घर बैठे जॉब कैसे करें? | online jobs in Hindi | Ghar Baithe Kam Kaise Kare

Ghar Baithe Kam Kaise Kare: नौकरी की तलाश करना आज के समय में बेहद ही चुनौतिपूर्ण काम हो गया है। बहुत से लोग तो नौकरी की तलाश में अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर तक चले जाते हैं। लेकिन फिर भी उनके हाथ मायूसी ही लगती है।

इसलिए यदि आप भी नौकरी की तलाश में जुटे हैं तो अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। क्‍योंकि आज हम अपनी इस पोस्‍ट में आपको घर बैठे जॉब के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यानि आपको उन नौकरियों के बारे में जानकारी देंगे जो कि आप घर बैठे ही कर सकते हैं।

Contents show

घर बैठे जॉब कौन सी होती हैं?

अगर आपको अभी तक नहीं पता है कि घर बैठे कौन सी जॉब होती है। तो आपको हम बता दें कि इस तरह की नौकरियों का चलन कोरोना के बाद से काफी ज्‍यादा बढ़ गया है। यानि इसके अंदर आपको कहीं भी आने जाने की जरूरत नहीं होती है। बस आप अपने घर से ही काम कीजिए और पैसे कमाइए। खास बात ये है कि इससे आप हर महीने लाखों रूपए तक कमा सकते हैं। जो कि बेहद ही आसान है।

घर बैठे जॉब

घर बैठे जॉब कौन कौन सी होती हैं?

आइए अब हम आपको online jobs in Hindi में उन तमाम नौकरियों की जानकारी देते हैं जो कि आप घर बैठे कर सकते हैं। इसके अंदर बहुत सारी नौकरियां शामिल होंगी। इसलिए आपको उनमें से जो सबसे सही लगे आप उसके साथ चले जाएं। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि बिना काम किए पैसा कमाने की चाहत ना रखें।

कंटेंट राइटिंग का काम करके पैसा कमाएं

online jobs in Hindi में सबसे पहले हम आपको जिस काम के बारे में जानकारी दे रहे हैं उसका नाम है कंटेंट राइटर। यानि आप जो ये पढ़ रहे हैं वो भी एक कंटेंट ही है। इसलिए यदि आपको भी लगता है कि आप भी इसी तरह का अच्‍छा अच्‍छा लिख सकते हैं। तो आप एक कंटेंट राइटर का काम कर सकते हैं। हालांकि, भाषा आप अपनी पसंद की दूसरी भी चुन सकते हैं।

कंटेंट राइटर की नौकरी भी घर बैठे जॉब के अंदर आती है। इसके अदर आपको केवल किसी खास विषय पर आर्टिकल लिखना होगा और आपको उसके पैसे दिए जाएंगे। इसलिए यदि आपके अंदर लिखने पढ़ने का जुनून है तो आप एक कंटेंट राइटर बन सकते हैं। इसमें आपको वेबसाइट में काम मिल सकता है।

सोशल मीडिया मैनेजर का काम करके पैसा कमाएं

आज के समय में सोशल मीडिया हर किसी के लिए बेहद अहम हो गया है। इसलिए यदि आपको सोशल मीडिया की अच्‍छी समझ रखते है तो आप सोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हैं। इसके अंदर आपको किसी इंसान या कंपनी का सोशल मीडिया मैनेज करना होगा।

यह भी एक घर बैठे जॉब ही है। इसके अंदर आपको उस संस्‍थान या कंपनी के बारे में लोगों को सोशल मीडिया के माध्‍यम से जानकारी देनी होती है। जिसके अंदर आप ग्राफिक्‍स, वीडियो और एनिमेशन और शब्‍दों का बेहतर तरीके से प्रयोग कर सकते हैं। कम काम करके पैसा कमाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए सोशल मीडिया मैनेजर का काम एक बेहतर विकल्‍प हो सकता है।

ब्‍लॉग बनाकर पैसा कमाएं

अगर आप घर बैठे जॉब के साथ खुद की मर्जी के मालिक बनने की चाहत रखते हैं तो आप अपना एक ब्‍लॉग बना सकते हैं। आज के समय में यह एकदम फ्री है। इसके बाद आप यहां लगातार पोस्ट करते रहिए। जिससे लोग आपके ब्‍लॉग पर रोजाना कुछ नया पढ़ने आएं।

इस तरह से आपके ब्‍लॉग पर जो गूगल की तरफ से विज्ञापन दिखाए जाएंगे। उनसे आपकी कमाई होगी। जो कि काफी ज्‍यादा मात्रा में होती है। हालांकि, ब्‍लॉग का काम केवल वही लोग कर सकते हैं। जिनके अंदर कंटेंट की अच्‍छी समझ हो। यदि आपके अंदर कंटेंट की समझ नहीं है तो आप ब्‍लॉग ना ही बनाएं। क्‍योंकि इससे आपके पास ट्रैफिक नहीं आएगा।

वेब डेवलपर बनकर पैसा कमाएं

जिस तरह से आज के समय में नई नई वेबसाइट आती जा रही हैं। उससे लगता है कि वेब डेवलपर का काम भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए यदि आप इस काम को जानते हैं तो घर बैठे जॉब में आप ये काम भी आसानी से कर सकते हैं।

इसके अंदर आपको किसी भी इंसान का वेब डेवलपर से जुड़ा कोई काम करना होगा। जिसके बाद आपको वो इंसान पैसे देगा। खास बात ये है कि यदि आप इस काम में माहिर हो जाते हैं तो आपको बड़ी बड़ी कंपनी में 60 से 70 हजार रूपए महीने तक की नौकरी भी मिल सकती है। हालांकि, यदि आपको ये काम नहीं आता है तो आप वेब डेवलपर से जुड़ा कोई कोर्स भी कर सकते हैं। जिसके बाद आपको इस काम की अच्‍छी जानकारी हो जाएगी और इससे काफी सारा पैसा कमा सकेंगे।

वीडियो एडिटिंग बनकर पैसा कमाएं

सोशल मीडिया पर आपने कई सारी वीडियो देखी होगी। जिनके अंदर कई बार तो सारा का सारा एडिटिंग का खेल होता है। इसलिए यदि आपको अच्‍छी वीडियो एडिटिंग आती है तो आप इस काम को भी कर सकते हैं। हालांकि, यदि आप घर बैठे जॉब में वीडियो एडिटिंग को चुनते हैं तो आपके पास एक बहुत ही अच्‍छा लैपटॉप या कंम्‍प्यूटर होना चाहिए। क्‍योंकि सस्‍ते लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग संभव नहीं है।

इसके बाद आपको लोग अपनी वीडियो भेज देंगे। आपका काम होगा कि आप उसे एडिट करके काफी अच्‍छा बना दें। जिससे लोग उसे देखें तो उन्‍हें काफी पसंद आए साथ ही शेयर करें। लेकिन यदि आपको अभी अच्‍छी वीडियो एडिटिंग नहीं आती है तो आप इससे जुड़ा कोई कोर्स भी कर सकते हैं। जिसके बाद आपको वीडियो एडिटिंग की अच्‍छी समझ हो जाएगी और इस काम को कर सकेंगे।

फ्रीलांसर का काम करके पैसा कमाएं

अगर आपको किसी भी तरह का काम आता है जो कि घर बैठे संभव है तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते हैं। घर बैठे जॉब में यह भी काफी अच्‍छा काम है। इसके अंदर आपको किसी भी इंसान का आपको जो काम आता है उससे जुड़ा काम लेना होगा और उसे पूरा करके दोबारा से भेज देना होगा। ये सारा काम इंटरनेट के माध्‍यम से होता है।

इसके बाद आपको उस काम के पैसे दिए जाएंगे। इस काम की खास बात ये है कि आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे इंसान से काम ले सकते हैं और उसे भेज सकते हैं। यही वजह है कि इसमें आपकी काफी अच्‍छी कमाई हो जाती है। लेकिन फ्रीलांसर बनने के लिए जरूरी है कि आपको काम अच्‍छे से आता हो। वरना कोई आपको काम और पैसा नहीं चाहेगा।

एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाएं

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा काम है जो कि आपको एक तरह से बिना काम किए पैसा देने की क्षमता रखता है। इसलिए यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहें तो आसानी से कर सकते हैं। घर बैठे जॉब पाने की चाहत रखने वाले काफी सारे लोग आज ये काम कर रहे हैं।

इसके अदंर आपको काम के तौर पर किसी भी सामान का लिंक अपने दोस्‍तों को भेजना होता है। इसके बाद यदि आपके भेजे लिंक से कोई इंसान सामान खरीदता है तो आपको उसके ऊपर कमीशन दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर आपने किसी इंसान को 1 हजार रूपए के सामान का लिंक भेजा और उसने आर्डर कर दिया तो संभव है कि 200 रूपए आपको मिल जाएं। ऑनलाइन शॉपिंग की तेजी को देखते हुए यह काम घर बैठे जॉब करने के लिए काफी अच्‍छा हो सकता है।

डिजिटल मार्केटिंग करके पैसा कमाएं

आज के समय कोई भी काम बिना मार्केटिंग के कभी सफल नहीं हो सकता है। इसलिए यदि आपके अदंर भी मार्केटिंग करने का हुनर है और वो भी डिजिटल मार्केटिंग का तो आप इस काम के साथ जा सकते हैं। यह भी घर बैठे जॉब का काफी अच्‍छा विकल्‍प है।

इसके अंदर आपको किसी भी सामान की मार्केटिंग करनी होती है। वो भी डिजिटल तरीके से। जिसके बाद आपको कमीशन के साथ सैलरी भी काफी अच्‍छी दी जाती है। इसके लिए आपके पास लैपटॉप और इंटरनेट होना चाहिए। यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग नहीं आती है तो आप इसे कोई छह महीने का कोर्स करके भी आसानी से सीख सकते हैं।

यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमाएं

अगर आपके अंदर किसी तरह का हुनर है तो आप यूट्यूब पर भी आ सकते हैं। यहाँ आपको घर बैठे जॉब तो मिलेगी ही। साथ ही खूब सारा पैसा और नाम भी कमाने का मौका मिलेगा। इसलिए यदि आपको लगता है कि आप ऐसा कुछ जानते हैं जो कि आप दुनिया को बता या दिखा सकते हैं तो आपको यूट्यूब पर जरूर आना चाहिए।

इस काम को लड़कियां और लड़के बेहद आसानी से कर सकते हैं। जिससे उनकी अच्‍छी कमाई हो जाएगी। कई लोगों को लगता है कि यूट्यूब पर आने के लिए आपके पास अच्‍छा कैमरा और माइक होना जरूरी है। तो हम आपको बता दें कि आज के समय में कई ऐसे मशहूर यूट्यूबर हैं जिन्‍होंने अपनी शुरूआत बेहद छोटे फोन से की थी।

ड्रॉप शिपिंग का काम करके

वैसे तो ड्रॉप शिपिंग (Drop Shipping) का काम कई तरह से होता है। लेकिन घर बैठे जॉब में सबसे अच्‍छा तरीका यही है कि यदि आपके इलाके में किसी को घर चाहिए या घर बेचना या खरीदना है, तो आप बीच का आदमी बन जाएं। इसी तरह किसी इंसान को दुकान से कोई सामान खरीदना है तो आप उसे अच्‍छी दुकान बता दें।

उहाहरण के तौर पर यदि आपके इलाके में किसी को घर किराए पर उठाना है और किराएदार तलाश कर रहा है तो आप उसके मालिक से बात कीजिए कि यदि आप किराएदार ला देते हैं तो आपको कितने हजार रूपए मिलेंगे? इसके बाद जैसे ही आपसे कोई किराए का मकान की पूछता है तो आप उसे वही घर बता दें। बस इस तरह से आपकी बिना काम किए अच्‍छी कमाई हो गई। इस तरह से आप अन्‍य काम में भी अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं।

महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब?

वैसे तो हर कोई हर तरह का काम कर सकता है। लेकिन यदि आप एक महिला हैं और आपके मन में इच्‍छा है कि आपको केवल महिलाओं वाला ही काम करना पसंद है। तो आपको आगे हम महिलाओं के लिए बेहद आसान और उनकी पसंद के काम की जानकारी देने जा रहे हैं। आप उनमें से भी चुन सकती हैं।

पैकिंग का काम करके पैसा कमाएं

घर बैठे जॉब में पैकिंग का काम काफी मशहूर है। लेकिन यदि आप पैकिंग के काम के बारे में नहीं जानती हैं तो हम आपको बता दें पैकिंग का काम उसे कहा जाता है। जिसके अंदर आपको किसी भी सामान को पैक करना यानि उसके ऊपर का कवर लगाना होता है।

यदि आप ये काम करती हैं तो आपको उसके बदले पैसे दिए जाते हैं। जिन जगहों पर कंपनी आदि होती हैं वहां ये काम काफी आसानी से मिल जाता है। इसलिए यदि आपको लगता है कि आप पैकिंग का काम कर सकती हैं तो आप इस काम को अवश्‍य करें। इसके अंदर मेहनत का काम बिल्‍कुल भी नहीं होता है। बस बैठकर सामान पैक करना होता है।

सिलाई कढ़ाई बुनाई का काम करके पैसा कमाएं

सिलाई कढ़ाई बुनाई महिलाओं के लिए सबसे अच्‍छा काम माना जाता है। इसलिए यदि आपको ये काम आता है तो आप अपने घर पर एक सिलाई मशीन खरीदकर इस काम को भी शुरू कर सकती हैं। यदि आपको ग्राहक की चिंता है तो आप शुरूआत में इस काम को अपने पड़ोस के लोगों से ही शुरू कीजिए। इसके बाद ग्राहकर तो खुद बनते चले जाएंगे।

लेकिन ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप जिस इंसान के भी कपड़े सिले उसके कपड़े कभी गलत ना सीलें। क्‍योंकि कपड़ा काफी महंगा होता है और आपने यदि एक बार उसे गलत सील दिया तो उसे ठीक करना लगभग असंभव सा होता है।

ब्‍यूटी पार्लर का काम करके पैसा कमाएं

वैसे तो ब्‍यूटी पार्लर की दुकान होती है। लेकिन काफी सारी महिलाएं सस्‍ते के चक्‍कर में दुकान पर जाना कम पसंद करती हैं। इसलिए यदि आपको ये काम आता है तो आप इससे जुड़ा हर तरह का सामान अपने घर पर ही लाकर रख लीजिए। इसके बाद आपकी जानकारी में जो भी महिलाएं हों आप उनका मेकअप करना शुरू कर दीजिए। इसके बाद यदि आप सस्‍ते दाम में अच्‍छा काम करके देंगी। तो धीरे धीरे आपके घर पर इतनी महिलाएं आने लगेंगी जितनी शायद आप कहीं चौराहे पर दुकान खोलती तो भी ना आती। यदि आपको ये काम नहीं आता है तो आप इसे किसी दुकान पर जाकर सीख भी सकती हैं।

खाना बनाने का काम करके पैसा कमाएं

आपके आसपास जो लोग टिफिन सर्विस का काम करते हैं। कई बार उनके पास टिफिन पहुंचाने का समय तो होता है लेकिन उनके पास खाना बनाने का समय नहीं होता है। ऐसे में यदि आपके इलाके में किसी इंसान को खाना बनाने के लिए कोई औरत चाहिए। तो आप इस काम को कर सकती हैं।

इसके अंदर आपको रोजाना अपने घर में रहकर ही खाना तैयार करना होगा। इसके बाद सारा खाना टिफिन में पैक कर देना होगा। पैक करने के बाद सामने वाला इंसान आएगा और उसे लोगों तक पहुंचा देगा। इसके अलावा यदि आप इस काम को अपने स्‍तर पर शुरू करना चाहें तो आप खुद भी शुरू कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास खाना पहुंचाने के लिए एक पुरूष का होना जरूरी है। साथ ही आपको खाना बनाना अच्‍छे से आता हो।

Voice Over का काम करके पैसा कमाएं

Voice Over का काम उन महिलाओं के लिए काफी अच्‍छा हो सकता है। जिनकी आवाज काफी मधुर और साफ है। इसके अंदर आपको कोई एक स्‍क्रिप्‍ट दे दी जाती है जिसे बोलकर पढ़ना होता है। लेकिन वॉइस ओवर में आपको लिखी हुई बात इस तरीके से पढ़नी होती है जैसे आप सामने वाले इंसान से बात कर रहे हैं।

इसलिए यदि आप ये काम कर सकती हैं तो वॉइस ओवर का काम अवश्‍य करें। इसमें आपको एक तरह से कोई काम भी नहीं करना होगा और आपको पैसा भी मिल जाएगा। लेकिन इस काम को केवल वही लोग कर सकते हैं। जिनकी आवाज और बोलने का लहजा काफी अच्‍छा है। साथ ही शब्‍दों को बोलने की सही समझ है।

पापड़ बनाने का काम करके पैसा कमाएं

पापड़ तो आपने जरूर खाएं होंगे। लेकिन यदि आप पापड़ बनाने का तरीका नहीं जानते हैं तो आप इसे यूट्यूब से सीख सकती हैं। यह बेहद ही आसान होता है। इसके बाद आप चाहें तो अपने इलाके में खुद पापड़ बेचने का काम शुरू कर सकती हैं या किसी दुकान या अन्‍य जगह पर अपने पापड़ बेच सकती हैं।

घर बैठे जॉब की तलाश कर रही महिलाओं के लिए यह काम काफी अच्‍छा होता है। इसके अंदर आपको घर के अंदर ही रहकर काम करना होता है और आपको हर महीने उसके पैसे मिल जाते हैं। साथ ही यह काम कोई मेहनत करने वाला भी नहीं है। जिसे आपको करने में परेशानी हो।

वर्जुअल फोन असिस्‍टेंट बनकर पैसा कमाएं

यदि आप वर्जुअल फोन असिस्‍टेंट (Virtual Phone Assistance) का मतलब नहीं जानती हैं तो हम आपको बता दें कि यह काम एक तरह से कस्‍टमर केयर होता है। इसके अंदर आपके पास तमाम तरह के फोन आते हैं और आपका काम होता है कि हर इंसान के सवाल का जवाब देना।

कई कंपनी इस तरह से वर्जुअल असिस्‍टेंट रखने का काम करती हैं। इसके अंदर आपको फोन के साथ ईमेल देखने का काम भी मिल सकता है। जिसके बाद आपको एक तय समय में रोजाना सभी फोन और ईमेल देखने होते हैं। हालांकि, इस काम को करने के लिए जरूरी है कि आपके घर का माहौल पूरी तरह से शांत हो। साथ ही आप घर पर रहकर भी काम के प्रति समर्पित हों।

FAQ

घर बैठे जॉब कौन कर सकता है?

घर बैठे जॉब आज के समय में कोई भी महिला या पुरूष कर सकता है। बस उसके अदंर काम करने की ललक होनी चाहिए।

घर बैठे जॉब कहां तलाश सकते हैं?

घर बैठे जॉब के बारे में आज इंटरनेट और जॉब देने वाली कई वेबसाइट की मदद से तलाश कर सकते हैं। यहां हर समय काफी सारी नौकरियां मौजूद होती हैं।

घर बैठे जॉब करके कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

घर बैठे जॉब करके आप रोजाना जितना ज्‍यादा काम करेंगे। उतने ज्‍यादा पैसे कमा सकते हैं। सामान्‍त: लोग इससे 500 से 1 हजार रूपए तक आराम से कमा लेते हैं।

घर बैठे जॉब करने के लिए क्‍या क्‍या चीजें चाहिए?

यदि आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास इंटरनेट और लैपटॉप होना चाहिए। इसके अलावा यदि ऑफलाइन काम करना चाहते हैं तो आपके पास काम से जुड़ा कच्‍चा माल होना बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि घर बैठे जॉब करने के कौन से तरीके हैं।। इन्‍हें जानने के बाद आप इनमें से जो भी काम आपको पसंद आए आप उसे करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। बस हमारा सुझाव यही रहेगा कि घर बैठे जॉब आप करने का मतलब ये कतई ना निकालें कि आपको काम ही नहीं करना होगा। क्‍योंकि बिना काम किए कोई इंसान पैसा नहीं देता है और काम करने वाले को पैसे की कमी नहीं छोड़ता।

उम्र में युवा और तजुर्बे में वरिष्ठ रोहित यादव हरियाणा के रहने वाले हैं। पत्रकारिता में डिग्री रखने के साथ इन्होंने अपनी सेवाएं कई मीडिया संस्थानों को दी हैं। फिलहाल ये पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं 'All in Hindi' को दे रहे हैं।

Leave a Comment