Job Ke Liye Best App | नौकरी वाला ऐप?

Job Ke Liye Best App: आज के समय में हमारे देश के काफी सारे युवा बेरोजगार हैं। इसलिए वो हर दिन कही ना कही जाकर नौकरी की तलाश करते रहते है। लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि आज के समय में नौकरी वाला ऐप भी आ गया है। जिसकी मदद से आप घर बैठे नौकरी तलाश सकते हैं।

इसलिए यदि आप नौकरी वाला ऐप के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको सबसे अच्‍छे नौकरी वाले ऐप के बारे में जानकारी देंगे। जिसकी मदद से आप नौकरी की तलाश कर सकते हैं।

Contents show

नौकरी वाला ऐप क्‍या होता है?

यदि हम आपको बताएं कि नौकरी वाला ऐप क्‍या होता है तो हम आपको बता दें कि नौकरी वाले ऐप की मदद से आप देश के किसी भी हिस्‍से में आसानी से नौकरी की तलाश कर सकते हैं। जो कि काफी आसान और सुरक्षित तरीका भी है। यहां पर आपको हर तरह की नौकरी आसानी से मिल जाएगी। साथ ही आप यहीं से आवेदन भी कर सकते हैं। इन ऐप की खास बात ये है कि यहां पर नौकरी तलाशने का कोई खर्चा भी नहीं लगता है।

नौकरी वाले ऐप से नौकरी कैसे मिलती है?

नौकरी वाला ऐप की मदद से यदि आप नौकरी पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ चीजें पता होनी बेहद जरूरी हैं। आइए एक बार हम आपको उन चीजों के बारे में जानकारी देते हैं।

  • सबसे पहले आप जिस ऐप की मदद से नौकरी तलाशना चाहते हैं उसे अपने फोन के प्‍ले स्‍टोर (Play Store) में जाकर डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद आपको वहां पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा, जो कि आपके मोबाइल नंबर से या ईमेल से बन सकता है।
  • इसके बाद आपको वहां पर अपने बारे में सबकुछ बताना होगा कि आप कहां नौकरी तलाश रहे हैं, किस तरह की नौकरी तलाश रहे हैं और कितनी सैलरी चाहते हैं।
  • इन जानकारियों के बाद आप सीधे सर्च बॉक्‍स में टाइप करके भी उस समय देश में जिन जगहों पर नौकरी निकली हैं उनकी जानकारी जुटा सकते हैं।
  • इसके बाद यदि आपको कहीं भी कोई भी नौकरी पसंद आती है तो आप उस नौकरी के लिए वहीं से आवेदन कर सकते हैं।
  • रजिस्‍ट्रेशन के बाद आपके काम की जब भी कोई नौकरी आएगी तो आपको उसकी सूचना आपके ईमेल के माध्‍यम से भी दे दी जाएगी।
  • इसके बाद यदि आपका चयन उस नौकरी में होता है तो इस ऐप को बीच में किसी भी तरह की फीस नहीं चाहिए होती है। आप जाएं और नौकरी शुरू कर दें।

ऐप की मदद से कौन सी नौकरी मिल सकती है?

काफी सारे लोगों को नौकरी वाला ऐप की मदद से लगता है कि यहां पर केवल बड़ी नौकरियां ही मिल सकती हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि इस ऐप की मदद से आप छोटी मोटी नौकरी भी तलाश सकते हैं। इसलिए आप चाहे अपने इलाके में किसी भी तरह की नौकरी की तलाश कर रहे हों, एक बार आप ऐप की तरफ अवश्‍य जाएं। जिससे आपको आसानी से घर बैठे नौकरी मिल सके।

ऑनलाइन कितने हजार तक नौकरी मिल सकती है?

ऐसा नहीं है कि जो नौकरियां आपको नौकरी वाला ऐप की मदद से मिलती हैं। उनके अंदर कम सैलरी दी जाती है। यहां भी लगभग वही सैलरी दी जाती है जो कि अन्‍य जगहों पर दी जाती है। जैसे कि यदि कोई नौकरी 15 हजार रूपए महीने की है तो ऐप की मदद से भी नौकरी की तलाश करने पर आपको 15 हजार रूपए महीने ही मिलेंगे। इसलिए निसंकोच होकर आप ऐप की मदद से नौकरी तलाश कीजिए।

क्‍या नौकरी वाले ऐप सही होते हैं?

काफी सारे लोगों के जहन में सवाल आता है कि क्‍या नौकरी वाला ऐप सही होते हैं। यानि यहां से नौकरी तलाशने पर उनके साथ कुछ गलत तो नहीं हो सकता है। तो हम आपको बता दें कि आपको बिल्‍कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। ऐप की मदद से जो नौकरियां निकलती हैं वो पूरी तरह से सही होती हैं। लेकिन यदि आपसे कोई इंसान नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसों की मांग करता है तो उसे वहीं पर छोड़ दें।

नौकरी वाला ऐप? (Top 8)

आइए अब हम आपको प्‍ले स्‍टोर पर मौजूद देश के 8 सबसे अच्‍छे ऐप के बारे में जानकारी देते हैं। जिनकी मदद से आपको घर बैठे आसानी से नौकरी मिल सकती है। साथ ही उनकी काफी अच्‍छी रेटिंग भी है।

Quikr Jobs: Jobs Search & Career App

नौकरी वाला ऐप

नौकरी वाला ऐप के बारे में पहले पहले इस ऐप का नाम आता है। इस ऐप के अंदर आपको देश के अंदर निकलने वाली तमाम प्राइवेट नौकरियों की जानकारी मिल जाएगी। जिसके बाद आपको जो भी नौकरी पंसद आती है उस नौकरी को कर सकते हैं। साथ ही आगे चलकर आप अपना अच्‍छा भविष्‍य बना सकते हैं।

इसके अलावा यदि हम इस ऐप की प्‍ले स्‍टोर (Play Store) पर रेटिंग की बात करें तो लोगों ने इसे अबतक 4.1 की रेटिंग दी है। साथ ही अबतक इस ऐप को 10 लाख लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। जिससे आप समझ सकते हैं कि नौकरी वाला ऐप में यह काफी शानदार ऐप है।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी

Name

Quikr Jobs

Rating

4.1

Download

10 Lakh

Size

18 MB

Download Link

Click Here

Work India: Job Search App

नौकरी वाला ऐप

वर्क इंडिया (Work India) पूरे भारत में नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए काफी अच्‍छा ऐप है। जिसके कारण इसे काफी लोग पसंद करते हैं। यदि आप किसी भी तरह का काम तलाश रहे हैं तो आप इस ऐप की मदद से आसानी से नौकरी तलाश सकते हैं। साथ ही घर बैठे आसानी से जॉब पा सकते हैं। यह काफी सही और भरोसेमंद ऐप है।

इस ऐप को प्‍ले स्‍टोर पर अबतक 1 Crore लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही इस ऐप को लोगों ने 4.3 की रेटिंग दी है। जिससे आप इस ऐप के बारे में समझ सकते हैं कि यहां पर रजिस्‍टर करने वाले लोगों को काफी आसानी से नौकरी मिल जाती है।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी

Name

Work India

Rating

4.3

Download

1 Crore

Size

14 MB

Download Link

Click Here

Job Street: Job Search & Career

नौकरी वाला ऐप

Job Street एप्‍लीकेशन भी आपको प्‍ले स्‍टोर पर काफी आसानी से मिल जाएगा। जो कि काफी बेहतरीन ऐप है। इस ऐप की मदद से आपको अपने घर बैठे नौकरी की तलाश करने में किसी भी तरह की समस्‍या नहीं होगी। क्‍योंकि यहां पर आपको हर तरह की जॉब आसानी से मिल जाएगी। जो कि काफी अच्‍छी बात है।

इस ऐप को प्‍ले स्‍टोर पर लोगों ने काफी ज्‍यादा पसंद किया है। इस ऐप को प्‍ले स्‍टोर पर से अबतक 1 Crore लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। साथ ही इस ऐप को अबतक 4.3 की शानदार रेटिंग दी है। जिससे हर कोई समझ सकता है कि यह ऐप आपको काफी ज्‍यादा आसानी से नौकरी दिलवा सकता है।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी

Name

Job Street

Rating

4.3

Download

1 Crore

Size

14 MB

Download Link

Click Here

Gulf Talent – Job Search App

नौकरी वाला ऐप

यदि आपके अंदर किसी तरह का हुनर है और आपको जॉब नहीं मिल रही है तो आप इस ऐप को भी अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। जिससे आपको आसानी से जॉब मिल सकती है। इस ऐप की खास बात ये है कि यहां पर आपको हर तरह की जॉब आसानी से मिल जाएगी। फिर चाहे वह छोटी नौकरी हो या बड़ी नौकरी हो।

यह एप्‍लीकेशन आपको प्‍ले स्‍टोर पर बिल्‍कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी। आप इस ऐप को आसान से वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्‍टर करके जॉब की तलाश कर सकते हैं। साथ ही घर बैठे एक शानदार नौकरी पा सकते हैं।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी

Name

Gulf Talent

Rating

4.4

Download

10 Lakh

Size

15 MB

Download Link

Click Here

Indeed Job Search

नौकरी वाला ऐप

यह भी एक काफी पुराना है। इसलिए यदि आपको ऊपर बताए गए किसी भी ऐप के अंदर जॉब नहीं मिलती है तो आप इस ऐप के अंदर आसान से जॉब तलाश सकते हैं। इसलिए आप आसानी से जॉब तलाश सकते हैं। इस ऐप के अंदर आपको आपके आसपास की जॉब की काफी ज्‍यादा मात्रा में देखने को मिल सकती है। क्‍योंकि नौकरी की तलाश करने वाले लोग इसे काफी ज्‍यादा पसंद करते हैं।

यह ऐप भी आपको प्‍ले स्‍टोर पर आसानी से देखने को मिल जाएगा। जो कि पूरी तरह से फ्री है। साथ ही इस ऐप की मदद से आप आप सीधे अपने फोन और ईमेल पर नई आने वाली नौकरियों की जानकारी पा सकते हैं। जो कि काफी सही रहता है।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी

Name

Indeed

Rating

4.4

Download

10 Crore

Size

17 MB

Download Link

Click Here

Linkedin: Job And Business News

नौकरी वाला ऐप

यह भी नौकरी पाने और देने वालों की पहली पसंद की वेबसाइट है। इसलिए आप चाहें तो यहाँ से भी आसानी से नौकरी तलाश सकते हैं। जो कि काफी वेहतर विकल्‍प है। इस ऐप के अंदर के आपको तरह तरह की जॉब देखने को मिल जाएगी। साथ ही उससे जुड़ी अन्‍य जानकारी भी आपको इसी ऐप के अंदर देखने को मिल जाएगी।

इस ऐप के अंदर आपको जो भी जॉब दिखाई देती हैं आप चाहें तो वहीं से उस जॉब के अंदर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही देख भी सकते हैं कि क्‍या आपका उस नौकरी के अंदर चयन किया जा रहा है या नहीं। यदि चयन होता है तो आप सीधे इंटरव्‍यू देने के लिए जा सकते हें।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी

Name

Linkedin

Rating

4.1

Download

100 Crore

Size

44 MB

Download Link

Click Here

Shine.com: Job Search App

नौकरी वाला ऐप

Shine.com एक वेबसाइट और एप्‍लीकेशन है। जिसके अंदर आपको तरह तरह की नौकरी मिल सकती है। यहां पर आपको सबसे पहले रजिस्‍टर करना होगा। इसके बाद आपको यहां पर निकलने वाली जितनी भी नौकरियां होंगी दिखाई देनी लगेंगी। ताकि आपको आसानी से जॉब मिल सके।

इस ऐप को भी प्‍ले स्‍टोर पर काफी ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए आपको एक बार इस ऐप के ऊपर भी खुद को रजिस्‍टर कर देना चाहिए। ताकि आपको आसानी से जॉब मिल सके।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी

Name

Shine.com

Rating

4.1

Download

100 Crore

Size

44 MB

Download Link

Click Here

Internshala: Internship & Jobs

 

नौकरी वाला ऐप

यदि आपको लगता है कि आप नौकरी के साथ इं‍टर्नशिप करने के भी इच्‍छुक हैं। तो इस ऐप के ऊपर अपना अकाउंट अवश्‍य बनाएं। जिससे आपको नौकरी के साथ ट्रेनिंग का मौका भी मिल सके। यह ऐप भी आपको प्‍ले स्‍टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

हालांकिं, ट्रेनिंग के अंदर आपको काम सीखने का मौका तो मिल जाएगा। लेकिन इसके अंदर आपको नौकरी के मुकाबले सैलरी कम दी जाएगी। इसलिए यदि आपको फिलहाल नौकरी नहीं मिल रही है तो ट्रेनिंग के साथ भी जा सकते हैं। जहां काम सीखने का काफी अच्‍छा मौका होता है।

ऐप से जुड़ी अन्‍य जानकारी

Name

Internshala

Rating

4.2

Download

10 Lakh

Size

9.6 MB

Download Link

Click Here

नौकरी दिलवाने वाली वेबसाइट (Top 5)

यदि आप ऐप की बजाय वेबसाइट की मदद से नौकरी पाना चाहते हैं तो आप कुछ लोकप्रिय वेबसाइट के साथ भी जा सकते हैं। इसमें भी आपको अकाउंट बनाना होगा और फिर आपके पास अलर्ट भी आने शुरू हो जाएंगे। साथ ही आप खुद से भी देख सकते हैं कि इस समय कहां कहां नौकरी निकली हुई हैं।

  • Indeed
  • Naukri.com
  • Apna
  • Monster Jobs
  • Linkedin India

नौकरी तलाशते समय कुछ सावधानी

क्‍योंकि आज के समय में जमाना बहुत खराब है। इसलिए नौकरी तलाशते समय आपको कुछ सावधानी अवश्‍य रखनी चाहिए। वरना जॉब देने के नाम पर आपकी जेब का पैसा भी निकाल लिया जाएगा।

  • जब भी आप ऑनलाइन नौकरी की तलाश करें तो एक साथ ही कई ऐप पर खुद को रजिस्‍टर करें।
  • यदि संभव हो तो ऑनलाइन देखने के बाद कंपनी में फोन करके भी पूछ लें। ताकि आपको पता चल सके कि क्‍या वहां पर नौकरी निकली है या नहीं।
  • ऑनलाइन हमेशा अपने आसपास की नौकरी ही तलाश करें। केवल ऐप में देखकर बहुत दूर ना जाएं।
  • यदि आप लड़की हैं तो किसी भी ऐप पर इस तरह से अपना नंबर ना साझा करें। अन्‍यथा आपके पास अजनबी लोगों के फोन आने शुरू हो सकते हैं।
  • यदि आपसे कोई भी इंसान नौकरी देने के नाम पर पैसा मांगता है तो आप किसी को पैसा ना दें। अक्‍सर ये लोग बेरोजगार लोगों को ठगने का काम करते हैं।
  • कभी भी सिर्फ ऑनलाइन नौकरी के इंतजार में ना बैठें रहें। इसके साथ साथ दूसरे तरीकों से भी नौकरी तलाश करते रहें।
  • यदि आपको आपके मनपसंद की नौकरी नहीं मिलती है तो आप फिलहाल कोई छोटी मोटी नौकरी कर लें। ताकि आपकी बेरोजगारी दूर हो सके।

FAQ

नौकरी दिलवाने वाले ऐप कौन से हैं?

आज के समय में प्ले स्‍टोर पर कई सारे ऐसे ऐप हैं जो कि ऑनलाइन नौकरी दिलवाने का काम करते हैं। इनमें Indeed, Shine, Work India, Internshala का नाम प्रमुख तौर पर लिया जाता है।

ऑनलाइन नौकरी दिलवाने वाली वेबसाइट?

ऐप के साथ कई वेबसाइट भी नौकरी दिलवाने का काम करती हैं। इनमें Indeed, Shine, Work India, Internshala का नाम सबसे आगे आता है।

ऑनलाइन कितने दिन में नौकरी मिल जाती है?

ऑनलाइन नौकरी मिलना आपकी योग्यता पर निर्भर करता है। यदि आप योग्य होंगे तो 10 दिन में नौकरी मिल जाएगी। अन्‍यथा आपको 1 साल का समय भी लग सकता है।

ऑनलाइन कितने हजार तक नौकरी मिल सकती है?

ऑनलाइन आपको 10 हजार रूपए से लेकर 1 लाख महीने सैलरी वाली नौकरी भी आसानी से मिल सकती है। यानि कि छोटी और बड़ी सारी नौकरी आसानी से मिल सकती है।

ऑनलाइन नौकरी तलाशने में कितना पैसा लगता है?

ऑनलाइन नौकरी तलाशने में कोई भी ऐप या वेबसाइट पैसा चार्ज नहीं करती है। यह सुविधा एकदम फ्री होती है।

क्‍या नौकरी वाले ऐप फ्री होते हैं?

हॉ, ज्‍यादातर नौकरी दिलवाने वाले ऐप आपको प्‍ले स्‍टोर पर फ्री में मिल जाएंगे। आप उन्‍हें डाउनलोड करके खुद को रजिस्‍टर कर सकते हैं।

ऑनलाइन नौकरी तलाशते समय सावधानी?

ऑनलाइन नौकरी के नाम पर आपको कभी किसी भी इंसान को पैसा नहीं देना है। ना ही किसी के बुलावे पर अनजान या सूनसान जगह पर जाना है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि नौकरी वाला ऐप कौन सा है। साथ ही Job Ke Liye Best App की तलाश आप कैसे कर सकते हैं। इसके बाद आपको जिस भी तरह की नौकरी चाहिए उस तरह की नौकरी आप ऑनलाइन ऐप के अंदर तलाश सकते हैं। यह काफी अच्‍छा और बिना पैसे खर्च किए नौकरी तलाशने का जरिया है। लेकिन यहां थोड़ी सावधानी अवश्‍य रखनी चाहिए।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment