हिट एंड रन कानून क्‍या है?

Hit And Run Rule In Hindi: हाल ही में सरकार की तरफ से हिट एंड रन कानून को संसद में पेश किया गया है। जिसके अंदर वाहन चालकों के लिए काफी नए नियम लाए गए हैं। जो कि सड़क हादसों के अंदर काफी हद तक कमी ला सकते हैं।

इसलिए यदि आप समझना चाहते हैं कि हिट एंड रन कानून क्‍या है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि हिट एंड रन कानून के क्‍या हैं, इसके क्‍या नुकसान हैं, लोगों को कहां समस्‍या आ रही है।

Hit And Run कानून क्‍या है?

नागरिक संहिता बिल 2023 के अंदर वाहन चालकों के लिए कई तरह के नए नियम लाए गए हैं। जिसे संसद में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा पेश किया था। इसके अंदर सड़क और वाहन चालकों से जुड़े ऐसे कई नियम हैं जो कि अंग्रेजों के जमाने के हैं। उनके अंदर बदलाव किए गए हैं।

इन बदलावों की वजह से हमारे देश के अंदर वाहन चालकों को काफी असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है। जिसके चलते इसका काफी ज्‍यादा विरोध भी हुआ था। ताकि वाहन चालकों की मांगों को सुना जा सके और उनके सुझाव को भी इस कानून में लागू किया जा सके।

हिट एंड रन कानून

Hit And Run कानून की जरूरत क्‍यों पड़ी?

हिट एंड रन कानून क्‍या है में आप सोच रहे होंगे कि जब हमारे देश में पहले से ही ट्रैफिक से जुड़े सारे नियम मौजूद हैं तो नए कानूनों की जरूरत क्‍यों पड़ी। इसका जवाब ये है कि पहले से कानून पुराने हिसाब से बनाए गए थे। क्‍योंकि उस दौरान सड़क पर वाहन भी कम थे।

साथ ही वाहनों की रफ्तार भी आज के हिसाब से नहीं थी। इसलिए पुराने कानूनों की वजह से वाहन चालक कई बार सड़क हादसे करके भी बच जाते थे। इसलिए समय की मांग थी कि उन कानूनों में बदलाव लाया जाए, त‍ाकि वाहन चालक सड़क पर हादसों के अंदर कमी लाएं।

Hit And Run कानून के प्रमुख प्रावधान?

हिट एंड रन कानून के अंदर कई तरह के ऐसे प्रावधान किए हैं जो कि पुराने कानूनों की तुलना में काफी कड़े हैं। इसलिए आइए आपको एक बार हम उन प्रावधानों के बारे में समझाते हैं कि उनके अंदर क्‍या नियम बनाए गए हैं।

10 साल तक की सजा

हिट एंड रन कानून के अंदर सबसे पहला कड़ा प्रावधान ये है कि इसके अंदर ड्राइवरों को अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है। जो कि पहले केवल 2 साल तक की थी। इसके अंदर यदि ड्राइवर किसी भी इंसान को टक्‍कर मारकर भाग जाता है तो उसे 10 साल तक की सजा हो सकती है।

लेकिन यदि वो टक्‍कर मारने के बाद रूकता है और चोटिल आदमी को अस्‍पताल तक पहुंचाता है तो इसके अंदर छूट का भी प्रावधान है। इसके अलावा यदि वाहन चालक की कोई भी गलती नहीं है तो संभव है कि उसे कोई सजा ना हो। क्‍योंकि कानून कभी भी बिना गलती के किसी को सजा नहीं देता है।

7 लाख तक का जुर्माना

इसके अलावा हिट एंड रन कानून के अंदर 7 लाख रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। जो कि जेल के साथ ही है। लेकिन ध्‍यान देने वाली बात ये है कि यदि वाहन चालक की कोई भी गलती या लापरवाही नहीं मिलती है तो उसे किसी भी तरह का जुर्माना नहीं भरना होगा। लेकिन यदि गलती होती है तो उसे अधिकतम 7 लाख रूपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

Driver क्‍यों हैं नाराज?

हिट एंड रन कानून के आने के बाद से बस और ट्रक ड्राइवर खासतौर पर नाराज हैं। क्‍योंकि उन्‍हें इस कानून के कुछ प्रावधानों के चलते डर लग रहा है। आइए एक बार हम आपको उन पहलुओं से रूबरू करवाते हैं जिनसे वो डर रहे हैं।

भीड़ के हमले का डर

ट्रक और बस ड्राइवरों का पहला डर ये है कि यदि वो किसी भी हादसे के बाद रूकते हैं तो उन्‍हें डर होता है कि भीड़ बिना कुछ जाने समझे सीधा ड्राइवर पर हमला बोल देगी। जो कि पहले कई बार देखा भी गया है। लेकिन यदि वो हादसे के बाद नहीं रूकते हैं तो उन्‍हें 10 साल तक जेल में रहना पड़ सकता है। इसलिए उनके मन में पहला डर भीड़ की तरफ से होने वाले हमले का है।

जुर्माना कहां से लाएंगे

इसके अलावा हिट एंड रन कानून के अंदर प्रावधान है कि इसके अंदर अधिकतम 7 लाख रूपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। लेकिन हम सभी जानते हैं कि ट्रक और बस ड्राइवर ज्‍यादातर गरीब परिवारों से आते हैं। साथ ही उनकी सैलरी भी केवल 10 से 15 हजार रूपए के बीच में होती है। इसलिए उन्‍हें डर है कि यदि उनके ऊपर 7 लाख रूपए तक का जुर्माना लगा दिया गया तो वो इतना जुर्माना कहां से लाएंगे।

कुछ गलतफहमी

इसके अलावा हिट एंड रन कानून के समझने में कुछ लोगों को गलतफहमी भी हो गई है। क्‍योंकि यह कानून अचानक से लाया गया था। इसलिए ये भी एक वजह है कि यहां पर कुछ लोग बिना पूरी बात को सुने केवल सजा और जुर्मान देखकर इस कानून का विरोध करने में उतर आए हैं। जो कि पूरी तरह से गलत है।

क्‍या हो सकता है समाधान?

हिट एंड रन कानून के अंदर कई प्रावधान काफी सही हैं। इसलिए इसकी जरूरत देश को इस समय अवश्‍य है। लेकिन आइए समझते हैं कि जिन नियमों से ट्रक और बस ड्राइवरों को नाराजगी है उनमें क्‍या बदलाव करके समाधान किया जा सकता है।

भीड़ पर नियंत्रण

ट्रक ड्राइवरों को सबसे पहला डर ये है कि यदि वो रूकते हैं तो भीड़ उनके ऊपर हमला कर सकती है। ऐसे में इसका समाधान ये है‍ कि सरकार हादसे के बाद भीड़ को नियंत्रण में करे। हालांकि, इस कानून के अंदर प्रावधान है कि यदि कोई भी इंसान ड्राइवर को मारता पीटता है तो उसे फांसी की सजा तक हो सकती है।

सजा

ट्रक और बस ड्राइवरों को इस बात से भी नाराजगी है कि यदि उनको 10 साल की सजा हो जाएगी तो उनके बच्‍चों और परिवार का क्‍या होगा। तो इसमें जरूरत इस बात को समझाने की है कि 10 साल की सजा केवल तभी होगी जब उनकी गलती होगी।

यदि जांच के अंदर पाया जाता है कि उनकी कोई भी गलती नहीं है तो उनको 1 दिन की भी जेल नहीं होगी। इसलिए 7 साल की सजा का नाम सुनकर उन्‍हें घबराने की जरूरत बिल्‍कुल भी नहीं है।

जुर्माना

हिट एंड रन के अंदर भारी जुर्माना भी लोगों की विरोध की एक बड़ी वजह बनकर सामने आई है। क्‍योंकि इसके अंदर देखा जा रहा है कि लोग मान रहे हैं कि 7 लाख का जुर्माना है। जो कि पहले ना के बराबर था। ऐसे में जरूरत है कि फिलहाल इस जुर्माने को कुछ हद तक कम किया जाए। साथ ही लोगों को ये बताया जाए कि यदि आपकी गलती नहीं होती है तो आपके ऊपर 1 रूपया भी जुर्माना नहीं लगेगा।

सही जानकारी

सही जानकारी देना भी बेहद ही जरूरी है। क्‍योंकि जब आप लोगों को सही जानकारी नहीं दे पाते हैं तो आपकी बात लोग अच्‍छे से समझ नहीं पाते हैं। इसलिए जरूरत इस बात की है कि आप लोगों तक सही जानकारी पहुंचाए। यदि आप बिना सही जानकारी के किसी भी तरह का कानून लेकर आ जाएंगे तो संभव है कि लोग बिना जाने समझे उसका विरोध करें।

FAQ

हिट एंड रन कानून क्‍या है?

हिट एंड रन कानून वाहन चालकों से जुड़ा है। जो कि सड़क हादसा होने पर जुर्माना और सजा का प्रावधान करता है।

हिट एंड रन कानून के अंदर कितनी सजा का प्रावधान है?

हिट एंड रन कानून के अंदर अधिकतम 10 साल की सजा है। जो कि ड्राइवर की गलती होने पर दी जाती है।

हिट एंड रन कानून के अंदर कितना जुर्माना है?

हिट एंड रन कानून के अंदर अधि‍कतम 7 लाख रूपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। जो कि चालक की गलती के हिसाब से लगाया जाता है।

हिट एंड रन कानून का विरोध क्‍यों हो रहा है?

हिट एंड रन कानून का विरोध इसलिए हो रहा है क्‍योंकि इसके अंदर सजा और जुर्माना काफी ज्‍यादा है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि हिट एंड रन कानून क्‍या है। साथ ही इसके क्‍या फायदे हैं और क्‍या नुकसान हैं। इसे जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि इसका फिलहाल लोग विरोध क्‍यों कर रहे हैं। साथ ही इस कानून की फिलहाल क्‍या जरूरत थी। ताकि लोग इस कानून के महत्‍व को समझ सकें और इसे अपना सकें।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment