समय में कितने अमीर इंसान हैं।

भुवन बम

यूट्यूब पर साल 2015 में आए भुवन बम काफी तेजी से लोकप्रिय हुए। यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है में इनका नाम भी बेहद खास है। क्‍योंकि आज के समय में भारत में करोड़ों लोग चाहने वाले हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम बीबी की वाइन्‍स (BB Ki Vines) है। जिसके ऊपर इस समय 25 मिलियन से भी ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर मौजूद हैं।

इनका काम केवल लोगों को मजाकिया वीडियो देना होता है। जिससे लोगों का मनोरंजन हो सके। यदि हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो आज के समय इनकी संपत्ति 25 करोड़ रूपए के आसपास है। जो कि इन्‍हें करोड़पति यूट्यूबर के नाम से मशहूर करती है।

संदीप माहेश्‍वरी

मोटिवेशन की दुनिया में अपनी एक पहचान बना चुके संदीप भी यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं। आज के समय में देशभर में इनके अलग अलग जगहों पर सेमिनार आयोजित किए जाते हैं जिसमें हजारों की संख्‍या में लोग टिकट बुक करवाते हैं।

लेकिन इनकी खास बात ये है कि ये अपने यूट्यूब चैनल से किसी तरह की कोई कमाई नहीं करते हैं। यदि हम इनके चैनल पर सब्‍सक्राइबर की बात करें तो वो अभी 26 मिलियन से ज्‍यादा हैं। इनके चैनल पर आपको ना तो कभी किसी तरह का विज्ञापन दिखाई देगा, ना ही ये किसी चीज का प्रमोशन करेंगे। लेकिन इनकी संपत्ति करोड़ों रूपए में है।

अमित भडाना

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है में अमित भडाना सबसे ऊपर हैं। इनका अमित भडाना (Amit Bhadana) के नाम से ही यूट्यूब पर चैनल है। जिसके इस समय 25 मिलियन से भी ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर हैं। अमित भडाना आमतौर पर लोगों के मनोरंजन के लिए वीडियो डालते हैं। जिसमें इनका देसी अंदाज लोगों को सबसे ज्‍यादा पसंद है। इनके डॉयलोग तो लोगों की जुबान पर रट जाते हैं।

यदि हम इनकी कमाई की बात करें तो इनकी आज के समय कुल संपत्ति 44 करोड़ के आसपास है। यदि हम इनकी सालाना इनकम की बात करें तो ये हर साल 1 मिलियन डॉलर के आसपास कमाते हैं। जो कि ज्‍यादातर यूट्यूब से ही कमाई गई है। इनकी उम्र फिलहाल 27 साल है। लेकिन इतनी कम उम्र में ही ये यूट्यूब पर एक सुपरस्‍टार बन चुके हैं।

निशा मधुलिका

खाना बनाने और खाने के शौकीन लोग निशा मधुलिका के नाम से अच्‍छे से परिचित हैं। ये फिलहाल 62 साल की हैं। जो कि यूपी की रहने वाली हैं। इनके यूट्यूब चैनल का नाम भी निशा मधुलिका है। ये अपने चैनल पर लोगों को खाना बनाने से जुड़ी तरह तरह की जानकारी साझा करती हैं।

यदि हम इनके सब्‍सक्राइबर की बात करें तो इनकी संख्‍या फिलहाल 13 मिलियन से भी ज्‍यादा है। जबकि यदि हम इनकी कमाई की बात करें तो यह 33 करोड़ रूपए है। इसके साथ ही इन्‍हें सोशल मीडिया के लिए कई तरह के खिताब भी दिए जा चुके हैं। जिससे इनकी लोकप्रियता का अंदजा लगाया जा सकता है।

सौरव जोशी

सौरव जोशी भी यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय चेहरा हैं। फिलहाल इनके यूट्यूब पर कई चैनल हैं। लेकिन इनका सबसे प्रमुख चैनल सौरव जोशी ब्‍लॉग (Sourav Joshi Vlogs) के नाम से मौजूद है। ये अपने चैनल पर अपने परिवार से जुड़े वीडियो डालते रहते हैं। जो कि लोगों को काफी पसंद आते हैं।

यदि हम इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो वह अभी 30 से 35 करोड़ रूपए है। जबकि यदि हम इनकी आयु की बात करें तो सौरव जोशी की उम्र अभी महज 24 साल है। आज के समय इनके यूट्यूब पर लगभग 20 मिलियन सब्‍सक्राइबर हैं। ये उत्‍तराखंड के हल्‍दवानी में रहते हैं और वहीं से अपने पर‍िवार के साथ वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करते हैं।

आशीष चंचलानी

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है में आशीष चंचलानी को नहीं छोड़ा जा सकता है। ये हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं। यदि हम इनके चैनल की बात करें तो इनके चैनल का नाम आशीष चंचलानी वाइन्‍स है। लोग आज इन्‍हें बहुत पसंद करते हैं। शुरूआत में ये केवल फिल्‍म समीक्षा (Film Review) करने का काम करते थे।

लेकिन आगे चलकर इन्‍होंने वाइन्‍स भी बनाने शुरू कर दिए। जिससे लोग इनके साथ जुड़ते चले गए। यदि हम इनके सब्‍सक्राइबर की बात करें तो फिलहाल इनके 29 मिलियन सब्‍सक्राइबर हैं। साथ ही इनकी कमाई करोड़ों रूपए में है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि आप समझ गए होंगे कि यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है। इसे जानने के बाद आप समझ सकते हैं। यूट्यूब आज लोगों के लिए केवल मनोरंजन का जरिया मात्र नहीं है। यूट्यूब से ही आज हमारे देश में लोग स्‍टार बनने के साथ करोड़ों रूपए भी कमा रहे हैं। इसलिए यदि आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्‍तों के साथ भी अवश्‍य शेयर करें।

Disclaimer

अपने इस लेख में हमने जिन भी यूट्बर्स की कमाई की जानकारी दी है। वो महज एक अनुमान है। क्‍योंकि अपनी कमाई और संपत्ति पर किसी भी यूट्बर ने अभी तक खुले मंच पर कभी कोई जानकारी साझा नहीं की है।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment