विकलांगों के लिए नौकरी कैसे मिलेगी | हैंडीकैप के लिए जॉब

Viklang Ke Liye Job: विकलांग लोगों को हमेशा नौकरी तलाश करने में काफी ज्‍यादा कठिनाई आती है। क्‍योंकि उनके पास नौकरी के काफी कम अवसर होते हैं। इसलिए यदि आप विकलांग हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हमारी इस पोस्‍ट को सबसे अंत तक पढि़ए।

अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको जानकारी देंगे कि हैंडीकैप के लिए जॉब कहां कहां मिल सकती है। साथ ही उन्‍हें किन जगहों पर नौकरी के अवसर आसानी से मिल सकते हैं। इसलिए यदि आप हैंडीकैप हैं तो हमारे बताए गए तरीके की मदद से आसानी से जॉब तलाश सकते हें।

Handicap क्‍या होता है?

हैंडीकैप के लिए जॉब के बारे में हम आपको बताएं उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि हैंडीकैप क्‍या होता है। तो हम आपको इस बारे में बता दें कि हैंडीकैप उसे कहा जाता है जो कि अपने शरीर के किसी एक अंग से कमजोर होता है या उसके पास वो अंग होता ही नहीं है।

हालांकि, हैंडीकैप का प्रमाण पत्र भी बनाया जाता है। इसलिए जरूरी है कि आपके पास वो प्रमाण पत्र मौजूद हो। उसके बिना आपको हैंडीकैप होने का किसी भी तरह से फायदा नहीं मिलेगा। यह प्रमाण पत्र केवल उन्‍हीं लोगों का बनता है जो कि 40 फीसदी शरीर से अक्षम होते हें। जो कि सरकारी अस्‍पतालों में बनता है।

National Handicap Portal (NHFDC)

दिव्‍यांग लोगों को काम करने और बिजनेस करने में आसानी रहे इसके लिए सरकार की तरफ से एक पोर्टल भी शुरू किया गया है। जिसका नाम है National Divangian Finance And Development Corporation (NHFDC) इस पोर्टल की मदद से कोई भी दिव्‍यांग इंसान बिना ब्‍याज के या केवल नाममात्र ब्‍याज दर पर सरकार से लोन प्राप्‍त कर सकता है। इसके लिए आवेदन करने का तरीका पूरी तरह से ऑनलाइन है। साथ ही यहां पर दिव्‍यांग लोगों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय समय पर मिलती रहेगी।

हैंडीकैप के लिए जॉब

विकलांगों को सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी?

आज के समय में सरकार की तरफ से हैंडीकैप के लिए जॉब अलग से दी जाती है। इसके लिए हर सरकारी विभाग में अलग से जगह बनाई होती है। जिसमें अलग से जगह बनाई होती है। आइए आपको हम उन सरकारी विभागों की जानकारी देते हैं जहां जहां पर आपको मौके मिल सकते हैं।

राज्‍य सरकार (State Gov.)

यदि आप हैंडीकैप के लिए जॉब तलाश रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने राज्‍य सरकार के विभागों में आने वाली नौकरी के लिए आवेदन करना चाहिए। आप चाहे किसी भी राज्‍य के रहने वाले हों, वहां पर समय समय पर अनेक विभागों में नौकरी निकाली जाती है। इसलिए आप चाहें तो आसानी से वहां पर आवेदन करके एक सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

केन्‍द्र सरकार (Central Gov.)

इसके अलावा केन्‍द्र सरकार के भी विभागों में हैंडीकैप के लिए जॉब निकाली जाती हैं। आप चाहें तो वहां पर भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको वहां पर देखते रहना होगा कि फिलहाल किस विभाग की तरफ से नौकरी निकाली गई हैं। यदि उसके अंदर हैंडीकैप के रिक्‍त पद हैं तो आप उसके अंदर अवश्‍य आवेदन कर दें।

SSC

केन्‍द्र सरकार के विभागों में भर्ती करवाने के लिए एसएससी सबसे बड़ा आयोग है। इसलिए यदि आप चाहें तो SSC के साथ जा सकते हैं। यहां पर आपको तरह तरह की नौकरी हर साल देखने को मिलती हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो आसानी से यहां पर आवेदन कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं।

खास बात ये है कि एसएससी का एक फिक्‍स सेलेब्‍स (Fix Syllabus) है और वहां पर साल में कई एग्‍जाम होता है। इसलिए आप चाहें तो वहां एक बार अच्‍छी तैयारी करके आसानी से नौकरी पा सकते हैं। यहां पर आपको परीक्षा देने भी कहीं दूर नहीं जाना होगा। क्‍योंकि एसएससी के सेंटर देश के हर राज्‍य में बने होते हैं।

Railway

रेलवे के अंदर भी कई ऐसे विभाग हैं जो कि हैंडीकैप के लिए नौकरी निकालते हैं। हालांकि, रेलवे के अंदर ऐसे कम ही विभाग हैं जो कि हैंडीकैप के लिए नौकरी निकालते हैं। लेकिन जब भी वहां पर आपको अवसर मिले आप हमेशा वहां पर आवेदन कर दें। ताकि आपको वहां पर नौकरी के अवसर मिल सके। रेलवे की खास बात ये है कि यहां पर एक साथ हजारों पद निकलते हैं।

Banking

हैंडीकैप लोगों के लिए बैंक के अंदर सबसे अच्‍छी नौकरी मिल सकती है। क्‍योंकि यहां पर आपको केवल बैठे रहना होता है। इसके अलावा आपको कहीं आना जाना नहीं होता है। इसलिए यदि आपने बैंक की तैयारी कर रखी है तो आप बैंक में जैसे ही रिक्‍त पद आते हैं वहां पर आवेदन कर दीजिए। ताकि आपको आसानी से बैंक में सरकारी नौकरी मिल सके।

विकलांगों को प्राइवेट नौकरी कैसे मिलेगी?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि यदि आप प्राइवेट नौकरी करना चाहते हैं तो उसे कैसे पास सकते हैं। क्‍योंकि आज के समय में प्राइवेट सेक्‍टर में भी हैंडीकैप के लिए जॉब निकलती रहती हैं।

पैकिंग का काम

यदि आप प्राइवेट सेक्‍टर में काम करना चाहते हैं तो आपको इसके अंदर पैकिंग का काम आसानी से मिल सकता है। इसके लिए आपको अपने आसपास काम तलाशना होगा और जहां पर भी आपको पैकिंग का काम मिल जाए तो आप उसे पकड़ लें। पैकिंग के काम की खास बात ये है कि इसमें आपको घर बैठे काम करने का मौका मिल सकता है। जिससे आपको कहीं पर भी आना जाना नहीं पड़ता है।

Data Entry का काम

इसके बाद आपको यदि हैंडीकैप के लिए जॉब तलाश रहे हैं तो आप डाटा एंट्री (Data Entry) के काम के साथ भी जा सकते हैं। यहां पर भी आपको आसानी से काफी अच्‍छा काम मिल जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि आपको कंम्‍प्‍यूटर चलाना आता हो। इसके बिना आप ये नौकरी नहीं पा सकते हैं।

इसके अंदर भी आप चाहें तो किसी दफ्तर में काम तलाश सकते हें। अन्‍यथा आप चाहें तो घर बैठे भी पैकिंग का काम पा सकते हैं। जो कि काफी सही नौकरी होती है। इसके अंदर आपको किसी भी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फ्रीलांसर का काम

यदि आप हैंडीकैप के लिए जॉब चाहते हैं तो उसके अंदर आप फ्रीलांसर के साथ भी जा सकते हैं। क्‍योंकि फ्रीलांसर एक ऐसा काम है जो कि आपको घर बैठे आसानी से मिल सकता है। इसलिए यदि आप चाहें तो अपनी स्‍किल के हिसाब से फ्रीलांसर के साथ जा सकते हैं। जो कि आपकी अच्‍छी कमाई करवा सकता है।

किसी तरह की दुकान

यदि आपके पास कुछ नहीं है तो आप किसी तरह की दुकान भी खोल सकते हैं। क्‍योंकि दुकान आज के समय में हर जगह आसानी से चल सकती है। इसलिए आप चाहें तो किसी भी तरह की दुकान खोल लें और उसके अंदर सामान रख लें।

जब आपकी दुकान चलने लग जाए तो उसमें एक काम करने वाला भी रख लें। इससे आपकी कमाई भी होती रहेगी और आपको किसी भी तरह से परेशानी भी नहीं होगी। जिससे आपको लगे कि आप हैंडीकैप हैं इस वजह से आपको काम करने में समस्‍या आ रही है।

किसी तरह का बिजनेस

यदि आपको किसी भी तरह की जॉब नहीं मिलती है तो आपको चाहिए कि आप किसी तरह का बिजनेस शुरू कर दें। जिससे आपको उसमें फायदा हो सके। बिजनेस शुरू करने से आपको किसी भी दूसरे इंसान से आपको नौकरी भी नहीं मांगने जाना होगा। खास बात ये है कि दिव्‍यांग लोगों को सरकार बहुत कम ब्‍याज पर लोन देने का काम भी करती है।

साथ ही आप अपने हिसाब से उसमें काम भी कर सकेंगे और जरूरत होने पर किसी अन्‍य आदमी को भी रोजगार दे सकेंगे। लेकिन हैंडीकैप लोग कुछ खास तरह के बिजनेस ही कर सकते हैं। इसलिए आपको हमेशा बिजनेस का चुनाव सोच समझकर करना चाहिए।

हैंडीकैप को कितनी सैलरी मिलती है?

काफी सारे लोगों को लगता है कि हैंडीकैप लोगों को कम सैलरी दी जाती है। लेकिन ऐसा नहीं है। यदि आप हैंडीकैप हैं तो आपको भी उतनी ही सैलरी दी जाती है। फिर चाहे आप प्राइवेट सेक्‍टर में काम कर रहे हों या सरकारी नौकरी में। लेकिन प्राइवेट सेक्‍टर में हैंडीकैप लोगों के लिए बेहद कम नौकरी होती हैं।

इसलिए उनके लिए सबसे बेहतर होता है कि आप सरकारी सेवाएं में ही चले जाएं। जिससे काम भी आपके हिसाब से दिया जाएगा और सैलरी भी आपको पूरी मिलेगी।। लेकिन सरकारी सेवाओं में आने के लिए आपको काफी ज्‍यादा मेहनत करनी होगी। क्‍योंकि वहां पर कंपीटीशन काफी ज्‍यादा होता है।

कुछ जरूरी बातें

  • यदि आपकी उम्र अभी बची है तो आप हमेशा सरकारी सेवाओं की तैयारी करना शुरू कर दें। भले ही उसमें कुछ साल लग जाएं।
  • यदि आप काम करना चाहते हैं तो हमेशा फ्रीलांसर या अन्‍य किसी तरह की स्किल (Skill) सीख लें। जिससे आपको काम मिलने में आसानी रहे।
  • हैंडीकैप लोगों को हमेशा पैसों से मजबूत रहना चाहिए। ताकि उनको हमेशा किसी ना किसी का सहारा बना रहे।
  • आपको कभी भी लोगों की बातों में आकर निराश होने की बजाय केवल अपने काम पर ध्‍याान देना चाहिए।

FAQ

हैंडीकैप को कहां पर नौकरी मिल सकती है?

हैंडीकैप लोगों को सरकारी और प्राइवेट सेक्‍टर में आसानी से नौकरी मिल सकती है। बस उनके अंदर काम करने का हुनर होना चाहिए।

हैंडीकैप को कितनी सैलरी मिलती है?

हैंडीकैप को आज के समय में हर नौकरी में उतनी ही सैलरी मिलती है, जितनी कि आम लोगों को दी जाती है।

हैंडीकैप को कितने घंटे काम करना पड़ता है?

हैंडीकैप लोगों को आमतौर पर 8 घंटे काम करना पड़ता है। लेकिन नौकरी के हिसाब से यह कम और ज्‍यादा हो सकते हैं।

हैंडीकैप के लिए सबसे अच्‍छी नौकरी कौन सी है?

हैंडीकैप लोगों के लिए सबसे अच्‍छी सरकारी नौकरी या बिजनेस होता है। इसके अंदर उन्‍हें काम करने में किसी भी तरह से परेशानी नहीं आती है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि हैंडीकैप के लिए जॉब कहां कहां मिल सकती है। इसे जानने के बाद आपको समझ आ गया होगा कि हैंडीकैप के लिए आज के समय में अनेकों मौके हैं। जहां पर वो नौकरी पा सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हैंडीकैप लोग धैर्य रखें और लगन से मेहनत करें। ताकि आगे चलकर उनको समस्‍या ना हो।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment