इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें?

Instagram par reels viral kaise kare: इंस्‍टाग्राम का प्रयोग करने वाला हर इंसान चाहता है कि उसकी सभी वीडियो वायरल हों। लेकिन यह सपना महज कुछ लोगों का ही सच हो पाता है। क्‍योंकि उन्‍हें वीडियो तो बनाने आती है, लेकिन इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें इसकी जानकारी नहीं होती है। इसलिए कभी उनकी वीडियो वायरल नहीं हो पाती है।

इसलिए यदि आप भी जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें, Instagram Par Reels viral kaise kare तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको इंस्‍टाग्राम पर वीडियो वायरल करने के कुछ अच्‍छे तरीकों की जानकारी देंगे।

Contents show

“वायरल” क्‍या होता है?

Instagram Par Reels viral kaise kare इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि वायरल क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि वायरल हमेशा उस चीज को कहा जाता है। जो कि बहुत तेजी से फैलने लगती है। अधिकांश लोग उसे पसंद करते हैं और उसे शेयर करते हैं। जिससे हर किसी को उस चीज की जानकारी हो जाती है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें

वीडियो वायरल होने के फायदे

  • जब आपकी कोई वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल होने लगती है, तो उससे आपका इंस्‍टाग्राम चैनल तेजी से आगे बढ़ने लगता है।
  • ऐसा भी देखा गया है कि यदि आपका एक वीडियो वायरल हो जाता है, तो आपके इंस्‍टाग्राम पर डाले हुए दूसरे वीडियो के Views भी काफी तेजी से बढ़ने लगते हैं।
  • वीडियो वायरल होने के बाद आपका इंस्‍टाग्राम चैनल भी काफी मशहूर हो जाता है। जिससे आपके फॉलोअर हर दिन बहुत ज्‍यादा संख्‍या में बढ़ते हैं।
  • वीडियो वायरल होने के बाद आपकी कमाई पहले से कई गुना बढ़ जाती है। जो कि आपके लिए फायदे की बात होती है।
  • वीडियो वायरल होने के बाद आप एक स्‍टार बन जाते हैं। जिसके बाद हर कोई आपसे मिलना और आपके साथ सैल्‍फी (Selfie) लेना पसंद करता है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें। इससे जुड़े कई तरीके हैं। इसलिए आप हर तरीके को ध्‍यान से समझिए और उसका पालन कीजिए। ताकि आपका हर वीडिया आग की तरह वायरल हो।

अपने अकाउंट को प्रोफैशनल अकाउंट में बदलें

जब आप अपना इंस्‍टाग्राम अकाउंट बनाते हैं तो वह सबसे पहली बार Personal Account होता है। लेकिन आप यदि चाहते हैं कि आपकी वीडियो वायरल हो तो आपको सबसे पहले अपने अकाउंट को प्रोफैशनल अकाउंट में बदलना चाहिए। क्‍योंक‍ि यहां काफी ज्‍यादा फीचर देखने को मिलते हैं। यदि आप ये नहीं जानते हैं तो इसे आप यूट्यूब की मदद से देखकर कर सकते हैं।

Quality Content पर ध्‍यान दें

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें में वीडियो वायरल करने का सबसे पहला तरीका यही है कि आप हमेशा क्‍वालिटी कंटेंट पर ध्‍यान दें। जिसमें आपकी आवाज और वीडियो एकदम साफ होनी चाहिए। ताकि जो भी लोग आपकी वीडियो देखें उन्‍हें आपकी वीडियो पसंद आए और उसे अन्‍य लोगों तक भी शेयर करें। इसलिए क्‍वालिटी कंटेंट से कभी समझौता ना करें।

हमेशा एक Topic पर ही वीडियो बनाएं

इंटस्‍टाग्राम पर आपको हमेशा एक ही टॉपिक (Topic) पर वीडियो बनानी चाहिए। इससे हमारा कहने का मतलब ये है कि यदि आप अच्‍छा डांस (Dance) कर सकते हैं, तो हमेशा डांस से जुडे वीडियो ही बनाइए। ऐसे ही यदि आप अच्‍छी जानकारी दे सकते हैं, तो जानकारी के ऊपर ही वीडियो बनाइए।

इससे आपके लगातार एक खास तरह के लोग जुड़ सकेंगे। साथ ही आपके वीडियो काफी ज्‍यादा मात्रा में वायरल होंगे। क्‍योंकि जब आपसे एक खास तरह के लोग जुड़े होंगे, तो वो आपकी हर वीडियो को देखना पसंद करेंगे और उसे शेयर भी करेंगे।

Trending Topic पर वीडियो बनाएं

देश दुनिया में काफी सारी ऐसी चीजें चल रही होती हैं जो कि ट्रेडिंग टॉपिक (Trending Topic) होते हैं। आपको हमेशा उनकी जानकारी होनी चाहिए। ता‍कि आप उनके ऊपर वीडियो बना सकें। यदि आप ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो आपकी वीडियो को वायरल होने की संभावना काफी ज्‍यादा हो जाएगी।

इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आप समाज में जो भी ट्रेडिंग टॉपिक चल रहा हो उसके ऊपर वीडियो बनाइए। साथ ही देखते रहिए कि क्‍या वो वीडियो वायरल हुआ। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें में ट्रेडिंग काफी अच्‍छा तरीका है। जिससे आपकी वीडियो आसानी से वायरल हो सकती है।

अश्‍लील कंटेंट ना डालें

काफी लोगों को लगता है कि अश्‍लीलता के जरिए वायरल हुआ जा सकता है। लेकिन य‍ह तरीका सही नहीं होता है। इसलिए आप ऐसा कतई ना करें। अश्‍लीलता के जरिए आप कुछ दिन तक नाम जरूर कमा सकते हैं। लेकिन उसके बाद आपकी कहानी पूरी तरह से खत्‍म हो जाएगी।

इसलिए हमेशा सही, और साफ सुथरा कंटेंट ही बनाएं। जिससे लोग आपको देखना पसंद करें। साथ ही आपको आगे भी देखते रहें। इसके अलावा आपकी पहचान कंटेंट से बने, ना कि अश्‍लीलता से। क्‍योंकि अश्‍लीलता फैलाने वालों की पहचान हमेशा नकारात्‍मक तौर पर ही बनती है। जो कि सही नहीं होती है।

Target Audience की पहचान करें

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें में आपको हमेशा एक ही टॉपिक पर वीडियो बनानी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि आपको देखने वाला कौन है। जिसे हम लोग Target Audience के नाम से जानते हैं। इसलिए यदि आप इसे पहचान लेते हैं तो आपके लिए वीडियो बनाना और उन लोगों तक पहुंचाना काफी आसान हो जाता है।

वीडियो में Water Mark ना रखें

कई लोग अपनी वीडियो पर Water Mark रख लेते हैं। इसका आपको फायदे से ज्‍यादा नुकसान है। क्‍योंकि Watermark होने की वजह से लोग उसे शेयर नहीं करना चाहते हैं। इसलिए इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें में आपको अपनी वीडियो पर Watermark नहीं रखना चाहिए। इससे लोग आपकी वीडियो को शेयर भी करेंगे। साथ ही दूसरे प्‍लेटफार्म पर भी आपकी वीडियो काफी तेजी से वायरल होगी।

वीडियो को अन्‍य जगह भी शेयर करें

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें में एक तरीका यह भी है कि आपको अपनी वीडियो अपने दोस्‍तों और फेसबुक और व्‍हट्सऐप पर भी शेयर करनी चाहिए। इससे आपकी वीडियो और ज्‍यादा लोगों तक पहुंचेगी। साथ ही आपकी व‍ीडियो के बारे में और ज्‍यादा लोगों को जानकारी होगी।

इससे वो लोग देखने के साथ आपके इंस्‍टाग्राम पर भी आपको फॉलो (Follow) करेंगे। इसलिए आगे से आप अपनी हर वीडियो का लिंक अपने दोस्‍तों और अपनी फेसबुक पर भी अवश्‍य शेयर करें। ताकि आपकी वीडियो आसानी से वायरल हो सके।

Special Days पर वीडियो अवश्‍य बनाएं

साल में बहुत सारे ऐसे दिन होते हैं जो कि स्‍पेशल होते हैं। जैसे कि राखी, होली, दीवाली, ईद, क्रिसमस और कुछ दिवस आदि। इसलिए आपको चाहिए कि आप ऐसे दिनों में वीडियो पोस्‍ट करने के लिए पहले से बनाकर रख लें। साथ ही जब वो दिन आ जाए तो उस दिन सुबह सुबह अपनी वीडियो पोस्‍ट कर दें। इससे आपकी वीडियो वायरल होने की काफी ज्‍यादा संभावना बढ़ जाएगी।

#Tag का प्रयोग करें

किसी भी सोशल मीडिया पर #Tag एक बेहद ही कारगर चीज है। इसलिए आपको अपनी हर वीडियो पर इसका प्रयोग अवश्‍य करना चाहिए। इससे उस खास #Tag से जुड़े लोग आपकी वीडियो अवश्‍य देखेंगे। जिससे आपकी वीडियो वायरल होने की संभावना काफी ज्‍यादा बढ़ जाएगी।

हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आप हमेशा सही #Tag का प्रयोग ही करें। जिससे आपकी वीडियो ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंच सके। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें में #Tag का भी काफी अहम योगदान होता है।

सही समय पर वीडियो अपलोड करें

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें में ये तरीका आप शायद अभी तक आप ना जानते हों। लेकिन हम आपको बता दें कि वीडियो वायरल करने के लिए आपको उसे सही समय पर अपलोड करना भी जरूरी है। इसलिए आगे से आप जब भी कोई वीडियो बनाएं तो सही समय पर ही अपलोड करें। सही समय के बारे में और जानकारी के लिए आप हमारी नीचे लिंक पोस्‍ट को भी पढ़ सकते हैं।

Regular वीडियो पोस्‍ट करें

काफी सारे ऐसे लोग होते हैं जो ये तो जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें। लेकिन वो कभी लगातार काम नहीं करते हैं। इसलिए यह तरीका बिल्‍कुल गलत है। आपको चाहिए कि आप हमेशा लगातार वीडियो पोस्‍ट करते रहें।

लगातार से हमारा मतलब ये है कि यदि हर संडे (Sunday) को वीडियो पोस्‍ट करते हैं। तो इस नियम का पालन करते रहें। काफी सारे लोग लगातार का मतलब ये मान लेते हैं कि लगातार का मतलब रोजाना वीडियो पोस्‍ट करना होता है। लेकिन यह बात एकदम सही नहीं है। इसका मतलब केवल इतना है कि आपकी व‍ीडियो को पोस्‍ट करने का एक नियम हो।

हमेशा मन से वीडियो बनाएं

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें में काफी जरूरी है कि आप हमेशा अपने मन से वीडियो बनाएं और उसे अपलोड करें। यदि आपका मन नहीं होगा तो वीडियो अच्‍छा नहीं बनेगा जिससे लोग उसे देखना पसंद नहीं करेंगे।

इसलिए कभी भी दूसरों की देखा देखी वीडियो ना बनाकर। जब आपका मन हो तभी फोन उठाएं और वीडियो बनाएं। इससे काफी संभावना बढ़ जाती है कि आपकी वीडियो वायरल होगी। साथ ही उससे आपका मनोबल भी बढ़ेगा।

हमेशा अपना कंटेंट डालें

काफी सारे लोग दूसरों का कंटेंट चुराकर डालना पसंद करते हैं। साथ ही जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें। यहां आप खुद सोचिए कि जो चीज आपकी है ही नहीं उससे आप कैसे अपना नाम बना सकते हैं।

उदाहरण के तौर कोई इंसान यदि सलमान खान की तरह मुखौटा पहन ले तो लोग क्‍या उसे देखना पसंद करेंगे? यकीन्‍न नहीं…इसलिए आपको हमेशा अपना ही कंटेंट पोस्‍ट करना चाहिए। दूसरे का कंटेंट चाहे कितना भी अच्‍छा हो। वहां से केवल सीखा जा सकता है। पर उस कंटेंट को चुराकर वायरल अपने नाम से वायरल नहीं किया जा सकता है।

Thumbnail और Title पर ध्‍यान दें

वीडियो में Thumbnail और Title का काफी अहम योगदान होता है। इसलिए हमेशा वीडियो बनाने के बाद एक अच्‍छा Thumbnail और Title देना चाहिए। जिससे लोग उसे देखकर आकर्षित हो सकें। इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें में यदि आप एक अच्‍छा Title देते हैं तो काफी सारे लोग उसे देखकर ही आपकी वीडियो देखने आ जाएंगे। लेकिन यहां एक बात का ध्‍यान अवश्‍य रखें कि आपके Thumbnail और Title में जो लिखा हो वीडियो के अंदर भी वही होना चाहिए।

वीडियो को अच्‍छे से Edit करें

किसी भी वीडियो को अच्‍छा बनाने के लिए उसे अच्‍छे से एडिट (Edit) करना बहुत ही जरूरी है। इसलिए आपको चाहिए कि आप अपना हर वीडियो काफी अच्‍छे से एडिट करें। ता‍कि लोगों को देखने में वह काफी सही लगे। इसके लिए कई फ्री ऐप आते हैं जिनकी मदद से आप वीडियो एडिट कर सकते हैं। इसलिए इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें में आपको आगे से अपना हर वीडियो काफी अच्‍छे से एडिट करना चाहिए और फिर उसके बाद ही उसे इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करना चाहिए।

वीडियो पोस्‍ट करने में जल्‍दबाजी ना करें

काफी सारे लोग कोई भी वीडियो बनाते हैं और उसे तुरंत पोस्‍ट कर देते हैं। या यूं कहें कि बहुत जल्‍दबाजी में वीडियो पोस्‍ट कर देते हैं। लेकिन यह तरीका कई बार गलत हो जाता है। क्‍योंकि जल्‍दबाजी में कई बार हमसे उसमें कोई कमी रह जाती है। जिसका पता हमें तब चलता है जब हमारा मजाक बनने लगता है। इसलिए आपको आगे से जल्‍दबाजी बिल्‍कुल भी नहीं दिखानी है।

पहले उस वीडियो को कई बार खुद देखना है। जब आपको लगे कि अब वाकई इसमें कोई कमी नहीं है, तभी उसे पोस्‍ट करें। ताकि लोग आपको देखकर समझ सकें कि आप वाकई वीडियो बनाने और उसे एडिट करने में काफी मेहतन करते हैं।

वायरल होने के लिए धैर्य रखिए

काफी सारे लोग ऐसे होते हैं कि जो कि वीडियो वायरल तो करना चाहते हैं। साथ ही वायरल होने वाले हर तरीके भी अपनाते हैं। लेकिन उनके पास धैर्य नहीं होता है। इसलिए आपको ऐसी गलती नहीं करना है। आपके पास बहुत लंबा धैर्य भी होना चाहिए। जिससे आप लंबे समय तक काम कर सकें। साथ ही वीडियो के वायरल होने तक इंतजार कर सकें।

इंस्‍टाग्राम के नियमों का पालन करें

इंस्‍टाग्राम की तरफ से कुछ नियम कायदे भी जारी किए होते हैं। इसलिए इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें में आपको उनको समझना बेहद जरूरी होता है। यदि आप इंस्‍टाग्राम के‍ नियमों के खिलाफ जाकर वीडियो बनाएंगे, तो आप उसे किसी भी हालत में वायरल नहीं कर सकते हैं। साथ ही आपके चैनल पर भी खतरा हो सकता है। इसलिए आपको इन नियमों का पालन अवश्‍य तौर पर करना चाहिए।

FAQ

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें?

इंस्‍टाग्राम पर वीडियो वायरल करने के कई तरीके हैं। इन तरीकों की जानकारी हमने आपको ऊपर दी है। आप वहां से इनका प्रयोग कर सकते हैं।

इंस्‍टाग्राम पर वीडियो कितने दिन में वायरल होता है?

वीडियो वायरल होने का समय कोई तय नहीं होता है। लेकिन ये जरूर है कि अच्‍छे वीडियो कभी ना कभी अवश्‍य वायरल होते हैं।

वीडियो वायरल ना होने पर क्‍या करें?

यदि आपका वीडियो वायरल नहीं होता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बस आप आगे भी धैर्य के साथ वीडियो बनाते जाइए।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कैसे करें, Instagram Par Reels viral kaise kare इसे जानने के बाद आप आसानी से इन तरीकों को अपनाकर अपना वीडियो वायरल कर सकते हैं। साथ ही एक सुपर स्‍टार बन सकते हैं। हालांकि, वीडियो वायरल करने का कोई ऐसा मंत्र नहीं है जिससे आप रातों रात स्‍टार बन जाएं। इसलिए धैर्य के साथ बस काम करते जाइए। उसका फल अवश्‍य मिलेगा।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment