AI video kaise banaye Free: आज के समय में हर कोई केवल वीडियो ही देखना पसंद करता है। क्योंकि वीडियो देखने में अच्छी भी लगती है और लोगों को उससे खूब मनोरंजन भी होता है। लेकिन काफी सारे लोगों को वीडियो बनाने का तरीका नहीं पता होता है।
इसलिए आज हम अपने इस लेख में आपको फ्री में AI वीडियो कैसे बनायें इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। ताकि आप समझ सकें कि फ्री में AI वीडियो कैसे बनायें।
AI Video क्या होती है?
फ्री में AI वीडियो कैसे बनायें इससे जुड़ी जानकारी हम आपको दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि AI वीडियो क्या होती है। तो हम आपको बता दें कि एआई वीडियो (AI Video) उसे कहा जाता है तो बिना किसी इंसान की मदद से बनाई गई हो।
यानि आपने इंटरनेट पर लिख दिया कि आपको एक पार्क में खेलते हुए बच्चे की वीडियो चाहिए तो आपके सामने उसी तरह की एक क्लिप बनकर आ जाएगी। खास बात ये है कि यह क्लिप (Clip) कहीं से कॉपी पेस्ट होने की बजाय आपके लिए एक एकदम अलग और नई होगी। जिससे आप इस वीडियो का कहीं भी आसानी से प्रयोग कर सकते हैं।
क्या AI वीडियो फ्री में बनते हैं?
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या एआई वीडियो फ्री में बनते हैं तो हम आपको बता दें कि हॉ ज्यादातर वीडियो फ्री में होते हैं। लेकिन कुछ प्लेटफार्म ऐसे होते हैं जहां पर आपको फ्री में वीडियो आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन कुछ प्लेटफार्म होते हैं जहां पर आपको वीडियो बनाने के लिए उनकी सदस्यता लेनी पड़ती है। इसलिए आपको जो भी प्लेटफार्म सही लगे उसका प्रयोग कर सकते हैं।
AI वीडियो बनाने के फायदे
- AI वीडियो ऐसे लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आती है जो लोग वीडियो में बिना अपना चेहरा दिखाए वीडियो बनाना चाहते हैं।
- AI से बनाई गई सारी वीडियो कॉपीराइट फ्री होती हैं। इसलिए उनके लिए किसी तरह का कॉपीराइट (Copy Right) नहीं आता है।
- आज के समय में काफी सारी वेबसाइट केवल AI से अच्छी वीडियो बनाने वाले लोग रखती हैं। इसलिए आप वहां काम करके पैसे भी कमा सकते हैं।
- आप किसी तरह के बिजनसे, फेसबुक पेज और यूट्यूब आदि प्लेटफार्म के लिए भी वीडियो बना सकते हो।
- जिन लोगों को अच्छी वीडियो एडिटिंग नहीं आती है उनके लिए AI रामबाण होता है। वहां पर आप फ्री में पूरी वीडियो बना सकते हैं।
- यदि आपको वीडियो की स्क्रिप्ट नहीं लिखनी आती है तो आप AI की मदद से वीडियो की अच्छी स्क्रिप्ट भी लिख सकते हैं।
फ्री में AI वीडियो कैसे बनायें?
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि फ्री में AI वीडियो कैसे बनायें। यहां हम आपको फ्री में AI वीडियो कैसे बनायें से जुड़े कई तरीके बताएंगे। जिसके बाद आप समझ सकेंगे कि आप AI वीडियो कितने प्रकार से बना सकते हैं।
वेबसाइट के माध्यम से
आज के समय में काफी सारी वेबसाइट हैं जो कि आपको पूरी तरह से फ्री में AI वीडियो बनाने का मौका देती हैं। आपका काम ये होता है कि आप उन वेबसाइट की मदद से जिस तरह की AI वीडियो बनाना चाहते हो उस तरह की AI वीडियो बना सकते हैं।
इसके लिए बस आपको अच्छी तरह से AI की समझ होनी चाहिए। साथ ही आपको पता होना चाहिए कि आपको किस तरह की वीडियो बनानी है। यदि आपको ये सभी जानकारी है तो आप आसानी से AI वीडियो बना सकते हैं। जो कि बेहद ही आसान है और इसमें किसी तरह का पैसा भी नहीं लगता है।
प्रमुख वेबसाइट
- In Video
- biteable.com
- hourone.ai
एप्लीकेशन के माध्यम से
आज के समय में काफी सारे एप्लीकेशन आते हैं जो कि आपको AI वीडियो बनाने का मौका देते हैं। आप उन एप्लीकेशन को अपने फोन के अंदर डाउनलोड कीजिए और इसके बाद आसानी से AI वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर लिखना होगा कि ‘AI Video’ इसके बाद आपके सामने काफी सारे एप्लीकेशन खुलकर आ जाएंगे।
आप किसी एक एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर लीजिए और इसके बाद आसानी से AI वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए आपको वहां पर एक अकाउंट बनाना होगा और इसके बाद आपको जिस तरह का वीडियो चाहिए उस तरह लाइन लिखनी होगी। जिसके बाद आपके सामने उसी तरह का वीडियो बनकर आ जाएगा।
फ्री में AI वीडियो कैसे बनायें? (Step By Step)
- सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर (Play Store) या में गूगल (Google) में जाकर किसी भी AI Video बनाने वाले प्लेटफार्म पर जाना होगा।
- यदि आप प्ले स्टोर पर जाते हैं तो वहाँ पर आपको एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको वहां पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जो कि वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों के लिए जरूरी है।
- आपको आपको कुछ शब्दों में बताना होगा कि आपको किस तरह का वीडियो चाहिए। जैसे कि ‘Girls Going School’ यानि आपको लड़कियों के स्कूल जाते का वीडियो चाहिए।
- इसके कुछ मिनट बाद आपके सामने आपका वीडियो निकलकर आ जाएगा। आप उसे छोटा बड़ा या क्वालिटी के हिसाब से बदलकर डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आप इसका जहां चाहें वहां प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि यह पूरी तरह से कॉपीराइट फ्री है।
कुछ जरूरी बातें
- आपको ये बात हमेशा ध्यान में रखी होगी कि कोई भी AI वीडियो देखने से पता चल सकता है कि वह AI वीडियो ही है।
- यदि आपके पास वीडियो बनाने की कला है तो आप कभी भी AI वीडियो के साथ ना जाएं।
- यदि आपको थोड़ी बहुत एडिटिंग आती है तो आप AI वीडियो को बनाने के बाद उसे जरूरत के हिसाब से एडिट कर लें।
- यदि आपको एक AI प्लेटफार्म पर अच्छा वीडियो नहीं मिलता है तो आप किसी दूसरे प्लेटफार्म भी AI वीडियो बना सकते हैं।
- यदि आपके पास थोड़ा बहुत पैसा है तो आप AI वीडियो के प्लेटफार्म पर जाकर Paid Tool का भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपको और बेहतर वीडियो मिल सकता है।
FAQ
फ्री में AI वीडियो कैसे बनायें?
AI वीडियो बनाने के लिए आज के समय में कई सारे एप्लीकेशन और वेबसाइट हैं। आप उनकी मदद से आसानी से AI वीडियो बना सकते हैं।
फ्री में AI वीडियो कैसे बनाएं?
फ्री में AI वीडियो बनाने के लिए आप किसी वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं। वहाँ पर आपको फ्री में AI वीडियो बनाने का आसानी से मौका मिल सकता है।
AI वीडियो बनाने में कितने मिनट लगते हैं?
AI वीडियो बनाने में आपको बहुत कम समय लगता है। क्योंकि यहां केवल आपको बताना मात्र होता है कि आपको किस तरह का वीडियो चाहिए।
AI वीडियो कितने मिनट का बना सकते हैं?
AI वीडियो आप कितने भी मिनट का बना सकते हैं। बस इसके लिए आपको वीडियो के बारे में बताते समय उसका टाइम भी बता देना होगा।
इसेे भी पढ़ें
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
- काइन मास्टर विदाउट वाटर मार्क फ्री में डाउनलोड कैसे करें?
- इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें?
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि फ्री AI वीडियो कैसे बनायें। इसे जानने के बाद आप आसानी से किसी भी तरह का AI वीडियो बना सकते हैं। क्योंकि यह एक मशीन से बनया गया वीडियो है। इसलिए यहां पर वीडियो बनाने के लिए आपको ये बात समझनी होगी कि आप जितने बेहतर तरीके से मशीन को समझा सकेंगे कि उतना ही अच्छा वीडियो आपको मिल सकता है।