सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी जानिए एक क्लिक में

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी

Google द्वारा यह जानना कि सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी बेहद आसान है जिसके बारे में हम आपको आज इस लेख में बताने वाले है। आज आप इस लेख में यह जान सकेंगे कि आपके location के सबसे पास के किराना की दुकान का पता कैसे निकालें और उसके खुलने और बंद होने के समय का पता कैसे करे।

Google Map आज हम सभी का जाना पहचाना नाम है। हम सभी लोग जब भी हमें किसी अनजान जगह या अनजान शहर में जाना होता है तो हम Google Map का सहारा ही लेते हैं। क्‍योंकि Google Map ऐसी चीज है जिस पर शायद ही आज कोई ऐसी जगह हो जो उसके अंदर ना दिखाए।

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि Google Map रास्‍ता बताने के साथ अन्‍य कई काम भी करता है। जैसे कि इसके माध्‍यम से हम देख सकते हैं कि हमारे घर या गली में जो किरयाणे की दुकान मौजूद है उसका खुलने का क्‍या समय है और वो किस दिन खुलती है और किस दिन बंद रहती है। यदि आप नहीं जानते तो हमारी ये पोस्‍ट आप अंत तक पढि़ए।

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी जानने का तरीका

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी

  1. सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह जानने के लिए सबसे पहले अपने फोन के Google Map में जाइए और यदि आपका Google Map अपडेट नहीं है तो उसे अपडेट कर लीजिए और अपने फोन की लोकेशन भी ऑन कर लीजिए ताकि आपका Google Map अच्‍छे से काम करने लगे।
  2. इसके बाद अपने गूगल के सर्च बार में टाइप कीजिए ‘GENTRAL STORE’ अब आप इसे सर्च कर दीजिए।
  3. अब आपके सामने आपके आसपास मौजूद बहुत सी दुकानों के नाम खुलकर आ जाएगें। जिनका नाम और आपके घर से उनकी दूरी भी उसी के साथ लिखी दिखाई दे रही होगी।
  4. इसमे सबसे पहले दुकान का नाम और फिर उसकी रेटिंग और उसके बाद जनरल स्‍टोर और आपके पास से उसकी दूरी और इसी के बाद लिखा होगा Open या Close साथ ही आपको समय भी लिखा दिखाई देगा। कि ये दुकान कब तक खुली रहेगी या बंद होने पर बताएगा कि कब खुलेगी।
  5. यदि आप उस दुकान के समय के बारे में और अच्‍छे से जानना चाहते हैं तो आप उस दुकान के नाम पर क्‍लिक कर दीजिए।
  6. अब आपके सामने उस दुकान से जुड़ी और भी जानकारी निकल कर आ जाएगी। जिसमें यदि आप दुकान के समय पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने पूरे सप्‍ताह का समय खुलकर आ जाएगा। जिससे आप जान सकते हैं कि सप्‍ताह में किस दिन ये दुकान बंद रहती और किस दिन खुलती है। साथ ही हर दिन खुलने और बंद होने का समय भी।

यह भी पढ़े: कम लागत में गांव में चलने वाला बिजनेस

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी दूसरा तरीका

यदि आप चाहें तो सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह जानने के लिए आप chrome का स्तेमाल भी कर सकते है इसके लिए आपको अपने फ़ोन का Google Chrome ओपन करे और google में सर्च करे, Grosary Store near me यह Kirana store near me और अब आपके सामने आपके आस पास स्थित किराना स्टोर की डिटेल डिकी देगी। जिस पर क्लिक करके आप किराना store के खुलने और बंद होने का समय जान पाएंगे।

Conclusion

आज आपने जाना कि आप कैसे ये जान सकते है कि सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी? आशा करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। यदि आपका इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं रवि "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment