Memes क्या है? | Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए?

Memes banakar paise kaise kamaye: आप इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर एक्टिव रहते होंगे और आपने इन प्लेटफॉर्म्स पर कुछ छोटे फोटोग्राफ्स, GIF जैसे कंटेंट भी देखें होंगे जिनमें से कुछ मजेदार होते हैं, कुछ सैड होते हैं तो कुछ मोटिवेट करने वाले होते हैं, आप लोग इन कंटेंट को जरूर Memes के नाम से जानते होंगे जो कि काफी पॉपुलर होते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इन Memes कहे जाने वाले छोटे फोटोग्राफ और GIF की मदद से आप हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं?

Memes बनाने वाले को Memes कहते हैं और ये Memers सिर्फ लोगो को हसाने या अपने विचारों को लोगो तक पहुंचाने के लिए ही  Memes नहीं बनाते हैं बल्कि उनका असली मकसद तो Memes से पैसा कमाने का होता है। अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि ये Memes क्या है, ये कैसे बनते हैं और Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़िए ताकि आपको इसके हर सवाल का जवाब मिल जाए।

Memes क्या होते हैं?

Memes के बारे में अगर हम बात करें तो आज कल के लोग Memes को एक मजेदार फोटोज के रूप में मानते हैं लेकिन अगर इसकी हिस्ट्री देखी जाए तो पता चलता है कि Memes का एक गहरा अर्थ है. Memes शब्द को Mimeme शब्द से विकसित किया गया है जिसका अर्थ “विचारों और सांस्कृतिक घटनाओं के प्रसार को समझाने में विकासवादी सिद्धांत” है।

इस शब्द का सबसे पहला उपयोग साल 1976 में Richard Dawkins ने अपनी किताब The Selfish Gene में किया था और उसके बाद ये शब्द काफी प्रचलित होने लगा लेकिन अब Memes का एक अलग ही अर्थ सामने आ चुका है.

अगर आज के समय में इसे परिभाषित किया जाए तो Memes एक ऐसी तस्वीर या GIF है जिसे लोगो को हसानें,लोगों का मजाक उड़ाने या लोगों को मोटिवेट करने के लिए इंटरनेट पर शेयर किया जाता है। इस तरह ये Memes कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे कि Funny Memes, Sad Memes और Motivation Memes इत्यादि।

Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए

Memes के प्रमुख प्रकार?

Memes कई तरह के होते हैं। मुख्य रूप से Memes को 9 कैटेगरी में रखा जाता है जो कि निम्नलिखित हैं –

Classic Memes

Classic Memes पिक्चर्स की मदद से बनाए जाते हैं। इसमें किसी भी व्यक्ति या किसी भी प्रकार की इमेज को एडिट करके मजेदार बनाया जाता है और साथ में कुछ टेक्स्ट एड कर दिए जाते हैं जो काफी फनी होते हैं। इसमें किसी भी व्यक्ति के मूड को दर्शाया जाता है जैसे कि वह खुश है या उदास है।

Trenders Memes

Trender Memes ऐसे Memes होते हैं जिन्हें ट्रेंड के अनुसार बनाया जाता है और ट्रेंड खत्म होने के बाद ये भी गायब हो जाते है। ऐसे Memes बहुत जल्दी वायरल होते हैं और लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। आज कल कई प्रकार के ट्रेंड्स चलते रहते हैं और गायब भी हो जाते है और जैसे ही कोई नया ट्रेंड आता है वैसे ही नए Memes भी वायरल होने लगते हैं।

ऐसे Memes ज्यादातर फेमस लोगो पर बनते हैं जैसे कि फेमस सेलिब्रिटी, नेता या फेमस मॉडल आदि। अक्सर ऐसा होता है कि कोई फेमस लोग कुछ ऐसा बोल देते हैं जिससे उन्हें ट्रोल किया जाता है और ट्रोल करने के लिए उन पर इस तरह के Memes बनते हैं।

One-Hit Wonder

इस तरह की मींस काफी ज्यादा फेमस होते हैं हालांकि यह Memes एक बार ही बनाए जाते हैं अर्थात जब किसी तस्वीर पर एक अच्छा सा कैप्शन लिखकर उसे वायरल कर दिया जाता है और वह बहुत ज्यादा फेमस हो जाता है, तब यह वन हिट वंडर के अंतर्गत आता है।

यह Memes एक ही बार में लोगों के ऊपर अपनी छाप छोड़ देते हैं और बहुत कम समय के लिए लोगों के सामने आते हैं, कहने का मतलब यह है कि इस तरह की मींस का ट्रेंड सिर्फ एक बार चलता है और फिर खत्म हो जाता है।

The Series Memes

जैसा कि इसके नाम से आप समझ सकते हैं कि The Series Memes वह Memes है जिन्हें सीरीज या कलेक्शन में तैयार किया जाता है। यह मींस बहुत ही ज्यादा फनी होते हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं, इस प्रकार की मींस बड़ी-बड़ी वेबसाइट पेज में देखने को मिलते हैं।

The Niche Memes

The Niche Memes वह Memes होते है जिन्हें एक स्पेशल टॉपिक के ऊपर बनाया जाता है, इस तरह की मींस किसी को टारगेट करने के लिए बनाए जाते हैं और काफी फनी होते हैं। इस तरह की Memes को कैटेगरी के अनुसार तैयार किए जाते हैं और कुछ स्पेशल ऑडियंस के लिए बनते हैं।

The Comics Memes

जो Memes Comics के ऊपर बनाए जाते हैं उन्हें The Comics Memes कहते हैं। इस तरह की Memes उन लोगो के समझ आती है जिन्हें Comics पढ़ना अच्छा लगता है। ये Memes भी काफी मजेदार होते है।

Dank Memes

Dank Memes वे Memes हैं जिन्हें खास काम के लिए तैयार किया जाता है। ये खास तौर पर टीवी शो, गेम, सेलेब्रिटी के ऊपर बनाए जाते हैं।

The Obscurity Memes

इस तरह के Memes उन लोगो के लिए हैं जिन्हें हर तरह की Memes पढ़नी और समझनी आती है। इसमें ज्यादातर Memes का कोई अर्थ नहीं निकलता है अर्थात इस तरह के Memes Specific लोगों के लिए बनते हैं जो इस तरह के Memes को समझ सकते हैं।

The Education Memes

इस तरह के Memes को विद्यार्थियों के लिए बनाया जाता है ताकि उन्हें कुछ फायदा मिल सके। यह एजुकेशन से जुड़े मींस होते हैं जो विद्यार्थियों की समस्या का हल प्रस्तुत करते हैं। इसके अंतर्गत Memes को मजेदार बनाकर प्रस्तुत किया जाता है ताकि स्टूडेंट्स को आसानी से टॉपिक समझ आ जाए और साथियों का मनोरंजन भी हो सके, इस तरह  विद्यार्थियों को आसानी से टॉपिक याद हो जाते हैं जिससे उन्हें फायदा होता है।

Memes कैसे बनते हैं?

Memes बनाने का एक सही तरीका होता है, आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जिस पर मींस तैयार किए जा सकते हैं लेकिन आप तब तक Memes नहीं बना पाएंगे जब तक आपको इसे तैयार करने का तरीका ना मालूम हो, तो आइए जानते हैं कि मींस किन चीजों से तैयार किए जाते हैं –

टेम्पलेट

जिन फेमस वेबसाइट की मदद से Memes तैयार किए जाते हैं उनमें ट्रेंडिंग टेंप्लेट देखने को मिलते हैं जिसकी मदद से इन्हे तैयार किया जाता है। इन टेंपलेट की मदद से मींस काफी ज्यादा आकर्षित लगते हैं, हालांकि इसे ऐड करना जरूरी नहीं होता लेकिन अगर मींस में टेंपलेट एड किए जाए तो यह और भी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आता है।

इमेज एंड वीडियो

Memes तैयार करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी इमेज और वीडियो है क्योंकि इनके बिना Memes बनाए नहीं जा सकते, इमेज और वीडियो ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।

टेक्स्ट

मींस में सबसे ज्यादा जरूरी होता है मजेदार टेक्स्ट ऐड करना ताकि लोगों का मनोरंजन हो सके। आप जो भी टेक्स्ट ऐड करते हैं उन्हें कलरफूल भी बना सकते हैं, ध्यान रखें कि आपको ऐसे टेक्स्ट लिखने है जो इमेज से मैच करते हो और इमेज को प्रस्तुत करने में सक्षम हो।

ड्राइंग

आप चाहे तो किसी भी इमेज या वीडियो में कुछ ड्रॉ करके भी उसे और अट्रैक्टिव बना सकते हैं। मींस बनाने वाली फेमस वेबसाइट में इस तरह का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।

स्टिकर

Memes बनाने के लिए कुछ स्टिकर्स भी एड किए जा सकते हैं। ट्रेन के अनुसार अक्सर नए-नए स्टीकर्स लॉन्च होते रहते हैं इन स्टिकर्स की मदद से मींस और भी मजेदार बनाए जा सकते हैं।

Memes कहां बनाएं?

Memes किनसे बनता है यह तो आपने जान लिया लेकिन अब आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि मींस किन साइट से बनाई जा सकती है। जैसा कि हमने आपको बताया कि इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और ऐप है जहां पर Memes तैयार करना बहुत आसान है, इनमें से कुछ साइट्स और एप्लीकेशन निम्नलिखित हैं –

  • Imgflip वेबसाइट के द्वारा Memes तैयार करें।
  • Memechat App पर Memes तैयार करें।
  • iLoveIMG वेबसाइट से Memes तैयार करें।
  • Meme Generator App से Memes तैयार करें।

Memes बनाकर पैसे कैसे कमाएं?

Memes बनाने का सबसे बड़ा लाभ यही है कि आप इनसे पैसे भी कमा सकते हैं। Memes बनाकर पैसे कमाने के एक नहीं बल्कि कई तरीके हैं जो कि नीचे दिए गए हैं, इनकी मदद से आप घर बैठे हजारों रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं –

इंस्टाग्राम पर Memes Page बनाकर

इंस्टाग्राम एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। जैसा कि आप जानते हैं कि यहां पर तरह-तरह की Memes बहुत जल्दी वायरल हो जाती है तो अगर आप को भी Memes बनाकर इस प्लेटफॉर्म पर लोगों का ध्यान आकर्षित करें तो काफी पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम में आपको Memes Page तैयार करनी होगी और उसमे फॉलोअर्स की संख्या में वृद्धि करनी होगी, ऐसा करने के लिए आपको बस रोजाना कुछ Memes पोस्ट करने होंगे और जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर्स इकट्ठे हो जाए तो आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि –

  • Paid Promotion करके
  • Affiliate Marketing करके
  • अपने खुद का प्रोडक्ट सेल करके
  • स्पॉन्सरशिप लेकर
  • इंस्टाग्राम पेज सेल करके

Note: आप यही सारे कार्य अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक पर भी कर सकते हैं, बस आपको एक Memes पेज बनाकर उसमे अपने बनाए गए Memes को अपलोड करना है और फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश करनी है।

YouTube Channel बनाकर

यूट्यूब इंटरटेनमेंट का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, यूजर्स यहां फनी वीडियोस देखने के लिए आते रहते हैं तो अगर आप चाहें तो युटुब चैनल क्रिएट करके उसमें Memes अपलोड कर सकते हैं, यहां आपको रोजाना कुछ मजेदार Memes अपलोड करनी होगी ताकि लोगों का ध्यान आपके चैनल पर जा सके, जब आपका 4 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइब पूरा हो जाएगा तब आप Google Adsense लगाकर अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं और ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

अन्य लोगों के लिए Memes बनाकर

अगर आप एक अच्छे Memer है तो अन्य लोगों के लिए Memes बनाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको बस क्लाइंट ढूंढने की आवश्यकता होगी। आप Fiverr Site पर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करके आसानी से ऐसे लोगों तक पहुंच सकते हैं जो Memer की तलाश में हैं। Fiverr एक फ्रीलांसिंग की वेबसाइट है जहां पर कई फ्रीलांसर जॉब की तलाश में आते हैं और कई लोग फ्रीलांसर को Hire करने के लिए आते हैं, तो हो सकता है कि इस साइट पर कोई Client Memer की तलाश में हो, इस तरह आप अन्य लोगों के लिए Memes तैयार करके पैसे कमा सकते है।

PicturePunches.Com से पैसे कमाएं:

PicturePunches.com Memes की एक वेबसाइट है जिस पर आप दूसरों के Memes देखकर पॉइंट्स कमा सकते हैं और कमाए गए पॉइंट्स की मदद से अपनी बनाई गई Memes को अपलोड कर सकते हैं। इस साइट पर हर Memes के नीचे एड्स आते हैं, जब यूजर्स इस एड को देखते हैं तो उससे इस वेबसाइट की कमाई होती है और वेबसाइट अपनी कमाई का कुछ हिस्सा Memer को देती है, इस तरह Memes की भी Earning होती है।

Memes Course बनाकर

अगर आपको लगता है कि आपके द्वारा मनाए गए Memes मजेदार हैं और लोगो को प्रभावित करते हैं तो आप अपने Memes का कोर्स बनाकर उसे सेल करके पैसे कमा सकते हैं। इस कोर्स में आप अपनी जर्नी के बारे में बता सकते हैं जैसे कि आपने Memes बनाना कैसे सीखा, आपने Memes का पेज कैसे तैयार किया, उस पेज से आपको कितना फायदा हुआ, आपने इस Memes पेज पर कैसे काम किया और कितने पैसे कमाए आदि। लोगो को इस तरह के कोर्स काफी इंटरेस्टिंग लगते है इसलिए आपको यह कोर्स सेल करके काफी प्रॉफिट कमा सकते हैं।

FAQ

Memes से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

सोशल मीडिया पेज पर Memes Page बनाकर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं फिर उस पेज पर एफिलिएट प्रोग्राम चलाकर पैसे कमा सकते हैं।

क्या Meme बनाने के पैसे मिलते हैं?

जी हां, कई ऐसे साइट और एप्लीकेशन हैं जहां Memes अपलोड करने पर पैसे मिलते हैं जैसे कि PicturePunches.com.

Meme पेज कितना कमा लेते हैं?

Meme Page स्पॉन्सरशिप लेकर या एफिलिएट मार्केटिंग करके हजारों रुपए कमा लेते हैं।

क्या हम Memese बनाकर पैसे कमा सकते हैं?

जी हां, अगर आप अच्छे Memer हैं तो Memes बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हैं।

Meme बनाने वाले कहां से पैसे कमा सकते हैं?

Meme बनाने वाले इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब आदि प्लेटफॉर्म पर Memes चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

Meme के पेज भारत में कितना पैसा बनाते हैं?

Meme पेज भारत में 10 लाख रुपए सालाना कमा लेते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Memes क्या है, Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए। इसे जानने के बाद आप आसानी से मीम बना सकते हैं। साथ ही घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन मीम बनाते समय आप लोगों की भावनाओं और लोगों के दिल की बात को अवश्‍य समझ लें। ताकि आपका हर मीम सोशल मीडिया पर वायरल हो।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment