Zomato me job kaise paye | जोमैटो में जॉब कैसे करे?

Zomato में नौकरी पाने का आसान तरीका

zomato me job kaise paye: दोस्तों जैसा कि आप सब को पता है, कि Zomato एक बहुत बड़ी Company है, जो पूरे भारत में 25 शहरों में घर – घर तक Food Deliver करती है और इसकी भारत में एक बहुत बड़ी Food Delivery Chain है। लेकिन अक्सर देखा जाता है, कि बहुत से लोगों को ये नहीं पता होता है, कि जोमैटो में जॉब कैसे करें और जोमैटो में जॉब कैसे पाएं। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको इससे संबधित अभी जानकारियां आपको बताएंगे।

अगर आप भी Zomato में Job करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना। तभी आप समझ पाओगे कि Zomato Me Job Kaise Paye | जोमैटो में जॉब कैसे करें।

Zomato क्‍या है?

सबसे पहले हम आपको बताते हैं, कि जोमैटो में जॉब कैसे करें। जैसा कि आप सब को पता है, कि Zomato Company घरों तक Food Deliver करती है और Customer के द्वारा दिए गये Food के Order को घर – घर तक अपने Delivery Boy के माध्यम से Customer के Address तक Food Deliver करती है। Zomato हर 5 से 6 महीनों में नौकरीयां निकालती है। जिसमें से मुख्य Delivery Boy, Customer Care Executive से लेकर Marketing Excutives तक कि Jobs मुख्य होती हैं। इन नौकरियों के लिए आपके पास Id-Proof से लेकर Residence Proof होना जरूरी है साथ ही 10th Class से लेकर Graduation तक कि Degree होनी चाहिए।

जोमैटो में जॉब कैसे पाएं?

अगर आप Zomato में Delivery Boy कि Job करना चाहते है, तो आपके पास ID-Proof होना जरूरी है साथ ही आपकी अपनी खुद कि बाइक के साथ Licence होना जरूरी है। अगर आपके पास बाइक नहीं है, तो आप Cycle से भी Food कि Delivery कर सकते हैं। Cycle से Food कि Delivery करने के लिए किसी भी Licence कि जरूरत नहीं होती है। बस आपके पास अपना ID-Proof होना जरूरी है और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

 zomato me job kaise kare

जोमैटो में जॉब के लिए कैसे आवेदन करें?

इसके लिए आपको नजदीकी Zomato Company के Office में जाना होगा और वहाँ से एक Joining का Form लेकर उसमें अपनी सभी Details भरनी होंगी। जिसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इसके अलावा आप Online के माध्यम से भी Zomato में Job के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बताने कि कोशिश कि है।

1 – सबसे पहले आपको Online के माध्यम से Zomato कि अधिकारिक Website में जाना होगा।

2 – इसके बाद आपके सामने Zomato Company का Home Page खुलकर आ जायेगा।

3 – इसके बाद आपको Requirement के Option में जाना होगा।

4 – इसके बाद आपको अपनी मनपसंद Job के Option पर Click करना होगा।

5 – इसके बाद आपके सामने एक Form खुलकर आ जायेगा।

5 – इसके बाद आपको Online के माध्यम से Form कों Fill करना होगा और अपनी सभी Details कों अच्छे से Form में भरना होगा।

6 – सब Process पूरा होने के बाद आप Form कों Submit कर दीजिये।

7 – इसके बाद Zomato Company कि तरफ से आपको एक छोटे से Interview के लिए बुलाया जाएगा।

जरूरी दस्तावेज

Zomato Delivery Boy के लिए जरूरी दस्तावेज के लिए हमने आपको निचे विस्तार से बताने कि कोशिश कि है।

1 – Bike / Driving with License

2 – 10th & 12th Marksheet

3 – Aadhaar Card

4 – Pan Card

5 –  Residence – Proof

6 – Bank Passbook

7 – Bike Insurance

इसे भी पढें: जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनाये?

Registration Fees

अगर बात करें Zomato Delivery Boy Registration Fees कि, तो हम आपको बता दें कि अगर आप Zomato में Delivery Boy कि Job करना चाहते हैं, तो आपसे Company Fees के तौर पर 1,000 रूपए से लेकर 1,500 रूपए Fees लेती है। जिसमें आपको Company कि तरफ से एक Zomato Company का Bag और Zomato के Name प्लेट कि T-Shirt दी जाती है।

Salary

आपकी जानकरी के लिए हम आपको बता दे कि अगर आप Zomato में Delivery Boy कि Job करना चाहते है, तो इसमें आपको Commission मिलता है, जों आपके काम पर निर्भर करता है कि आप पूरे महीने में कितना Food Order Deliver करते हैं। यह सब उसी पर निर्भर करता है। आप Zomato में Delivery Boy कि Job करके भी 20 हजार से लेकर 25 हजार महीना आराम से कमा सकते हैं। जैसे – जैसे आपका इस क्षेत्र में अनुभव बढ़ता जाएगा। आपकी सैलेरी भी उस हिसाब से बढ़ती चली जायेगी।

इसके अलावा अगर आप Zomato में Customer Care Executives या फिर Marketing Executives की Job करना चाहते हैं, तो आपको Salary के रूप में 15,000 रूपए से लेकर 25,000 रूपए महीने सैलेरी मिल जाती हैं। जैसे – जैसे आपका इस क्षेत्र में अनुभव बढ़ता जाएगा। आपकी सैलेरी भी उस हिसाब से बढ़ती चली जायेगी। यह सब आपके अनुभव पर निर्भर करता है।

Other Jobs In Zomato

अगर Zomato में और Jobs कि बात करें, तो इस Company में हर 5 से 6 महीने में कुछ और Jobs निकलती है। जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

1 – Strategy & Consulting

2 – Product

3 – Brand & Marketing

4 – Design Jobs

5 – Content & Editorials

6 – Sales Jobs

7 – Legal & Finance

8 – Tech & Engineering

जोमैटो फूड डिलीवरी कैसे करता है?

अक्सर देखा जाता है, कि Customer हमेशा Zomato कि Application से Online के माध्यम से अपने लिए Food का Order करते हैं। Customer कभी भी Direct Zomato में जाकर अपने लिए Food का Order नहीं करते हैं। वो हमेशा Zomato कि Application से Online के माध्यम से ही अपने लिए Food Order करते हैं। जैसे ही Restaurant के पास Zomato कि Application से Online के माध्यम से Food का Order आता है, तभी Restaurant जल्द से जल्द Customer के दिए गये Food के Order को बनाने में लग जाते हैं।

इसके बाद Restaurant अपने Delivery Boy से उस Food Order को Customer के Address तक पहुंचवाते है। इसके बाद जैसे ही Delivery Boy Customer कों Food Deliver करता है। तब Customer Delivery Boy कों Food के पैसे देता है और हो सके तो Customer Delivery Boy कों कुछ commission भी दे देता है।

इसे भी पढें: सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी

Conclusion

जैसा कि हमने आपको अपने इस आर्टिकल में जोमैटो में जॉब कैसे करे, Zomato Me Job Kaise Paye के बारे में बताने कि कोशिश कि है। उम्मीद करता हूँ आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको भी हमारे आर्टिकल द्वारा जोमैटो में जॉब कैसे पाए? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी मिल गयी होगी। अगर आपके मन में भी “जोमैटो में जॉब कैसे करे” से संबधित कोई भी सवाल है। तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और यदि आप इसके अलावा कुछ और भी जानकारियां हमसे चाहते हैं, तो भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने कि कोशिश करेंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

1 thought on “Zomato me job kaise paye | जोमैटो में जॉब कैसे करे?”

  1. हेल्लो सर जोमेटो से ऑनलाइन पैसे कमाना बाकि ऑनलाइन पैसे कमाना जितना ही थोड़ा मुस्किल है लेकिन इस आर्टिकल से लोगो को काफी मदद मिलेगी

    Reply

Leave a Comment