Google Gemini AI: आज के समय में तकनीक काफी आगे निकल चुकी है। लोग तकनीक की मदद से काफी कुछ करने लगे हैं। इसी कड़ी में गूगल ने भी ‘Google Gemini AI’ को लांच कर दिया है। जिसकी मदद से लोग इस Google Gemini AI टूल पर जाकर कुछ भी तलाश सकते हैं।
इसलिए यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Google Gemini AI क्या है, यह कैसे काम करता है, आप अपने फोन में इसका प्रयोग कैसे कर सकते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको Google Gemini AI की पूरी जानकारी देंगे।
Google Gemini AI क्या है?
यदि हम बात करें कि Google Gemini AI क्या है। तो हम आपको बता दें कि यह एक एआई टूल (AI Tool) है, जो कि लोगों को उनकी इच्छा के अनुसार जानकारी देने का काम करता है। इस टूल की मदद से आप जो भी जानना चाहते हैं उसे लिख कर पूछ सकते हैं, फोटो दिखाकर या वीडियो दिखाकर उसके बारे में जानकारी जुटा सकते हैं।
इसलिए गूगल का यह Google Gemini AI लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह पर आपके लगभग हर सवाल का जवाब आसानी से मिल जाएगा। साथ ही आपको आपके हर सवाल का जवाब बेहद ही आसान भाषा में मिलेगा।
Google Gemini AI के वर्जन?
Google Gemini AI के फिलहाल बाजार में 3 प्रमुख वर्जन आ चुके हैं। हालांकि, संभव है कि बदलते समय के अनुसार आगे चलकर इससे भी ज्यादा वर्जन आ जाएं। आइए आपको Google Gemini AI के 3 वर्जन की जानकारी आपको देते हैं।
Gemini Nano
Google Gemini AI में यह गूगल की तरफ से आने वाला सबसे पहला वर्जन है। यह आमतौर पर जो लोग Google Gemini AI का फोन में प्रयोग करना चाहते हैं उनके लिए लांच किया गया है। हालांकि, इस वर्जन के अंदर आप केवल Text की मदद से ही सवाल पूछ सकते हैं।
साथ ही आपको यहां से इमेज या वीडियो की मदद से किसी भी तरह का सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी जाती है। इसलिए यदि आप Google Gemini AI का फ्री में प्रयोग करना चाहते हैं तो इस वर्जन के साथ जा सकते हैं।
Gemini Pro
यदि आप Google Gemini AI का कंम्प्यूटर या लैपटॉप पर प्रयोग करना चाहते हैं तो इस वर्जन के साथ जा सकते हैं। इसके अंदर आपको Text और Image और वीडियो की मदद से भी कुछ भी पूछने की इजाजत दी जाती है। हालांकि, यह पूरी तरह से फ्री नहीं है। इसलिए यदि आप इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको इसका कुछ चार्ज देना पड़ सकता है।
Gemini Ultra
कंपनी या उद्योग धंधे (Business) में आप इस वर्जन का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अंदर आपको तरह तरह के फीचर दिए जाएंगे। साथ ही इसके प्रयोग के लिए आपको काफी ज्यादा कीमत भी चुकानी पड़ सकती है। इसलिए यदि आप अपनी कंपनी में Google Gemini AI का प्रयोग करना चाहते हैं तो इस वर्जन के साथ जा सकते हैं।
Google Gemini का प्रयोग कैसे करें?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि Google Gemini AI का प्रयोग आप अपने फोन में कैसे कर सकते हैं। यहां पर हम आपको स्टेप बाए स्टेप जानकारी देंगे। जिसके बाद आप इसका प्रयोग अपने फोन में कर सकते हो।
STEP 1: इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल में जाना होगा और वहां पर सर्च करना होगा ‘Bard’
STEP 2: इसके बाद आपको पहली वेबसाइट पर क्लिक कर देना होगा। जो कि ‘Bard’ की होगी।
STEP 3: इसके बाद आपके सामने एक नया पेज हो जाएगा। यहां पर यदि आपका गूगल अकाउंट होगा तो सही, अन्यथा आपको गूगल अकाउंट बनाना होगा।
STEP 4: इसके बाद आपके सामने नीचे ‘Try Bard’ पर क्लिक करना होगा और Term & Condition को Agree करना होगा।
STEP 5: अब आपके सामने कहा जाएगा कि आप जो भी पूछना चाहते हैं वो यहां पर लिख दें। जैसे कि यहां पर हमने ‘Delhi’ लिखा है।
STEP 6: इसके बाद आपके सामने आपका जवाब खुलकर आ जाएगा। जैसे कि हमने ‘दिल्ली’ लिखा था तो दिल्ली के बारे में जानकारी आ जाएगी।
Google Gemini AI फ्री है?
यदि आपके जहन में ये सवाल आ रहा है कि क्या Google Gemini AI पूरी तरह से फ्री है। तो हम आपको बता दें कि फिलहाल इसका ‘Gemini Nano’ ही फ्री है। इसके अलावा आप इसके किसी भी वर्जन का प्रयोग करते हैं तो वह बिल्कुल भी फ्री नहीं है। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि इसका यदि आप किसी भी तरह से प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना पड़ सकता है।
Google Gemini AI कितनी भाषाओं में काम करता है?
यदि आप सोच रहे हैं कि Google Gemini AI केवल हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में काम करता है तो हम आपको बता दें कि यह पूरी तरह से गलत है। गूगल लगातार इस बात पर काम कर रहा है कि Google Gemini AI को ज्यादा से ज्यादा भाषाओं में लाया जा सके।
इसलिए आप चाहें तो यहां पर अपनी भाषा में सवाल पूछ सकते हैं और अपनी ही भाषा में जवाब पा सकते हैं। हालांकि, यह कह पाना कि फिलहाल यह कितनी भाषाओं में काम करता है। यह बेहद ही कठिन होगा।
Gemini AI और Chat GPT में अंतर?
Google Gemini AI और Chat GPT की तुलना आप काफी आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि दोनों एक ही तरह से काम करते हैं। लेकिन यदि हम Google Gemini AI की बात करें तो यह चैट जीपीटी (Chat GPT) से काफी अच्छा है। क्योंकि यह कई भाषाओं में काम करता है। साथ ही यहां पर आप बोलकर, लिखकर और फोटो और वीडियो दिखाकर भी सवाल पूछ सकते हैं। जो कि आपको चैट जीपीटी में नहीं देखने को मिलेगा।
हालांकि, संभव है कि आने वाले समय में चैट जीपीटी के अंदर भी यही फीचर देखने को मिल जाएं। इसलिए इन दोनों में से बेहतर इस बात पर भी निर्भर करता है कि कौन खुद को कितना अपडेट करके रखता है। साथ ही कौन कितने बेहतर फीचर देने में सक्षम हो पाता है।
Google Gemini AI के फायदे?
Google Gemini AI को प्रयोग करना यदि आप सीख जाते हैं तो आपको इसके कई फायदे देखने को मिलेंगे। आइए एक बार हम आपको उन फायदों के बारे में जानकारी देते हैं।
- यह एक एआई टूल (AI Tool) है। इसलिए इसमें आपको केवल सवाल पूछना होगा और सीधा जवाब पाना होगा।
- Google Gemini AI एक ऐसा टूल है जिसके अंदर आप बोलकर, लिखकर या फोटो वीडियो की मदद से भी सवाल पूछ सकते हैं।
- Google Gemini AI के द्वारा दिए जाने वाले जवाबों के गलत होने की संभावना केवल ना के बराबर है। इसलिए इसका प्रयोग आप निसंकोच होकर कर सकते हैं।
- Google Gemini AI का मोबाइल वर्जन फ्री है। इसलिए इसका प्रयोग करने के लिए आपको पैसे भी नहीं देने होंगे।
FAQ
Google Gemini AI क्या है?
यह एक एआई टूल (AI Tool) है जो कि लोगों के सवालों के जवाब देता है। जिससे लोगों की मदद हो सके।
Google Gemini AI कितनी भाषाओं में काम करता है?
Google Gemini AI हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा कई दूसरी भाषाओं में भी काम करता है। इसलिए आप इसका प्रयोग किसी भी भाषा में कर सकते हैं।
Google Gemini AI में सवाल कैसे पूछ सकते हैं?
Google Gemini AI में आप लिखकर, बोलकर, इमेज दिखाकर या वीडियो की मदद से आसानी से सवाल पूछ सकते हैं। सभी तरह से यह सवाल का जवाब दे देगा।
Google Gemini AI क्या फ्री है?
नहीं, Google Gemini AI का केवल मोबाइल वर्जन ही फ्री है। इसके अलावा इसके सभी वर्जन के आपको पैसे देने होंगे।
Google Gemini AI के कितने वर्जन हैं?
Google Gemini AI के फिलहाल 3 वर्जन मौजूद हैं। इसमें Gemini Nano, Gemini Pro, Gemini Ultra हैं। हालांकि, संभव है कि आगे और भी वर्जन आ जाएं।
क्या Google Gemini AI 100 प्रतिशत सही जवाब देता है?
नहीं, गूगल का मानना है कि Google Gemini AI की मदद से आप 99 प्रतिशत ही सही जवाब पा सकते हैं। गुणा भाग या कई Puzzle वाले जवाब में गलत होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Google Gemini AI क्या है। साथ ही इसका प्रयोग कैसे किया जा सकता है। इसे जानने के बाद आप आसानी से इसका प्रयोग कर सकते हैं और Google Gemini AI का फायदा उठा सकते हैं। हालांकिे, इसके कुछ वर्जन का प्रयोग करने के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं। इसलिए इसका प्रयोग सोच समझकर ही करें।