घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं?

Ghar Mei Rehkar Paise Kaise Kamaye: आज का समय पूरी तरह से डिजिटल का हो गया है। ऐसे में काफी सारे युवा सोचते रहते हैं कि घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं। क्‍योंकि आज जब हर तरह का काम घर पर रहकर संभव है तो आप आसानी से अपने घर पर रहकर ही पैसा भी कमा सकते हैं।

इसलिए यदि आप समझना चाहते हैं कि घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं, साथ ही उसके लिए क्‍या क्‍या चीजें चाहिए और आप घर पर रहकर क्‍या क्‍या काम कर सकते हो।

Contents show

WFH का क्‍या मतलब होता है?

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि Work From Home का क्‍या मतलब होता है। तो हम आपको बता दें कि वर्क फ्रॉम होम का मतलब ये होता है कि आपको सारा काम घर पर से ही करना होता है। जिसमें खासतौर पर इंटरनेट का योगदान होता है।

इंटरनेट की मदद से आप सारा काम भी घर से कर देते हो और उसके बदले पैसा भी सीधा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। जिससे आपकी अच्‍छी कमाई हो जाती है। यह आज के समय में एक भरोसेमंद तरीका हम सभी के सामने निकलकर आया है।

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं

घर में रहकर पैसे कमाने के फायदे?

घर पर रहकर पैसा कमाने के अनकों फायदे हैं। जिसके बारे में हम सभी को पता होना चाहिए। आइए एक बार हम आपको उन फायदों के बारे में जानकारी देते हैं।

  • घर पर रहकर पैसा कमाने से आपको कभी भी घर छोड़कर किसी दूसरे शहर में नहीं जाना होता है। क्‍योंक‍ि इंटरनेट और बिजली आज हर गांव तक पहुंच चुकी है।
  • घर पर रहकर पैसा कमाने से आपका आने जाने का किराया और समय बचता है। जिससे इनडायरेक्‍ट आपकी कमाई बढ़ती है।
  • यदि आपके अंदर किसी तरह की स्किल है तो आपको घर पर रहकर काम करके ज्‍यादा पैसा मिल सकता है। बजाय कि आप कहीं बाहर नौकरी करने जाएं।
  • यदि आप फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हो तो आपको काम का पैसा उसी दिन मिल जाएगा। जबकि नौकरी में महीने के अंत में मिलता है।

घर में रहकर पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें?

घर पर रहकर पैसा कमाने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बेहद जरूरी है। इनके बिना आप किसी भी तरह से पैसा नहीं कमा सकते हैं। आइए एक बार हम आपको उन चीजों के बारे में जानकारी देते हैं।

मोबाइल या लैपटॉप

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं के बारे में यदि आप सोच रहे हैं तो आपके पास मोबाइल या लैपटॉप (Mobile/ Laptop) होना बेहद ही जरूरी है। क्‍योंकि इसके बिना आप किसी भी तरह का काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए सबसे पहले आप एक अच्‍छा सा मोबाइल या लैपटॉप खरीद लें। ताकि आपको काम करने में समस्‍या ना आए।

इंटरनेट कनेक्‍शन

इसके बाद आपके पास इंटरनेट कनेक्‍शन (Internet Connection) होना बेहद जरूरी है। क्‍योंकि बिना इंटरनेट आप ना तो काम प्राप्‍त कर सकते हैं ना ही भेज सकते हैं। इसलिए आपके पास एक अच्‍छा इंटरनेट कनेक्शन होना बेहद जरूरी है। इसमें आप चाहें तो वाई फाई या मोबाइल इंटरनेट को प्रयोग कर सकते हैं।

स्‍किल (Skill)

इसके बाद आपके पास एक खास तरह की स्‍किल होनी बेहद जरूरी है। ताकि आप कोई काम कर सकें। बिना स्‍किल के आप किसी भी तरह का काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए यदि आपके पास किसी भी तरह की स्‍किल नहीं है तो आप कोशिश करें कि कुछ महीने के अंदर किसी तरह की स्‍किल बना लें। ताकि आपको आसानी से काम मिल सके।

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं। इसमें हम आपको कई तरीके के काम बताएंगे। जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते हैं। आप इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

Reels बनाकर

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं में आज के समय में रील्‍स (Reels) का दौर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए यदि आप रील्‍स बना सकते हैं तो आपको चाहिए कि आप रील्‍स बनाना शुरू कर दें। इसलिए आपके पास एक फोन है तो उसे उठाएं और रील्‍स बनाने लगें।

इसका फायदा ये होगा कि आपको लोकप्रियता भी मिलने लगेगी और आपको पैसा कमाने का भी मौका मिल जाएगा। इसलिए आप चाहे देश कि किसी भी इलाके में रहते हों। आप वहीं से बिना कहीं गए रील्‍स बना सकते हो। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि फूहड़ किस्‍म की रील्‍स ना बनाएं। और आप भी इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करके लाखो रुपेर कम सकें।

Freelancer का काम करके

आज के समय में फ्रीलांसर का काम काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए यदि आप बतौर फ्रीलांसर काम कर सकते हैं तो इस काम को भी अवश्‍य करें। इसके अंदर जरूरी है कि आपके पास किसी भी एक तरह की स्किल हो। इसके बिना आपको किसी भी तरह का काम नहीं मिलेगा।

आज के समय में इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट मौजूद हैं जो कि फ्रीलांसर के तौर पर काम दिलवाने का काम करती हैं। आप चाहें तो वहां पर अकाउंट बनाकर आसानी से काम की तलाश कर सकते हैं और काम करके दे सकते हैं। बदले में आपको पैसा मिल जाएगा।

YouTube Channel बनाकर

यदि आपके पास कोई भी तरीका नहीं है तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल (Yt Channel) बना लीजिए। क्‍योंकि यदि आप अपना एक चैनल बना लेंगे तो आपको केवल वहां पर वीडियो अपलोड करने होंगे। जिसके बाद आप एक Successful Youtuber बनकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए जरूरी है कि आपके पास एक अच्‍छा फोन और माइक हो। साथ ही आपके पास कोई एक तरह का ज्ञान हो, जिसके ऊपर आप वीडियो बना सकें। इससे फायदा ये होगा कि जब आप एक ही विषय पर जानकारी देंगे तो लोग उसे पसंद करेंगे और आपके चैनल को शेयर भी करेंगे।

WordPress Blog बनाकर

All In Hindi नाम कि जिस वेबसाइट पर आप हमारा ये लेख पढ़ रहे हैं वो भी एक ब्‍लॉग है। इसलिए यदि आपको लगता है कि आप भी एक ऐसा ब्‍लॉग बना सकते हैं तो आप हमारी तरह एक वेबसाइट बना लें। अपना ब्लॉग शुरू करने के बाद आपका काम होगा कि आप रोजाना यहां पर कोई ना कोई आर्टिकल पोस्‍ट करते रहें।

इससे लोग जब भी गूगल पर कुछ सर्च करेंगे तो आपके सामने हमारा आर्टिकल खुलकर आ जाएगा। जिससे वो उसके ऊपर क्लिक करेंगे और उससे आपकी कमाई होगी। यह तरीका भी काफी सही और अच्‍छा है। इससे आप एक बार आर्टिकल लिखकर काफी लंबे समय तक आसानी से पैसा कमा सकेंगे। क्‍योंकि ब्‍लॉग से आज के समय में काफी सारे लोग पैसा कमा रहे हैं।

Content Writer बनकर पैसे कमाएं

यदि आपको ब्‍लॉग नहीं बनाना है तो आप घर से ही दूसरों के लिए आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते हैं। यह तरीका भी काफी शानदार है। इसके अंदर आपको किसी भी एक भाषा में आर्टिकल लिखना होगा और इसके बाद वेबसाइट पर पोस्‍ट कर देना होगा।

इसके बदले में आपको पैसे मिल जाएंगे। यह तरीका काफी अच्‍छा है। लेकिन इसमें ध्‍यान ये रखना होता है कि आपका आर्टिकल पढ़ने में काफी सही हो, साथ ही उसमें सारा कंटेंट आपने ही लिखा हो। काफी सारे लोग दूसरी वेबसाइट से कॉपी पेस्‍ट करके काम करना शुरू कर देते हैं।

Video Editor बनकर पैसे कमाएं

यदि आपके पास एक अच्‍छा लैपटॉप है और इंटरनेट है तो आप वीडियो एडिटर (Video Editor) का काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं से वीडियो मिल जाएगी और बता दिया जाएगा कि आपको इस वीडियो को कैसे एडिट करना है। इसके बाद आपका काम होगा कि उसे उसी तरह से एडिट करके भेज दीजिए।

इस पेशे में भी काफी अच्‍छी कमाई हो सकती है। क्‍योंकि वीडियो एडिटिंग काफी कम लोगों को आती है। इसलिए यदि आप ये काम करते हैं तो आपको 1 वीडियो के एडिट करने के हजार रूपए तक आसानी से मिल सकते हैं। जो कि घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं में काफी अच्‍छा तरीका हो सकता है। आज के समय में आप फ्री में AI का प्रयोग करके विडियो एडिटिंग भी कर सकते है।

Online Game खेलकर पैसे कमाएं

आज के समय में काफी सारे ऐसे गेम आ चुके हैं जो कि आप ऑनलाइन खेल सकते हो। इसके लिए आपको उन्‍हें प्‍ले स्‍टोर (Play Store) से डाउनलोड करना होगा और खेलना शुरू कर देना होगा। यहां पर आप जितने समय गेम खेलेंगे आपको बदले में उतना ही पैसा मिलेगा। इससे पहले के आर्टिकल में हमने Best 20 घर बैठे पैसे कमाने वाला गेम के बारे में भी जानकारी दे है।

खास बात ये है कि यहां पर गेम खेलने के लिए आपके पास किसी भी तरह का हुनर नहीं होना चाहिए। जो कि दूसरी चीजों में जरूर चाहिए होत है। इसलिए यदि आपके पास केवल फोन है तो वहां से पैसा कमाने वाले गेम को डाउनलोड कर लीजिए और खेलना शुरू कर दीजिए और पैसा कमाते जाइए।

यदि आपके पास कोई ऐसा ग्रुप या चैनल है जहां पर काफी सारे लोग जुड़े हें तो आप वहां पर पेड़ प्रमोशन करना शुरू कर सकते हैं। इसमें चहे आपके पास टेलीग्राम ग्रुप हो, इंस्‍टाग्राम चैनल हो, यूट्यूब चैनल हो या किसी अन्‍य तरह से लोग आपके साथ जुड़े हों।
इसमें आपको किसी भी तरह की कोई पोस्‍ट या वीडियो अपने ग्रुप में शेयर करना होगा। जिसके बाद आपको बदले में पैसा दिया जाएगा। यह पैसा आपके ग्रुप में जुड़े हुए लोगों के हिसाब से कम और ज्‍यादा हो सकता है। लेकिन यदि आपको एक बार पेड प्रमोशन (Paid Promotion) मिलना शुरू हो गया तो फिर आपकी कमाई कभी बंद नहीं होगी।

Quora पर काम करके पैसे कमाएं

Quora एक गूगल पर वेबसाइट है। यहां पर लोग अपने सवाल पूछने का काम करते हैं। इसलिए यदि आपको लगता है कि आप सवालों के जवाब काफी अच्‍छे से दे सकते हैं तो आप इस वेबसाइट के साथ जा सकते हें। यहां पर आपको अपनी भाषा में सवालों के जवाब देने होंगे।

आपके जवाब को जितने ज्‍यादा लोग पढ़ेंगे आपकी उतनी ज्‍यादा कमाई होगी। इसलिए यहां पर से आप आसानी से घर बैठे पैसे आसानी से कमा सकते हैं। खास बात ये है कि यहां पर आपको अकाउंट बनाने के लिए अपनी जेब से 1 रूपया भी नहीं लगाना होगा। बस आपको सीधा जवाब लिखना होगा और पैसा कमाना शुरू कर देना होगा।

सिलाई-कढ़ाई करके पैसे कमाएं

यदि आप महिला हैं और घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं के बारे में सोच रही हैं तो आप सिलाई कढ़ाई का काम कर सकतेी हैं। घर बैठे सिलाई का काम के लिए आपके पास एक सिलाई की मशीन होनी च‍ाहिए। साथ ही आपको काम आना चाहिए। इसलिए यदि आप चाहें तो सिलाई कढ़ाई का काम अपने घर से ही शुरू कर सकती हैं।

इस काम में भी आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है। बस आपको काम करना आना चाहिए। धीरे धीरे आप देखेंगी कि आपके आसपास के लोग ही आपके पास काम देने आने लगेंगे। जिसे आप पूरा करके दे देंगी तो बदले में आपको पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।

घर या जमीन किराए पर देकर पैसे कमाएं

यदि आप घर बैठे बिना किसी भी तरह का काम किए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप अपने घर या जमीन को किराए पर दे दें। हालांकि, यह काम उनके लिए संभव नहीं है जो कि खुद इस समय किराए पर रहते हैं।

लेकिन यदि आपके पास छोटा सा भी घर है तो ऊपर की मंजिल को बनवाकर उसे किराए पर लगा दीजिए। इससे आपको हर महीने कुछ पैसों की आमदनी शुरू हो जाएगी। साथ ही इसमें आपको किसी भी तरह का काम भी नहीं करना होगा। शहर में काफी सारे लोग इस तरीके से हर महीनों लाखों रूपए तक कमाते हैं।

बच्‍चों को ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाएं

यदि आप पढ़े लिखे हैं तो आपको चाहिए कि आप बच्‍चों को ट्यूशन देने का काम शुरू कर दें। इसमें आप अपने हिसाब से पहली से लेकर 10 वीं तक के बच्‍चों को आसानी से ट्यूशन (Tution) पढ़ा सकते हैं। साथ ही अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं। क्‍योंकि ट्यूशन पढ़ाना भी आज के समय में काफी अच्‍छा काम हो गया है। जिसके अंदर कम समय में आपको ज्‍यादा पैसा मिल जाता है। इसलिए यदि आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो इस तरीके के साथ जा सकते हैं।

Ads देखकर/ सर्वे का काम करके

आज के समय में काफी सारी वेबसाइट हैं जो कि लोगों को ऐड देखने का काम देती हैं। वहां पर आपको ऐड (Ads) देखने होते हैं उसके बदले में पैसे मिलते हैं। इस तरह से काफी सारी वेबसाइट सर्वे करने का काम भी देती हैं। वहां पर आपको सवालों के जवाब देने होते हैं। इसके बाद वो आपके जवाब के हिसाब से पैसे देती हैं। हालांकि, इस तरह से भरोमंद वेबसाइट बेहद ही कम देखने को मिलती हैं।

Share Market में पैसा लगाकर पैसे कमाएं

यदि आप शेयर मार्केट की सही समझ रखते हैं तो आपके लिए यह रातों रात अमीर बनने जैसा हो सकता है। क्‍योंकि जिन लोगों को शेयर बाजार (Share Market) की सही समझ रहती है वो कभी भी मार नहीं खाते हैं। इसलिए आप यहां पर अपनी जेब से कुछ पैसा लगाइए और फिर जैसे ही कई गुना बढ़ जाए उसे निकाल लीजिए। हालांकि, शेयर बाजार के अपने कुछ जोखिम भी हैं। इसलिए आपको इनको ध्‍यान में रखकर ही पैसा लगाना चाहिए।

अचार बनाकर पैसे कमाएं

यदि आपको हाथ से अचार बनाना आता है तो यह भी पैसे कमाने का सबसे सही तरीका हो सकता है। इसके अंदर आपको सीजन के हिसाब से अचार बनाना होता है। जो कि बाजार में मांग में रहता है। इसके बाद आपको अपने जानकारों को या गली मोहल्‍ले में बेच देना होता है। हाथ के बनाए अचार की मांग बाजार में हमेशा इसलिए भी बनी रहती है। क्‍योंकि कंपनी के बनाए अचार किसी को पसंद नहीं आते हैं।

Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं

एफिलिएट मार्केटिंग घर पैसे पैसे कमाने का एक अच्‍छा माध्‍यम है। इसके अंदर आपको किसी भी तरह का काम नहीं करना होता है। यहां पर आपका काम केवल इतना सा होता है कि आपको अमेजॉन या मीशो आदि वेबसाइट से किसी भी प्रोडक्‍ट का लिंक उठाना होगा और उसे Affiliate link को Promote करना होगा । जिसके बाद यदि वो आपके लिंक से सामान खरीदते हैं आपको कमीशन दिया जाता है। जो कि आपकी कमाई का अच्‍छा माध्‍यम हो सकता है।

App Refer करके पैसे कमाएं

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं में एक तरीका ये भी हो सकता है कि आप एप्‍लीकेशन के रेफर प्रोग्राम से जुड़ जाएं। इसके बाद आपको एप्‍लीकेशन डाउनलोड करना होगा और फिर उसके ऊपर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप उसे अपने दोस्‍तों को रेफर कर दीजिए। जिससे आपको रिवार्ड मिलेंगे। जिसे आप पैसों में बदल सकते हैं। रेफर एंड अर्न वाली प्‍ले स्‍टोर पर काफी सारी एप्‍लीकेशन हैं।

Online Teaching करके पैसे कमाएं

यदि आपने टीचर की पढ़ाई कर रखी है तो आप ऐसी कंपनियों से जुड़ सकते हैं जो कि ऑनलाइन कोर्स कराती हैं। आप उनसे जुड़कर आप अपने घर से ही लैपटॉप की मदद से आसानी से बच्‍चों को पढ़ा सकते हैं। जिससे आपकी अच्‍छी कमाई हो जाएगी। साथ ही इससे आप बच्‍चों के बीच अपनी लोकप्रियता भी बढ़ा सकते हैं। जो कि हर टीचर के लिए काफी अच्‍छी बात होती है।

Fb Page बनाकर पैसे कमाएं

यदि आप फेसबुक का प्रयोग करते हैं तो आप उसकी मदद से भी पैसे आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक पर एक पेज बनाना होगा और उसके ऊपर लगातार पोस्‍ट डालनी होगी। इसके बाद जैसे ही आपके पेज पर फॉलोअर बढ़ जाएंगे तो आपके पेज पर मोनेजाइजेशन शुरू हो जाएगी। जिससे आपके पेज पर ऐड दिखाई देंगे और आप उससे पैसा कमा सकते हैं।

घर बैठे 1 दिन में कितने पैसे कमा सकते हैं?

काफी सारे लोगों को घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं जानने के बाद लगता है कि यहां से आप केवल थोड़े पैसे ही कमा सकते हैं। इसलिए वो कभी इन चीजों पर ध्‍यान नहीं देते हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्‍कुल नहीं है। यदि आपके पास काम करने की स्‍किल है तो आप आसानी ये यहां से भी काफी सारे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको मेहनत करनी होगी और हर रोज नया नया सीखना होगा।

कुछ जरूरी सावधानी

  • काफी सारे लोग घर बैठे काम देने के नाम पर ठगी भी करते हैं। आपको उनसे सावधान रहना चाहिए।
  • कभी भी घर बैठे काम पाने के लिए किसी भी इंसान को पैसे ना दें। संभव है कि इससे आपको नुकसान उठाना पड़े।
  • यदि आपके अंदर किसी भी प्रकार की स्किल है तो हमेशा कोशिश करें कि आप उसी तरह के काम की तलाश करें। ताकि आपकी स्किल आगे बढ़ सके।
  • ऑनलाइन काम तलाशने के लिए कुछ भरोसेमंद वेबसाइट हैं। आप हमेशा उनका ही प्रयोग करें।

FAQ

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं?

घर बैठे कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग, एफिलिएट, रेफर एंड अर्न, कंटेंट राइटर जैसे काम कर सकते हैं। जिससे आपको घर बैठे काम मिल सकता है।

घर बैठकर कितने पैसे कमा सकते हैं?

आमतौर पर घर बैठकर आप हर महीने 15 से 20 हजार रूपए कमा सकते हैं। लेकिन यदि आप कुछ अलग कर सकते हैं तो इससे ज्‍यादा भी कमा सकते हैं।

घर बैठे काम की तलाश कैसे करें?

घर बैठे काम की तलाश करने का सही तरीका Shine.com, Work India, Job Alert, OLX आदि वेबसाइट हैं। आप यहां पर आसानी से हर तरह की नौकरी देख सकते हैं।

घर बैठकर कितने घंटे काम करना पड़ता है?

घर बैठकर आपको रोजाना कम से कम 5 से 8 घंटे अवश्‍य काम करना पड़ता है। इसके बिना आपकी अच्‍छी कमाई नहीं हो सकती है।

घर बैठे काम करने के लिए कौन सी चीजें चाहिए?

घर बैठे काम करने के लिए आपके पास फोन या लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्‍शन होना चाहिए।

घर बैठे काम करते समय जरूरी सावधानी?

घर बैठे काम करने के लिए जरूरी है कि आप काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित हों, साथ ही आपको काम की सही जानकारी हो।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि घर पर रहकर पैसे कैसे कमाएं। इसे जानने के बाद आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपके पास काम करने का हुनर हो और आपके पास घर बैठे काम करने के लिए सभी जरूरी साधन हों। ताकि आप घर बैठे आसानी से काम कर सकें और पैसे कमा सकें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment